जमशेदपुर;जुगसलाई रोड से स्टेशन रोड जाने के क्रम में आए दिन एक्सीडेंट होने की संभावना है यह रोड से छोटी छोटी गाड़ियों के साथ-साथ बड़ी-बड़ी गाड़ियों का भी आगमन हर दिन होता है अगर समय रहते रोड को नहीं सुधारा गया तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना हुई की आशंका है ,ऐसे ही आए दिन रोड के कारण जहां जहां मौत हो रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए रोड कार्य का मरम्मत जल्द से जल्द अगर नहीं किया गया तो किसी ना किसी की मौत आने वाले समय में होने की संभावना बनी रहेगी। प्रशासन इस पर संज्ञान ले और जल्द से जल्द रोड बनाने के काम को पूरा किया जाए।


0 comments: