बिहार भागलपुर🖋️ से बुनकरों के लिए करोड़ों की सौगात लेकर भागलपुर पहुँचे उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन 🎤
भागलपुर से क्राइम रिपोर्टर मो० समीउल्लाह की रिपोर्ट
📷 भागलपुर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज बुनकरों के लिए सौगात लेकर सिल्क सिटी भागलपुर पहुंचे। जीरो माइल के समीप हस्तकरधा एवं रेशम भवन पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिए तथा सभी बुनकरों को 10-10 हज़ार रुपए का चेक देकर प्रोत्साहित किए, साथ ही 1997 से जिन कर्मियों का वेतन नहीं मिला था जिसमें नॉमिनी और दावेदार मिलाकर 227 कर्मी शामिल हैं जिन्हें 25 साल से वेतन नहीं मिला था उन्हें 6 माह का वेतन चेक के स्वरूप में देकर प्रोत्साहित किए, उन्होंने बताया कि यह रेशम भवन बिहार का पहला ऐसा भवन होगा जहां बुनकरों को एयर कंडीशन रूम में काम करने का मौका मिलेगा।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आज भागलपुर के बुनकरों के लिए बहुत बड़ा दिन है आज हमने करीब 1 करोड़ रुपए नीतीश कुमार जी की सरकार से इन बुनकरों को देने का काम किया, जिन्हें 25 साल से वेतन नहीं मिला है उन्हें एक-एक पाई देने का काम करेंगे, 1 भी रुपया सरकार नहीं रखेगी, वहीं जब मंत्री जी से पत्रकार ने विधायक गोपाल मंडल द्वारा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर लगाए गए आरोप पर सवाल किया तो वह उस सवाल को टालते नजर आए.


0 comments: