पांचवें चरण में हो रहे मतदान का जायजा लेने पहुंचे भागलपुर के जिलाधिकारी
भागलपूर
भागलपुर , बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए बिहपुर प्रखंड एवं नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदान कार्य प्रारंभ हो गया है , दरअसल नारायणपुर प्रखंड में 11 पंचायतों के लिए 139 मतदान केंद्र बनाए , जबकी बिहपुर प्रखंड के 13 पंचायतों के लिए 174 मतदान केंद्र बनाए गए , हालांकि भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन नारायणपुर एवं बिह्पुर प्रखंड में हो रहे चुनाव का जायजा लेने के लिए पहुंचे , जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जगहों पर बढ़िया से वोटिंग चल रही है , जैसे कि पहले चरणों में हमलोगों ने करवाए हैं वोटिंग सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है बिहपुर नारायणपुर में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग चल रहा है बहुत अच्छे से मतदान संपन्न भी होगा जो ईवीएम बक्सा होगा वह सबौर में जमा होना है जिलाअधिकारी ने बताया कि तकरीबन दोपहर तक 10% वोटिंग की गई है , हालांकि मतदान केंद्र पर प्रत्याशी की छोटे बड़े बैनर लगाए जाने पर सवाल क्या तो उन्होंने कहा कि कहीं भी एमसीसी वेनेशन होगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी उसको चेक करवाया जाएगा इस मौके पर भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन नवगछिया एसडीपीओ , नवगछिया एसडीओ , सीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे !

0 comments: