thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।योजना के नियमित समीक्षा का निदेश 


-------------------------------

*प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा भूमि विवाद एवं जनित विधि व्यवस्था/मद्द निषेध अभियान के तहत निर्धारित कार्यो की अद्यतन प्रगति एवं पंचायत निर्वाचन निमित विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में की गई विस्तृत समीक्षा*

-----------------------------

भागलपुर,दिनांक:18/09/2021

आज दिनांक:18/09/2021 को प्रमंडलीय आयुक्त श्री प्रेम सिंह मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एबम मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो के साथ विभिन्न बिंदुओं यथा:भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति,मद्य निषेध अभियान के तहत निर्धारित कार्यो यथा:शराब विनष्टीकरण, राज्यशात किए गए वाहनों एवं उनके नीलामी की अद्यतन स्थिति,पंचायत निर्वाचन के निमित विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई कारवाई के संबंध में विस्तृत समीक्षा की  एवं समीक्षा क्रम में उपयुक्त दिशा निदेश दिए गए।भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि भागलपुर जिला द्वारा लगभग तीन सौ नौ मामलो का निष्पादन किया गया है।शेष मामलो को अविलंब निष्पादित करने एवं निष्पादन प्रतिशत में तेज़ी लाने हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश दिवा गया है।संबंधित अन्य जिलों को भी भूमि विवाद संबंधित शेष मामलो को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।मद्य निषेध अभियान अंतर्गत शराब विनष्टीकरण की अद्यतन स्थिति,राज्यशात किए गए वाहनों की नीलामी की वर्तमान स्थिति,अधिहरण वादों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में भागलपुर सहित सभी संबंधित जिलो को उक्त बिंदुओं के क्रियान्वयन में और तेज़ी लाने का निदेश दिया गया है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान पंचायत निर्वाचन के निमित विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के दृष्टिकोण से उपयुक्त दिशा निदेश दिए गए।

           उक्त बैठक से पूर्व आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।विस्तृत समीक्षा क्रम में योजना के नियमित समीक्षा,अपर समाहर्ता एवं अन्य स्तरों पर योजना से संबंधित लंबित आवेदनो के अविलम्ब यथोचित समाधान,योजना अंतर्गत पुनर्विचार हेतु प्राप्त आवेदनों को तय समयसीमा में निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


दृष्टि बाधित 18 बच्चों का मोबाइल प्रशिक्षण सह मोबाइल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न 


नवगछिया ( भागलपुर)। बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के सहयोग से साईट सेवर संस्था द्वारा नवगछिया अनुमंडल के 18 चयनित दृष्टिबाधित बच्चों को प्रखंड संसाधन केंद्र खरीक में छह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 13 सितंबर से 18 सितंबर तक दिया गया। इस प्रशिक्षण को समावेशी शिक्षा विभाग भागलपुर के मार्गदर्शन में देते हुए इन बच्चों को विशेष उपकरण का प्रशिक्षण, ब्रेल पुस्तक वितरण और सहाय उपकरण भी दिया गया। साईट सेवर के जिला समन्वयक राजन सिंह के द्वारा सभी व्यवस्थाओं का उचित व्यवस्था किया गया। आईसीटी प्रशिक्षक राम सिंह यादव के द्वारा सभी बच्चों को इस स्मार्टफोन चलाने एवं उसकी सभी बारीकियों से बच्चों को अवगत कराया गया।

 सभी बच्चों को मोबाइल में उनके वर्ग कक्ष के पाठ्य पुस्तक को दिया गया एवं बच्चे अपने मोबाइल पर सब कुछ ऑडियो फॉर्मेट में सुनकर याद करेंगे। समावेशी शिक्षा प्रभाग के साधन सेवी ऋषिकेश कुमार के द्वारा सभी बच्चों को ब्रेल अबेकस टेलर प्रेम एवं चलीष्नुता प्रशिक्षण भी दिया गया। पूरे प्रशिक्षण का व्यवस्थित रुप से संचालन भी इनके द्वारा किया गया। सभी बच्चे मोबाइल पाकर काफी खुश दिखे एवं बच्चों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम से काफी अभिभूत हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


नवगछिया में धूमधाम से सम्पन्न हुई बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना


नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल अंतर्गत भवानीपुर गांव के प्रवेश द्वार के पास स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी धूमधाम से वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मौके पर नवगछिया बिजली कॉलोनी, बस पड़ाव के साथ साथ बाबा डीलक्स बस सर्विस, मा फर्नीचर, गौरी शंकर फर्नीचर, चिरानिया डिपो, धर्मकांटा सहित दर्जनों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से सम्पन्न हो गई। इस दौरान कई जगहों पर भक्ति सम्मेलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आयोजन में दूरदराज के भजन गायक और भक्ति भजन मंडली के लोग शामिल हुए। वहीं मौके पर बाबा डीलक्स बस सर्विस के संचालक शैलेन्द्र चौधरी, संजय चौधरी एवं मुकेश चौधरी ने सभी यात्रियों और अतिथियों को प्रसाद भी ग्रहण कराया।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वज्रपात में दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

पूर्णिया जिला के के ० नगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के बनिया पट्टी गांव के वार्ड नाo 1 में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं की इश्वर की देन हैं वज्रपात और वज्रपात की चपेट में आने से चार यूवक में से दो की घटना स्थल पर ही मौत और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चारों यूवक अपने अपने घर से निजी भैस को चराने के लिए गए थे की दिन के करीब 3 - 4 बजे के बीच दिन में रिमझिम वारिश में जो वज्रपात हुई वज्रपात होने के क्रम में चारों यूवक बाँस के झाड़ी में छुप गए की अचानक वज्रपात हुई और चारों यूवक मूर्छित हो गए और बाद में

कुछ ग्रामीण ने देखा कि दो यूवक गमभीर रूप से घायल पड़े हुए थे और दो की घटना स्थल पर मौत हो गई / मृत दो यूवक का नाम मनखुस कुमार पिता सोकील यादव उम्र 14 वर्ष अभिमन्यु कुमार पिता छोटे लाल यादव उम्र 14 वर्ष दोनों का घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो यूवक को उच्च इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया है हो रहे इलाज में यूवक का नाम अमित कुमार पिता मनोज यादव उम्र 10 वर्ष शिवम कुमार पिता मनोज यादव उम्र 9 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हैंइस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने केo नगर थाना पुलिस की दी जानकारी मिलते ही केo नगर थाना पुलिस अपने दल बल के साथ घाटन स्थल पर पहुँच कर जायजा लेते हुए आगे की करवाई की जा रही है वही पर घटना की जानकारी केo नगर आपदा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह को भी घटना की जानकारी दी गई है और उन्होंने कहा है की दो यूवक की मौत हुई हैं और काकजी करवाहि होने के बाद आपदा की राशि प्रदान की जाएगी.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राजस्व संबंधी कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई।समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम  से समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निदेश दिया गया कि राजस्व संबंधित अति महत्वपूर्ण कार्यो यथा: ऑनलाइन दाखिल खारिज,ऑनलाइन भू लगान, जमाबंदी अद्यतीकरण, अभियान बसेरा आदि की नियमित रूप से समीक्षा की जाए,ताकि  अपेक्षित प्रगति प्राप्त की जा सके।सभी अंचलाधिकारी को बाढ़ /कोविड-19 के दौरान किये गए राहत कार्यो से संबंधित पंजियों/विपत्रो/रोकड़ पंजी के समुचित संधारण का निदेश दिया गया है।जिला स्तरीय टीम द्वारा अंचलवार उक्त बिंदुओं पर जांच कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने की संभावना है।बैठक में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त अतिक्रमण वाद से संबंधित आवेदनो की वर्तमान स्थिति  समीक्षा क्रम में लगभग दो सौ से अधिक आवेदन विभिन्न अंचलो में लंबित पाए गए है।संबंधित अंचलो को  उक्त आवेदनो को पंद्रह दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से  निष्पादित करने  का निदेश दिया गया है।अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि मद्य निषेध अभियान के तहत विभिन्न अंचलो में समेकित रूप से भूमि अधिहरण संबंधित कुल सत्तर मामला लंबित है,निदेश दिया गया कि उक्त मामलो से संबंधित सुस्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराई जाए ताकि विधिसम्मत कारवाई के संबंध में यथोचित निर्णय लिया जा सके।समीक्षा क्रम में rtps संबंधित आवेदनो के समयबद्ध निष्पादन का निदेश दिया गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नगर भाजपा ने किया लंबी आयु के लिए रोगियों के बीच फल वितरण


नवगछिया (भागलपुर)। भाजपा नगर अध्यक्ष कौशल जैसवाल के नेतृत्व में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर गोपाल गौशाला में उनकी लंबी आयु के लिए पूजन किया। उसके बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल जाकर मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, नगर प्रभारी श्री किशोर झा, जिला मंत्री मुकेश राणा, नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, नगर उपाध्यक्ष अभिनंदन यादव, अमित चिरानिया, नगर मंत्री शंभू रजक ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अनूप कुमार, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रेखा कुमारी, नौसर बैठा, सागर महतो समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

चौसा मधेपुरा  बिहार 

चौ


सा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न जगह पर बारिश के .कारण जलजमाव !


चौसा प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड मुख्यालय जनता उच्च विद्यालय हाई स्कूल कन्या मध्य विद्यालय महादेव लाल मध्य विद्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण बैंक के सामने तालाब में तब्दील पदाधिकारी और प्रतिनिधि इस समस्या का निवारण करना नहीं चाहता नाला नहीं बनने के कारण हो रही है परेशानी

 शुक्रवार के दिन दोपहर के 1:00 बजे से 2:45 बजे तक बारिश.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर में वरिष्ठ नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच


जिला सिरमौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 17 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह का शुभारंभ  नाहन के वरिष्ठ नागरिक डे-केयर सेन्टर में सहायक आयुक्त सिरमौर डॉ प्रिंयका चन्द्रा ने किया।

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिन को आज स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें साईं अस्पताल के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 वरिष्ठ नागरिकों, जिसमें 15 महिलाओं तथा 25 पुरुष नागरिकों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं जिनकी देखभाल करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज तथा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए तथा उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को भी अपना जीवन बिना किसी चिंता के बिताना चाहिए तथा प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए ताकि वह सेहतमंद जीवन व्यतीत कर सकें।

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम तहसील स्तर पर मनाया जा रहा है, जिसमें आज के दिन योगा तथा स्वास्थ्य संबंधी चर्चा को विषय के रूप में रखा गया है। उन्होंने बताया कि नाहन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें उनके लिए समाचार पत्र, टी0वी0 इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वह मनोरंजन के साथ अपना समय व्यतीत कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक अमर सिंह चौहान व स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य समन्वयक कोमल चौहान ने भी अपने विचार सांझा किए।

इस कार्यक्रम में राकेश बेदी, असलम खान, प्रबंधक डे केयर सेंटर अर्चना सैनी सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


वैशाली महुआ के चेहरा कला प्रखंड के मथना माल के मुखिया मनोज केसरी जो 2001 से 2016 तक बने रहे जनता उनको चाहती रही और जनता का साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहें और जनता के बीच 15 साल अपने काम को बहुत तेजी के साथ बदलाव कर रहे थे लेकिन जनता का कुछ रुझान हुआ कि एक बार पंचायत का मुखिया बदल  कर दिखा जाए लेकिन जब बदल दिया तो विकास का काम बिल्कुल ही खत्म हो गया पुनः मनोज केसरी के लिए लोग तैयार हो गए और उन्हें फिर से खड़ा होने के लिए कहा गया है

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



FIRST EVER CHARTER FLIGHT WITH 100% OF PASSENGERS USING A DIGITAL HEALTH PASS


Oyu Tolgoi-Rio Tinto and Mongolian Airlines Partner with AOKpass, International SOS, and SOS Medica Mongolia to provide safe Return to Work and Travel.


2021, Mongolian Airlines (MIAT) operated the first ever charter flight (OM7602) on which all passengers and air crew members used a digital health pass to verify their COVID-19 negative status. The flight, chartered by Rio Tinto, carried employees destined for Oyu Tolgoi site, one of the largest known copper and gold deposits in the world. AOKpass, integrated into International SOS’ safe return to work solution, Work Pass, was used to authenticate the employees’ COVID-19 negative PCR results on departure from Johannesburg Airport (JNB), in South Africa, and arrival at Ulaanbaatar Airport (ULN), in Mongolia.

Altannaran Gankhuu, Head of Foreign Relations & Cooperation Department MIAT Mongolian Airlines commented, “We are delighted to work with our partners to provide safe passage for the Oyu Tolgoi employees in this groundbreaking flight.”

Phil Abraham, GM HSE, Oyu Tolgoi LLC - Rio Tinto said, “Oyu Tolgoi is one of the most modern, safe and sustainable operations in the world and it is critically important to us to ensure our employees are kept safe and well. Working in partnership with Mongolian Airlines, AOKPass and International SOS will protect our employees as well as providing a smooth journey.”

All the employees took a PCR test 24 hours before the flight, which followed a previous test nine days prior to the flight. They also underwent an International SOS ‘Fit for Travel Assessment’, via survey forms through the Work Pass app. The International SOS Work Pass full integration with AOKpass provided the employees with a unique AOKpass QR code linking to their digital health certificate. This was presented at the arrival gate, where inspection personnel scanned the QR code to verify that the passenger has the valid required certificates for the flight and entry to country, including COVID-19 negative status.


Darren Toh, CEO at AOKPass, “This is a great step in the evolution of getting back to travel and back to work safely in a sustainable way. It is another milestone in the operational advancement of AOKpass. Being able to provide organisations and their employees with an easy and secure end-to-end process is going to be a key element in getting the global workforce and economy back to business,”

Michael Gardner, CEO Medical Services, International SOS added, “The integration of Work Pass* and AOKpass provides organisations and their employees with a safe and secure way to demonstrate adherence to health requirements of a work or travel environment via a single app. This is an exciting first of its kind pilot and we hope that many more organisations consider this to protect their employees and, ultimately, their business continuity.”

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 16 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को।

महोम्मद हाजी आलम उर्फ जामुन हत्या काण्ड को लेकर भागलपुर अमरपुर मुख्य मार्ग सिमरिया चौक पर  पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने 06 घंटे तक किया चक्काजाम।

महोम्मद हाजी आलम उर्फ जामुन हत्या काण्ड को लेकर चक्का जाम में पूर्व जिला पार्षद सह महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्री मति रिंकू राज भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा अपराधियों को पकड़ने एवं सजा दिलवाने को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए।

बता दें कि मृतक महोम्मद हाजी आलम उर्फ जामुन को अपराधियों ने मार कर फेंक दिया था, ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी कर दिया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बिना पुछताछ एवं जांच के ही थाना से पुलिस की मिली भगत से अपराधियों को रिहा कर दिया गया,इसी को लेकर ग्रामीणों ने सिमरिया चौक अमरपुर भागलपुर मुख्य मार्ग 06 घंटे तक परिचालन पुरी तरह से ठप्प कर दिया गया, और ग्रामीणों ने मांग किया कि जल्द से जल्द मृतक महोम्मद हाजी आलम उर्फ जामुन के हत्या काण्ड में जितने भी अपराधी संलिप्त हैं सभी पर कारवाई कर सजा दें।

मौके पर पहुंचे सिटी ए एस पी ने ग्रामीणों से बात कर जल्द से जल्द कार्रवाई कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया तब कही जाम छूटा।

मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव , पूर्व जिला पार्षद सह महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्री मति रिंकू राज, जिला महासचिव मोहम्मद असलम खान, आपदा प्रबंधन जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुन्ना खान, जिला सचिव मोहम्मद साहिद ख़ान, पंचायत समिति सदस्य महोम्मद अली रजा,रंजन यादव, रविंद्र पासवान, जिला मिडिया प्रभारी मणजीत ठाकुर एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

निवेदक-

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष

 राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गोड्डा में पत्रकार को माफियाओं के खिलाफ लिखना पड़ा महंगा,पत्रकार समेत परिवार

को जान मारने की कोशिश


 

अगर आप पत्रकार हैं तो हो आपके साथ कुछ भी हो सकता है| क्योंकि देश का चौथा स्तंभ खतरे में प्रशासन से बेखौफ अपराधी

 गोड्डा : मेहरमा थाना क्षेत्र में बीते दिनों से लगातार पत्रकार पर हमला जारी है | स्वतंत्र प्रभात के ब्यूरो को माफिया के खिलाफ खबर लिखना पड़ा महंगा| अपराधी बेखौफ, अपराधी को ना ही कानून का डर ,ना ही प्रशासन का भय |आपको बताते चलें कि पत्रकार मो अली हुसैन के द्वारा बालू माफिया गांजा तस्करी करने वाले माफिया के कई मामलों का खबर प्रकाशन किया था|वही खबर प्रकाशन के बाद से बालू माफिया गांजा तस्करी करने वाले मो रियाज को इस प्रकार का खबर गवारा ना हुआ| मो रियाज अवैध रूप से बालू का डिपो चलाते है| गांजा तस्करी का धंधा करते हैं| आखिरकार पत्रकार को जान मारने की योजना बना ली|जब बालू माफिया मो रियाज को मौका नहीं मिल पाया तो उन्होंने जमीन विवाद का मामला उठा पत्रकार के घर आ धमके| और जब पत्रकार ने पूछा क्या मामला है तो मो रियाज , मो गुलफाम मो इमरान, मो गुलफराज , मोटे -मोटे लोहे के रड से मारना शुरू कर दिए| इसी बीच परिवार वालों ने पत्रकारों को किसी तरह बचाया| लेकिन बीच बचाओ करने आए भाई मो फैयाज के ऊपर रड मारने से सर फट गया| इसके बाद पत्रकार मो अली ने प्रभारी थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा को इसकी सूचना दी |कि उन लोगों का  मंसूबा जान मारने की है |जबकि हमारे भाई का सर रड से फाड़ दिया है |थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पहले आप थाना लेकर आइए|  इसी बीच अपने भाई का इलाज कराने अस्पताल आ रहे  पत्रकार पर बीच रास्ते में माफिया मो रियाज ने रिवाल्वर तान दी पत्रकार मो अली सहम गए|इसके बाद सभी ने मिलकर रड से मारना शुरू कर दिया| जिससे कि पत्रकार मो अली का दोनों हाथ फैक्चर हो गया| इसके बाद पत्रकार वहीं बेहोश हो गिर पड़े|इसके बाद पत्रकार का (लोगो )लगे बाइक पर भी रड बरसाना शुरू कर दिया |इसके बाद प्रशासन पहुंची और प्रशासन ने आनन-फानन में अस्पताल मे भर्ती कराया |जिसके बाद हालात को देखते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा ने गोड्डा रेफर कर दिया |इसके बाद गोड्डा अस्पताल के डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया|इस बात से साफ पता लगाया जा सकता है कि किस प्रकार माफिया समेत सभी लोगों ने पत्रकार पर हमला किया होगा|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केस को नया मोड़ देने के लिए अपने ही परिवार की एक महिला को सर में ईट मारकर थाना ले आए| अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या पत्रकार सच्चाई नहीं लिख सकता   है| क्या माफिया तस्करों के खिलाफ लिखना गलत है|खबर लिखने के बाद पत्रकार के साथ इस तरह का बर्ताव कहां तक सही है|या फिर प्रशासन को माफिया ,बेखौफ अपराधी दे रहा चुनौती |आए दिन पत्रकार के साथ मेहरमा थाना क्षेत्र में हो रहे हमले|अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जिला प्रशासन इस मामले मे किस प्रकार कार्रवाई करती है| या फिर केस में नया मोड़ आता है |अगर इसी तरह केस में नया- नया मोड़ आने लगा तो पत्रकार के साथ माफियाओं का खेलना आम बात हो जाएगा|

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माननीय प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला राहत सह अनुश्रवण समिति की बैठक का किया गया आयोजन।बैठक में बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यो की,कि गई समीक्षा*

---------------------------------

भागलपुर,दिनांक:16/09/2021

आज दिनांक:16/09/2021 को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में श्री रामसूरत कुमार,माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार सह प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि वैसे कृषको को भी कृषि इनपुट का लाभ मिलेगा जो अतिवृष्टि के कारण खेतो में रोपनी नही कर सके या बिचरा नही लगा सके।उन्होंने कहा की पहले यह व्यवस्था थी कि जिन किसानो की रोपनी बाढ़ में बह गई या गल गई उन्हें मुआवजा दिया जायेगा।फिर यह निर्णय लिया गया कि जिन कृषको का बिचरा नष्ट हो गया है,उन्हें भी मुआवजा दिवा जायगा।लेकिन अब सरकार द्वारा लिये गए ऐतिहासिक निर्णय के फलस्वरूप उन कृषको को भी मुआवजा दिया जायेगा जो अतिवृष्टि के कारण खेती नही कर सकें।माननीय मंत्री महोदय ने बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत कार्यो की प्रशंसा की एवं राहत कार्यों का संचालन मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार किया गया।उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लगभग एक लाख उनतीस हज़ार परिवारों को उनके खाता के माध्यम से GR की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है एवं अनुश्रवण समिति द्वारा अनुशंसित सूची के अनुसार शीघ्र शेष बाढ़ पीड़ित परिवारों को GR की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी। समीक्षा क्रम में माननीय मंत्री महोदय ने GR वितरण संबंधित आपत्ति आवेदनों के अविलम्ब यथोचित निष्पादन का निदेश दिया है।समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा दो सौ अट्ठावन हैंड पंप का संस्थापन कराया गया।उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान राहत शिविर या निष्क्रमण क्रम में  इक्कीश बच्चो/बच्चियों का जन्म हुआ,नियमानुसार संबंधित अभिभावक को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा दी गई है।समीक्षा क्रम में बैठक में उपस्थित माननीय विधायक, माननीय सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने विभिन्न बिंदुओं के संदर्भ में अपने सुझावों एवं विचारो से जिला प्रशासन को अवगत कराया।माननीय विधायक कहलगांव ने प्रस्तावित विक्रमशिला विश्वविद्यालय निर्माण हेतु संचालित भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में और तेज़ी लाने, RTPS के तहत प्राप्त आवेदनो के समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कारवाई करने,कहलगांव में सम्राट अशोक भबन निर्माण हेतु भू अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ करने,कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ के फलस्वरूप क्षतिग्रस्त फसल हेतु नियमानुसार मुआवजा भुगतान हेतु अविलंब यथोचित कारवाई आदि के संबंध में अपने सुझावों दिए।माननीय विधायक सुल्तानगंज ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव में और तेज़ी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।माननीय विधायक बिहुपुर में बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यो की प्रशंसा की एवं क्रियान्वित GR वितरण कार्य में और बेहतरी के संबंध में अपने विचारों एवं सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत कराया।माननीय सांसद ने बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यो की प्रशंसा की ।माननीय जनप्रतिनिधियो द्वारा तटबंधों की दीर्घकालीन मजबूती हेतु ठोश कार्ययोजना के संबंध में सुझाव दिए गए।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top