दुरंतो चलाने की मांग की औरंगाबाद सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से*
रेल मंत्री ने सांसद औरंगाबाद के मांगो पर रेल अधिकारी तुरंत ठहराव के निर्देश*
गया औरंगाबाद सांसद सुशिल सिंह ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर अनुग्रह नारायण रोड, फ़ेसर, गुरारू व नवीनगर रोड स्टेशन पर विभिन्न रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए रेल मंत्री से आग्रह किया गया है। गया से नई दिल्ली के लिए दूरंतो एक्सप्रेस चलाने का भी अनुरोध किया गया है। सांसद सुशिल सिंह के द्वारा, जिसपर रेल मंत्री जी ने रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए तुरंत निर्देश दे दिए हैं। दुरंतो एक्सप्रेस पर भी मंत्री जी ने संवेदनशीलता से विचार करने का आश्वासन दिया है। जिसपर सांसद ने मंत्री जी को बहुत धन्यवाद एवं आभार।


0 comments: