बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा रही अक्षरा सिंह की फिल्म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक आउट ...
भोजपुरी सिने जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचा रही सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह की फिल्म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है। इस फ़िल्म से निरहुआ और अक्षरा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म के पोस्टर में दोनों का एपियरेंस बेहद आकर्षक और भव्य है। इस वजह से यह पोस्टर रिलीज होते वायरल भी होने लगा है। आपको बता दें कि अक्षरा फिलहाल करण जौहर की होस्टिंग में बिग बॉस ओटीटी कर रही हैं, जबकि दिनेशलाल यादव निरहुआ भी इससे पहले सलमान खान की होस्टिंग वाली बिग बॉस के टेलीविजन वर्जन में नज़र आ चुके हैं। और अब दोनों की ये फ़िल्म आ रही है।
निरहुआ और अक्षरा की फिल्म ‘जान लेबू का’ के निर्माता श्रेय श्रीवास्तव हैं और निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) हैं। जिन्होंने बताया कि यह फ़िल्म सामाजिक प्रेम कहानी पर आधारित है। इसे हमने एकदम साफ सुथरे तरीके से और नए ट्रेंड के हिसाब से बनाया है। हमारी फ़िल्म हर वर्ग में दर्शकों को पसंद आने वाली है। फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गाने हैं। संवाद सुग्राह्य है।
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: