हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ शिक्षा खंड बकरास उपमंडल शिलाई राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है! रोजाना की तरह प्रत्येक दिन शिविर की शुरुआत प्रातः प्रभात फेरी एवं योग प्राणायाम से होती हैं जबकि समाप्ति सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम से होती है! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी जिला समन्वयक सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष शिविर का यह छठा दिन है और शिविर के छठे दिन प्रोजेक्ट वर्क के तहत स्वयंसेवकों के द्वारा विद्यालय परिसर से सड़क की ओर जाने वाला रास्ता टूटा हुआ था, रास्तों में कई जगह गड्ढे बने हुए थे जिनमें स्वयंसेवकों के द्वारा मिट्टी डाली गई साथ में पत्थर भी बहुत थे, एवं सिढीयों की व्यवस्था नहीं थी, इन स्वयंसेवकों के द्वारा जहां रास्तों से पत्थरों को हटाया गया वहीं आने जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इसलिए स्वयंसेवकों के द्वारा सीढ़ियों का भी निर्माण करवाया गया ! तत्पश्चात शिविर के चौथे एवं पांचवें दिन गोद लिए हुए का भीव, हलाँ एवं पंजौड़ गांव से इकट्ठा किए गए प्लास्टिक एवं अन्य कचरों का स्वयंसेवकों के द्वारा पृथ्कीकरण किया गया! स्वयंसेवकों के द्वारा प्लास्टिक को अलग करके बोतलों में भरा गया जबकि अन्य कचरे को कटे में भरा गया! जिला प्रशासन के जैसे भी आदेश होंगे, उनका पालन किया जाएगा! प्लास्टिक एवं अन्य कचरों का पृथ्कीकरण करते समय राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश की आन बान एवं शान राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने शिविर का वर्चुअल निरीक्षण किया! छठे दिन के बौद्धिक सत्र के स्त्रोत संसाधन व्यक्ति बलवीर शर्मा प्रवक्ता गणित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिंबी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश नेगी उप प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता भूगोल एवं विशेष अतिथि अतिथि के रूप में दिलीप चौहान शारीरिक शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढ़ाढ़स ने शिरकत की! सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ द्वारा इन तीनों महान विभूतियों को फूल मालाएं, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया! तदोपरांत कार्यक्रम अधिकारी राम भज ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की! स्त्रोत संसाधन व्यक्ति बलवीर शर्मा ने स्वयंसेवकों को नैतिक मूल्य एवं अनुशासन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई! सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं दूसरे स्त्रोत संसाधन व्यक्ति ने स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी! मंच संचालन का कार्य अनिल शर्मा जी द्वारा किया गया जबकि वोट ऑफ थैंक्स विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा ने किया! इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रताप चौहान अमित कुमार एवं शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!


0 comments: