राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह 29अगस्त 2021
किलकारी बिहार बाल भवन ,भागलपुर द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार जीतने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया एवं सभी कराटे विधा के बच्चे जिन्होंने विभिन्न प्रकार के बेल्ट ग्रेडिंग में बेल्ट जीता है उनको उनके बेल्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थिति भागलपुर जिला के खेल पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपस्थित थे।जिन्होंने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि जितने भी बच्चे किलकारी बाल भवन में खेल से जुड़े हैं उनके किसी भी समस्याओं का निदान करने के लिए तत्पर रहेंगे एवं उनके द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। बाल भवन में कराटे विधा के ब्लैक बेल्ट प्राप्त बच्चों को ब्लैक बेल्ट पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।उनके नाम है रजिया,लता कुमारी ,अनिता कुमारी, मोना तबस्सुम,देवराज कुमार, उत्तम कुमार ,नितीश कुमार ,रजनीश कुमार ,गौरव कुमार, मुस्कान कुमारी। बाल भवन के और भी बच्चों ने येलो, ऑरेंज, ब्लू, ग्रीन, ब्राउन थर्ड, ब्राउन सेकंड, ब्राउन फर्स्ट और पर्पल बेल्ट हासिल किया। कुल बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चों को संख्या 41 रही और लगभाग 200 बच्चो ने और अभिभावक ने आज के कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
इस मौके पर नृत्य, संगीत,नाटक,और कराटे के बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया एवं प्रस्तुति दी। समारोह की शुरुआत 3 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से हुई तत्पश्चात प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक अभिलाषा कुमारी ने स्वागत संबोधन में बच्चों को अपने प्यारे प्यारे संदेश दिए, उसके बाद बच्चों संगीत विधा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, नृत्य विधा के बच्चों द्वारा नृत्य, कराटे विधा के बच्चों द्वारा कराटे और नाटक विधा के बच्चों द्वारा पपेट शो (चार दोस्त) की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गीता कुमारी द्वारा समापन संबोधन बच्चों को दिया गया।
कार्यक्रम में बाल भवन के प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार दास ,साहिल राज,कुंदन कुमार , शिरीष कुमार,मीनाक्षी केसरी, कुमार संभव, सुरुचि सुमन,मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
उक्त बात की जानकारी अभिलाषा कुमारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक "किलकारी"बिहार बाल भवन,भागलपुर ने दी।


0 comments: