माननीय प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला राहत सह अनुश्रवण समिति की बैठक का किया गया आयोजन।बैठक में बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यो की,कि गई समीक्षा*
---------------------------------
भागलपुर,दिनांक:16/09/2021
आज दिनांक:16/09/2021 को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में श्री रामसूरत कुमार,माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार सह प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि वैसे कृषको को भी कृषि इनपुट का लाभ मिलेगा जो अतिवृष्टि के कारण खेतो में रोपनी नही कर सके या बिचरा नही लगा सके।उन्होंने कहा की पहले यह व्यवस्था थी कि जिन किसानो की रोपनी बाढ़ में बह गई या गल गई उन्हें मुआवजा दिया जायेगा।फिर यह निर्णय लिया गया कि जिन कृषको का बिचरा नष्ट हो गया है,उन्हें भी मुआवजा दिवा जायगा।लेकिन अब सरकार द्वारा लिये गए ऐतिहासिक निर्णय के फलस्वरूप उन कृषको को भी मुआवजा दिया जायेगा जो अतिवृष्टि के कारण खेती नही कर सकें।माननीय मंत्री महोदय ने बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत कार्यो की प्रशंसा की एवं राहत कार्यों का संचालन मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार किया गया।उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लगभग एक लाख उनतीस हज़ार परिवारों को उनके खाता के माध्यम से GR की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है एवं अनुश्रवण समिति द्वारा अनुशंसित सूची के अनुसार शीघ्र शेष बाढ़ पीड़ित परिवारों को GR की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी। समीक्षा क्रम में माननीय मंत्री महोदय ने GR वितरण संबंधित आपत्ति आवेदनों के अविलम्ब यथोचित निष्पादन का निदेश दिया है।समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा दो सौ अट्ठावन हैंड पंप का संस्थापन कराया गया।उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान राहत शिविर या निष्क्रमण क्रम में इक्कीश बच्चो/बच्चियों का जन्म हुआ,नियमानुसार संबंधित अभिभावक को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा दी गई है।समीक्षा क्रम में बैठक में उपस्थित माननीय विधायक, माननीय सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने विभिन्न बिंदुओं के संदर्भ में अपने सुझावों एवं विचारो से जिला प्रशासन को अवगत कराया।माननीय विधायक कहलगांव ने प्रस्तावित विक्रमशिला विश्वविद्यालय निर्माण हेतु संचालित भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में और तेज़ी लाने, RTPS के तहत प्राप्त आवेदनो के समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कारवाई करने,कहलगांव में सम्राट अशोक भबन निर्माण हेतु भू अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ करने,कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ के फलस्वरूप क्षतिग्रस्त फसल हेतु नियमानुसार मुआवजा भुगतान हेतु अविलंब यथोचित कारवाई आदि के संबंध में अपने सुझावों दिए।माननीय विधायक सुल्तानगंज ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव में और तेज़ी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।माननीय विधायक बिहुपुर में बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यो की प्रशंसा की एवं क्रियान्वित GR वितरण कार्य में और बेहतरी के संबंध में अपने विचारों एवं सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत कराया।माननीय सांसद ने बाढ़ के दौरान संचालित राहत कार्यो की प्रशंसा की ।माननीय जनप्रतिनिधियो द्वारा तटबंधों की दीर्घकालीन मजबूती हेतु ठोश कार्ययोजना के संबंध में सुझाव दिए गए।

0 comments: