मुज़फ़्फ़रपुर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधानम में देशभक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया है।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
रीजनल आउटरीच ब्यूरो भारत सरकार तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मुजफ्फरपुर के तत्वाधानम में *सुरांगण* संस्था पटना के कलाकारों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव फोकस सप्ताह के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा देशभक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है।कार्यक्रम का समापन समारोह सप्ताह के अंतिम दिन आज का कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में बाल स्वतंत्रता सेनानी डॉ पंडित मधुसूदन झा जी की उपस्थिति में की गई।
उक्त अवसर पर सुर आंगन पटना के कलाकारों ने *अतीत के वातायन* नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर डॉ पंडित मधुसूदन झा ने स्वतंत्रता संग्राम के अनुभव को साझा करते हुए कलाकारों को धन्यवाद दिया ।
इस नृत्य नाटिका के लेखक अभिजीत चक्रवर्ती संगीत मोहम्मद जाने तथा निर्देशन जितेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
अन्य कलाकारों में राज, विशाल अमर जीत, कुमारी तूलिका, रूबी तथा मोहम्मद इमरान आदि कलाकारों ने भाग लिया।
इस आयोजन के लिए स्वतंत्रता सेनानी पंडित मधुसूदन झा ने भारत सरकार को तथा बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है।


0 comments: