बिहार भागलपुर सरकार के इस नीति से गाड़ी मालिक हो रहे हैं कंगाल ऑफिसर हो रहे हैं मालामाल
भागलपुर इंडियन न्यूज़ नेटवर्क से क्राइम रिपोर्ट मो०समीउल्लाह की रिपोर्ट! 🖥️
भागलपुर बिहार के नीतीश सरकार के ट्रक मालिकों के प्रति दोहरी नीति अपना रहे हैं , बंगाल सरकार एक बार आदेश जारी कर दिया कि आज से राज्य में कोई भी ओभरलोड गाड़ी नहीं चलेगी , एक दिन में आदेश के तहत बंगाल में कोई भी गाड़ी ओभरलोड नहीं चल रही है ,
लेकिन बिहार सरकार अंडर लोड और ओभरलोड के नाम पर पदाधिकारी को करोड़पति बना रहे हैं ,
बिहार में जो ट्रक मालिको की जो स्थिति है उससे आप सभी वाकिफ हैं आज स्तिथि यह बन गई है की कई घरों में चूल्हा तक जलना मुस्किल हो गया है कभी सोचा है आपने आखिर इसका जिम्मेदार कौन है और एक बात तो स्पष्ट है की अगर आप आज भी नहीं जागे तो स्तिथि क्या हो सकती है जिसका आप अंदाजा भी लगा सकते हैं
आज इस विकट परिस्थिति में हम कर भी क्या सकते हैं अगर किसी पे भरोसा है तो वो है न्यायपालिका जिसके वक्तव्य से भी आप वाकिफ हो चुके हैं
इस परिस्थिति में अगर कोई साथ है तो वो है हमारा संगठन जो की लगातार ट्रक से सम्बन्धित किसी भी मुद्दे को लेकर प्रयासरत हैं जिसमे की कई तरह कि बाधाये भी आती रहती हैं फिर भी हमारा संगठन बिहार ट्रक औनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में इस लड़ाई में हार मानने को तैयार नहीं है और लगातार सभी बाधा को झेलते हुए प्रयासरत है वो भी किसके लिए
आज अंडर लोड और ओभेर लोड के खेल में नुक्सान किसका हो रहा है विचारणीय है
जहां तक आपको मालूम होगा की बंगाल जैसे राज्य में कितनी ओवर लोड गाडियां चलती थी पर आज की जो स्तिथि है वो क्या है बस एक बार सरकार का निर्देश मिला और पूरा बंगाल अंडर लोड हो गया और एक बिहार है जिसमे अंडर लोड करने के लिए सरकार ने नियम पे नियम कानून पे कानून बनाते जा रही है और लोग आर्थिक व मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं और अपना सब कुछ बर्बाद कर चुके हैं फिर भी अपने हठ पे हैं आज संगठन को इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उसकी वजह कौन हैं
सरकार इतने कड़े कानून बनाने पे मजबूर क्यों है
आज बिहार सरकार के इन कड़े कानून की मार कई पड़ोसी राज्य के ट्रक मालिक भी झेल रहे हैं हर जगह स्तिथि बदहाल है
इस परिस्थिति में अगर आप कुछ करना भी चाहें तो वो असंभव सा लगता है पर वहीं जब आप संगठित होते हैं तो वह आसान हो जाता है अतः आप सभी भाइयों से नम्र निवेदन है की अपने रोजगार को अब संगठित हो कर ही बचा सकते हैं इसलिए संगठन के सहयोग में एक कदम आवश्य आगे बढ़ाए और अपने रोजगार को बचाए!


























