thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के कार्यालय श्रीरामपुर अकबरनगर भागलपुर में शहीद जगदेव प्रसाद  की शहादत दिवस एवं राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर पुष्प माला अर्पित कर शहीद जगदेव प्रसाद को श्रद्धांजलि एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई सभी वक्ताओं ने इनके विचारों को गांव-गांव ले जाने की जरूरत आज के समय में आ गया है

                    बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है उनका जीवन सामाजिक कुरीतियां अंधविश्वास एवं धार्मिक पाखंड के उन्मूलन तथा समाज के शोषित पीड़ित एवं दलित वर्गों के कल्याण के लिए जीवन प्रयत्न लड़ते रहे

                 जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी ने कहा कि शोषित पीड़ित के मसीहा शहीद जगदेव प्रसाद आज के माहौल में उनके सिद्धांतों की प्रसांगिकता और ज्यादा बढ़ गई है हर्षवर्धन कुमार सुमन कुमार राकेश कुमार सोनू कुमार भास्कर सिंह प्रीतम कुमार मनीष कुमार फिरोज अंसारी आदि उपस्थित थे

                    आपका

         डॉ चक्रपाणि हिमांशु

राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव बिहार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज दिनांक 5 सितंबर 2021 को भागलपुर में महफिल चिकन हब जिसमें बिरयानी तंदूरी रोल चिकन चावल इत्यादि की व्यवस्था है यह पूरे भागलपुर शहर के गुरहट्टा चौक बोसी रोड भागलपुर के समीप है जिसके प्रोपराइटर मुन्ना चिकन सेंटर उर्फ मुन्ना रईस है आज उनके पिताजी के हाथों के द्वारा संध्या 5:00 बजे दुकान का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया यहां पार्सल की भी व्यवस्था उपलब्ध है

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व उपमुखिया सिकंदर रॉय उर्फ पुतुल का हुआ निधन




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत शाहपुर मरीचा के पूर्व उपमुखिया सिकंदर रॉय उर्फ पुतुल रॉय का हुआ निधन।ग्रामीणों ने बताया कि पुतुल रॉय जितने दिन उपमुखिया थे वो जनता के हित मे हमेशा काम किये है।ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि करंट लगने से उनकी मौत हुई है।करंट लगने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ टाइम बाद उनकी मौत हो गयी। अमरजीत पासवान व ग्रामीणों के द्वारा उनका अंतिम शंशकार के लिये शमशान ले जाया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिजली विभाग के पदाधिकारी अब तक कुंभकरणीय निद्रा में सोई हुई है



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर गंगौलिया मे ट्रांसफार्मर उड़ जाने के कारण लगभग 50 घर परेशानी में हैं।


ट्रांसफार्मर जले हुए लगभग एक महीने हो गए है।विभाग को ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना दी गई हैं।


 लेकिन विभाग के पदाधिकारी अब तक कुंभकरणीय निद्रा में सोई हुई है। जिस कारण उपभोक्ता काफी परेशान है।


आपको बता दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर जल गया है। छोटी मोटी गड़बड़िया से लेकर बड़ी तकनीकी खराबी में भी विद्युत विभाग की अभियंता से लेकर अन्य कर्मी उपभोक्ता की बात नही सुनते है।


आपको बता दें कि 5 अगस्त को देर रात करीब 9 बजे अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लग गया, और ट्रांसफार्मर जल गया। 


हालांकि की किसी तरह कि नुकसान नहीं हुआ एक महीने बाद भी नहीं बन पाया ट्रांसफार्मर।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर जिले मे बाढ़  के पानी घर में घुसने के कारण फसल बर्बाद हुआ एवं पुऩ गंगा बढने के कारण कलाई मवेशी के लिए जो  बोया गया  वह बर्बाद हो गया ! बाढ़ से तबाह सभी परिवार को अभी तक ₹6000 नहीं मिला घर गिरने का मुआवजा नहीं मिला सैकड़ों मवेशी मर गया उसका मुआवजा नहीं मिला बिहपुर के कहारपुर गांव कट गया उनको पूर्णा आवास की व्यवस्था नहीं हुआ है जिसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है एक बार मुख्यमंत्री दो बार उपमुख्यमंत्री आए इसके बावजूद पूर्णाआवास सुखा राशन मवेशी चरा मवेशी मरने का मुआवजा नहीं मिला बाढ खत्म हुआ नही किचन बंद किए दुर्भाग्यपूर्ण है जब बाढ 2016 और 2019 में इससे काम आया था तो सूखा राशन एवं अन्य सुविधा दिया गया लेकिन इस बार बाढ से जनता तबाह पर भी वाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया जिससे जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है इस संदर्भ में 13/08/2021 को मुख्यमंत्री को मेल एवं पत्र लिखा एवं 17/08/ 2021 को जिला अधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया गया इसके बावजूद प्रत्येक परिवार को आर्थिक मदद नहीं करना दुर्भाग्य पूर्ण है उपरोक्त विषय पर राजद दिनांक 07/09/2021 को भागलपुर स्टेशन चौक पर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ सभा करेंगे

               आपका

    डॉ चक्रपाणि हिमांशु

  बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज भारतीय जनता पार्टी, चुनाव आयोग सेल ,बिहार प्रदेश की एक दिवसीय कार्यशाला सह बैठक डिजिटल माध्यम से सेल के प्रदेश संयोजक राधिका रमन के  अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई। बैठक में बोलते हुए  प्रदेश संयोजक राधिका रमन ने कहा कि पंचायत चुनाव का रुण भेरी बज चुका है, पंचायती राज में  भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव आयोग सेल ने कमर कस ली है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वैसे यह चुनाव दलगत आधार पर नही हो रहा है फिर भाजपा जिला परिषद से लेकर मुखिया, पंचायत समिति सहित बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को हर संभव  मदद करेगी ताकि भाजपा के विचारधारा एवम सरकार की योजनाओं को नीचे तक  अमली जामा पहनाया जा सके। कार्यशाला में बोलते हुए पंचायती राज विभाग में कार्य कर चुके रघुवंश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन होना चाहिए।चुनाव आयोग ने विधानसभा लोकसभा चुनाव की तर्ज पर हर ब्यबस्था की है।कार्यशाला में  विभिन्न  विषयो को पार्टी के प्रदेश नेताओ व पूर्व सॉलिसिटर जेनरल ने विस्तार से प्रदेश के कार्यकर्ताओं को  बताया। कार्यशाला को पूर्व प्रदेश संयोजक  प्रशांत कुमार वर्मा, संभु प्रशाद, हरेंद्र प्रसाद सिंह, भागलपुर प्रमण्डल प्रभारी संजय वर्मा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। वही कार्यशाला में भागलपुर जिला संयोजक बिनोद सिन्हा ने बोलते हुए प्रदेश नेतृत्व को बताया कि भागलपुर जिलों में लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव आयोग सेल कानूनी सहायता  के साथ -साथ जीत सुनिश्चित कराने  के लिए पूरी तरह मुस्तेद है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग चरणों मे हो रहे चुनाव को निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव हेतु सेल का एक-एक कार्यकर्ता  पूरी कर्मठता से सक्रिय है। कार्यशाला में जिला  संयोजक बिनोद सिन्हा के अलावा सह संयोजक सोमनाथ शर्मा, नवीन चिंटू, राहुल तिवारी, मीडिया प्रभारी अनुज वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी धीरज प्रकाश, कार्यसमिति सदस्य संगीता मिश्रा, पप्पू यादब, राजेन्द्र प्रसाद,  मनीष मिश्रा, मनोज बुधिया, दीपक आनंद सहित  बिहार प्रदेश के जिला संयोजक, सह संयोजक सहित कार्यसमिति सदस्य सामिल थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


कल सुबह रिलीज होगा नीलकमल सिंह, शिल्पी राज और सबा खान का धमाकेदार गाना "होखेवाला जीजा हई"



भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के स्टार नीलकमल सिंह का नया धमाकेदार वीडियो सांग "होखेवाला जीजा हई" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर कल 5 सितंबर को सुबह 6 बजे रिलीज किया जाएगा। इसका पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो ख़ूब पसन्द किया ज रहा है और लोग इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।

नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का यह एक खूबसूरत गाना है जो दर्शकों के बीच कल सुबह आ रहा है. इस गाने के टीज़र में नीलकमल सिंह के साथ सबा खान बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने ब्यूटिफुल और टैलेंटेड अदाकारा सबा खान को एक्सकलुसिव साइन किया है और यह गाना सबा खान का इस म्यूज़िक कंपनी के साथ पहला सांग है जो इतने भव्य रुप से फ़िल्माया हुआ है।

तो तैयार हो जाएं क्योंकि अब होगी जीजा साले में लड़ाई और नोकझोंक को बड़ी खूबसूरती से इस गाने में पेश किया गया है। नीलकमल सिंह के इस गाने का कॉन्सेप्ट बड़ा अनोखा रखा गया है। वह खुद भी इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। 

गाने के टीज़र में सबा खान कलरफ़ुल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस मे नीलकमल सिंह और सबा खान की जोड़ी और दोनों का डांस बवाल मचाने वाला है।

इस मस्ती भरे गाने को नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने अपनी विशेष शैली में गाया है। गीत लिखा है आशुतोष तिवारी ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने। निर्माता रत्नाकर कुमार, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, एडिटर विवेक वीएफएक्स, डीओपी सन्तोष यादव, नवीन वर्मा और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने 422 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गांधी मैदान से साइंस कॉलेज भाया पी0एम0सी0एच0 डबल डेकर फ्लाईओवर का किया शिलान्यास, भूमि पूजन कर किया कार्यारंभ


लोगों की सुविधाएं एवं राज्य के विकास के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं : मुख्यमंत्री



पटना, 04 सितम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान के कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में 422 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गांधी मैदान से साइंस कॉलेज भाया पी0एम0सी0एच0 डबल डेकर फ्लाईओवर का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया और भूमि पूजन कर कार्यारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में आप सभी का अभिनंदन करता हूं। पथ निर्माण विभाग को आज के डबल डेकर फ्लाईओवर के शिलान्यास और कार्यारंभ के लिए विशेष तौर पर बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि शिलान्यास के साथ कार्य प्रारंभ होने से हमलोगों को काफी खुशी हुई है। हमसे पहले के वक्ताओं ने सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी है। हमने साइंस कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की है। इस इलाके से हमारा छात्र जीवन से ही संबंध रहा है और पूरे जीवन भर हमारा लगाव रहेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में हमलोगों के सरकार में आने के बाद से लोगों को काफी सुविधायें दी गयी हैं। आवागमन में काफी सुविधा हुई है, कई प्रकार के निर्माण कार्य हुए हैं और लोगों का व्यापार बढ़ा है। अशोक राजपथ पर भीड़ को देखते हुये फ्लाईओवर का निर्माण जरूरी था। उन्होंने कहा कि पी0एम0सी0एच0 को देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है। पी0एम0सी0एच0 की क्षमता 5400 बेड की होगी। इसको लेकर कार्य प्रारंभ हो गया है। डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण से पी0एम0सी0एच0 आने वालों को काफी सहूलियत होगी। इस इलाके में कई कॉलेज हैं, वहां पढ़ने वाले छात्रों को भी काफी सहूलियत होगी। अशोक राजपथ पर सड़क का चौड़ीकरण संभव नहीं था, क्योंकि जगह कम है इसलिये डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कराने की योजना बनी। यह डबल डेकर फ्लाईओवर तीन सालों में बनकर तैयार हो जायेगा। पटना में कई फ्लाईओवर और आर0ओ0बी0 का निर्माण कराया गया है। 15 आर0ओ0बी0 बनकर तैयार हो गये हैं और 5 का निर्माण कार्य जारी है। पहले कंकड़बाग और दानापुर जाने में काफी परेशानी होती थी। फ्लाईओवर के निर्माण होने से अब लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हुयी है। 

उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले के बिहार की स्थिति और आज की स्थिति के बारे में लोगों को बतायें। पटना का पुराना हाल और आज का हाल देख लीजिये, आपको फर्क समझ में आ जायेगा। सोशल मीडिया पर भी लोगों को इसकी जानकारी दें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों को खुदाबख्श लाइब्रेरी से काफी लगाव है। हमने कह दिया है कि खुदाबख्श लाइब्रेरी के भवन से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, इसके काम में कोई बाधा नहीं होनी चाहिये। खुदाबख्श लाइब्रेरी में 2006 के बाद हम कई बार गये हैं। पहले कितने मुख्यमंत्री वहां गये थे? उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी की सरकार में जब केंद्र में मंत्री थे तो बख्तियारपुर 4 लेन सड़क का निर्माण कराया था। केन्द्र सरकार के सहयोग से बिहार में कई सड़कों, पुल-पुलियों को निर्माण कराया जा रहा है। राज्य सरकार भी अपनी तरफ से और सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्य में लगी है। हमलोगों का लक्ष्य है कि राज्य के किसी कोने से भी पटना आने में 5 घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगे। हमलोगों का लक्ष्य सिर्फ निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका मेंटेनेंस कराना भी है। सरकारी भवनों, सड़क एवं पुल-पुलियों का मेंटेनेंस विभाग के द्वारा ही कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। विभाग के द्वारा मेंटेनेंस होने से काम जल्दी होगा। साथ ही विभाग में और अतिरिक्त भर्ती होने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से जब भी हम कहीं जाते हैं और अगर कहीं कोई गड़बड़ी दिखती है तो रास्ते  से सीधे अधिकारियों को फोन कर निर्देश देते हैं। जब हम श्रद्धेय अटल जी की सरकार में रेल मंत्री थे तो देखा कि रेलवे में पुलों की देख-रेख को लेकर एक अलग विंग है। हमने निर्देश दिया है कि रेलवे की तरह ही बिहार में भी पुल-पुलियों की देखभाल करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधाएं एवं राज्य के  विकास के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। सबको आवागमन में सहूलियत हो, पढ़ाई लिखाई में सुविधा हो, रोजगार के अवसर मिले, इसको लेकर हमारी सरकार संकल्पित है। बिहार तेजी से विकसित होगा तो देश की तरक्की में अपना योगदान और बेहतर तरीके से दे सकेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया को नुकसान हुआ है। इससे हमारा देश और बिहार भी प्रभावित हुआ है। कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है, इससे सभी को सचेत रहना है। मास्क पहनना सभी के लिये जरूरी है। एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहें और हाथ की सफाई करते रहें, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें। 

शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित पी0एम0सी0एच0 के मल्टी लेवल पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जे0पी0 गंगा पथ से पी0एम0सी0एच0 को जोड़े जाने वाले मार्ग का भी स्थल निरीक्षण किया। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृतलाल मीणा ने पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

कार्यक्रम के दौरान इस योजना से संबंधित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।

कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृतलाल मीणा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, पटना नगर निगम की मेयर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, अभियंता प्रमुख श्री हनुमान प्रसाद चौधरी, अभियंता प्रमुख श्री नीरज सक्सेना सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, अभियंतागण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।    

’’’’’’

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज कहलगांव  (भागलपुर) प्रवास में सदस्यता अभियान 2021 को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय कहलगांव में अधिक से अधिक सदस्यता हेतु कार्यकर्ताओं के साथ बैठक  किया व कल्याण छात्रावास जाकर वहां के छात्रों को सदस्य बनाया साथ ही उनकी समस्याओं को लेकर उनके साथ बैठक कर  समाधान हेतु चर्चा किया। मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक गुप्ता , जिला कल्याण छात्रावास प्रमुख आशिक पासवान , नगर सदस्यता प्रमुख पितांबर  सिंह  मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में  पुलिस थानों में CCTV कैमरा संस्थापन  संबंधी समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।पंचायत चुनाव के अवसर पर सुचारू विधि व्यवस्था हेतु दिए गए उपयुक्त दिशा निदेश*

---------------------------------

भागलपुर,दिनांक:04/09/2021

आज दिनांक:04/09/2021 को श्री प्रेम सिंह मीणा,आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस थानों में CCTV संस्थापन की अद्यतन स्थिति एवं आसन्न पंचायत चुनाब के निमित विधि व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन हेतु की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की  एवं समीक्षा क्रम में यथोचित दिशा निदेश दिए गए।प्राप्त दिशा निदेशों के आलोक में पुलिस थानों में CCTV कैमरा संस्थापन की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की भागलपुर के अट्ठाइश थानों/ओ०पी० एवं नवगछिया के दस थानों/ओ०पी० में CCTV कैमरा का संस्थापन कार्य पूर्ण हो चुका है।शेष थानों/ओ०पी० में CCTV संस्थापन कार्य अविलंब पूर्ण करने की दिशा में ठोश प्रयास का निदेश दिया गया है।अन्य संबंधित प्रमंडलीय जिलो को भी उक्त कार्य अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के दौरान आसन्न पंचायत चुनाव के निमित विधि व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई एवम निर्धारित कार्यो में तेज़ी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायन्स इण्टरनेशनल जिला 322E की ओर से स्थानीय होटल में जोन 29 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमें लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर, लायन्स क्लब प्राइम, लायन्स क्लब होराइजन एवं लायन्स क्लब ऑफ माउंट जेवियर के पदाथिकारियों ने भाग लिया। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जोनल चेयरपर्सन लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह ने की। सर्वप्रथम  बैठक में आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत जोनल चेयरपर्सन ने किया।कार्यक्रम में जीएलटी काॅर्डिनेटर लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा, क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डाॅ.पंकज टण्डन,ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सेवा चेयरपर्सन लायन प्रवीण कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। र्पिछले दो माह की सेवा के बारे में पदाधिकारियों ने बतलाया।  जिसमें पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण कार्य, कोविड से बचाव के लिए जागरूकता एवं टीकाकरण कार्यक्रम ,ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सेवा;हंगर प्रोजेक्ट, ऑंखों की जाँच , कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग, झंडोत्तोलन , डाक्टर्स और चार्टर्ड का सम्मान किया गया।  अगले तीन माह में क्वेस्ट कार्यक्रम, पीस पोस्टर कार्यक्रम, सदस्यता वृद्धि कार्यक्रम, लायन वाडी, सुई धागा, मोतियाबिन्द ऑपरेशन,मधुमेह जाँच , नशा मुक्ति जागरूकता अभियान,शिक्षक सम्मान एवं अन्य आवश्यकतानुसार  आवश्यक सेया कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक मे लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन सुरेश कुमार भिवानीवाला,सचिव लायन बिरेन्द्र कुमार मिश्रा,कोषाध्यक्ष लायन कौशल अग्रवाल,उपाध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा,उपाध्यक्ष लायन ई. रंजीत कुमार सिंह,प्राइम की अध्यक्षा लाली सरावगी, सचिव प्रज्ञा कुमार,लायन रीशिका मावन्डिया, चार्टर्ड अध्यक्ष लायन सुमित जैन, लायन्स क्लब होराइजन के अध्यक्ष डाॅ.संजय पंथी, सचिव नारायण जी, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार बर्मा, लायन्स क्लब माउंट जेवियर से सचिव माधवेंद्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुमित सलामपुरिया एवं  एन.के.सिंह ने अपने अपने क्लब की सेवा कार्य को बताया तथा आगे की रूप रेखा बताई। लायन डाॅ.पंकज टण्डन एवं लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा ने जोनल चेयरपर्सन लायन ब्रह्मदेव साह जी एवं पदाधिकारायों को पिन देकर सम्मानित किया और उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए बधाई व सम्मान दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


4 मिलियन क्लब में शामिल देसी स्टार समर सिंह का हिट गाना "कमर 1 नम्बर"



देसी स्टार समर सिंह विगत कई वर्षों से यूट्यूब पर अपनी बादशाहत कायम किये हुए हैं। उनके गाने देखते ही देखते मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं। इसीलिए तो उन्हें यूट्यूब किंग का खिताब बहुत पहले ही मिल चुका है। उनका डंका यूटयूब से लेकर फिल्मों तक मे बजता है। इसी क्रम में समर सिंह और आकांक्षा दूबे पर फिल्माया गया एक नम्बर सांग "कमर 1 नम्बर" यूट्यूब पर 4 मिलियन व्यूज पार कर चुका है। नव भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ यह गाना संगीतप्रेमियों को दीवाना बना रहा है। समर सिंह इसमें ढेर सारे डांसर्स के साथ लुँगी डांस कर रहे हैं। गाना भव्य रूप से फ़िल्माया गया है। डांस स्टेप्स और मूव्स बॉलीवुड स्टाइल के हैं, जोकि खूब पॉपुलर हो रहा है।


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=2jqsiJsoH1Y


कमर एक नम्बर वाकई एक नम्बर सांग है। इस सांग में समर सिंह आकांक्षा दूबे की कमर को एक नंबर कह रहे हैं। आकांक्षा दूबे वास्तव में इसमे बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, वहीं समर सिंह भी अपने लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं। 


नव भोजपुरी और राजेश गुप्ता प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने कमर 1 नम्बर को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है। नूपुर ऑडियो प्रस्तुत इस सांग के गीतकार आलोक यादव, संगीतकार एडीआर आनंद, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी बॉबी, कोरियोग्राफर संदीप राज, डीओपी संतोष यादव,नवीन और एडीटर पप्पू वर्मा हैं। परिकल्पना पंकज सोनी की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आते ही छा गया गुंजन सिंह का मस्ती भरा डीजे सांग "बिना तेल के जरैबौ लालटेन गे", ऎक्ट्रेस माही के दिखे जलवे



भोजपुरी फिल्मों के स्टार सिंगर एक्टर गुंजन सिंह का नया धमाकेदार डीजे मगही गाना ‘बिना तेल के जरैबौ लालटेन गे’ रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। यह गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गुंजन सिंह और शिल्पी राज की आवाज में इस गाने को कुछ घन्टे में लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से मिलियन क्लब की ओर बढ़ रहा है।

गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर उनका यह मगही गाना ‘बिना तेल के जरैबौ लालटेन गे’ रिलीज हुआ है. इस गाने का कॉन्सेप्ट यूनिक है। लालटेन की थीम पर बेस्ड गाने में दर्जनों डांसर्स भी हाथों में लालटेन लिए दिख रहे हैं। गाने में ऎक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने भी अपनी अदाओं का हॉट जलवा दिखाया है।

इस गाने को गुंजन सिंह के साथ गाया है भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने. गुंजन सिंह के साथ इस गाने में नजर आ रही एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गज़ब डांस किया है जिनकी अदाएं दर्शकों को मदहोश कर रही हैं. 


लिंक

https://youtu.be/4pHbbNnDo6A


गुंजन सिंह ने सोशल मीडिया पर गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा है "आ गया डीजे सौंग बिना तेल के जरैबौ लालटेन गे आपलोग मस्ती करें .हर हर महादेव।"

वाकई यह मस्ती करने वाला सांग है। किसी फिल्म के सांग जैसा फील आ रहा है इस गाने में। गुंजन सिंह का ये गाना एक सिचुएशन और कॉन्सेप्ट के साथ शूट किया गया है। गाने में गुंजन सिंह और ऎक्ट्रेस माही की जोड़ी और केमिस्ट्री को भी लोग खूब लाइक कर रहे हैं. 

इस गाने को लिखा है अमन अलबेला ने और गाने का म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने. डायरेक्टर आर्यन देव हैं। कैमरामैन नितेश राय, नीतीश और एडिटर शुभम बाबू हैं। परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top