राजस्व संबंधी कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई।समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निदेश दिया गया कि राजस्व संबंधित अति महत्वपूर्ण कार्यो यथा: ऑनलाइन दाखिल खारिज,ऑनलाइन भू लगान, जमाबंदी अद्यतीकरण, अभियान बसेरा आदि की नियमित रूप से समीक्षा की जाए,ताकि अपेक्षित प्रगति प्राप्त की जा सके।सभी अंचलाधिकारी को बाढ़ /कोविड-19 के दौरान किये गए राहत कार्यो से संबंधित पंजियों/विपत्रो/रोकड़ पंजी के समुचित संधारण का निदेश दिया गया है।जिला स्तरीय टीम द्वारा अंचलवार उक्त बिंदुओं पर जांच कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने की संभावना है।बैठक में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त अतिक्रमण वाद से संबंधित आवेदनो की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में लगभग दो सौ से अधिक आवेदन विभिन्न अंचलो में लंबित पाए गए है।संबंधित अंचलो को उक्त आवेदनो को पंद्रह दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि मद्य निषेध अभियान के तहत विभिन्न अंचलो में समेकित रूप से भूमि अधिहरण संबंधित कुल सत्तर मामला लंबित है,निदेश दिया गया कि उक्त मामलो से संबंधित सुस्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराई जाए ताकि विधिसम्मत कारवाई के संबंध में यथोचित निर्णय लिया जा सके।समीक्षा क्रम में rtps संबंधित आवेदनो के समयबद्ध निष्पादन का निदेश दिया गया है।

0 comments: