पूर्व उपमुखिया सिकंदर रॉय उर्फ पुतुल का हुआ निधन
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत शाहपुर मरीचा के पूर्व उपमुखिया सिकंदर रॉय उर्फ पुतुल रॉय का हुआ निधन।ग्रामीणों ने बताया कि पुतुल रॉय जितने दिन उपमुखिया थे वो जनता के हित मे हमेशा काम किये है।ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि करंट लगने से उनकी मौत हुई है।करंट लगने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ टाइम बाद उनकी मौत हो गयी। अमरजीत पासवान व ग्रामीणों के द्वारा उनका अंतिम शंशकार के लिये शमशान ले जाया गया।


0 comments: