प्रम प्रसंग में 22 वर्षीय युवक आत्महत्या कर लिया ....
भागलपूर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव के अशोक दास पुत्र मिथुन कुमार 22 वर्षीय ने मरबढिया बगीचा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया घटना के पीछे मामला प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से गांव से ही लड़की से यह सिलसिला चल रहा था जो कि लड़की वाले ने लड़की का शादी 1 साल पहले ही शादी कर चुका था तो भी मिथुन उससे फोन पर बातचीत करते रहता था इसी में पिताजी और मिथुन दोनों से बार-बार झगड़ा होते रहता था मृतक के पिता अशोक दास ने बताया मिथुन हैदराबाद में मजदूरी करता था 6 भाई में या दूसरा नंबर पर था वही सोच करने हैं गए ग्रामीणों ने देखा तो शोरगुल करने पर घर वाले को जानकारी मिला मैं ग्रामीणों ने जगदीशपुर थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान को दिया घटनास्थल पर पहुंचकर सब को अपने कब्जे में लेकर भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0 comments: