thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना आज पहुंच चुके हैं. सीएम नीतीश जातीय जनगणना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली गए हुए थे।



 पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात सुखद और अच्छी रही. पीएम ने सभी नेताओं की बात बहुत ध्यान से सुनीं. सीएम नीतीश सहित 10 पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. सभी पार्टियों से करीब 40 से 45 मिनट बातचीत हुई. सीएम नीतीश ने कहा कि जातीय जनगणना पूरे देश की मांग है. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर पीएम मोदी से बात हुई है. पीएम को हमलोगों ने पूरी जानकारी दी है. बिहार विधानमंडल में भी प्रस्ताव पारित है. बता दें कि सीएम के साथ बिहार प्रतिनिधिमंडल के 10 सदस्य गए थे. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, विजय कुमार चौधरी, जनक राम, अजीत शर्मा, सूर्यकांत पासवान, अजय कुमार, महबूब आलम और अख्तरुल इमान भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि इसके पहले तो जो हमने पत्र लिखा था. उसमें भी 2019 में जो विधानसभा और परिषद से पारित किया गया था. 2020 में भी पारित किया गया था सब भेज दिया गया था. पिछले विधानसभा सत्र में सभी लोग मिले थे वो पत्र भी साथ लगा दिया गया था और हमलोग चाहते हैं जातिगत जनगणना इसकी पूरी चर्चा पत्र में भी कर दी गई थी लेकिन कल इसपर विस्तृत चर्चा हुई कि इसका क्या लाभ है, सभी दल एकसाथ इसको लेकर वहां गए, ये उचित है उपयोगी है देश हित मे है, अंग्रेजों के समय में ही हुआ था और उसको ही आधार मानकर चला जाता है ये उपयुक्त नही एकबार जरूर होना चाहिए जातिगत जनगणना इससे सभी लोगो को लाभ होगा,सरकार को भी इसका लाभ मिलेगा वो जिनको आगे बढ़ाने चाहते हैं उनकी क्या प्रतिशत है, कितना होना चाहिए इन सब पर निर्णय लेने में सुविधा होगी।

सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट सहित कई सड़कों को निजी हाथ में देने की केंद्र सरकार की योजना पर कहा कि हम लोगों ने तो काफी एयरपोर्ट का सहयोग किया है और अभी इस पूरे मामले की जानकारी हमारे पास नहीं है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार में शिक्षकों के लिए बुरी खबर, इस साल भी ट्रांसफर की उम्मीद नहीं

भागलपुर इंडियन नयूज  नेटवर्क से क्राइम रिपोर्टर मो० समीउल्लाह कीरिपोर्ट ,

भागलपुर बिहार में शिक्षकों के लिए बुरी ख़बर है. पंचायत और नगर निकायों के माध्यम से बहाल शिक्षकों को इस साल भी उन्हें ट्रांसफर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से चल रही शिक्षक बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही तबादला होगा.बता दें कि शिक्षा विभाग का मुख्य फोकस शिक्षक बहाली है. तबादला के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है. 90762 प्रारंभिक और 32 हजार से अधिक हाईस्कूलों के शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अभी चल रही है. शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए नई नियमावली लागू हो गई है.वहीं, शिक्षक संघों का आरोप है कि इस शिक्षक स्थानांतरण नियमावली में कई खामियां हैं. इस नियमावली से काफी कम शिक्षकों को ही ट्रांसफर का लाभ मिल सकेगा. नियमावली के अनुसार महिला और दिव्यांग शिक्षकों को एच्छिक तबादला का लाभ देने की बात है. लेकिन महिला और दिव्यांग शिक्षकों की वरीयता निर्धारण में भी भ्रांति है.दिव्यांग शिक्षक भी वहीं स्थानांतरित हो सकेंगे, जिस पद पर दिव्यांग कोटे में उनकी नियुक्ति हुई है. काफी संख्या में ऐसे दिव्यांग शिक्षक मेधा के आधार पर सामान्य पद पर नियुक्त हो गए हैं, इन्हें स्थानांतरण का लाभ नहीं मिल सकेगा. पारस्परिक रूप से स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को कम सुविधाएं मिलेंगी. प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में अभी चल रहे लगभग सवा लाख शिक्षकों की बहाली वाले सीटों पर तबादला नहीं हो सकेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार भागलपुर🖋️ से बुनकरों के लिए करोड़ों की सौगात लेकर भागलपुर पहुँचे उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन 🎤 

भागलपुर से क्राइम रिपोर्टर मो० समीउल्लाह की रिपोर्ट 


📷 भागलपुर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज बुनकरों के लिए सौगात लेकर सिल्क सिटी भागलपुर पहुंचे। जीरो माइल के समीप हस्तकरधा एवं रेशम भवन पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिए तथा सभी बुनकरों को 10-10 हज़ार रुपए का चेक देकर प्रोत्साहित किए, साथ ही 1997 से जिन कर्मियों का वेतन नहीं मिला था जिसमें नॉमिनी और दावेदार मिलाकर 227 कर्मी शामिल हैं जिन्हें 25 साल से वेतन नहीं मिला था उन्हें 6 माह का वेतन चेक के स्वरूप में देकर प्रोत्साहित किए, उन्होंने बताया कि यह रेशम भवन बिहार का पहला ऐसा भवन होगा जहां बुनकरों को एयर कंडीशन रूम में काम करने का मौका मिलेगा।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आज भागलपुर के बुनकरों के लिए बहुत बड़ा दिन है आज हमने करीब 1 करोड़ रुपए नीतीश कुमार जी की सरकार से इन बुनकरों को देने का काम किया, जिन्हें 25 साल से वेतन नहीं मिला है उन्हें एक-एक पाई देने का काम करेंगे, 1 भी रुपया सरकार नहीं रखेगी, वहीं जब मंत्री जी से पत्रकार ने विधायक गोपाल मंडल द्वारा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर लगाए गए आरोप पर सवाल किया तो वह उस सवाल को टालते नजर आए.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


समर सिंह का धांसू गाना "कमर 1 नम्बर" कर गया 3 मिलियन व्यूज क्रॉस 



देसी स्टार समर सिंह को यूंही 1 नम्बर नहीं कहा जाता है, बल्कि उन्होंने बार बार सिद्ध किया है कि वही भोजपुरी इंडस्ट्री के एक नम्बर गायक हैं, जिनका डंका यूटयूब से लेकर फिल्मों तक मे बजता है।

समर सिंह और आकांक्षा दूबे पर फिल्माया गया एक नम्बर सांग "कमर 1 नम्बर" नव भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर लहरा रहा है। गाना तेजी से 3 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया है। समर सिंह इसमें ढेर सारे डांसर्स के साथ लुँगी डांस कर रहे हैं। गाना भव्य रूप से फ़िल्माया गया है। इसके डांस स्टेप्स और मूव्स बॉलीवुड स्टाइल के हैं, जोकि खूब पॉपुलर हो रहा है।


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=2jqsiJsoH1Y


कमर एक नम्बर वाकई एम नम्बर सांग है। इस सांग में समर सिंह आकांक्षा दूबे की कमर को एक नंबर कह रहे हैं। आकांक्षा दूबे वास्तव में इसमे बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, वहीं समर सिंह भी अपने लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं। समर सिंह ने 30 लाख से अधिक व्यूज मिलने पर फैन्स और दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया है। 

नव भोजपुरी और राजेश गुप्ता प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने कमर 1 नम्बर को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है। नूपुर ऑडियो प्रस्तुत इस सांग के गीतकार आलोक यादव, संगीतकार एडीआर आनंद, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी बॉबी, कोरियोग्राफर संदीप राज, डीओपी संतोष यादव,नवीन और एडीटर पप्पू वर्मा हैं। परिकल्पना पंकज सोनी की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रयागराज के ज्योतिष पीठाधीश्वर के आश्रम में संपन्‍न हुआ कुणाल तिवारी और काजल यादव की फिल्‍म ‘झूला’ की शूटिंग


धीरेंद्र कुमार झा और गीता तिवारी प्रोडक्शन में बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘झूला’ की शूटिंग संगम नगरी प्रयागराज के ज्योतिष पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकरचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के आश्रम में संपन्‍न हो गया। यह एक सामाजिक – धार्मिक फिल्‍म है, जिसकी शूटिंग यूपी के सोनभद्र में हुई। इस बारे में फिल्‍म के लेखक निर्देशक- संतोष मिश्रा ने बताया कि फिल्‍म का समापन प्रयागराज के ज्योतिष पीठाधीश्वर आश्राम में वाई श्रेणी की सुरक्षा के बीच, जहाँ सामान्य जनमानस का दर्शनों के लिए भी प्रवेश कर पाना मुश्किल होता है - वहाँ भगवान की कृपा और शंकराचार्य जी के आशीर्वाद से अपनी फिल्म की शूटिंग करने का सुखद अनुभव अविस्मरणीय है।


इस मौके पर पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकरचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी ने फिल्‍म ‘झूला’ की सफलता की कामना की और निर्माता – निर्देशक समेत फिल्‍म के कलाकारों को आशीर्वाद भी दिया। बाद में संतोष मिश्रा ने कहा कि यह हमारी फिल्‍म की पूरी टीम के लिए सौभाग्‍य की बात है कि हमें श्रीमद जगद्गुरु शंकरचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी का सानिध्‍य मिला। यह अनुभव अपने आप में अनोखा है। उन्‍होंने कहा कि जहां तक फिल्‍म की बात है, तो फिल्‍म बेहद साफ सुथरी है और इसे सब लोग पसंद करेंगे।


उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म ‘झूला’ में काजल यादव और कुणाल तिवारी की जोड़ी ने बेहतरीन काम किया है। दोनों काफी इनरजेटिक हैं। फिल्‍म के बांकी कलाकारों ने भी अपना सौ फीसदी दिया है। यह फिल्‍म हर वर्ग के लोगों के लिए है। इसमें गीत – संगीत भी बेहद कर्णप्रिय हैं। हमने लीक से हटकर एक अलग फिल्‍म बनाने का प्रयास किया है। उम्‍मीद है हमारी फिल्‍म सबों को पसंद आयेगी। हमारी फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रदीप पांडेय चिंटू को लेकर फिल्‍म बना रहे निर्देशक राम जे पटेल, सूरत में हुआ फिल्म का मुहूर्त

----------------------------------------------------------------------

मशहूर निर्देशक – लेखक राम जे पटेल भोजपुरी सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू और मनमोहन मिश्रा को लेकर दो फिल्‍मों का निर्माण कर रहे हैं, जिसका भव्‍य मुहूर्त आज सूरत में धूमधाम से संपन्‍न हो गया है। प्रदीप पांडेय चिंटू फिल्‍म ‘ विद्या रामा’ में नजर आयेंगे, जबकि फिल्‍म ‘किस्‍मत कमाल के’ में मनमोहन मिश्रा होंगे। इन दोनों फिल्‍मों का निर्माण गायत्री प्रोडक्‍शन के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता डी. के. कश्‍यप हैं। इन फिल्‍मों से राम जे पटेल को बेहद उम्‍मीदें हैं। वे कहते हैं कि दोनों फिल्‍में काफी अलग और बेहद मनोरंजक हैं।


वहीं, प्रदीप पांडेय चिंटू की कोविड के बाद पहली फिल्‍म ‘विद्या रामा’ होगी, जिसको लेकर उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म की कहानी उन्‍हें  खूब पसंद आयी है। यह फिल्‍म मेरे लिए बेहतरीन होगी, इसलिए मेरी कोशिश होगी कि मैं अपने निर्माता – निर्देशकों की उम्‍मीद पर खड़ा उतरूं। आज फिल्‍म का मुहूर्त हुआ है। जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग भी होगी। मुझे उम्‍मीद है इस फिल्म को लोग पसंद करेंगे और हमें प्‍यार व आशीर्वाद देंगे। मनमोहन मिश्रा ने भी अपनी फिल्‍म को लेकर उत्‍सुकता दिखाई। कहा कि फिल्‍म बेहतरीन होने वाली है।


इससे पहले राम जे पटेल ने बताया कि प्रदीप पांडेय चिंटू स्‍टारर फिल्‍म ‘विद्या रामा’ का म्‍यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। डीओपी वेंकट महेश होंगे। वहीं, मनमोहन मिश्रा स्‍टारर फिल्‍म ‘किस्‍मत कमाल के’ का म्‍यूजिक सावन कुमार ने दिया है। डीओपी हेमंत महेश्‍वरी हैं। इस फिल्‍म में मनमोहन मिश्रा के साथ संजय वर्मा, महेश आचार्य, साहब अली लालधारी भी नजर आयेंगे। जबकि दोनों फिल्‍मों का एडिटिंग गुर्जेंट सिंह करेंगे और फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा रही अक्षरा सिंह की  फिल्‍म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक आउट ...




भोजपुरी सिने जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा रही सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह की फिल्‍म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है। इस फ़िल्म से निरहुआ और अक्षरा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म के पोस्टर में दोनों का एपियरेंस बेहद आकर्षक और भव्य है। इस वजह से यह पोस्टर रिलीज होते वायरल भी होने लगा है। आपको बता दें कि अक्षरा फिलहाल करण जौहर की होस्टिंग में बिग बॉस ओटीटी कर रही हैं, जबकि दिनेशलाल यादव निरहुआ भी इससे पहले सलमान खान की होस्टिंग वाली बिग बॉस के टेलीविजन वर्जन में नज़र आ चुके हैं। और अब दोनों की ये फ़िल्म आ रही है। 




निरहुआ और अक्षरा की फिल्‍म ‘जान लेबू का’ के निर्माता श्रेय श्रीवास्‍तव हैं और निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) हैं। जिन्होंने बताया कि यह फ़िल्म सामाजिक प्रेम कहानी पर आधारित है। इसे हमने एकदम साफ सुथरे तरीके से और नए ट्रेंड के हिसाब से बनाया है। हमारी फ़िल्म हर वर्ग में दर्शकों को पसंद आने वाली है। फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गाने हैं। संवाद सुग्राह्य है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालपुर थाना की मनमानी। सुरक्षा देने में असमर्थ पीड़ित है बेहाल। 



पटना सुशासन के राज्य में बढ़ती जा रही है पुलिस की मनमानी और अपराधी होते जा रहे है बेलगाम। 



पटना गोपालपुर थाना  कांड संख्या 243/21 के आरोपित अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर।सूत्रों के अनुसार चंदा के नाम पर मांगा गया रंगदारी। लापरवाह और मनमाने हाथों में गोपालपुर थाने की कमान।


ऐसा प्रतीत होता है कि सुशासन के राज्य में अपराधियों का मनोबल को बढ़ता ही जा रहा है । गोपालपुर थाना कांड संख्या 243/21 के आरोपित अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर। मध्यम बर्ग को नहीं मिल रहा इंसाफ,महीनों से आरोपी है फरार इंसाफ की गुहार लगा रहे है,पीडित परिवार,डरे सहमे हुये महीनों से घर मे है बन्द,गोपालपुर थाना प्रभारी, से न्याय की गुहार लगाते थक चुके है,थाना अस्वासन और कैमरे लगाने को कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है, सुशाशन बाबू की प्रसाशन  इतनी लापरवह क्यों ? हाई प्रोफाइल के केशो संज्ञान में पुलिस त्वरित करवाई करती है और तो और तुरन्त अपराधी को जेल भेज दिया जाता है। लेकिन गरीब किसानों के केशो में ऐसा करवाई क्यों नही किया जाता।

पटना जिले के गोपालपुर थाना  इन दिनों सुर्खियों में है। सुर्खियों के केंद्र में यहां की थाना प्रभारी  अभिषेक कुमार रंजन की मनमानी कार्यशैली है। बीते दिन मनोहरपुर कछुआरा गावँ में चंदे मामले को लेकर विवाद हुआ था जिसमे उदय सिंह,समीर कुमार, निशि कुमारी,सुधीर कुमार के परिवारों के द्वारा सुनील सिंह,अविनाश कुमार ,नीतीश कुमार  को गोली मारी गई थी। गोली की आवाज सुनते है गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। गोली लगने के बाद स्थानिय लोगो के सहयोग एबं घायल के बहनोई के सहयोग  से आनन फानन में फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। थाने का क्षेत्र काफी बड़ा है और आए दिन यहां कोई न कोई वारदात भी होती रहती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पटना सुशासन के राज्य में बढ़ती जा रही है पुलिस की मनमानी और अपराधी होते जा रहे है बेलगाम। 



पटना गोपालपुर थाना  कांड संख्या 243/21 के आरोपित अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर।सूत्रों के अनुसार चंदा के नाम पर मांगा गया रंगदारी। लापरवाह और मनमाने हाथों में गोपालपुर थाने की कमान।


ऐसा प्रतीत होता है कि सुशासन के राज्य में अपराधियों का मनोबल को बढ़ता ही जा रहा है । गोपालपुर थाना कांड संख्या 243/21 के आरोपित अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर। मध्यम बर्ग को नहीं मिल रहा इंसाफ,महीनों से आरोपी है फरार इंसाफ की गुहार लगा रहे है,पीडित परिवार,डरे सहमे हुये महीनों से घर मे है बन्द,गोपालपुर थाना प्रभारी, से न्याय की गुहार लगाते थक चुके है,थाना अस्वासन और कैमरे लगाने को कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है, सुशाशन बाबू की प्रसाशन  इतनी लापरवह क्यों ? हाई प्रोफाइल के केशो संज्ञान में पुलिस त्वरित करवाई करती है और तो और तुरन्त अपराधी को जेल भेज दिया जाता है। लेकिन गरीब किसानों के केशो में ऐसा करवाई क्यों नही किया जाता।

पटना जिले के गोपालपुर थाना  इन दिनों सुर्खियों में है। सुर्खियों के केंद्र में यहां की थाना प्रभारी  अभिषेक कुमार रंजन की मनमानी कार्यशैली है। बीते दिन मनोहरपुर कछुआरा गावँ में चंदे मामले को लेकर विवाद हुआ था जिसमे उदय सिंह,समीर कुमार, निशि कुमारी,सुधीर कुमार के परिवारों के द्वारा सुनील सिंह,अविनाश कुमार ,नीतीश कुमार  को गोली मारी गई थी। गोली की आवाज सुनते है गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। गोली लगने के बाद स्थानिय लोगो के सहयोग एबं घायल के बहनोई के सहयोग  से आनन फानन में फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। थाने का क्षेत्र काफी बड़ा है और आए दिन यहां कोई न कोई वारदात भी होती रहती है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रियरंजन झा एवं चंदन कुमार के द्वारा नाथनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूखा राशन वितरण किया जा रहा है जहां बाहर की भयावह स्थिति बनी हुई है वहां इन युवाओं एवं उनके सहयोगियों द्वारा बिना जान की परवाह किए पानी मे जाकर घर घर सुखा राशन तक पहुंचा रहे हैं इनके युवाओं की टीम में अभिनंदन  डब्लू सूरज विवेक एवं अन्य युवा सम्मिलित हैं यह सब विकट स्थिति मे हमेशा समाज के हित में कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं चाहे कोरोना की भयावह त्रासदी हो या बाढ़ की भयावह स्थिति सभी में इन सभी युवाओं  जरूरतमंदों की भरपूर सहयोग किया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश//

बढ़नी-सिद्धार्थनगर //


• *बीते शुक्रवार की देर रात ढेबरुआ पुलिस की बर्बरता व कारस्तानी*


• मशहूर शायर मुनव्वर राणा द्वारा महर्षि बाल्मीकि की तुलना तालिबान से किये जाने बाद *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच* के कार्यकर्ताओं द्वारा *ढेबरुआ तिराहे* पर पुतला फूंकने बाद, मुकदमा दर्ज कराने थाने पर गए स्वदेशी जागरण मंच, गोरक्ष प्रांत युवा प्रमुख लालकेश्वर मणि त्रिपाठी, विभाग संयोजक गोरक्ष प्रांत शिवा जी, ब्लॉक संयोजक अमन पांडेय, लक्ष्मण यादव, शिवांशु मिश्रा, संजय, रामकिशुन, मनोज, मनोज, मिथलेश पांडेय, कन्हैया, पहलू, मनीराम यादव, श्याम सलोने, राकेश, राधेश्याम पाल, राम किशुन, राकेश गौतम सहित 31 कार्यकर्ताओ को ढेबरुआ एसओ दिनेश चंद्र चौधरी, एसआई अमित कुमार व शिवदास गौतम ने दी भद्दी गालियां, कोई वीडियो रिकार्डिंग व फोटो न खींच सके इसलिए सभी का मोबाइल छीन व थाना परिसर की सभी लाइट को बंद करवाकर सभी को कमरे में बंदकर पट्टे से की पिटाई

• *एसओ के विवादित बोल, कहा 'वहां अफगानिस्तान में तालिबान वाले आतंक मचाए हुए हैं और यहां आरएसएस वाले'। रायफल चोरी में मुकदमा दर्ज कर सबको अंदर कर दूंगा*

• शनिवार की देर शाम पीड़ित व आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देकर एसओ सहित दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई का किया मांग

• कार्रवाई न होने पर आगामी 24 अगस्त से आमरण अनशन की दी चेतावनी





रिपोर्ट 

सुमित शर्मा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाढ़ प्रभावित इलाकों में 16000 से ज्यादा बच्चों को जिला प्रशासन उपलब्ध करा रहा है दूध का डब्बा।



*रांची की रोशनी सोलर लाइट का भी हो रहा है वितरण।*


          


साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में 0 से 02 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए दूध पैकेट एवं प्रभावित लोगों को लाइट सुविधा देने हेतु रांची की रोशनी सोलर लाइट का वितरण किया जा रहा है।

आज नया परिसदन परिसर से उपायुक्त रामनिवास यादव ने वितरण हेतु जा रहे हैं बच्चों के दूध का डब्बा एवं सोलर लाइट का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित बाढ़ ग्रस्त इलाकों में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सर्वे कराया गया था,जिसमें पाया गया कि ज़िले 0 से 02 वर्ष की आयु तक के 16617 बच्चे हैं जो बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लगातार दूध के डिब्बों की मांग की जा रही थी, इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक बच्चे के लिए एक डब्बा (अमूल स्प्रे) दूध बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है की ज़िले में अभी-अभी 16000 से ज्यादा दूध का पैकेट आया है, जिन्हें तत्काल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरित करने के लिए प्रखंडों को भेजा जा रहा है।

इसी बीच उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत आपूर्ति बंद की गई है, ताकि जान माल की कोई क्षति न हो।

 उन्होंने बताया कि लोगों के बीच विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन अब बाढ़ ग्रस्त इलाकों में (रांची की रोशनी) सोलर लाइट वितरित कर रहा है, अभी वर्तमान में 500 सोलर लाइट प्रखंडों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरण के लिए भेजा जा रहा है तथा 1600 और ऐसे ही सोलर लाइट जल्द ही जिले को प्राप्त होगा एवं उसे भी प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द वितरित किया जाएगा।

इस दौरान उपायुक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी सदर साहिबगंज हेमंत सती, नजारत उप समाहर्ता संजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज रक्षाबंधन के दिन हमारी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी के साथ मनाया गया रक्षाबंधन।


      रक्षाबंधन का पर्व मुख्यतः भाई-बहन के बीच का त्यौहार होता है परंतु रक्षाबंधन के दिन हमें उनके प्रति भी कृतज्ञ होना चाहिए जो हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए दिन रात हर समय बिना रुके थके हर वक्त समर्पित भाव से समर्पित रहते हैं।


     हर अनजान खतरों के बीच हम सबको सुरक्षा प्रदान करने के लिए धूप गर्मी बरसात हर मौसम में अपने घर परिवार की बिना चिंता किए हमारे परिवार की चिंता में समर्पित रहते हैं।


      इस कोविड-19 काल में यह बात प्रत्यक्ष रूप से साबित हुई थी जिस समय हम सब अपनी सुरक्षा के लिए घरों में कैद हो गए थे तो यही लोग हमारे शहर की सुरक्षा के लिए हम सब की सुरक्षा के लिए दिन रात 24 घंटे खड़े रहकर हम सब को सुरक्षा प्रदान किया।

और हमेशा करते रहेंगे।


     तो आइए इस रक्षाबंधन हम इन सब को रक्षा सूत्र बांधकर इनकी सेवा के प्रति कार्य के प्रति उनके समर्पण त्याग बलिदान कर्तव्य निष्ठा को नमन करते हैं।


    इस हेतु मैंने आज इनको रक्षा सूत्र बांधा।।

चांद झुनझुनवाला

 भागलपुर बिहार


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top