सकरा प्रखंड अंतर्गत जोगनी गांव में सड़क पर बह रहा 2-3 फीट पानी, व घराें में भी बाढ़ का पानी घुसा।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर सकरा प्रखंड में झमाझम बारिश से कदाने नदी उफान पर है। जोगनी गांव में सोनबरसा से बरियारपुर जाने वाली सड़क पर दो फीट से तीन फीट पानी बह रहा है। इससे यातायात प्रभावित हो गया है। प्रभावित गांव के परिवार ऊंचे जगह पर शरण लेने को विवश हैं।जोगनी के निकट पैगम्बरपुर,महमदपुर, बेरुआ,बरियारपुर, मेंठौरा गांव के घरों में पानी घुस जाने से प्रभावित परिवार सड़क के किनारे टेन्ट लगा कर रह रहे है गए।
इधर,जोगनी गांव में जलजमाव व कई जगह जानलेवा गड्ढा बन जाने से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैंं। स्थानीय फदन बिहारी के नेतृत्व में लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। उधर,सकरा कुढ़नी प्रखंड के छितरौली व मुरादपुर गांव में कदाने नदी का पानी घराें में घुसने पर प्रभावित लोगों ने कहा कि हमलोग घर से बेघर हो गये है।मुज़फ़्फ़रपुर जिले में सकरा व कुढ़नी प्रखंड सहित कई प्रखंडके बाढ़ ने तबाही मचा रखी है।
बाईट- हरिनंदन ठाकुर
बाईट-पीड़ित ग्रामीण
बाईट-पीड़ित ग्रामीण


0 comments: