thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 टोक्यो पैरालंपिक 2020 में रजत पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने सुश्री भाविनाबेन पटेल को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की


पटना, 29 अगस्त 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतनेवाली भारतीय महिला खिलाड़ी सुश्री भाविनाबेन पटेल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुश्री भाविनाबेन पटेल ने पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतकर टेबल टेनिस के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुश्री भाविनाबेन पटेल प्रगति की ऊॅचाई के शीर्ष पर पहुँचे और भारत का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है। 

’’’’’’


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में रजत पदक जीतने पर श्री निषाद कुमार को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की


पटना, 29 अगस्त 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पुरूषों के ऊॅची कूद स्पद्र्धा में रजत पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी श्री निषाद कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री निषाद कुमार ने पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतकर ऊॅची कूद स्पद्र्धा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री निषाद कुमार प्रगति की ऊॅचाई के शीर्ष पर पहुँचें और भारत का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुज़फ़्फ़रपुर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधानम में देशभक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया है।



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



रीजनल आउटरीच ब्यूरो भारत सरकार तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मुजफ्फरपुर के तत्वाधानम में *सुरांगण* संस्था पटना के कलाकारों  द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव फोकस सप्ताह के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा देशभक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है।कार्यक्रम का समापन समारोह सप्ताह के अंतिम दिन आज का कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में बाल स्वतंत्रता सेनानी डॉ पंडित मधुसूदन झा जी की उपस्थिति में की गई।

 

उक्त अवसर पर सुर आंगन पटना के कलाकारों ने *अतीत के वातायन* नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की।

 इस अवसर पर डॉ पंडित मधुसूदन झा ने स्वतंत्रता संग्राम के अनुभव को साझा करते हुए कलाकारों को धन्यवाद दिया ।


इस नृत्य नाटिका के लेखक अभिजीत चक्रवर्ती संगीत मोहम्मद जाने तथा निर्देशन जितेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।

 अन्य कलाकारों में राज, विशाल अमर जीत, कुमारी तूलिका, रूबी तथा मोहम्मद इमरान आदि कलाकारों ने भाग लिया।

 इस आयोजन के लिए स्वतंत्रता सेनानी पंडित मधुसूदन झा ने भारत सरकार को तथा बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिले के कई प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर, सोनबरसा,कुलेशरा,हुसेपुर, छितरौली सहित कई गांव में सड़क पर बह रहा 2-3 फीट पानी, व घराें में भी बाढ़ का पानी घुसा।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




मुज़फ़्फ़रपुर कुढ़नी प्रखंड में झमाझम बारिश से कदाने नदी उफान पर है। सोनबरसा के पास कुलेशरा गांव में महुआ से मुज़फ़्फ़रपुर जाने वाली सड़क पर दो फीट से तीन फीट पानी बह रहा है। इससे यातायात प्रभावित हो गया है। प्रभावित गांव के परिवार ऊंचे जगह पर शरण लेने को विवश हैं।साथ ही कुलेशरा गांव में पुल के निकटश्री गणेश ट्रेडर्स खाद सामग्री दुकान में भी पूरी तरह से पानी घुस चुका है जिससे लाखो का नुकसान हो चुका है। सोनबरसा के निकट छितरौली,मुक़सूदपुर, नीरपुर,मुरादपुर, सोनबरसा व भवानीपुर गांव के कई घरों में पानी घुस जाने से प्रभावित परिवार सड़क के किनारे टेन्ट लगा कर रह रहे है गए। 


इधर, भवानीपुर गांव में जलजमाव व कई जगह जानलेवा गड्ढा बन जाने से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैंं। स्थानीय में लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। उधर,कुढ़नी प्रखंड के छितरौली व मुरादपुर गांव में कदाने नदी का पानी घराें में घुसने पर प्रभावित लोगों ने कहा कि हमलोग घर से बेघर हो गये है।मुज़फ़्फ़रपुर जिले में सकरा व कुढ़नी प्रखंड सहित कई प्रखंडके बाढ़ ने तबाही मचा रखी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर;जुगसलाई रोड से स्टेशन रोड जाने के क्रम में आए दिन एक्सीडेंट होने की संभावना है यह रोड से छोटी छोटी गाड़ियों के साथ-साथ बड़ी-बड़ी गाड़ियों का भी आगमन हर दिन होता है अगर समय रहते रोड को नहीं सुधारा गया तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना हुई की आशंका है ,ऐसे ही आए दिन रोड के कारण जहां जहां मौत हो रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए रोड कार्य का मरम्मत जल्द से जल्द अगर नहीं किया गया तो किसी ना किसी की मौत आने वाले समय में होने की संभावना बनी रहेगी। प्रशासन इस पर संज्ञान ले और जल्द से जल्द रोड बनाने के काम को पूरा किया जाए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


दुरंतो चलाने की मांग की औरंगाबाद सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से*

रेल मंत्री ने सांसद औरंगाबाद के मांगो पर रेल अधिकारी तुरंत ठहराव के निर्देश*


 गया औरंगाबाद सांसद सुशिल सिंह ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव  से मिलकर अनुग्रह नारायण रोड, फ़ेसर, गुरारू व नवीनगर रोड स्टेशन पर विभिन्न रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए  रेल मंत्री से आग्रह किया गया है। गया से नई दिल्ली के लिए दूरंतो एक्सप्रेस चलाने का भी अनुरोध किया गया है। सांसद सुशिल सिंह के द्वारा, जिसपर रेल मंत्री जी ने रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए तुरंत निर्देश दे दिए हैं। दुरंतो एक्सप्रेस पर भी मंत्री जी ने संवेदनशीलता से विचार करने का आश्वासन दिया है।  जिसपर सांसद ने मंत्री जी को बहुत धन्यवाद एवं आभार।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


1 मिलियन पार हुआ गुंजन सिंह का बॉलीवुड स्टाइल का गाना "खुले खुले बाल", गुंजन संग गुंजन पंत ने बढ़ाया पारा



सुपरस्टार गुंजन सिंह और ब्यूटीफुल अदाकारा गुंजन पंत का धमाकेदार विडियो सांग "खुले खुले बाल" शुभ लाभ फिल्म्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है। गुंजन सिंह और भोजपुरी की फेमस ऎक्ट्रेस गुंजन पंत पर फ़िल्माया गए इस धांसू सांग ने तेजी से 10 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।

इस गाने को बॉलीवुड स्टाइल में शूट किया गया है। शानदार गाड़ी पर गुंजन सिंह का स्वैग और उनका तेवर यूनिक है। साथ ही ऎक्ट्रेस गुंजन पंत का डांस तो कमाल का लग रहा है। यह गाना धमाल मचा रहा है।


लिंक

https://youtu.be/RmKJH1M7e3A


गुंजन सिंह इस गाने में गाते हैं "ये जो खुले खुले तेरे बाल है बेबी, लड़के फंसाने की चाल है बेबी।" अपने आकर्षक ड्रेस में ऎक्ट्रेस गुंजन पंत जब अपने खुले खुले बाल हवा में लहराती है तो बेहद ग्लैमरस और हॉट दिख रही है जबकि गुंजन सिंह भी बेहद डैशिंग मूड में दिख रहे हैं। हाथों में बंदूक लिए वह एक अदा से अपनी परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। गाने को एक कॉन्सेप्ट के साथ भव्य रूप से शूट किया गया है, जिसमें ढेर सारी लड़कियां डांसर्स के रूप में भी धमाल मचा रही हैं।

इस गाने को गुंजन सिंह और खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। गाने में गुंजन सिंह और गुंजन पंत की जोड़ी और केमिस्ट्री बेहद स्वीट लग रही है।

शुभ लाभ फिल्म्स प्रस्तुत गुंजन सिंह भी अपने इस सांग को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके लिंक को शेयर करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है  "शुभ लाभ फिल्म" से "खुले खुले बाल" का वीडियो आप लोगों को पसंद आ रहा है। आप लोग एंजोय करें। धन्यवाद।" वाकई यह एन्जॉय करने वाला सांग है। इसके गीतकार यादव राज, संगीतकार रौशन सिंह हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


कल रिलीज हो रहा है "बड़ा दुखेला करिहइया 2" लाडो म्यूजिक से


सुपरहिट गाना "बड़ा दुखेला करिहइया" की अपार सफलता के बाद "बड़ा दुखेला करिहइया 2" कल रिलीज हो रहा है लाडो म्यूजिक से


भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और सतीश निषादवंशी के सुपरहिट सांग बड़ा दुखेला करिहइया की अपार सफलता के बाद कल 30 अगस्त को सुबह 6:15 बजे लाडो म्युज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर इसका पार्ट 2 रिलीज हो रहा है "बड़ा दुखेला करिहइया 2".


लाडो म्युज़िक का लिंक - https://youtube.com/channel/UCUotLHriOiD8Dk0pUJFePyQ


आपको बता दें कि बड़ा दुखेला करिहइया अब तक 6 करोड़ 55 लाख   यानि 65 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर चुका है। इस गाने का दूसरा भाग कल रिलीज होने वाला है जिसका टीज़र सोशल मीडिया पर आउट करते ही पसन्द किया जा रहा है। और लोग गाने का इंतजार कर रहे हैं।


इस गाने में लीड रोल में परफॉर्मेंस कोमल सिंह और आनंद पांडे ने किया हैं। उनकी केमेस्ट्री खूब धमाल मचाने वाली है। टीज़र में ऎक्ट्रेस कोमल का गजब डांस दिख रहा है। काफी डांसर्स के साथ इसे भव्य रूप से फ़िल्माया गया है। गाना पहले पार्ट की तरह बवाल मचाने वाला है।

चूंकि यह गाना ऑलरेडी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है ऐसे में इसके सेकंड पार्ट को लेकर भी दर्शकों में अभी से एक उत्साह और उत्सुकता कायम है।

बड़ा दुखेला करिहइया 2" को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और सतीश निषादवंशी ने अपनी स्पेशल शैली में गाया है। वीडियो डायरेक्टर शिवम यादव हैं। गीतकार मुसाफिर जौनपुरी और संगीतकार नीरज विश्वकर्मा हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अभिनेता विनोद यादव ने किया अनु नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का उद्घाटन  


अंबडेकर नगर : भोजपुरी सिनेमा के युवा नायक विनोद यादव ने आज ज़िले के बसखारी में ' अनु नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का फीता काटकर उद्घाटन किया।  इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन से जुड़ी पूरी टीम मौजूद रही। इस मौके पर विनोद यादव का भव्य स्वागत किया गया। 


उद्घाटन के उपरांत विनोद यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच चिकित्सा शिक्षा की अहमियत को एक बार फिर साबित कर दिया है । अंबेडकर नगर के बसखरी में भी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज की यह शुरुआत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुझे आज इसके उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया, इसके लिए मैं सबों का आभारी हूँ।  


 गुंडा मूवी फेम अभिनेता  विनोद यादव ने इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि " मौजूदा हालात में मेडिकल  फैसिलिटीज की अहमियत बेहद बढ़ गई है ,ऐसे में वेल क्वालिफाइड मेडिकल और पैरामेडिकल प्रॉफेशनल्स की ज़रूरत देश को है

 मैं उम्मीद करता हूँ कि अनु नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन बखूबी करेगा "

विनोद यादव ने पूछे जाने पर बताया कि वो अपनी आने वाली एक फ़िल्म में डॉक्टर के किरदार में नज़र आ सकते हैं । हालांकि अभी तक फ़िल्म की रूपरेखा पर चर्चा चल रही है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी आने फ़िल्म 'कर्मपुत्र ' के सेकंड शेडयूल की शूटिंग के लिए वो खुद को तैयार करने में लगे हुए हैं ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने यूपी के संतकबीर नगर में बाढ़ पीड़ितों की मदद की, उनके बीच राहत सामग्री बांटी 


 फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर स्थित धनघटा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकत की और अपनी संवेदना जाहिर की. वहीं, पाखी को अपने बीच पाकर बाढ़ पीड़ितों ने अपना दर्द बयां किया.


पाखी ने भी उनके दर्द को सूना और उनके बीच राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया. इसके साथ ही समाज के लोगों को बाढ़ पीड़ितों की मदद में आगे आने का आह्वान किया. पाखी ने धनकटा तहसील के करनपुर, कंचनपुर, गायघाट, सियरकला, चकदाहा, भौवापर, सरैया, खडगपुर, दौलतपुर, कुल्हाड़िया आदि गावों में बाढ़ का जायजा लिया और कहा कि भोजपुरी भाषा का सबसे बड़ा हिस्सा पूर्वांचल है, जिसके कई हिस्स्से बाढ़ से ग्रसित हैं. यहाँ की जनता को बड़ी दुविधा से गुजरना पड़ रहा है. लाखों लोग बेघर हुए. कई लोगों की जान चली गयी. 


उन्होंने कहा कि आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोग खाने को मोहताज हैं. उनके पास पहनने को कपड़ा नहीं है. दवाई नहीं है. लोगों की रात अँधेरे में गुजारने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिति में सबों को मदद के लिए साथ आना चाहिए. 


अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने कहा कि उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है. संतकबीर के दोहे पर वह एलबम बना रही हैं. उसी की शूटिंग के लिए आई हैं. यहां आने पर उन्हें पता चला कि धनघटा तहसील क्षेत्र में बाढ़ की समस्या है और बाढ़ पीड़ित परेशान हाल हैं. बाढ़ पीड़ितों से मिलने और उनकी समस्याया जानने के साथ ही उनका दर्द बांटने के लिए वह प्रभावित गांव गायघाट दक्षिणी गईं.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अजगैबीनाथ गंगा तट पर उमरा व्रतियों का जनसैलाब।


सुल्तानगंज भागलपुर संवाददाता।

अजगैविनाथ गंगा घाट पर सिंह के ऐतवार को लेकर व्रतियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बताते चलें कि यह व्रत मां अपने बच्चे की लम्बी उम्र के लिए करते हैं।व्रतीयों द्वारा बताया गया कि यह व्रत बहुत महत्वपूर्ण है यह व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, तथा पुत्र की लम्बी आयु के लिए किया जाता है।वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सारे ठाकुर बाड़ी में तैयारी जोरों पर है। बिहार सरकार द्वारा लाॅकडाउन 6 लगाया गया। जिसमें सारे धर्म स्थल को सुचारू रूप से खोलने का आदेश दिया गया। जिसको लेकर नागरिकों में उत्साह का माहौल है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह 29अगस्त 2021


किलकारी बिहार बाल भवन ,भागलपुर द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार जीतने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया एवं सभी कराटे विधा के बच्चे जिन्होंने विभिन्न प्रकार के बेल्ट ग्रेडिंग में बेल्ट जीता है उनको उनके बेल्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थिति भागलपुर जिला के खेल पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपस्थित थे।जिन्होंने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि जितने भी बच्चे किलकारी बाल भवन में खेल से जुड़े हैं उनके किसी भी समस्याओं का निदान करने के लिए तत्पर रहेंगे एवं उनके द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। बाल भवन में कराटे विधा के ब्लैक बेल्ट प्राप्त बच्चों को ब्लैक बेल्ट पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।उनके नाम है रजिया,लता कुमारी ,अनिता कुमारी, मोना तबस्सुम,देवराज कुमार, उत्तम कुमार ,नितीश कुमार ,रजनीश कुमार ,गौरव कुमार, मुस्कान कुमारी। बाल भवन के और भी बच्चों ने येलो, ऑरेंज, ब्लू, ग्रीन, ब्राउन थर्ड, ब्राउन सेकंड, ब्राउन फर्स्ट और पर्पल बेल्ट हासिल किया। कुल बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चों को संख्या 41 रही और लगभाग 200 बच्चो ने और अभिभावक ने आज के कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।



इस मौके पर नृत्य, संगीत,नाटक,और कराटे के बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया एवं प्रस्तुति दी। समारोह की शुरुआत 3 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से हुई तत्पश्चात प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक अभिलाषा कुमारी ने स्वागत संबोधन में बच्चों को अपने प्यारे प्यारे संदेश दिए, उसके बाद बच्चों संगीत विधा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, नृत्य विधा के बच्चों द्वारा नृत्य, कराटे विधा के बच्चों द्वारा कराटे और नाटक विधा के बच्चों द्वारा पपेट शो (चार दोस्त) की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गीता कुमारी द्वारा समापन संबोधन बच्चों को दिया गया। 

कार्यक्रम में बाल भवन के प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार दास ,साहिल राज,कुंदन कुमार , शिरीष कुमार,मीनाक्षी केसरी, कुमार संभव, सुरुचि सुमन,मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

 उक्त बात की जानकारी अभिलाषा कुमारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक  "किलकारी"बिहार बाल भवन,भागलपुर ने दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर के टिपरिया गावँ को वरदान बनी

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना



हिमाचल प्रदेश: जल है तो कल है, जल बिन जीवन नहीं, जल संरक्षण को प्राथमिकता देना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए जल के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमें उसका मूल्य समझना होगा और इसे व्यर्थ बहने से बचाना होगा ताकि भविष्य में पानी की समस्या न हो। जिला सिरमौर के पच्छाद विकास खण्ड कि ग्राम पंचायत चमेंजी के गांव टिपरिया के किसानों को पानी के अभाव के कारण फल व सब्जियां का उत्पादन करने में कठिनाई पेश आ रही थी। किसानों का कहना है कि गांव के किसानों द्वारा मुख्यतः खाद्यान्न व नकदी फसलों का उत्पादन किया जाता है। वर्ष 2019 तक गांव में मौजूद कुहल से नकदी फसलों में पाईपों के द्वारा सिंचाई की जाती थी, परन्तु समय पर फसल कार्यो के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होता था। इसी समस्या के कारण फल व सब्जियां कम क्षेत्र में ही उगाई जाती थी।

इस समस्या के चलते गांव के कुछ किसानों ने कृषि विभाग के भू-संरक्षण अधिकारी, कार्यालय राजगढ़ में वर्ष 2019-20 में सम्पर्क किया। सम्पर्क करने के बाद विभाग के अधिकारी मौके पर गए और पाया कि गांव में एक पुरानी कुहल है जिसमें जल स्त्रोत से पानी लगातार बहता है। जब इस लगातार बह रहे पानी से गांव के सभी किसान सिंचाई करते थे तो वह पानी प्रति किसान बहुत कम उपलब्ध होता था। पानी की कम उपलब्धता कि वजह से किसानों में कई बार कहासुनी भी हो जाती थी और जब सिंचाई का समय निकल जाता था तो यह पानी व्यर्थ बहता था। गांव के किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग के अधिकारियों ने किसानों का समूह बनाकर उन्हें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत सामुदायिक जल भण्डारण टैंक के निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी ताकि कुहल से व्यर्थ बहते हुए पानी का भण्डारण करके इसे समय-समय पर सिंचाई कार्यो के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

योजना का लाभ उठाने के लिए गांव के किसानों ने मिलकर कृषक विकास संघ टिपरिया का गठन किया और संजीव तोमर को संघ का प्रधान बनाया। संघ का गठन होने के उपरान्त विभाग द्वारा सामुदायिक जल भण्डारण टैंक निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

कृषि विभाग व कृषक विकास संघ समूह के सदस्यों की देखरेख में टैंक का निर्माण किया गया और यह सामुदायिक जल भण्डारण टैंक वर्ष 2020 में पूर्ण रूप से संचालित हो गया। इस योजना पर कुल लागत 2.85 लाख रूपये आई जिसे विभाग द्वारा शतप्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाकर इस कार्य पर व्यय किया गया। इस टैंक की कुल जल भण्डारण क्षमता 60 हज़ार लीटर है जिससे अब 3.29 हैक्टेयर भूमि सिंचाई की जाती है।

इस सामुदायिक जल भण्डारण टैंक से पहले प्रत्येक किसान परंपरागत खाद्यान्न फसलें जैसे मक्की, दालें तथा बरसाती मौसमी सब्जियां जैसे टमाटर, फ्रांसबीन, शिमला मिर्च व अदरक का औसतन 3 से 4 बीघा में उत्पादन करता था लेकिन अब प्रत्येक किसान खाद्यान्न व सब्जियों का लगभग 6 से 7 बीघा में उत्पादन कर रहा है। किसानों का कहना है कि उत्पादन में परिवर्तन के साथ-साथ वार्षिक आय में भी वृद्वि हो रही है। प्रति किसान वार्षिक आय जोकि पहले 3 लाख से 3.50 लाख रूपये तक थी वह अब बढ़कर 6.50 लाख रूपये से 7.50 लाख रूपये तक हो गई है। 

किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत निर्मित सामुदायिक जल भण्डारण टैंक टिपरिया कृषक समूह के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से किसानों का जीवन तो खुशहाल हुआ ही और उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ हुई, जिसके लिए टिपरिया के किसानों ने केन्द्र सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top