मेहरमा में विधायक निधि से बने रोड मे भारी अनियमिताएं, लुट घसोट
मेहरमा:महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडे सिंह पूर्व से भ्रष्टाचारता , योजनाओं में अनियमितता जैसे मामले में हमेशा इनके विरूद् लड़ाई लड़ी है |हमेशा से विधायक दीपिका पांडे सिंह भ्रष्टाचारता ,अनियमितता जैसे मामले का विरोध करती नजर आई हैं| अगर उनके द्वारा दिए गए योजना में ही अनियमिताएं, लुट घसोट हो ,लापरवाही बरती जाए तो उन्हें तो कतई बर्दाश्त नहीं है| मामला
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेनी दास भुसका का है | जहां विधायक दीपिका पांडे सिंह के निधि से लगभग तीन सौ फीट पीसीसी पथ जनता की सुविधा के लिए दिया गया | वही स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा पीसीसी पथ में पैसा बचाने के लिए एस्टीमेट के अनुसार काम ना करा कर अपने मनमर्जी के तरीके से काम कराया गया है| ताकि पैसों का बचत हो सके| सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि बकरूल के घर से लेकर इमामबाड़ा तक रोड ढलाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है |योजना में खूब लूट घसोट हुआ है |विधायक निधि के पीसीसी पथ के मटेरियल में काफी घोटाला करते हुए स्थानीय ठेकेदारों के द्वारा मनमर्जी तरीके से रोड ढलाई का कार्य कराया गया|इतना ही नही साथ ही रोड में कई जगह ढलाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई |खानापूर्ति इस प्रकार की गई क्योंकि जहां पर पीसीसी पथ निर्माण कराया गया है |वहां पर पूर्व से पीसीसी पथ था |उसी पर कई जगह पानी का जल जमाव होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था| जिस कारण विधायक निधि से 300 फीट पीसीसी पथ दिया गया था |लेकिन रोड में कई जगह माल ढलाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर रोड का कार्य किया गया |अब सवाल यह उठता है कि जो विधायक इस तरह के मामले का हमेशा विरोध करती रही है |उनकी योजनाओं में लापरवाही बरतना कितनी बड़ी मनमर्जी है|इस प्रकार की लापरवाही वाला रोड कितना दिन चल पाएगा | आखिरकार इस योजना में अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए क्योंकि स्थानीय ठेकेदारों की मनमर्जी विधायकों के योजना को भी ना छोड़ा|


0 comments: