वैशाली महुआ के चेहरा कला प्रखंड के मथना माल के मुखिया मनोज केसरी जो 2001 से 2016 तक बने रहे जनता उनको चाहती रही और जनता का साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहें और जनता के बीच 15 साल अपने काम को बहुत तेजी के साथ बदलाव कर रहे थे लेकिन जनता का कुछ रुझान हुआ कि एक बार पंचायत का मुखिया बदल कर दिखा जाए लेकिन जब बदल दिया तो विकास का काम बिल्कुल ही खत्म हो गया पुनः मनोज केसरी के लिए लोग तैयार हो गए और उन्हें फिर से खड़ा होने के लिए कहा गया है


0 comments: