कल सुबह रिलीज होगा नीलकमल सिंह, शिल्पी राज और सबा खान का धमाकेदार गाना "होखेवाला जीजा हई"
भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के स्टार नीलकमल सिंह का नया धमाकेदार वीडियो सांग "होखेवाला जीजा हई" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर कल 5 सितंबर को सुबह 6 बजे रिलीज किया जाएगा। इसका पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो ख़ूब पसन्द किया ज रहा है और लोग इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।
नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का यह एक खूबसूरत गाना है जो दर्शकों के बीच कल सुबह आ रहा है. इस गाने के टीज़र में नीलकमल सिंह के साथ सबा खान बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने ब्यूटिफुल और टैलेंटेड अदाकारा सबा खान को एक्सकलुसिव साइन किया है और यह गाना सबा खान का इस म्यूज़िक कंपनी के साथ पहला सांग है जो इतने भव्य रुप से फ़िल्माया हुआ है।
तो तैयार हो जाएं क्योंकि अब होगी जीजा साले में लड़ाई और नोकझोंक को बड़ी खूबसूरती से इस गाने में पेश किया गया है। नीलकमल सिंह के इस गाने का कॉन्सेप्ट बड़ा अनोखा रखा गया है। वह खुद भी इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
गाने के टीज़र में सबा खान कलरफ़ुल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस मे नीलकमल सिंह और सबा खान की जोड़ी और दोनों का डांस बवाल मचाने वाला है।
इस मस्ती भरे गाने को नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने अपनी विशेष शैली में गाया है। गीत लिखा है आशुतोष तिवारी ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने। निर्माता रत्नाकर कुमार, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, एडिटर विवेक वीएफएक्स, डीओपी सन्तोष यादव, नवीन वर्मा और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: