पी डी एस डीलर से मुज़फ़्फ़रपुर एस डी ओ पूर्वी के साले मांगते है घुस।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मामला बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले का है पी डी एस डीलर का आरोप है कि डीलर का कोई भी काम के लिये मुज़फ़्फ़रपुर एस डी ओ पूर्वी के कुर्सी पर उनके साले बैठते है जो सभी डीलर से काम करने के किये उनसे घुस में पैसा मांगते है।ये फोटो में एस डी ओ पूर्वी के चैम्बर के कुर्सी पर जो बैठे हुए हैं वो एस डी ओ पूर्वी के साले है।क्यों वो किसी अधिकारी के चैम्बर में जा कर किसी की कुर्सी पे बैठते है।


0 comments: