बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर जिले मे बाढ़ के पानी घर में घुसने के कारण फसल बर्बाद हुआ एवं पुऩ गंगा बढने के कारण कलाई मवेशी के लिए जो बोया गया वह बर्बाद हो गया ! बाढ़ से तबाह सभी परिवार को अभी तक ₹6000 नहीं मिला घर गिरने का मुआवजा नहीं मिला सैकड़ों मवेशी मर गया उसका मुआवजा नहीं मिला बिहपुर के कहारपुर गांव कट गया उनको पूर्णा आवास की व्यवस्था नहीं हुआ है जिसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है एक बार मुख्यमंत्री दो बार उपमुख्यमंत्री आए इसके बावजूद पूर्णाआवास सुखा राशन मवेशी चरा मवेशी मरने का मुआवजा नहीं मिला बाढ खत्म हुआ नही किचन बंद किए दुर्भाग्यपूर्ण है जब बाढ 2016 और 2019 में इससे काम आया था तो सूखा राशन एवं अन्य सुविधा दिया गया लेकिन इस बार बाढ से जनता तबाह पर भी वाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया जिससे जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है इस संदर्भ में 13/08/2021 को मुख्यमंत्री को मेल एवं पत्र लिखा एवं 17/08/ 2021 को जिला अधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया गया इसके बावजूद प्रत्येक परिवार को आर्थिक मदद नहीं करना दुर्भाग्य पूर्ण है उपरोक्त विषय पर राजद दिनांक 07/09/2021 को भागलपुर स्टेशन चौक पर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ सभा करेंगे
आपका
डॉ चक्रपाणि हिमांशु
बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव

0 comments: