4 मिलियन क्लब में शामिल देसी स्टार समर सिंह का हिट गाना "कमर 1 नम्बर"
देसी स्टार समर सिंह विगत कई वर्षों से यूट्यूब पर अपनी बादशाहत कायम किये हुए हैं। उनके गाने देखते ही देखते मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं। इसीलिए तो उन्हें यूट्यूब किंग का खिताब बहुत पहले ही मिल चुका है। उनका डंका यूटयूब से लेकर फिल्मों तक मे बजता है। इसी क्रम में समर सिंह और आकांक्षा दूबे पर फिल्माया गया एक नम्बर सांग "कमर 1 नम्बर" यूट्यूब पर 4 मिलियन व्यूज पार कर चुका है। नव भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ यह गाना संगीतप्रेमियों को दीवाना बना रहा है। समर सिंह इसमें ढेर सारे डांसर्स के साथ लुँगी डांस कर रहे हैं। गाना भव्य रूप से फ़िल्माया गया है। डांस स्टेप्स और मूव्स बॉलीवुड स्टाइल के हैं, जोकि खूब पॉपुलर हो रहा है।
लिंक
https://m.youtube.com/watch?v=2jqsiJsoH1Y
कमर एक नम्बर वाकई एक नम्बर सांग है। इस सांग में समर सिंह आकांक्षा दूबे की कमर को एक नंबर कह रहे हैं। आकांक्षा दूबे वास्तव में इसमे बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, वहीं समर सिंह भी अपने लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं।
नव भोजपुरी और राजेश गुप्ता प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने कमर 1 नम्बर को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है। नूपुर ऑडियो प्रस्तुत इस सांग के गीतकार आलोक यादव, संगीतकार एडीआर आनंद, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी बॉबी, कोरियोग्राफर संदीप राज, डीओपी संतोष यादव,नवीन और एडीटर पप्पू वर्मा हैं। परिकल्पना पंकज सोनी की है।
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: