thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जाने माने खलनायक बंटी बाबा की बेटी साक्षी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया


हीरो राघव पाण्डेय, राघवेंद्र पाण्डेय, निर्माता शम्भू वर्मा ने बर्थडे विश किया



भोजपुरी फिल्मों के जाने माने खलनायक बंटी बाबा की बेटी साक्षी का कल बहुत धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर हीरो राघव पाण्डेय, राघवेंद्र पाण्डेय, फ़िल्म निर्माता शम्भू वर्मा, फ़िल्म राईटर शकील नियाज़ी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन श्रुति राव ने वीडियो कॉल करके साक्षी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं। 

आपको बता दें कि ऐक्टर बंटी बाबा ने निर्माता शम्भू वर्मा की फिल्म 'धनवान' से एक हार्ड कोर विलेन के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की है। यूपी के संत कबीर नगर जिला में संत कबीरदास जी की पावन धरती खलीलाबाद के रहने वाले बंटी बाबा का बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था. उन्होंने एक खलनायक के रुप में फिल्म 'धनवान'' से इंडस्ट्री में एंट्री की है। भोजपुरी फिल्म धनवान की शूटिंग खलीलाबाद में ही की गई है। भोजपुरी के राइजिंग स्टार राघव पांडेय और पूनम दूबे की रोमांटिक जोड़ी वाली इस फिल्म के निर्माता शम्भू वर्मा और लेखक शकील नियाजी एवं निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और रोमांच से भरपूर है। इस फिल्म में मुख्य खलनायक के रूप में काम करने वाले बंटी बाबा के लिए यह फिल्म बेहद ख़ास रही है. 

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अंकुश राजा का शानदार वीडियो सांग "रउरे खातिर धन बचईले बानी" हुआ रिलीज, ऎक्ट्रेस दिव्यांशीनी के जलवे


भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सिंगर एक्टर अंकुश राजा की बड़ी फैन फॉलोइंग का नतीजा है कि उनके गाने तुरन्त मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं। उनके गाने सुपर हिट होने की गारंटी माने जाते है. अंकुश राजा का नया भोजपुरी सांग "रउरे खातिर धन बचईले बानी" रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है.

डीआरएस म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ अंकुश राजा का यह खूबसूरत गीत लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. गाने के व्यूज का आकंड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.

अंकुश राजा ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिसियल अकाउंट पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा है "आ गया बहुत ही प्यारा न्यू लोकगीत वीडियो "रउरे खातिर धन बचईले बानी", लिंक से टच कर के जरूर देखिए।"


लिंक

https://youtu.be/YAkBUBujSzI


अंकुश राजा के इस नए वीडियो सांग में ऎक्ट्रेस दिव्यांशीनी बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं। शार्ट ड्रेस में ऎक्ट्रेस का डांस बवाल मचाने वाला है।अंकुश राजा ने इसे बेहद शानदार अंदाज में गाया हैं. गाने में अंकुश राजा की विशेष शैली साफ नजर आ रही है. अंकुश के साथ इस क्लासिक गाने में शिल्पी राज की आवाज भी बेहद खूबसूरत है। अंकुश राजा के इस गीत का कॉन्सेप्ट बहुत यूनिक है। यह गाना एकदम अलग अंदाज में संगीतबद्ध और शूट किया गया है जिसे दर्शक एन्जॉय कर रहे हैं।

इस सुपरहिट गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है। गीत लिखा है गौतम राय ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है छोटु रावत ने। प्रोड्यूसर धीरज सिंह वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी हैं। डीओपी अरमान सिंह, कोरियोग्राफर विककी डीएस, एडिटर प्रकाश प्रजापति हैं।

गार्जियन लखन बाबा हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रिंस सिंह राजपूत ने किया अवधेश कुमार सिंह की 2 फिल्म साईन,  सुजीत कुमार सिंह और अजय कुमार करेंगे डायरेक्ट


भोजपुरी सिनेमा के बाहुबली कहे जाने वाले हीरो प्रिंस सिंह राजपूत मति प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही 2 फिल्मों के हीरो होंगे। निर्माता अवधेश कुमार सिंह के प्रोडक्शन हाउस मति प्रोडक्शन्स ने दो निर्देशक को अपनी 2 फिल्मों के लिए साइन किया है। एक फ़िल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह डायरेक्ट करेंगे और निर्देशक अजय कुमार दूसरी फिल्म के डायरेक्टर हैं। दोनों निर्देशक की फिल्म के हिरो होंगे प्रिंस सिंह राजपूत। अभी इन फिल्मों के नाम नहीं रखे गए हैं।

गौरतलब है कि निर्माता अवधेश कुमार सिंह गोरखपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बतौर निर्माता अभी इंडस्ट्री में कदम रखा है। उनके मति प्रोडक्शन्स के यह दोनों पहले प्रोजेक्ट्स हैं। प्रोडक्शन नम्बर वन के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह और प्रोडक्शन न 2 के डायरेक्टर अजय कुमार हैं। दोनों फिल्मों के हीरो भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं। कई सुपर हिट फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर सुजीत कुमार सिँह ने प्रिंस सिंह राजपूत की फिल्म ‘नरसिम्हा’ डायरेक्ट की है और अजय कुमार ने हम यार हैं तुम्हारे फ़िल्म बनाई है।

निर्माता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मेरा सम्बन्ध गोरखपुर यूपी से है और फ़िल्म इंडस्ट्री में निर्माता के रूप में मैंने 2 फिल्मे बनाने की घोषणा की है। दोनों की कहानियां काफी अच्छी हैं और प्रिंस सिंह राजपूत मेरी दोनों फिल्मों के मुख्य अभिनेता होंगे जिनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दोनों फिल्मों को भोजपुरिया दर्शकों की पसन्द के अनुसार बनाया जाएगा।

निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंस सिंह राजपूत के साथ मैंने काम किया है, जिस तरह से वह अपने किरदार पर मेहनत करते हैं अद्वितीय है। फ़िल्म जल्द शुरू करने को लेकर पूरी टीम उत्साहित है।

निर्देशक अजय कुमार ने कहा कि प्रोडयूसर अवधेश कुमार सिंह का भोजपूरी इंडस्ट्री में स्वागत है। उनकी सोच बहुत क्लियर है। वह साफ सुथरी और सामाजिक पारिवारिक फिल्मे बनाने आए हैं और हम उन्हें बेहतरीन सिनेमा बनाकर देंगे। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


खेसारी लाल यादव की बापजी से आएगा रोमेंटिक सांग 'लव वाला डोज़'



वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और ऋतु सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ का सबसे बड़ा बवाल गाना "लव वाला डोज़"  रिलीज होने जा रहा है। यह धमाल सांग 22 सितंबर को सुबह 6 बजे आउट किया जाएगा। इस वीडियो सांग में खेसारीलाल यादव और ऋतु सिंह की केमेस्ट्री देखने लायक होगी। 


गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेरे और ऋतु सिंह के लव वाला डोज़ जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है, जिसे बाप जी की पूरी टीम ने बड़ी मेहनत से बनाया है। जैसे आप सब श्रोतागणों ने मेरे हर गाने को हिट बनाया है, वैसे ही आप सब से निवेदन है कि इस गाने को भी अपना भरपूर प्यार दें। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखना ना भूले। 



इस रोमांटिक सांग के पोस्टर में खेसारी लाल यादव, ऋतु सिंह को बांहों में लिए हुए हैं।  ऋतु सिंह बेहद खूबसूरत और रोमांटिक मूड में लग रही हैं। दोनो की जोड़ी बेमिसाल लग रही है। इस गाने में खेसारी और ऋतु सिंह की कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभाने वाली है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और अलका झा ने अपनी मदहोश कर देने वाली आवाज में गाया है।


गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से ही फ़िल्म बाप जी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें बाप और बेटे के रिश्ते की अनोखी दास्ताँ दिखी है। बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और बाप के किरदार में मनोज टाईगर हैं। उनकी कमेस्ट्री फुल इंटरटेनिंग है। 


उल्लेखनीय है कि गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं। फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं। लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं। फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, एक्शन मास्टर एस मलेश, डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक सतीश गिरी हैं। कार्यकारी निर्माता संतोष वर्मा और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा आदि हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के  उप मंडल शिलाई में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म सप्ताह के आज पांचवे दिन सेवा ही समर्पण के तहत जो पार्टी का उद्देश्य और धयेय हैं किशोरियों को रजोधर्म के विषय में जानकारी दी गई। मंडल अध्यक्षा श्यामा ठाकुर ने लड़कियों को इस विषय पर जानकारी दी व जागरूक किया।। भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा परिवार है, जिसमें सभी लोगों का ध्यान रखा जाता है। इसी कड़ी में आज किशोरियों और महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे गए।। भारतीय जनता पार्टी के लिए सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जन सेवा के कार्य में लगा रहता है। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षा श्यामा ठाकुर सत्या तोमर महामंत्री पूनम वर्मा बीडीसी आशा चौहान शिलाई पंचायत प्रधान शीला नेगी सहित दर्जनों अन्य महिलाएं शामिल रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षा निदेशक  हिमाचल प्रदेश डॉ अमरजीत कुमार शर्मा जिला शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर करमचंद धीमान राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा के निर्देशानुसार इस कोविड काल में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कार्यान्वित किए जा रहे सेवा सप्ताह आशीर्वाद अपने अपने घरों में ही आयोजित किया गया! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवक्ता वाणिज्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा सेवा सप्ताह आशीर्वाद के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने अपने दादा -दादी नाना- नानी एवं माता-पिता से आशीर्वाद लिया और परमात्मा से इनकी दीर्घायु की कामना की ! विद्यार्थियों द्वारा दादा -दादी नाना -नानी एवं माता-पिता से आशीर्वाद लेते हुए फोटो भी खिंचवाई जिसे सभी विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया एवं अपने-अपने कक्षाओं के बनाए गए ग्रुपों में कक्षा प्रभारियों के पास भेजी गई! इस सेवा सप्ताह आशीर्वाद को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर के सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान! जिला समन्वयक राम भज  शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के जो भी निर्देश होते हैं उन्हें जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारी चुनौती स्वीकार करते हुए अपने कर्तव्यों का हर समय निर्वहन करने को तैयार रहते हैं और सभी प्रकार गतिविधियां अपनी अपनी इकाइयों में समय-समय पर करते रहते हैं!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर को मिलेगा एक और सरकारी ब्लड बैंक


पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि अररिया और अरवल में सरकारी ब्लड बैंक खुलेंगे। ड्रग कंट्रोलर जेनरल ऑफ इंडिया ने अररिया में सरकारी ब्लड बैंक खोलने के लिये लाइसेंस जारी कर दिया। बांका और अरवल जिला में एक एक ब्लड बैंड खोलने और भागलपुर में एक और सरकारी ब्लड बैंक खोलने की प्रकिया चल रही है। इसके अलावा शिवहर, सुपौल और मोतिहारी में भी ब्लड बैंक जल्द से जल्द प्रारम्भ करने के प्रयास किये जा रहे हैं।


श्री पांडेय ने कहा कि अररिया और अरवल में ब्लड बैंक शुरू होने के साथ ही प्रदेश में सरकारी ब्लड बैंक की संख्या 40 हो जायेगी। फिलहाल प्रदेश में कुल 94 ब्लड बैंड संचालित हो रहे हैं। इनमें से तीन रेडक्रास द्वारा संचालित हो रहे हैं। शेष ब्लड बैंक प्राइवेट हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने को लेकर निरंतर प्रयास कर रही है। इसके लिये हर जिला में सरकारी ब्लड बैंक खोलने की प्रक्रिया चल रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मेहरमा में विधायक निधि से बने रोड मे भारी अनियमिताएं, लुट घसोट


मेहरमा:महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडे सिंह पूर्व से भ्रष्टाचारता , योजनाओं में अनियमितता जैसे मामले में हमेशा इनके विरूद्  लड़ाई लड़ी है |हमेशा से विधायक दीपिका पांडे सिंह भ्रष्टाचारता ,अनियमितता  जैसे मामले का विरोध करती नजर आई हैं| अगर उनके द्वारा दिए गए योजना में ही अनियमिताएं, लुट घसोट हो ,लापरवाही बरती जाए तो उन्हें तो कतई बर्दाश्त नहीं है| मामला

मेहरमा :  मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेनी दास भुसका का है | जहां विधायक दीपिका पांडे सिंह के निधि से लगभग तीन सौ फीट पीसीसी पथ जनता की सुविधा के लिए दिया गया | वही स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा पीसीसी पथ में पैसा बचाने के लिए एस्टीमेट के अनुसार काम ना करा कर अपने मनमर्जी के तरीके से काम कराया गया है| ताकि पैसों का बचत हो सके| सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि बकरूल के घर से लेकर इमामबाड़ा तक रोड ढलाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है |योजना में खूब लूट घसोट हुआ है |विधायक निधि के पीसीसी पथ के मटेरियल में काफी घोटाला करते हुए स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा मनमर्जी तरीके से रोड ढलाई का कार्य कराया गया|इतना ही नही साथ ही रोड में कई जगह ढलाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई |खानापूर्ति इस प्रकार की गई क्योंकि जहां पर पीसीसी पथ  निर्माण कराया गया है |वहां पर पूर्व से पीसीसी पथ था |उसी पर कई जगह पानी का जल जमाव होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता  था| जिस कारण विधायक निधि से 300  फीट पीसीसी पथ दिया गया था |लेकिन रोड में कई जगह माल ढलाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर रोड का कार्य किया गया |अब सवाल यह उठता है कि जो विधायक इस तरह के मामले का हमेशा विरोध करती रही है |उनकी योजनाओं में लापरवाही बरतना कितनी बड़ी मनमर्जी है|इस प्रकार की लापरवाही वाला रोड कितना दिन चल पाएगा | आखिरकार इस योजना में अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए क्योंकि  स्थानीय ठेकेदारों की मनमर्जी विधायकों के योजना को भी ना छोड़ा|

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पार्ट वन के परीक्षा केन्द्र पहुंचने के लिए छात्र छात्राओं को करनी पड़ती है वैतरणी पार 


 करीब 11 सौ छात्र छात्राओं को गंदे पानी के रास्ते पहुंचना पड़ता है परीक्षा केंद्र


 नवगछिया (भागलपुर)। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार से सत्र 2019-22 के पार्ट वन की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। यह परीक्षा नवगछिया के तीन परीक्षा केंद्रों पर चल रही है। इसी क्रम में बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय मे भी पार्ट वन की परीक्षा ली जा रही है। जहां जीबी कॉलेज के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर पार्ट वन के करीब 11 सौ छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। मगर परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परीक्षा केंद्र तक जाने वाला मुख्य रास्ता जिस पर बरसात और जलजमाव का गंदा पानी जमा होने से छात्रों को उसी पानी के रास्ते अपने परीक्षा केंद्र तक जाना पड़ रहा है। छात्र इस गंदे पानी के रास्ते अपने परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए मजबूर हैं क्योंकि परीक्षा केंद्र का यही एक मुख्य रास्ता है और दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है।


बता दें कि परीक्षा केंद्र पर जाने में सबसे अधिक दिक्कत और परेशानी का सामना महिला और छात्राओं को हो रही है। जिन्हें अपने कपड़ों को पानी से बचाते हुए ऊपर कर परीक्षा केंद्र तक जाना मजबूरी बन गया है। कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा लेने से पूर्व इन समस्याओं की तरफ कोई उचित ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण आज छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज प्रशासन की मानें तो कुछ जगहों पर ईट और बोरी देकर खानापूर्ति की गई है। इसके बावजूद छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिवम कुमार झा ने बताया कि परीक्षा के समय छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इसको लेकर विधायक व अन्य पदाधिकारी को भी इसकी शिकायत की गयी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नवगछिया के नव पदस्थापित एसडीओ से भी मिलकर परीक्षा केंद्र तक जाने वाली सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की जाएगी।


इधर महाविद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद नईम उद्दीन ने बताया कि पार्ट वन में लगभग 11 सौ छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। सड़क पर पानी है कुछ जगहों पर बोरी देकर आने जाने के लिए बनाया गया है। पानी कम होने के बाद ही कुछ किया जा सकता है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों से वसूला जा रहा है एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा, यात्री हो रहे हैं परेशान


मामला कटिहार बरौनी रेल खंड का

स्टेशन पर पहले से नहीं दी जाती है सही जानकारी


नवगछिया (भागलपुर)। कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच चलाई जा रही पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा वसूला जा रहा है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि यात्रियों को इससे पूर्व कोई सही जानकारी भी नहीं दी जाती है। नवगछिया से पसरहा जाने वाले रेल यात्री अनिल साव ने बताया कि जब मैं पसराहा से नवगछिया आया तो पैसेंजर ट्रेन से उसका भाड़ा 10 रूपए देकर नवगछिया आया था, उसका टिकट भी मेरे पास उपलब्ध है। अब जब नवगछिया से पसराहा जाने के लिए टिकट कटवाया तो टिकट काउंटर पर बिना किसी जानकारी के 30 रूपए काट लिया गया। टिकट पर मेल एक्सप्रेस लिखा हुआ था। काउंटर पर पूछने पर बताया गया कि इस पैसेंजर ट्रेन का यही भाड़ा लगेगा। 


वही नवगछिया से खगड़िया जा रहे रेलयात्री प्रदीप यादव ने बताया कि सुबह में खगड़िया से नवगछिया आने पर पैसेंजर ट्रेन से 20 रुपये का टिकट दिया गया। अब नवगछिया से वापस खगड़िया जाने के लिए 40 रुपये का टिकट काट दिया गया है। जबकि वह भी पैसेंजर ट्रेन है और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाती है और इसकी कोई जानकारी पहले स्टेशन का टिकट काउंटर पर नहीं दी गई।


पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने पर यात्रियों को दो तरह का भाड़ा चुकाना पड़ रहा है इससे यात्रियों में आक्रोश के साथ-साथ गलतफहमी भी हो रही है। पैसेंजर ट्रेन का अधिक भाड़ा बताने पर यात्री उसे एक्सप्रेस मानकर छोड़ भी दे रहे हैं या फिर बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। यात्रियों को इसकी जानकारी ना तो रेलवे स्टेशनों पर मिल रही है ना ही टिकट काटने से पहले उन्हें  बुकिंग काउंटर पर कोई जानकारी दी जा रही है।


बता दे कि बरोनी कटिहार रेल खंड के बीच चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जिसमें से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पहले से जारी है दो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाद में शुरू किया गया है। जिन दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाद में शुरू किया गया है, उन ट्रेनों में यात्रियों से यात्रा करने पर मेल एक्सप्रेस का भाड़ा वसूला जा रहा है। जिसका विरोध दैनिक रेल यात्री कर रहे है।


इस मामले में नवगछिया स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी ने बताया कि रेलवे नियम के अनुसार ही यात्रियों से किराया वसूल किया जा रहा है। जो सिस्टम में किराया फीड किया गया है वहीं किराया लिया जा रहा है। जिस पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल के तौर पर चलाया जा रहा है उस ट्रेन का एक्सप्रेस का भाड़ा लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 03315/03316, 03367/03368 पैसेंजर ट्रेनों में पैसेंजर का भाड़ा लिया जाता है जबकि 05249/05250, 05263/05264 पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का भाड़ा लिया जाता है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


माताओं को सम्मान देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : पवन


भाजपा महिला मोर्चा ने सेवा बस्ती में साड़ी, अंगवस्त्र व पौधा से महिलाओं का किया सम्मानित 


भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर देश भर में चल रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह के नेतृत्व में सच्चिदानंद नगर स्थित अरुणोदय भवन में 171 महिलाओं को साड़ी, 100 महिलाओं को अंग वस्त्र व पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कहलगांव विधायक पवन यादव ने कहा कि सभी माताओं को सम्मान देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के जितने भी जन कल्याणकारी योजना हैं, उनमें से अधिकतर उन गरीबों के लिए है जो आज भी समाज में वंचितों की जिंदगी जी रही थी। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना के साथ सेवा बस्ती की महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया। पूर्व उपमहापौर डॉ. प्रीति शेखर ने महिलाओं को शहरी क्षेत्रों में चल रहे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराई। संचालन जिला महामंत्री अनामिका ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष बबीता मिश्रा ने की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, रोशन सिंह, महामंत्री देवव्रत घोष, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री प्रणव दास, महिला मोर्चा की नारायणी मिश्रा, कुन्दन देवी, रश्मि सिंह, किरण राजहंस, पिंकी बागोरिया आलावा दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर:


त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव आम निर्वाचन -2021 के सफल संचालन हेतू लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह -जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार  ने  डीडीसी आशुतोष द्विवेदी,सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम  संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की ।


समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी बैठक में उपस्थित विभिन्न कोषांगो के नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि  सभी नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों से संबंधित आयोग के गाइडलाइन से भलीभांति अवगत हो लें। 


निर्वाचन में किसी भी तरह की लापरवाही परिलक्षित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बारी-बारी से सामग्री कोषांग ,कार्मिक कोषांग, मतपत्र कोषांग ईवीएम कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग एवं अन्य कोषांगों द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।


 चरण वार मतदान एवं मतगणना को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। मतदान के साथ-साथ मतगणना की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। 


बताया गया कि मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कल से शुरू होगा। जिलाधिकारी ने मतदान के बाद पोल्ड  ईवीएम एवं मतपेटिकाओं का संधारण तथा मतगणना की तैयारी के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।


 मतगणना केंद्र के नोडल  अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दोनों स्थल पर मतगणना केंद्र, पदवार वज्र गृह निर्माण तथा पदभार मतगणना हॉल के निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्य की पूर्णता की दिशा में पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ कार्यों को अंजाम दे। 


मतगणना हॉल ,वज्रगृह तथा रिसिविंग काउंटर को लेकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में भी अधिकारियों से  जानकारी प्राप्त की ।पोल्ड मतपेटिकाओं के संग्रहण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। साथ ही अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं तथा मतगणना कर्मियों के संचलन संबंधित योजना पर विस्तार पूर्वक विश्लेषण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गए।


बैठक में मतदान केंद्रों पर स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति, पीसीसीपी के साथ अन्य बलो की प्रतिनियुक्ति,चेकिंग पॉइंट्स पर बलो की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा बलों के मूवमेंट्स इत्यादि पर भी निर्देश दिए गए।


बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी ,डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान, डीपीआरओ कमल सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद उमैर के साथ सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


खेसारी लाल यादव और सहर की 'चोरी चोरी चुपके चुपके' को मिली बंपर ओपनिंग


'चोरी चोरी चुपके चुपके' को मिली दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया, खेसारी और सहर की दिखी गज़ब की केमेस्ट्री


कोरोना महामारी के बाद धीरे धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है। और राज्य अपने यह हर जगह पर छूट देते जा रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी एक सकारात्मक खबर सामने आई है। यशी फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री सहर आफसा स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग के साथ रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इसमें खेसारी और सहर की जोड़ी ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। सहर और खेसारी के संवाद भी दर्शकोंनपर अपनी प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। दर्शक सिनेमाघरों से निकलने के बाद फ़िल्म की माउत पब्लिसिटी कर रहे हैं। इससे ये ओरतीति होता है कि भोजपुरी फिल्म जगत फिर से पटरी पर लौट रहा है। 



 अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो सहर आफसा और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर रिश्ते की आड़ में सहर आफसा के परिवार से (फिल्म में) पैसों की ठगी कर रहे होते हैं और जब उनके बारे में एक्ट्रेस के घर वालों को पता चलता है तो सभी का दिल टूट जाता है। वहीं खेसारी को भी बाद में सहर से प्यार का एहसास होता है। और फिर शुरू होती है रिश्तों की जोड़ तोड़ की कस्माकश।


फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग लंदन और बिहार में की गई है। इसके प्रोड्यूसर अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और निशांत उज्जवल हैं. मूवी का निर्माण यश फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है। वहीं, अगर इसके डायरेक्टर की बात की जाए तो इसे राजनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही म्यूजिक भी राजनीश मिश्रा ने ही दिया है। फिल्मों में गानों की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव, प्रियंका सिंह और खुशबू तिवारी जैसे सिंगर्स ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है।  वहीं, गानों के लिरिक्स राजनीश मिश्रा, प्यारे लाल यादव और आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। स्टोरी, डायलॉग्स और स्क्रीनप्ले रत्नेश मिश्रा के हैं। कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top