*भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया*
संवादाता मुकेश कुमार कौशल
अमेठी जगदीशपुर
भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व पर बहनों ने जहां भाईयों के कलाई पर रक्षा के सूत्र बांधे वहीं भाईयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इस पर्व को लेकर पूर्णिमा के रविवार को सुबह से उत्साह का माहौल रहा। सुबह से घरों में रक्षा बंधन को लेकर राखी के गीत गूंजते रहे। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जहां घरों में उत्साह का माहौल रहा वहीं बाजारों में भी पहल रही। दिन भर बाजारों के राखी की दुकान और मिठाई की दुकान में भीड़ देखी गई। सुबह होने से घरों को सजाने और संवारने के साथ बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधने की तैयारी शुरु कर दी। थॉली में चन्दन, अक्षत, दीप लेकर बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधे और मिठाई खिलाई तो दूसरी तरफ कई बहनों ने वाहनों पर सवार होकर अलग अलग जगहों पर रह रहे भाईयों के कलाई पर राखी बांधने के लिए निकले। इससे पूरे बाजार में भीड़ देखी गई। जगदीशपुर शुकुल बाज़ार रानीगंज सत्थिन जैनबगंज लखनीपुर देवकली जैसे अलग अलग जगहों पर जाने वाले वाहन के केन्द्र पर लोगों की भीड़ देखी गई। जगदीशपुर बाजार के समीप तो राखी की दुकान से लेकर मिठाई तक की दुकान में बहनों की अपार भीड़ देखी गई। बहनों ने गांव से शहर के आने के साथ दुकानों से राखी खरीद कर मिठाई लेकर भाई को राखी बांधने के लिए गन्तव्य स्थल तक गए। इसे लेकर पूरे शहर मे चहल पहल रही/
यही जगदीशपुर के रानीगंज बाजार में स्तिथ ओम शांति ब्रह्म कुमारी सेंटर की संचालिका दीदी शालू जी ने भी एसडीएम मुसाफिरखाना सुनील कुमार द्विवेदी जी को एक दिन पहले तहसील पहुंचकर राखी बांधी व दीदी जी ने अपने सेंटर पर करीब सैकड़ों लोगो को राखी बांधी और आशीर्वाद दिया!


0 comments: