thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Perfect Achievers Award, GOLD 2021 Took Place On 21st August With Much Fanfare And Huge Participation

Reporter - Faizul Shaikh 



Gurubhai Thakkar’s “6th Perfect Achievers Award, Gold 2021” was held in Karmveer Sports Club, Mumbai and it garnered huge attention. In the absence of Gurubhai Thakkar the show was led by Dr. Khooshi Gurubhai & Dr. Geet S Thakkar co owners of the “Perfect Woman” Magazine. 

It is one of the most anticipated award shows which awards the right talent and inspires them to do even better. Acknowledging the achievers with excellence like no other award shows.  Being one of the most prestigious and coveted Award for 6 years as they motivate & encourag Achiever's with gender equality for Individuals, Brands, Organisations, Business Entrepreneurs, Leaders & Innovative achievers  from all Sectors be it  Actress/ Actors | Models | Entertainment | Fashion | Bloggers | Fitness | PR | Journalist | Health | Beauty | Designers |Writers | Entrepreneur | Education | Speaker | Corporate | Events  and event Students Under One Roof Celebrating

On 21st August celebration took place following the covid-19 protocols where Awardees from the show biz participated included Shraddha Das, Alankrita Sahai, Mohsin Siddique, Shama Sikander, James Milliron, Malvi Malhotra, Master Kaveer Nishar, Veronica Vanij, Payal Ghosh, Nyrra Banerjee, Nikita Rawal, Amit Tyagi  Saas Bahu Betiya (Serial Aajtak), MIDDAY Infomedia LTD,  Senior Journalist Jyothi Venkatesh, Host Uday Rajveer Singh, Pradeep Arora, Wasim Shaikh, Journalist Noopur Mavchy Aajtak, PR Namita Rajhans, Tasneem Lathiwala, Shruti Jain, Model Nandini Gupta, Transformation coach Nisrin Porbandarwala, Spiritual painter Chaitali V Purushothaman , Prof Renuka Bangard,  Ms Farheen Khan (Jafarheen Wardrobe ), Abstract Artist Shreyashee Konar, Social Activist Shilpi Dey, Kinjal Shah, Suresh Gudse RPI(A), Hair dresser Ramesh Jaiswal, Makeup Artist Aashi Sahu and attended by many more. We spoke to the co owners and here is what they say, "We are trying to create an ecosystem where the real talent and excellence are rewarded. The Essen of an award is not just to give it away but to inspire the generation to do commendable work. It has to be credible and that's what we stand for. We have seen some incredible work done during the pandemic by these inspiring young achievers and it's great to relish and celebrate their efforts. What's better than the 'Perfect Achievers Award’? Let's all stay safe and get vaccinated with the first opportunity that we get”. They  added sponsors and associates are the real stars and its all  their support that makes the event grand success thanking to all our partners Midday, Aajtak, Success Tyres, Navbharat, Soneri Maharashtra, Global Advertising, MM Mithaiwala, Karmveer Sports Club, Lost & Found Organisation, Siddhi Television, Tarunmitra ,  thd live, Hindustan Urdu, Shimmer Entertainment, Shiva’s PR, Naarad PR, Dwapar PR, Dharmishtha’s dairy, Master Of School Media & PR, Nuske, All Rounder Founder, Bonbon, LA Coppera, AAA Solutions, MindScan, Ojas Rajani, Asilo Entertainment, Fight Against Criminal, The Pryaas India, Zerozone who propped the show to sensation giving Shout out for next awards show on 23rd October.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गायिका - संगीतकार चांद साधवानी की भक्तिमय अलबम 'हरि बोल' अनूप जलोटा और दिलीप सेन के हाथों हुआ लॉन्च  



मुम्बई। हाल ही में सिंगर एवं म्यूजिक डायरेक्टर चांद साधवानी की भक्तिमय म्यूजिकल एलबम 'हरि बोल' को बॉलीवुड की विख्यात म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने लॉन्च किया है। इस गीत को भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ चांद साधवानी ने भक्ति भाव में डूबकर गाया है। डॉक्टर पुष्पा शर्मा के साथ स्वयं चांद ने इस गीत को लिखा है। अलबम के रिलीज के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन उपस्थित थे जिन्होंने अनूप जलोटा व चांद साधवानी के साथ मिलकर अलबम को रिलीज किया।


इस एलबम को अनूप जलोटा के घर में फिल्माया गया है। जिसके डीओपी मुकेश शर्मा और एडिटर कैलाश दास हैं।

 बतौर संगीतकार चांद साधवानी ने हिंदी फिल्म 'जाने क्यों दें यारो', मराठी फिल्म 'शॉर्टकट', बंगाली फिल्म 'स्ट्रीटलाइट', छोटो मेमसाहब व 'ट्रोई', बंगाली अलबम 'सिग्नेचर', इंडिपॉप 'सुन', अल्ट्रा बॉलीवुड द्वारा जारी अलबम 'तेरे बिन', तू ही यो था और सरिता जोशी अभिनीत हिंदी शार्ट फिल्म 'खलिश' के गीतों को सुमधुर धुन से संवारा है।


आपको बता दें कि चांद साधवानी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बड़ी फैन हैं इसीलिये उन्होंने 'सुपरस्टार' अलबम की रचना कर अमिताभ को समर्पित की हैं जिसे उनके यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि एनडीए सरकार के सौजन्य से देश में महंगाई एक भीषण समस्या बन चुकी है। डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की क़ीमतें बढ़ाकर आम लोगों को भूखा मार देंगे।


महंगाई को डायन बताने वाले आज इसे महबूबा समझ इससे चिपके बैठे है। सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को  दूर कर ही नहीं पा रहे है।


केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार की पूँजीपरस्त जनविरोधी नीतियों की मार ने निम्न व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे थे, खाना खरीदने के साथ साथ खाना पकाना भी महँगा हो गया है। पिछले 8 महीनों में रसोई गैस के दाम ₹190 रुपये तक बढ़ गए हैं। पिछले 2 हफ्तों में 2 बार रसोई गैस के कीमत बढ़ाए गए। ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार और उसके विभाग कमर कस कर बैठ चुके हैं गरीबों का जीना मुहाल कर के दम लेंगे।


केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के खूब कसीदे पढ़े, खूब महिमामंडन किया, भावुकता का चोगा पहन पहन कर स्वघोषित निर्धनता उन्मूलन के पुरोधा होने का दावा किए। क्या आज इस सरकार में हिम्मत है कि गाँव-गाँव जाकर उज्ज्वला योजना की समीक्षा करें और देश को इसकी वास्तविकता बताएँ। आज गरीबों के घर में पड़े खाली LPG सिलेंडर मुँह चिढ़ा रहे हैं।


2014 में ₹384 प्रति रसोई गैस के सिलिंडर कंधे पर ढो ढोकर प्रदर्शन करने वाले लोग आज प्रति सिलेंडर की क़ीमत ₹1000 करने के बाद भी सत्ता में बैठ चुप्पी साधे हुए हैं। चौतरफा महँगाई से गरीबों और मध्यम वर्ग की जेबों पर डाका पड़ ही रहा था, रसोई गैस की कीमतों ने अब पेट पर लात मार दी है।


महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी को लेकर सड़क से लेकर सदन तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हम आम आदमी की लड़ाई लड़ते रहेंगे।     

                   आपका

          डॉ चक्रपाणि हिमांशु

राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव बिहार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दक्ष युवा ने शहर की सबसे बड़ी बाढ़ राहत शिविर का किया आयोजन ।



दक्ष युवा फाउंडेशन की ओर से आज बाढ़-राहत एवम स्वास्थ सामग्री का वितरण किया गया । दक्षिण बिहार में आए बाढ़ को देखते हुए भागलपुर के कुछ युवा ने लोगों तक राहत पहुंचाने और कुछ दिन का राशन-पानी, एवम स्वास्थ के समान मुहैया कराने का प्रण लिया । दक्ष युवा संस्था के संस्थापक श्रेयस बाजोरिया ने बताया कि "उन्होंने बाढ़ पीड़ित इलाके का कुछ दिनों पहले जायजा लिया था और इतनी भयावह स्तिथि देख कर, लोगों के लिए हमेशा की तरह सेवा पहुंचाने का मन बनाया " 


संस्था के शुभम शाह से बातचीत में पता चला कि "उनके संस्था में 17-25 वर्ष के उम्र के नौजवान है जिन्होंने खुद के सेविंग्स एवम क्राउडफंडिंग के द्वारा सामान खरीद कर 800 परिवारों की मदद के लिए पैकेट्स तैयार किए, एवम दान किया ।" यह राहत कार्य सराय यूनिवर्सिटी, रवींद्र भवन एवम टी एन बी कॉलेज में विस्तापित बाढ़ पीड़ित एवम फंसे परिवारों में वितरण किया गया । इसी कार्यक्रम को अन्य क्षेत्रों में भी पहुँचाया जाएगा आने वाले दिनों में । इन पैकेटों में चूड़ा, सत्तू, बिस्कुट, साबुन, सर्फ, मोर्टीन , सैनिटरी पैड आदि है जो की एक पूरे परिवार के मदद के मद्दे नजर बनाया गया था । 


आपको बता दे कि दक्ष ने पहले भी कई सेवा कार्य किया है | भागलपुर स्तिथ दक्ष युवा फाउंडेशन कई समाज कल्याण एवम कौशल विकास के छेत्र में काम करती है । कोरोना की दूसरी लहर में इनका काम जबरदस्त रहा था । सहयोग नाम से चले परियोजना में इन्होंने करीब ४०० से अधिक लोगो को सीधे मदद मोहिया कराई थी । 


इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी थाना अध्यक्ष रीता कुमारी जी ने पहला राहत पैकेट दान किया । कार्यक्रम में शामिल  थे श्री श्रवण कुमार बाजोरिया, आशीष सराफ जी, जावेद जी, दक्ष युवा के सदस्य श्रेयस बाजोरिया, संकेत अग्रवाल, हर्षित खेतान, मोहित, सोनल, यश, हिमांशु , कृष्णा आदि ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के कार्यालय श्रीरामपुर अकबरनगर भागलपुर में शहीद जगदेव प्रसाद  की शहादत दिवस एवं राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर पुष्प माला अर्पित कर शहीद जगदेव प्रसाद को श्रद्धांजलि एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई सभी वक्ताओं ने इनके विचारों को गांव-गांव ले जाने की जरूरत आज के समय में आ गया है

                    बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है उनका जीवन सामाजिक कुरीतियां अंधविश्वास एवं धार्मिक पाखंड के उन्मूलन तथा समाज के शोषित पीड़ित एवं दलित वर्गों के कल्याण के लिए जीवन प्रयत्न लड़ते रहे

                 जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी ने कहा कि शोषित पीड़ित के मसीहा शहीद जगदेव प्रसाद आज के माहौल में उनके सिद्धांतों की प्रसांगिकता और ज्यादा बढ़ गई है हर्षवर्धन कुमार सुमन कुमार राकेश कुमार सोनू कुमार भास्कर सिंह प्रीतम कुमार मनीष कुमार फिरोज अंसारी आदि उपस्थित थे

                    आपका

         डॉ चक्रपाणि हिमांशु

राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव बिहार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज दिनांक 5 सितंबर 2021 को भागलपुर में महफिल चिकन हब जिसमें बिरयानी तंदूरी रोल चिकन चावल इत्यादि की व्यवस्था है यह पूरे भागलपुर शहर के गुरहट्टा चौक बोसी रोड भागलपुर के समीप है जिसके प्रोपराइटर मुन्ना चिकन सेंटर उर्फ मुन्ना रईस है आज उनके पिताजी के हाथों के द्वारा संध्या 5:00 बजे दुकान का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया यहां पार्सल की भी व्यवस्था उपलब्ध है

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व उपमुखिया सिकंदर रॉय उर्फ पुतुल का हुआ निधन




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत शाहपुर मरीचा के पूर्व उपमुखिया सिकंदर रॉय उर्फ पुतुल रॉय का हुआ निधन।ग्रामीणों ने बताया कि पुतुल रॉय जितने दिन उपमुखिया थे वो जनता के हित मे हमेशा काम किये है।ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि करंट लगने से उनकी मौत हुई है।करंट लगने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ टाइम बाद उनकी मौत हो गयी। अमरजीत पासवान व ग्रामीणों के द्वारा उनका अंतिम शंशकार के लिये शमशान ले जाया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिजली विभाग के पदाधिकारी अब तक कुंभकरणीय निद्रा में सोई हुई है



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर गंगौलिया मे ट्रांसफार्मर उड़ जाने के कारण लगभग 50 घर परेशानी में हैं।


ट्रांसफार्मर जले हुए लगभग एक महीने हो गए है।विभाग को ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना दी गई हैं।


 लेकिन विभाग के पदाधिकारी अब तक कुंभकरणीय निद्रा में सोई हुई है। जिस कारण उपभोक्ता काफी परेशान है।


आपको बता दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर जल गया है। छोटी मोटी गड़बड़िया से लेकर बड़ी तकनीकी खराबी में भी विद्युत विभाग की अभियंता से लेकर अन्य कर्मी उपभोक्ता की बात नही सुनते है।


आपको बता दें कि 5 अगस्त को देर रात करीब 9 बजे अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लग गया, और ट्रांसफार्मर जल गया। 


हालांकि की किसी तरह कि नुकसान नहीं हुआ एक महीने बाद भी नहीं बन पाया ट्रांसफार्मर।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर जिले मे बाढ़  के पानी घर में घुसने के कारण फसल बर्बाद हुआ एवं पुऩ गंगा बढने के कारण कलाई मवेशी के लिए जो  बोया गया  वह बर्बाद हो गया ! बाढ़ से तबाह सभी परिवार को अभी तक ₹6000 नहीं मिला घर गिरने का मुआवजा नहीं मिला सैकड़ों मवेशी मर गया उसका मुआवजा नहीं मिला बिहपुर के कहारपुर गांव कट गया उनको पूर्णा आवास की व्यवस्था नहीं हुआ है जिसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है एक बार मुख्यमंत्री दो बार उपमुख्यमंत्री आए इसके बावजूद पूर्णाआवास सुखा राशन मवेशी चरा मवेशी मरने का मुआवजा नहीं मिला बाढ खत्म हुआ नही किचन बंद किए दुर्भाग्यपूर्ण है जब बाढ 2016 और 2019 में इससे काम आया था तो सूखा राशन एवं अन्य सुविधा दिया गया लेकिन इस बार बाढ से जनता तबाह पर भी वाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया जिससे जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है इस संदर्भ में 13/08/2021 को मुख्यमंत्री को मेल एवं पत्र लिखा एवं 17/08/ 2021 को जिला अधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया गया इसके बावजूद प्रत्येक परिवार को आर्थिक मदद नहीं करना दुर्भाग्य पूर्ण है उपरोक्त विषय पर राजद दिनांक 07/09/2021 को भागलपुर स्टेशन चौक पर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ सभा करेंगे

               आपका

    डॉ चक्रपाणि हिमांशु

  बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज भारतीय जनता पार्टी, चुनाव आयोग सेल ,बिहार प्रदेश की एक दिवसीय कार्यशाला सह बैठक डिजिटल माध्यम से सेल के प्रदेश संयोजक राधिका रमन के  अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई। बैठक में बोलते हुए  प्रदेश संयोजक राधिका रमन ने कहा कि पंचायत चुनाव का रुण भेरी बज चुका है, पंचायती राज में  भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव आयोग सेल ने कमर कस ली है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वैसे यह चुनाव दलगत आधार पर नही हो रहा है फिर भाजपा जिला परिषद से लेकर मुखिया, पंचायत समिति सहित बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को हर संभव  मदद करेगी ताकि भाजपा के विचारधारा एवम सरकार की योजनाओं को नीचे तक  अमली जामा पहनाया जा सके। कार्यशाला में बोलते हुए पंचायती राज विभाग में कार्य कर चुके रघुवंश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन होना चाहिए।चुनाव आयोग ने विधानसभा लोकसभा चुनाव की तर्ज पर हर ब्यबस्था की है।कार्यशाला में  विभिन्न  विषयो को पार्टी के प्रदेश नेताओ व पूर्व सॉलिसिटर जेनरल ने विस्तार से प्रदेश के कार्यकर्ताओं को  बताया। कार्यशाला को पूर्व प्रदेश संयोजक  प्रशांत कुमार वर्मा, संभु प्रशाद, हरेंद्र प्रसाद सिंह, भागलपुर प्रमण्डल प्रभारी संजय वर्मा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। वही कार्यशाला में भागलपुर जिला संयोजक बिनोद सिन्हा ने बोलते हुए प्रदेश नेतृत्व को बताया कि भागलपुर जिलों में लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव आयोग सेल कानूनी सहायता  के साथ -साथ जीत सुनिश्चित कराने  के लिए पूरी तरह मुस्तेद है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग चरणों मे हो रहे चुनाव को निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव हेतु सेल का एक-एक कार्यकर्ता  पूरी कर्मठता से सक्रिय है। कार्यशाला में जिला  संयोजक बिनोद सिन्हा के अलावा सह संयोजक सोमनाथ शर्मा, नवीन चिंटू, राहुल तिवारी, मीडिया प्रभारी अनुज वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी धीरज प्रकाश, कार्यसमिति सदस्य संगीता मिश्रा, पप्पू यादब, राजेन्द्र प्रसाद,  मनीष मिश्रा, मनोज बुधिया, दीपक आनंद सहित  बिहार प्रदेश के जिला संयोजक, सह संयोजक सहित कार्यसमिति सदस्य सामिल थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


कल सुबह रिलीज होगा नीलकमल सिंह, शिल्पी राज और सबा खान का धमाकेदार गाना "होखेवाला जीजा हई"



भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के स्टार नीलकमल सिंह का नया धमाकेदार वीडियो सांग "होखेवाला जीजा हई" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर कल 5 सितंबर को सुबह 6 बजे रिलीज किया जाएगा। इसका पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो ख़ूब पसन्द किया ज रहा है और लोग इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।

नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का यह एक खूबसूरत गाना है जो दर्शकों के बीच कल सुबह आ रहा है. इस गाने के टीज़र में नीलकमल सिंह के साथ सबा खान बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने ब्यूटिफुल और टैलेंटेड अदाकारा सबा खान को एक्सकलुसिव साइन किया है और यह गाना सबा खान का इस म्यूज़िक कंपनी के साथ पहला सांग है जो इतने भव्य रुप से फ़िल्माया हुआ है।

तो तैयार हो जाएं क्योंकि अब होगी जीजा साले में लड़ाई और नोकझोंक को बड़ी खूबसूरती से इस गाने में पेश किया गया है। नीलकमल सिंह के इस गाने का कॉन्सेप्ट बड़ा अनोखा रखा गया है। वह खुद भी इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। 

गाने के टीज़र में सबा खान कलरफ़ुल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस मे नीलकमल सिंह और सबा खान की जोड़ी और दोनों का डांस बवाल मचाने वाला है।

इस मस्ती भरे गाने को नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने अपनी विशेष शैली में गाया है। गीत लिखा है आशुतोष तिवारी ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने। निर्माता रत्नाकर कुमार, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, एडिटर विवेक वीएफएक्स, डीओपी सन्तोष यादव, नवीन वर्मा और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने 422 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गांधी मैदान से साइंस कॉलेज भाया पी0एम0सी0एच0 डबल डेकर फ्लाईओवर का किया शिलान्यास, भूमि पूजन कर किया कार्यारंभ


लोगों की सुविधाएं एवं राज्य के विकास के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं : मुख्यमंत्री



पटना, 04 सितम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान के कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में 422 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गांधी मैदान से साइंस कॉलेज भाया पी0एम0सी0एच0 डबल डेकर फ्लाईओवर का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया और भूमि पूजन कर कार्यारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में आप सभी का अभिनंदन करता हूं। पथ निर्माण विभाग को आज के डबल डेकर फ्लाईओवर के शिलान्यास और कार्यारंभ के लिए विशेष तौर पर बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि शिलान्यास के साथ कार्य प्रारंभ होने से हमलोगों को काफी खुशी हुई है। हमसे पहले के वक्ताओं ने सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी है। हमने साइंस कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की है। इस इलाके से हमारा छात्र जीवन से ही संबंध रहा है और पूरे जीवन भर हमारा लगाव रहेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में हमलोगों के सरकार में आने के बाद से लोगों को काफी सुविधायें दी गयी हैं। आवागमन में काफी सुविधा हुई है, कई प्रकार के निर्माण कार्य हुए हैं और लोगों का व्यापार बढ़ा है। अशोक राजपथ पर भीड़ को देखते हुये फ्लाईओवर का निर्माण जरूरी था। उन्होंने कहा कि पी0एम0सी0एच0 को देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है। पी0एम0सी0एच0 की क्षमता 5400 बेड की होगी। इसको लेकर कार्य प्रारंभ हो गया है। डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण से पी0एम0सी0एच0 आने वालों को काफी सहूलियत होगी। इस इलाके में कई कॉलेज हैं, वहां पढ़ने वाले छात्रों को भी काफी सहूलियत होगी। अशोक राजपथ पर सड़क का चौड़ीकरण संभव नहीं था, क्योंकि जगह कम है इसलिये डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कराने की योजना बनी। यह डबल डेकर फ्लाईओवर तीन सालों में बनकर तैयार हो जायेगा। पटना में कई फ्लाईओवर और आर0ओ0बी0 का निर्माण कराया गया है। 15 आर0ओ0बी0 बनकर तैयार हो गये हैं और 5 का निर्माण कार्य जारी है। पहले कंकड़बाग और दानापुर जाने में काफी परेशानी होती थी। फ्लाईओवर के निर्माण होने से अब लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हुयी है। 

उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले के बिहार की स्थिति और आज की स्थिति के बारे में लोगों को बतायें। पटना का पुराना हाल और आज का हाल देख लीजिये, आपको फर्क समझ में आ जायेगा। सोशल मीडिया पर भी लोगों को इसकी जानकारी दें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों को खुदाबख्श लाइब्रेरी से काफी लगाव है। हमने कह दिया है कि खुदाबख्श लाइब्रेरी के भवन से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, इसके काम में कोई बाधा नहीं होनी चाहिये। खुदाबख्श लाइब्रेरी में 2006 के बाद हम कई बार गये हैं। पहले कितने मुख्यमंत्री वहां गये थे? उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी की सरकार में जब केंद्र में मंत्री थे तो बख्तियारपुर 4 लेन सड़क का निर्माण कराया था। केन्द्र सरकार के सहयोग से बिहार में कई सड़कों, पुल-पुलियों को निर्माण कराया जा रहा है। राज्य सरकार भी अपनी तरफ से और सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्य में लगी है। हमलोगों का लक्ष्य है कि राज्य के किसी कोने से भी पटना आने में 5 घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगे। हमलोगों का लक्ष्य सिर्फ निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका मेंटेनेंस कराना भी है। सरकारी भवनों, सड़क एवं पुल-पुलियों का मेंटेनेंस विभाग के द्वारा ही कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। विभाग के द्वारा मेंटेनेंस होने से काम जल्दी होगा। साथ ही विभाग में और अतिरिक्त भर्ती होने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से जब भी हम कहीं जाते हैं और अगर कहीं कोई गड़बड़ी दिखती है तो रास्ते  से सीधे अधिकारियों को फोन कर निर्देश देते हैं। जब हम श्रद्धेय अटल जी की सरकार में रेल मंत्री थे तो देखा कि रेलवे में पुलों की देख-रेख को लेकर एक अलग विंग है। हमने निर्देश दिया है कि रेलवे की तरह ही बिहार में भी पुल-पुलियों की देखभाल करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधाएं एवं राज्य के  विकास के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। सबको आवागमन में सहूलियत हो, पढ़ाई लिखाई में सुविधा हो, रोजगार के अवसर मिले, इसको लेकर हमारी सरकार संकल्पित है। बिहार तेजी से विकसित होगा तो देश की तरक्की में अपना योगदान और बेहतर तरीके से दे सकेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया को नुकसान हुआ है। इससे हमारा देश और बिहार भी प्रभावित हुआ है। कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है, इससे सभी को सचेत रहना है। मास्क पहनना सभी के लिये जरूरी है। एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहें और हाथ की सफाई करते रहें, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें। 

शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित पी0एम0सी0एच0 के मल्टी लेवल पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जे0पी0 गंगा पथ से पी0एम0सी0एच0 को जोड़े जाने वाले मार्ग का भी स्थल निरीक्षण किया। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृतलाल मीणा ने पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

कार्यक्रम के दौरान इस योजना से संबंधित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।

कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृतलाल मीणा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, पटना नगर निगम की मेयर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, अभियंता प्रमुख श्री हनुमान प्रसाद चौधरी, अभियंता प्रमुख श्री नीरज सक्सेना सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, अभियंतागण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।    

’’’’’’

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज कहलगांव  (भागलपुर) प्रवास में सदस्यता अभियान 2021 को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय कहलगांव में अधिक से अधिक सदस्यता हेतु कार्यकर्ताओं के साथ बैठक  किया व कल्याण छात्रावास जाकर वहां के छात्रों को सदस्य बनाया साथ ही उनकी समस्याओं को लेकर उनके साथ बैठक कर  समाधान हेतु चर्चा किया। मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक गुप्ता , जिला कल्याण छात्रावास प्रमुख आशिक पासवान , नगर सदस्यता प्रमुख पितांबर  सिंह  मौजूद रहे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top