दक्ष युवा ने शहर की सबसे बड़ी बाढ़ राहत शिविर का किया आयोजन ।
दक्ष युवा फाउंडेशन की ओर से आज बाढ़-राहत एवम स्वास्थ सामग्री का वितरण किया गया । दक्षिण बिहार में आए बाढ़ को देखते हुए भागलपुर के कुछ युवा ने लोगों तक राहत पहुंचाने और कुछ दिन का राशन-पानी, एवम स्वास्थ के समान मुहैया कराने का प्रण लिया । दक्ष युवा संस्था के संस्थापक श्रेयस बाजोरिया ने बताया कि "उन्होंने बाढ़ पीड़ित इलाके का कुछ दिनों पहले जायजा लिया था और इतनी भयावह स्तिथि देख कर, लोगों के लिए हमेशा की तरह सेवा पहुंचाने का मन बनाया "
संस्था के शुभम शाह से बातचीत में पता चला कि "उनके संस्था में 17-25 वर्ष के उम्र के नौजवान है जिन्होंने खुद के सेविंग्स एवम क्राउडफंडिंग के द्वारा सामान खरीद कर 800 परिवारों की मदद के लिए पैकेट्स तैयार किए, एवम दान किया ।" यह राहत कार्य सराय यूनिवर्सिटी, रवींद्र भवन एवम टी एन बी कॉलेज में विस्तापित बाढ़ पीड़ित एवम फंसे परिवारों में वितरण किया गया । इसी कार्यक्रम को अन्य क्षेत्रों में भी पहुँचाया जाएगा आने वाले दिनों में । इन पैकेटों में चूड़ा, सत्तू, बिस्कुट, साबुन, सर्फ, मोर्टीन , सैनिटरी पैड आदि है जो की एक पूरे परिवार के मदद के मद्दे नजर बनाया गया था ।
आपको बता दे कि दक्ष ने पहले भी कई सेवा कार्य किया है | भागलपुर स्तिथ दक्ष युवा फाउंडेशन कई समाज कल्याण एवम कौशल विकास के छेत्र में काम करती है । कोरोना की दूसरी लहर में इनका काम जबरदस्त रहा था । सहयोग नाम से चले परियोजना में इन्होंने करीब ४०० से अधिक लोगो को सीधे मदद मोहिया कराई थी ।
इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी थाना अध्यक्ष रीता कुमारी जी ने पहला राहत पैकेट दान किया । कार्यक्रम में शामिल थे श्री श्रवण कुमार बाजोरिया, आशीष सराफ जी, जावेद जी, दक्ष युवा के सदस्य श्रेयस बाजोरिया, संकेत अग्रवाल, हर्षित खेतान, मोहित, सोनल, यश, हिमांशु , कृष्णा आदि ।


0 comments: