thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रगतिशील जीवन-मूल्यों के प्रखर चिंतक थे राधाकृष्ण सिंह : डॉ शिवनारायण 


- बहुआयामी व्यक्तित्व के प्रेरक-पुरुष थे राधाकृष्ण : डॉ ध्रुव 


- साहित्य, शिक्षा व राजनीति से युवाओं की तकदीर बदलना चाहते थे राधाकृष्ण : डॉ आशुतोष कुमार 


- प्रथम पुण्यतिथि पर मित्र-सहयोगियों ने नम आंखों से किया याद


पटना । " डॉ राधाकृष्ण सिंह साहित्य और राजनीति में क्रांतिदर्शी दखल रखते थे। वे सामाजिक न्याय और प्रगतिशील जीवन-मूल्यों के प्रखर चिंतक थे। " यह बातें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर व हिंदी साहित्य मर्मज्ञ, नई धारा के संपादक डॉ शिवनारायण 

ने राधाकृष्ण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि संगोष्ठी में कही I  

" शिक्षा, साहित्य और  राजनीति " विषय पर व्योम, महेंद्रू में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि वे दबे, पिछड़े और वंचित समुदाय के ऐसे विचारक रहे, जो उन्हें जगाने- बढ़ाने के साथ-साथ उनमें सतत प्रतिरोध का मंत्र भी फूंकते रहे।


पटना ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य और लंबे समय तक उनके सहयोगी रहे प्रो ( डॉ) आशुतोष कुमार ने अपनी यादों को साझा करते हुए कहा युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए कि किस तरह सुविधाहीन समाज के लोग भी अपनी मेहनत और ज्ञान-बुद्धि के बल पर अपार लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं, शिखर को चूम सकते हैं I 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उनके छात्र जीवन के सहयोगी, मित्र व पड़ोसी रहे डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि अपनी प्रखर लेखनी और वाणी से लोगों का दिल जीतने वाले चिंतक - विचारक डॉ राधाकृष्ण सिंह उन विरले व्यक्तित्व के धनी शख्सियत के स्वामी थे, जिन्होंने साहित्य, राजनीति, पत्रकारिता, शिक्षण व पुस्तक लेखन सहित सभी कार्य क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ी I उनका असामयिक निधन जागरूक समाज की ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है I


मारवाड़ी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल रश्मि ने कहा कि उन्होंने अनेक चर्चित पुस्तकों की रचना की जिनमें हमारी राजनीतिक विरासत,  खतरे में खेती, शिक्षा, साहित्य और संविधान,  अध्यापक - शिक्षा, शिक्षा के बदलते मानदंड,  छात्र आंदोलन, मंडल कमीशन,  शिक्षा शिक्षक और सरकार, महिला आरक्षण, बिहार मांगे विशेष,  राजनीति के मूर्धन्य नायक : लालू प्रसाद यादव आदि शामिल हैं।


उनके राजनीतिक जीवन यात्रा का विश्लेषण करते हुए गंगेश गुंजन ने कहा कि वे 1978 में छात्र राजनीति में तब आए, जब उनका परिचय कर्पूरी ठाकुर से हुआ।


इस अवसर पर डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉ मेहता नागेन्द्र सिंह, मनीष श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किये I 


गौरतलब है कि अनेक पुस्तकों के लेखक डॉ राधाकृष्ण सिंह को वर्ष 2003 में बिहार सरकार के राजभाषा विभाग से बी पी मंडल पुरस्कार, बिहार गौरव सम्मान, डॉ आंबेडकर फेलोशिप सम्मान पुरस्कार, डा. रामेश्वर सिंह भार्गव स्वर्ण पदक सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। 2005 में वे राजद के टिकट पर 506 मतों के मामूली अंतर से पराजित हो गए थे। उनका जन्म बेगूसराय जिले के गाड़ा - वीरपुर गांव में हुआ था और 58 वर्ष की आयु में पिछले साल आज ही दिन पटना में उनका निधन हो गया था।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश में गोरखधंधा शब्द पर लगी रोक


शिमला में  भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी एवं अखिल भारतीय योगी नाथ अध्यक्ष समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को  उनके निवास स्थान ओक ओवर पर मुलाकात की व एक ज्ञापन सौंपा और मांग की, कि हरियाणा सरकार की तरह हिमाचल सरकार भी हमारे आराध्यदेव महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर प्रचलित गोरखधंधा शब्द को हिमाचल में भी बैन किया जाये।

भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल ने हमारे निवेदन पर तुरंत मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि हिमाचल प्रदेश में भी गोरखधंधा शब्द को बैन कर दिया जाये और इसकी गैज़ेट नोटिफिकेशन भी निकाली जाए,  हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं मंत्री वीरेंद्र कंवर का समस्त समाज की तरफ से इस तुरंत कार्यवाही के लिए  धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं।

भट्टी ने बताया की गोरखधंधा शब्द का गलत, अनैतिक तरीके से प्रयोग कर के नाथ संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और सामाजिक शौहार्द को खतरा पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आवश्यक कानूनी प्रावधान सुनिश्चित करे| हम चाहते है की नाथ संप्रदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व शिव अवतारी महा गुरु गोरखनाथ जी जिन्होंने आदि काल से दुनिया को मानवता का रास्ता दिखाया व विश्व को योग की शिक्षा देने के कारण योगी के रूप में भी इस संप्रदाय के लोगों को जाना जाता हैं। जोगी के रूप में भी दुनिया नाथ संप्रदाय को जानती है । नाथ सम्प्रदाय आध्यात्मिक और शारीरिक शुद्धि पर विश्वास रखता है। गुरु गोरखनाथ जी ने रसशास्त्र की रचना की जिसे नाथ संप्रदाय में गोरखकीमिया के नाम से जाना जाता है। हिमाचल में भी सभी 12  जिलों में इस समुदाय के लोग रहते है और इस मांग से उनकी भावनाये भी जुड़ी है । गोरखनाथ  ने ज्ञान विज्ञान के उपदेश व सिद्धांत अपनी अमृतवाणी से दिए जिसे गोरखवाणी के रूप में भी जाना जाता है| नेपाल के अंदर भी शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरखनाथ  को राजगुरु का दर्जा प्राप्त है| उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ  का भव्य मन्दिर व गोरख मठ है जिस गद्दी पर उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर में समीक्षा कार्यक्रम आयोजित की गई थी l जिसमें मुख्य अतिथि बिहार पुलिस मुख्यालय की एडीजी आर मलार विज़ी मैम एवं सीटीएस के प्राचार्य आईपीएस मिथिलेश कुमार सर, एवं पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के तमाम अधिकारी पदाधिकारी और प्रशिक्षु गण मौजूद थे l एडीजी महोदया ने समीक्षा क्रम में उन्होंने कई अधिकारियों पदाधिकारियों से प्रशिक्षुओं के प्रति जानकारी ली एवं बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था हेतु कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध भी कराई l इसी समीक्षा कार्यक्रम में शरन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष स पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के अतिथि शिक्षक श्री ईशान सिन्हा जी को भी आमंत्रित किया गया था,जिसमें उन्होंने मौखिक प्रेजेंटेशन दिया। मानवाधिकार विषय से जुड़ी सारी जानकारी कि किस प्रकार प्रशिक्षुओं को समाज के प्रति पुलिस की भूमिका किस प्रकार हो और उनकी छवि सदैव अच्छी बनी रहे इस संबंध में कई बिंदुओं पर महोदया को मेरे द्वारा जानकारी दी गई l यह सब सुनकर उन्होंने बहुत ही अच्छे से प्राचार्य महोदय का धन्यवाद किया एवं सभी अधिकारियों का भी धन्यवाद व्यक्त किया साथ साथ मेरे द्वारा कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए उन्होंने पुलिस मुख्यालय से प्रशस्ति पत्र देने की बात कही गई है जिसके प्रति में श्री प्राचार्य मिथिलेश कुमार सर जी का एवं एडीजी महोदया मैम का सदा आभारी बना रहूंगा और अपने कर्तव्यों का निर्वाह सदैव करता रहूंगा l

 ईशान सिन्हा राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार भारत

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पी डी एस डीलर से मुज़फ़्फ़रपुर एस डी ओ पूर्वी के साले मांगते है घुस।



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मामला बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले का है पी डी एस डीलर का आरोप है कि डीलर का कोई भी काम के लिये  मुज़फ़्फ़रपुर एस डी ओ पूर्वी के कुर्सी पर उनके साले बैठते है जो सभी डीलर से काम करने के किये उनसे घुस में पैसा मांगते है।ये फोटो में एस डी ओ पूर्वी के चैम्बर के कुर्सी पर जो बैठे हुए हैं वो एस डी ओ पूर्वी के साले है।क्यों वो किसी अधिकारी के चैम्बर में जा कर किसी की कुर्सी पे बैठते है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सकरा प्रखंड अंतर्गत जोगनी गांव में सड़क पर बह रहा 2-3 फीट पानी, व घराें में भी बाढ़ का पानी घुसा।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




मुज़फ़्फ़रपुर सकरा प्रखंड में झमाझम बारिश से कदाने नदी उफान पर है। जोगनी गांव में सोनबरसा से बरियारपुर जाने वाली सड़क पर दो फीट से तीन फीट पानी बह रहा है। इससे यातायात प्रभावित हो गया है। प्रभावित गांव के परिवार ऊंचे जगह पर शरण लेने को विवश हैं।जोगनी के निकट पैगम्बरपुर,महमदपुर, बेरुआ,बरियारपुर, मेंठौरा गांव के घरों में पानी घुस जाने से प्रभावित परिवार सड़क के किनारे टेन्ट लगा कर रह रहे है गए। 


इधर,जोगनी गांव में जलजमाव व कई जगह जानलेवा गड्ढा बन जाने से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैंं। स्थानीय फदन बिहारी के नेतृत्व में लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। उधर,सकरा कुढ़नी प्रखंड के छितरौली व मुरादपुर गांव में कदाने नदी का पानी घराें में घुसने पर प्रभावित लोगों ने कहा कि हमलोग घर से बेघर हो गये है।मुज़फ़्फ़रपुर जिले में सकरा व कुढ़नी प्रखंड सहित कई प्रखंडके बाढ़ ने तबाही मचा रखी है।




बाईट- हरिनंदन ठाकुर

बाईट-पीड़ित ग्रामीण

बाईट-पीड़ित ग्रामीण


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया*


संवादाता मुकेश कुमार कौशल


अमेठी जगदीशपुर

भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व पर बहनों ने जहां भाईयों के कलाई पर रक्षा के सूत्र बांधे वहीं भाईयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इस पर्व को लेकर पूर्णिमा के रविवार को सुबह से उत्साह का माहौल रहा। सुबह से घरों में रक्षा बंधन को लेकर राखी के गीत गूंजते रहे। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जहां घरों में उत्साह का माहौल रहा वहीं बाजारों में भी पहल रही। दिन भर बाजारों के राखी की दुकान और मिठाई की दुकान में भीड़ देखी गई। सुबह होने से घरों को सजाने और संवारने के साथ बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधने की तैयारी शुरु कर दी। थॉली में चन्दन, अक्षत, दीप लेकर बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधे और मिठाई खिलाई तो दूसरी तरफ कई बहनों ने वाहनों पर सवार होकर अलग अलग जगहों पर रह रहे भाईयों के कलाई पर राखी बांधने के लिए निकले। इससे पूरे बाजार में भीड़ देखी गई। जगदीशपुर शुकुल बाज़ार रानीगंज सत्थिन जैनबगंज लखनीपुर देवकली जैसे अलग अलग जगहों पर जाने वाले वाहन के केन्द्र पर लोगों की भीड़ देखी गई। जगदीशपुर बाजार के समीप तो राखी की दुकान से लेकर मिठाई तक की दुकान में बहनों की अपार भीड़ देखी गई। बहनों ने गांव से शहर के आने के साथ दुकानों से राखी खरीद कर मिठाई लेकर भाई को राखी बांधने के लिए गन्तव्य स्थल तक गए। इसे लेकर पूरे शहर मे चहल पहल रही/




यही जगदीशपुर के रानीगंज बाजार में स्तिथ ओम शांति ब्रह्म कुमारी सेंटर की संचालिका दीदी शालू जी ने भी एसडीएम मुसाफिरखाना सुनील कुमार द्विवेदी जी को एक दिन पहले तहसील पहुंचकर राखी बांधी व दीदी जी ने अपने सेंटर पर करीब सैकड़ों लोगो को राखी बांधी और आशीर्वाद दिया!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गन्ना उद्योग मंत्री ने बिहार के सभी चीनी मिल को नए टेक्नोलॉजी के आधार पर विकसित किए जाने की बात कही ..


 भागलपुर


भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार


भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार में भूमि सर्वे का काम चल रहा है, सर्वे में न्यास बोर्ड की परीसंपत्तियों का भी सर्वे किया जा रहा है, सर्वे का काम पूरा होने के बाद उसका डाटा तैयार किया जाएगा, जिसके बाद न्यास बोर्ड की परिसंपत्तियों को लोग कहीं भी देख सकेंगे, इसके लिए  पोर्टल भी बनाया जाएगा एक पोर्टल धार्मिक न्यास बोर्ड का होगा और एक जिला प्रशासन का पोर्टल होगा, सर्वे के बाद पूरे बिहार के मंदिरों और मठों की घेराबंदी भी की जाएगी, और जो भी धार्मिक न्याय बोर्ड की परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण होगा उसे जिला अधिकारी की पहल पर अंचलाधिकारी द्वारा मुक्त कराया जाएगा, वहीं गन्ना उद्योग मंत्री ने बिहार के सभी चीनी मिल को नए टेक्नोलॉजी के आधार पर विकसित किए जाने की बात करते हुए कहा कि पहले चीनी का मार्केट वैल्यू कम था अब ज्यादा हो गया है, क्योंकि अब गन्ना के सिरा से एथेनॉल तैयार करने की कवायद बिहार में प्रारंभ हो रही है, जिसको लेकर नई एथेनॉल नीति बनाई गई है, जिसके बाद नए-नए इन्वेस्टर आ रहे हैं ,जिसके तहत चीनी मिल के द्वारा 20% एथेनॉल बनाया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर विदेशी मुद्रा का बचत होगा, मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर अध्यादेश लाया गया, और बिहार भारत का पहला राज्य है जहां एथेनॉल नीति लागू किया गया है, बिहार के बंद पड़े चीनी मिल को खोलने को लेकर पूछे गए सवाल पर गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा कि प्राइवेट कंपनियां मिल चलाती है सरकार मिल लगाने को लेकर अनुदान और प्रमोशन देती है, मंत्री ने बिहार के 3 चीनी मिलों   की संपत्ति बेचकर किसानों और मजदूरों के बकाया को चुकता किए जाने की भी बात कही, वहीं बिहार सरकार के विधि मंत्री ने बिहार में कानून का राज होने का दावा करते हुए कहा कि पहले अपराधी पकड़ा नहीं जाता था ,अभी अपराधियों को ढूंढ ढूंढ कर निकाला जा रहा है, मंत्री ने कहां की घटना को रोका नहीं जा सकता है लेकिन घटना की पुनरावृत्ति ना हो और अपराधी कितना भी नामचीन क्यों ना हो ,सरकार उसे कठोर से कठोर दंड दिलाने को लेकर कार्य कर रही है, अपराध हो रहा है तो अपराधी भी पकड़े जा रहे हैं....

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय मे राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली  की 110 वी जयंती समारोह  मनाया गया .... 



 भागलपुर


एंकर व्यू:-भागालपुर,मेरी दुल्हन सी रातों को नौ लाख सितारों ने लूटा, दो दिन के रैन बसेरे की, हर चीज चुराई जाती है, दीपक तो अपना जलता है, पर रात भर आई होती है गोपाल सिंह नेपाली की यह कविता सब के दिलों में राज करता है!


110वी गोपाल सिंह नेपाली पखविसा पर आज सुंदरवती महिला महाविद्यालय  भागलपुर के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में आयोजित राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वागत अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिन्हा सुंदरवती महिला महाविद्यालय( प्राचार्य), मुख्य अतिथि श्री पारस कुंज, अध्यक्षता कर रहे डॉ योगेंद्र, संचालन डॉक्टर आशा ओझा एवं विषय प्रवेश डॉक्टर नीलम महतो ने किया! इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई विषयों के शिक्षक के अलावे सैकड़ों की संख्या में छात्राएं भी उपस्थित थीं!

 बताते चलें गोपाल सिंह नेपाली हिंदी एवं नेपाली के प्रसिद्ध कवि थे उन्होंने मुंबई हिंदी फिल्मों में के लिए कई गाने लिखे जिन्होंने रतलाम, चित्रपट, सुधा एवं योगी नामक चार पत्रिकाओं का संपादन किया, इसके अलावा कई कविताओं की रचना उन्होंने की,


 गोपाल सिंह नेपाली का जन्म 11 अगस्त 1911 को बेतिया में हुआ था और उनकी मृत्यु 17 अप्रैल 1963 में हुई थी, साथ ही बताते चले कि इनकी शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से हुई थी उनकी प्रसिद्ध किताबें नेपाली की 70 कविताएं काफी प्रचलित हुई थी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बिहार भागलपुर इंडियन नयूज🖋️नेटवर्क खबरें रफ्तार से 48 घंटा बीत जाने के बाद भी व्यवसाय लूट कांड में पुलिस के हाथ खाली🎤 अगस्त 27,2021, 

भागलपुर इंडियन नयूज नेटवर्क से क्राइम रिपोर्टर मो० समीउल्लाह की रिपोर्ट 📷

भागलपुर में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधी रिहायशी इलाकों में घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. मंगलवार शाम को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड के उमाशंकर कंपाउंड में साड़ी व्यवसायी शंभू टिबडेंवाल के घर में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी. अपराधी 22 लाख रुपये और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। महिला को बंधक बनाकर साड़ी व्यवसायी के घर 22 लाख से अधिक का डाका, पुलिस को नौकरानी पर शकइस मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बुधवार को व्यवसायी के घर काम करने वाली नौकरानी लक्ष्मी को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. बुधवार दोपहर से लेकर शाम तक पुलिस ने साड़ी व्यवसायी के घर के आसपास और पटल बाबू रोड के अन्य प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे पांचों अपराधी की गतिविधि को नोट कर आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. इस मामले में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, ‘अभी मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

धैर्य रखिए जानकारी दी जाएगी.’देखें वीडियो”सिटी एसपी घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने आए थे. अब तक पुलिस का रवैया सहयोगात्मक है, लेकिन घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना होने के करीब 15 मिनट में तिलकामांझी थाना की पुलिस घर पर पहुंच गई थी, फिर भी अपराधी फरार हो गए. पुलिस को दिए आवेदन में हमने किसी का नाम नहीं दिया है.हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी पर शक है.”- संजीव बंका, पीड़ित साड़ी व्यवसायी बता दें कि भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने जनवरी में पदभार ग्रहण किया था तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि अपराध पर लगाम लगेगा, लेकिन जनवरी से लेकर अगस्त तक 8 महीनों में अपराधी और भी खुलेआम लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस महीनों तक जांच करती रहती है फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.फरवरी में वैरायटी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने ज्वेलर्स के कर्मचारी से 1.85 किलो सोना लूट लिया था. इस मामले में भी पुलिस ने अब तक केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लूटा हुआ सोना बरामद नहीं हुआ है. सुल्तानगंज बाजार में 24 जुलाई को आलू व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी. 14 जुलाई को मसुदनपुर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित महाकाल ढाबा पर दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या हुई थी. 16 अगस्त को डीआईजी आवास के समीप प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद रिजवान परवेज की गोली मारकर हत्या हुई.19 अगस्त को बबरगंज थाना क्षेत्र के मंगोलपुरी में 8 माह की गर्भवती महिला काजल की गोली मारकर हत्या की गई थी. 2 अगस्त को अतिचक थाना क्षेत्र के नंदगोला मोड़ के पास पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर 3 लाख रुपये की लूट हुई थी. कहलगांव में हटिया रोड स्थिति पुराने रजिस्ट्री ऑफिस के पास निजी फाइनेंस बैंक के एक कर्मी से 25 लाख रुपए की लूट हुई थी.8 अगस्त को जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कॉलोनी स्थित आभूषण दुकान में डकैती हुई थी. 29 जुलाई को मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी फिजिशियन डॉक्टर राकेश रंजन के घर लूट हुई थी. इसके अलावा दर्जनों हत्या, लूट, छिनतई ,गोलीबारी, बमबारी और चोरी की वारदात जिले में हुए हैं, जिनमें पुलिस के हाथ खाली हैं. 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अंकुश राजा का शानदार वीडियो सांग "नईया ना डोले" हुआ रिलीज, शॉर्ट ड्रेस में कोमल सिंह के डांस का तड़का


भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सिंगर एक्टर अंकुश राजा के गाने सुपर हिट होने की गारंटी माने जाते है. उन की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है कि उनके गाने तुरन्त मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं। अंकुश राजा का नया भोजपुरी वीडियो सांग "नईया नs डोले" रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है.

ब्लैक की ट्यून्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ अंकुश राजा का यह खूबसूरत गीत लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. गाने के व्यूज का आकंड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.

अंकुश राजा ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिसियल अकाउंट पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा है "आ गया धमाकेदार वीडियो सांग "नईया नs डोले " ब्लैक की ट्यून्स से। जरूर देखें। अपना प्यार आशीर्वाद दे।"


लिंक

https://youtu.be/bS53XU5Ov3o

 

इस सुपरहिट गाने में अंकुश राजा बेहद शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने में अंकुश राजा का डांस देखने लायक है. अंकुश के साथ इस क्लासिक वीडियो में नजर आ रही एक्ट्रेस कोमल सिंह भी बेहद खूबसूरत हैं। शार्ट ड्रेस में कोमल का बेहद हॉट और ग्लैमरस डांस लोगों को मदहोश कर रहा है। अंकुश राजा के इस गीत का कॉन्सेप्ट बहुत यूनिक है। यह गाना एकदम अलग अंदाज में फ़िल्माया गया है जिसे दर्शक एन्जॉय कर रहे हैं।

इस सुपरहिट गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है। गीत लिखा है बोस रामपुरी ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल व बॉबी जैक्सन हैं। गार्जियन लखन बाबा हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सिर्फ 1 दिन में 1 मिलियन व्यूज पार कर गया शिल्पी राज, नीलम गिरी का जबरदस्त गाना "बदरवा"



बारिश के इस सुहाने मौसम में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा जारी भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी के धमाकेदार वीडियो सांग ‘बदरवा' ने बवाल मचाया हुआ है, गाना खूब पसंद किया जा रहा है। पानी मे आग लगाने वाले इस सांग ने सिर्फ 1 दिन में 10 लाख से अधिक व्यूज पा लिए हैं और यह तेजी से 2 मिलियन क्लब की ओर बढ़ रहा है।

इस गाने में नीलम गिरी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उन की परफॉर्मेंस लाजवाब है।

बारिश में भीगते हुए ब्लैक और फिर रेड कलर के कॉस्ट्यूम में नीलम गिरी कयामत ढा रही हैं। वास्तव में बारिश के इस सीजन में यह गाना बिजलियाँ गिरा रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार लगातार भोजपुरी इंडस्ट्री में अच्छे गाने के निर्माण के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उनके द्वारा निर्मित और रिलीज यह गाना भी अपने आप मे एक बड़ा कदम है।


लिंक

https://youtu.be/_jxIckHdaZQ


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत बदरवा का वीडियो नीलम गिरी और काफी डांसर्स के साथ भव्य रूप से शूट किया गया है। नीलम गिरी की अदाएं और उनकी बला की खूबसुरती से ऑडिएंस क्रेजी हुई जा रही है।

बदरवा की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। निर्देशक आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, एडिटर मीत जी, डीओपी राजेश राठौड़ व रवि राठौड़, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1,121 करोड़ रुपये लागत की 130 किलोमीटर लंबी चार राज्य उच्च पथों का किया लोकार्पण


राज्य सरकार द्वारा कई पथों, पुल-पुलियों का निर्माण होने से राज्य की जनता को आवागमन में काफी सुविधा हुई है।


पथों और पुलों के बेहतर ढ़ंग से मेंटेन रहने पर राज्य की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी।


सड़कों एवं पथों का मेंटेनेंस विभाग के द्वारा ही कराई जाये इससे सतत् निगरानी भी संभव हो सकेगी एवं खर्च भी कम होगा।



पटना, 25 अगस्त 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1,121 करोड़ रुपये की लागत की 130 किलोमीटर लंबी चार राज्य उच्च पथों का लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत 332.00 करोड़ रुपये लागत की 41.1 किलोमीटर लंबी राज्य उच्च पथ संख्या 84 (घोघा- पंजवारा पथ), 220.72 करोड़ रुपये लागत की 29.55 किलोमीटर लंबी राज्य उच्च पथ संख्या 85 (अकबरनगर-अमरपुर पथ), 504 करोड़ रुपये लागत की 55 किलोमीटर लंबी राज्य उच्च पथ संख्या 102 (बिहियां-जगदीशपुर- पीरो-बिहटा पथ) एवं 64.60 करोड़ रुपये लागत की 4.55 किलोमीटर लंबी राज्य उच्च पथ संख्या 91 (बीरपुर-उदाकिशुनगंज पथ) के अंतर्गत बिहारीगंज बाइपास शामिल है। 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 4 राज्य उच्च पथों का उद्घाटन कराने के लिए पथ निर्माण विभाग को  विशेष तौर पर बधाई देता हूॅ। पथ निर्माण विभाग के द्वारा कई अन्य योजनाओं पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। हमलोगों के सत्ता संभालने से पहले वर्ष 2005 तक सड़कों की क्या स्थिति थी, आवागमन में कितनी असुविधा थी ये सभी जानते हैं। हमलोगों ने वर्ष 2006 में सड़कों की स्थिति को लेकर सर्वेक्षण कराया। उन्होंने कहा कि जब से हमलोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला है तब से कई सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया। केंद्र में जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी, हम भी उनकी सरकार में मंत्री थे, उस दौरान भी केंद्र सरकार के द्वारा राज्य में कई पथों का निर्माण कराया गया। पथ निर्माण विभाग के द्वारा कई योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से और राज्य सरकार द्वारा कई पथों, पुल-पुलियों का निर्माण होने से राज्य की जनता को आवागमन में काफी सुविधा हो रही है। शुरु में हमलोगों ने राज्य के सुदूर इलाके से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने का लक्ष्य तय किया था जो पूरा कर लिया गया। अब 5 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। गाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सड़कों का चैड़ीकरण किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य उच्च पथों को बेहतर ढंग से बनाया गया है, उसका 7-10 मीटर चैड़ीकरण किया जा रहा है। कई राज्य उच्च पथ को फोरलेन में बदला गया है। आज राज्य उच्च पथ संख्या 84, 85, 102 एवं 91 का लोकार्पण किया गया है, इससे लोगों को आवागमन में और सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि बाहर के लोग जब बिहार से गुजरते हैं तो यहां के सड़कों की प्रशंसा करते हैं। यहां की कानून व्यवस्था की भी प्रशंसा करते हैं। सात निश्चय-2 के अंतर्गत सुलभ संपर्कता प्रदान करने हेतु शहरी क्षेत्रों में बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। जिन शहरी क्षेत्रों में जमीन की उपलब्धता में कमी होगी वहां फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग ऐसे 120 स्थानों को चिन्हित किया है, जहां बाइपास निर्माण की योजना है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण के साथ-साथ उनका मेंटेनेंस जरुर हो। इसे लोक शिकायत निवारण अधिनियम में भी शामिल किया गया है ताकि मेंटेनेंस नहीं होने की शिकायत आने पर दोषियों पर कार्रवाई हो सके। मुझे खुशी हुई है कि आज कार्यक्रम के दौरान  राज्य उच्च पथ परियोजना से संबंधित वृतचित्र में पथों के किनारे वृक्षारोपण के संबंध में भी जानकारी दी गई है। सड़कों के दोनों किनारे अधिक से अधिक संख्या में न सिर्फ वृक्षारोपण हो बल्कि उनकी देखभाल भी जरुर हो। बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद राज्य का हरित आवरण क्षेत्र बहुत कम रह गया। राज्य के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत भी हरियाली को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा कई और पथों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। बिहटा-सरमेरा पथ काफी बेहतर बना है। इससे पश्चिम से पूर्व बिहार की संपर्कता बेहतर हुई है। अटल पथ और पाटली पथ भी बेहतर बना है। उन्होंने कहा कि घोघा-पंजवारा पथ, अकबरनगर-अमरपुर पथ, बिहियां-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ एवं बिहारीगंज बाइपास के निर्माण से उस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों एवं पथों का मेंटेनेंस विभाग द्वारा ही करायी जाय, इससे सतत् निगरानी भी होगी और खर्च भी कम होगा। पथों और पुलों के बेहतर ढ़ंग से मेंटेन रहने पर राज्य की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी। मुझे विश्वास है कि विभाग के अभियंता पूरी मेहनत के साथ इस पर काम करेंगे। अगर सड़कों के निर्माण एवं उसके मेंटेनेंस में अभियंता गंभीरता दिखायेंगे तो लोगों के बीच में उनका सम्मान और बढ़ेगा। 

कार्यक्रम के दौरान राज्य उच्च पथों की परियोजनाओं से संबंधित वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया। 

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी उपस्थित थे, जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री जयंत राज, सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव, सांसद श्री गिरधारी यादव, विधायक श्री रामनारायण मंडल, विधायक श्री भूदेव चैधरी, विधायक श्री राम विशुन सिंह, विधायक श्री सुदामा प्रसाद सहित अन्य विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पंकज कुमार, संबद्ध जिलों के जिलाधिकारी सहित पथ निर्माण विभाग के अन्य अधिकारीगण, अभियंतागण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुए थे।   

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पहले चरण से लेकर अंतिम चरण तक किस जिले के किस प्रखंड में कब होगा मतदान, यहां देखें पूरी लिस्ट 🎤25 अगस। 2021, 


भागलपुर इंडियन नयूज नेटवर्क से क्राइम रिपोर्टर मो० समीउल्लाह की रिपोर्ट। 📷

भागलपुर बिहार बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसी के साथ राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. राज्‍य निर्वाचन आयोग की ओर से फेज वाइज डिटेल बताया गया है कि कब और किस दिन किन जिलों में वोटिंग होगी.

निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे. आरा, पटना, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले में लगभग सभी चरणों में वोटिंग होगी. इन जिलों में 10-10 फेज में वोट डाले जाएंगे.

बता दें कि प्रथम चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड, द्वितीय चरण में 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड, तृतीय चरण में 8 अक्टूबर को 35 जिला के 50 प्रखंड, चौथे चरण में 10 अक्टूबर को 36 जिला के 53 प्रखंड में चुनाव होंगे. वहीं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड, सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंड, आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंड, नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंड, 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 11वें चरण में 20 जिलों में 38 प्रखंडों में मतदान होंगे.

बिहार के बाढ़ प्रभावित 28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं होगी. इनमें बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल हैं.

पहले चरण में बिहार के कैमूर जिले के कुदरा, रोहतास जिले के दावत , संझौली गया के बेलागंज, खिजरसाराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-वंशी -सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा, बांका के धोरैया में मतदान होंगे.

दूसरे चरण में प्रखण्डो की संख्या 48. बक्सर - राजपुर, भोजपुर - पिरो. कैमूर - दुर्गावती, रोहतास -रोहतास, नौहट्टा, पटना - पालीगंज, नालंदा - थरथरी, गिरियक, गया - टिकारी, गुरारू. नवादा - कौआकोल, औरनागबाद - नवीनगर, जहानाबाद - घोसी, अरवल - अरवल, सारण - मांझी. सिवान - सिवान सदर, गोपालगंज - विजयीपुर, वैशाली - हाजीपुर, मुजफ्फरपुर - मड़वन, सरैया, पूर्वी चम्पारण - मधुवन, फेनहारा,तेतरिया, पश्चमी चम्पारण - चनपटिया, सीतामढ़ी - चोरौत, नानपुर, दरभंगा - बेनिपुर, अलीनगर,

मधुबनी - पंडौल, रहिका, समस्तीपुर - ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, सुपौल - प्रतापगंज, सहरसा - कहरा, मधेपुरा - मधेपुरा, पूर्णियां - बनमनखी, कटिहार - कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज,डंडखोरा, अररिया - भरगामा

बेगूसराय - भगवानपुर, खगड़िया। - परवत्ता, मुंगेर - टेटियाबम्बर, जमुई - ई अलीगंज, भागलपुर - जगदीशपुर, बांका - बांका में चुनाव होंगे.

तीसरे चरण में चुनाव, जिला 35 प्रखण्ड - 50. बक्सर - डुमरांव, भोजपुर - जगदीशपुर, कैमूर - चैनपुर

रोहतास - काराकाट, पटना - नौबतपुर, बिक्रम, नालंदा - सिलाव, नगरनौसा, गया - मोहड़ा, अतरी, नीमचक बथानी, नवादा - रजौली औरंगबाद - बारुण, जहानाबाद - रतनी फरीदपुर, अरवल - कुर्था

सारण - गड़खा, सिवान - हुसैनगंज, हसनपुरा, गोपालगंज - भोरे, वैशाली - जंदाहा

मुजफ्फरपुर - सकरा, मुरौल, पूर्वी चंपारण - तुरकौलिया, घोड़ासहन ,पश्चमी चम्पारण - नरकटियागंज

सीतामढ़ी - बोखडा, बथनाहा, दरभंगा - बहेड़ी, मधुबनी - फुलपरास, खुटौना, समस्तीपुर - उजियारपुर, दलसिंहसराय, सुपौल - छातापुर, सहरसा - पतरघट, मधेपुरा - गम्हरिया, घेलाध, पूर्णिया - बी कोठी,, भवानीपुर, कटिहार - कोढ़ा, अररिया - रानीगंज, लखीसराय - हलसी, बेगूसराय - वीरपुर, डंडारी, खगड़िया - गोगरी, मुंगेर - संग्रामपुर, जमुई - जमुई, गिद्धौर, भागलपुर - सन्हौला, बांका - रजौन में वोटिंग होगी.

चौथे चरण में इटाढ़ी, तरारी, चांद, सासाराम, तिलौथु, दुल्हिन बाजार, बिहटा, इस्डुलामपुर, राजगीर, कोंच, गुरूआ, अकबरपुर, रफीगंज, हुलासगंज, कलेर, मशरख,पानापुर, गुठनी, मैरवा, नौतन, कटेया, पंचदेवरी, लालगंज, चेहराकला, मुशहरी, बोचहां, केसरिया, ढाका, बगहा, डुमरा, मनिगाछी, तारडीह,राजनगर, खजौली, विभूतिपुर,राघोपुर, सत्तर कटैया, सिहेंश्वर, शंकरपुर,किशनगंज, धमदाहा, मनसाही, हल्का, समेरी,नरपतगंज, रामगढ़ चौक, नावकोठी, खोदावंदपुर, गोगरी शेष क्षेत्र, असरगंज, सोनो, शाहकुंड, बौंसी प्रखंड में चुनाव होंगे.

पांचवें चरण में इसुआपुर, तरैया, पचरूखी, आंदर,हथुआ, बिद्दुपुर, कुढडनी, आदापुर, पकड़ीदयाल, पताही, बगहा-2, बाजपट्टी, पुपरी, डुमरी कटसरी, बहादुरपुर, लदनिया, कलुआही, बासोपट्टी, हसनपुर, रोसड़ा, बसंतपुर, सौर बाजार, ग्वालपाड़ा, टेढ़ागाछ, केनगर, श्रीनगर,बलरामपुर, प्राणपुर,अररिया, चानन, शेखपुरा का शेष क्षेत्र, चेरिया बरियापुर, बखरी, बेलदौर, हवेली खड़गपुर, लक्ष्मीपुर, बरहट, नारायण पुर, बिहपुर, अमरपुर में मत डाले जाएगें.

छठे चरण में बक्सर, उदवंतनगर, सहार, नुआँव, नोखा, नासरीगंज,पुनपुन, मसौढ़ी, परवलपुर, बिहारशरीफ,बांकेबाजार, शेरघाटी, आमस, सिरदला, मेसकॉर, गोह, मोदनगंज,दिघवारा, सोनपुर, बड़हरिया, फुलवरिया, उचकागांव,वैशाली, राजापाकर,साहेबगंज, मोतीपुर, चकिया, कल्याणपुर, लौरिया, रामनगर, मेजरगंज,बेलसंड़, पुरनहिया, दरभंगा, हायाघाट, बाबू बरही, अंधरा ठाढ़ी, खानपुर, शिवाजीनगर, पिपरा, सोनवर्षा,कुमारखंड, दिघलबैंक, पूर्णिया पूर्व, डगरूआ, बरारी, कुर्साकांटा, लखीसराय, शेखोपुर सराय, बरौनी, गढ़पुरा, खगड़िया, धऱहरा, चकाई, खरीक, नवगछिया, बाराहाट शामिल है.

सातवें चरण में चक्की, चौगाई, अगियांव,संदेश, भगवानपुर, रामपुर, शिवसागर, चेनारी, फुलवारीशरीफ,दनियावां,पटना सदर, चंड़ी, नूरसराय, बोधगया, टनकुप्पा, डोभी, वारसलीगंज, काशीचक, मदनपुर, मखदुमपुर, रिविलगंज, जलालपुर, नगरा, गोरैयाकोठी, बसंतपुर,कुचायकोट, भगवानपुर, गोरौल, कॉटी, मीनापुर, छौड़ादानौ, संग्रामपुर, मेहसी, सिकटा, मैनाटांड, सुरसंड, परसौनी, बौरगिनिया, शिवहर, केवटी, जाले, हरलाखी, मधवापुर, सराय रंजन, मौरवा,त्रिवेणीगंज, बनमा इटहरी, बिहारीगंज, बहादुरगंज, कसवा, जलालगढ़, अमदाबाद, मनिहारी, फारबिसगंज, सूर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, चेवाड़ा, बेगूसराय,खगड़िया शेष क्षेत्र, जमालपुर,झाझा, रंगराचौक, गोराडीह, शंभुगंज वोटिंग होगी.

आठवें फेज में चौसा, आरा सदर, रामगढ़, कोचस, डिहरी, बाढ़, पंडारक, सरमेरा, हरनौत, इमामगंज, डुमरिया, नवादा, नारदीगंज, ओबरा, लहलादपुर, बनियापुर, रघुनाथपुर, सिसवन, थावे, मांझा, महुआ, सहदेव बुर्जुग, गायघाट, बंदरा, मोतिहारी, कोटवा, पिपराकोठी, गौनाहा, योगापट्टी, सुप्पी,रीगा, तरियानी,झंझारपुर, लखनोर, पटोरी, विद्यापतिनगर, सराय गढ़ भपटियाही, सिमरी बख्तियारपुर, मुरलीगंज, ठाकुरगंज, रूपौली, आजमनगर, पलासी, सुर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, बरबीधा, मटिहानी, छौड़ाही, अलौली व मानसी शेष क्षेत्र, बरियापुर,खैरा,नाथनगर, सबौर, कटोरिया में मतदान होंगे.

नौवें चरण में ब्रह्मपुर, गड़हनी, कोईलवर, अधौरा, दिनारा, सुर्यपुरा, फतुहा, बख्तियारपुर,बिंद, हिलसा, मानपुर, परैया, नरहट, हसपुरा, छपरा सदर, एकमा, भगवानपुर हाट, लकड़ीनबीगंज,गोपालगंज,सिधवलिया, पातेपुर, पारू,अरेराज, पहाड़पुर, हरसिद्धी, नौतन, बैरिया, परिहार, पिपराही, हनुमाननगर, सिंहवाड़ा, बेनीपट्टी, लौकही, वारिसनगर, कल्याणपुर, किशनपुर, महिषी, उदयकिशुनगंज, पोठिया, बायसी, कदवा, सिकटी, बड़हिया, अरियरी, साहेबपुर कमाल, शाम्हो-अकहा-कुरहा, अलौली, सदर मुंगेर,पीरपैंती, फुल्लीडुमर, चांदन में मत डाले जाएंगे.

दसवें चरण के तहत सिमरी,बड़हरा, भभुआ,करहगर,राजपुर, घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, रहुई, कतरीसराय,बाराचट्टी, मोहनपुर, रोह, देव, कुटुम्बा, अमनौर, मढ़ौरा, महाराजगंज, दरौंदा, बरौली, महनार, पटेढ़ी-बेलसर, औराई, बनजरिया, चिरैया, बनकटवा, मंझौलिया, सोनवर्षा, तरियाणी शेष क्षेत्र,गौरा बौराम, घनश्यामपुर, मधेपुर, घोघरडीहा, बिथाना, सिंघिया, मरौना, निर्मली, सल्खुआ, चौसा, पुरौनी, कोचाधामन, बैसा, बारसोई, जोगीहाट, पिपरीया, घाटकुसुंभा, शेखपुरा शेष क्षेत्र, बछवाड़ा, मुसुरचक, चौथन, कहलगांव, बेलहर में वोट डाले जाएंगे.

ग्यारहवें चरण में शाहपुर, मनेर, दानापुर, अस्थावां, कराय परशुराय, परसा, दरियापुर, मकेर, जीरादेई, दरौली, बैकुंठपुर, राघोपुर, देसरी, कटरा, रक्सौल, रामगढ़वा, सुगौली, ठकराहां, भितहां, मधुबनी, पिपरासी, रून्नी सैदपुर, कुशेश्वर स्थान पूर्वी, कुशेश्वर स्थान, किरतपुर, बिस्फी, जयनगर, मोहिउद्दीनगर,मोहनपुर, सुपौल, नवहट्टा, आलमनगर, अमौरा, तेघड़ा, बलिया, इस्लामपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज वोटिंग होगी.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top