thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


विराट सिंह को बनाया गया उत्तर भारतीय मोर्चा  उत्तर पश्चिम जिला मुंबई का महामंत्री


मुंबई, 18 अगस्‍त 2021 : भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारतीय मोर्चा उत्तर पश्चिम जिला में आज विराट सिंह को महामंत्री बनाया गया है। उन्‍हें ये जिम्‍मेदारी भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा, जिला उत्तर पश्चिम जिला के अध्‍यक्ष अजय शुक्‍ला ने सौंपीं। इस दौरान उन्‍होंने मनोनयन पत्र सौंपा और कहा कि हम आशा करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और पार्टी का जनाधार मजबूत करने के साथ ही संर्पूण निष्‍ठा, ईमानदारी, लगन, अनुशासन के साथ विराट सिंह अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही उन्‍होंने विराट सिंह के भविष्‍य के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी।


पार्टी में नई जिम्‍मेदारी मिलने के बाद विराट सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि मैं मुंबई भाजपा शीर्ष नेतृत्व आदरणीय श्री देवेन्द्र फडणवीस जी, मुंबई भाजपा अध्यक्ष श्री मंगल प्रभात लोढ़ा जी, मुंबई उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह जी, जिला अध्यक्ष श्री संतोष मेडेकर जी, अध्यक्ष श्री अजय शुक्ला जी का दिल आभारी हूं। मेरे कार्यों पर भरोसा करते हुए संगठन ने हमें ये जिम्‍मेदारी दी है। हम इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का काम करेंगे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राहुल गांधी से डरी भाजपा : राणा सुजीत सिंह


भाजपा के इशारों पर विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही ट्विटर : राणा सुजीत सिंह


दिल्‍ली, 18 अगस्‍त 2021 : ट्विटर द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आधिकारिक अकाउंट को बंद करने के मामले में जहां एक ओर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है, वहीं ट्विटर की ओर से कांग्रेस नेताओं के अकाउंट बंद करने का सिलसिला जारी है। ट्विटर ने अब पूर्वांचल समाज के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया। इसके बाद राणा सुजीत सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया भाजपा की जागीर बन गई है। भाजपा के इशारे पर ट्विटर विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है। ट्विटर अब आजाद प्‍लेटफॉर्म नहीं रह गया है।


उन्‍होंने कहा कि बीते दिनों जनता के मुद्दों को उठाने के बाद एक पार्टी के इशारे पर ट्विटर ने उनका आधिकारिक अकाउंट बंद कर दिया था। इसके बाद हमने उनके समर्थन में हैशटैग ‘मैं भी राहुल’ कैंपेन चलाया। जिस पर बहुत समर्थन भी मिला और लाइक व कमेंट आये। इसके बाद ट्विटर ने हमारे अकाउंट के साथ भी वही किया जो माननीय राहुल गांधी के अकाउंट के साथ किया था। यह बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है। हम अपने नेता का सपोर्ट कर रहे हैं। इसमें ग


लत क्‍या है। भाजपा विपक्ष से डरती है, इसलिए विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है।


राणा सुजीत सिंह ने कहा कि अपनी बात रखना और अपने नेता का सपोर्ट करना गलत नहीं है। ये भाजपा के इशारे पर हो रहा है। सच्‍चाई की आवाज उठाने वालों का अकाउंट सस्‍पेंड किया जा रहा है। जबकि अच्‍छी सरकार के लिए अच्‍छा विपक्ष होना भी जरूरी है। मगर ये लोग पहले डराते हैं। कानूनी दवाब डालते हैं और जो नहीं मानते हैं, उसे कानूनी पचड़े में फंसाकर अपने अधीन काम करने को मजबूर कर देते हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 21 अगस्‍त को निरहुआ की फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ का फिलमची टीवी पर होगा वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर



वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर में 21 अगस्‍त को फिलमची टीवी पर देखिये निरहुआ की फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’


छोटे पर्दे पर भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय सिनेमा चैनल फिलमची भोजपुरी टीवी रक्षाबंधन को एक बार फिर से अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने जा रहा है। इस क्रम में फिलमची टीवी पर रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले 21 अगस्‍त 2021 को शाम 6:30 बजे जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे और यामिनी सिंह स्‍टारर फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर होगा। साथ ही सावन के आख़िरी दिन यानि रविवार 22 अगस्त को शाम 6:30 बजे कुणाल तिवारी की फ़िल्म “नागधारी” का भी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जाएगा । 


वर्ल्‍ड वाइड और जितेंद्र गुलाटी प्रस्‍तुत फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ के निर्माता रत्‍नाकर कुमार और निर्देशक सुशील उपाध्‍याय हैं।  ‘लल्‍लू की लैला’ सामाजिक और पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्‍म है। इसे हर कोई अपने परिवार के साथ मिलकर देख पायेगा। फिल्‍म को पहले भी बहुत सराहना मिल चुकी है। इस फिल्‍म को समीक्षकों ने शानदार रेटिंग दी है। वहीं, फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ के वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर को लेकर फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा ने कहा कि हम फिल्‍म को रिलीज करने को पूरी तरह से तैयार हैं।


उन्‍होंने कहा कि यह पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्‍म है। हम दर्शकों की डिमांड को समझते है, जिस वजह से फिलमची टीवी को दर्शकों का प्‍यार और आशीर्वाद लगातार मिल रहा है। ऐसे में हमारी कोशिश रहती है कि हम ऐसे फिल्‍में लेकर आये, जिसको देखने में लोग सहज हों और उनको निर्बाध मनोरंजन मिले। उन्होंने आगे कहा कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्‍म चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्‍म देख सकेंगे। यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्‍काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्‍ध है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एक कांड के कई धाराओं में फरार चल रहे अभियुक्त को मुजफ्फरपुर मनियारी पुलिस ने छापेमारी कर उसके घर से धर दबोचा।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी पुलिस ने एक कांड के कई धाराओं में फरार चल रहे अभियुक्त को उसके ही घर पर टीम गठित कर छापेमारी करके धर दबोचा और जेल भेजने की कवायद शुरू कर दिया हैं। मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मनियारी थाना में दर्ज कांड 104/17 के फरार चल रहे अभियुक्त धीरज कुमार पिता राधे सिंह को वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के सुसौनी प्रवोधी गांव स्थित घर से ही छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इस अभियुक्त पर मनियारी थाना में काण्ड संख्या 104/17 में दर्ज iPC की धारा 341,323,307,504,34 और  27 आर्म्स एक्ट एवम, परिवर्तीत धारा 302 भा, द,वी, में फरार चल रहा धीरज कुमार को पुलिस ने लंबे समय के बाद छापेमारी करके गिरफ्तार किया जिसे अब कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेजा जा रहा है।इस छापेमारी दल में शामिल रहे  थाना प्रभारी अजय कुमार पासवान और SI सुजीत कुमार मिश्रा के साथ टीम।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भाजपा नेता हरेंद्र तिवारी उर्फ हरि तिवारी ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाके का

सर्वेक्षण।



आरा:भाजपा नेता हरेंद्र तिवारी ने बड़िसवन  को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कराने के लिए आरा के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह को पत्र लिखा है।

जब चुनाव का वक्त होता है क्षेत्र में काम करने वाले नेता अपने विधायक और सांसद के लिए वोट मांगते हैं इसके बाद उस क्षेत्र की जनता को भी आपदा के समय उस नेता से कुछ उम्मीद बन जाती है, ऐसा ही हाल हुआ बड़िसवन के लोगों का। जब उनके क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया गया तो लोकप्रिय नेता हरेंद्र तिवारी ने इस काम को कराने के लिए कमर कस लिया। भाजपा नेता ने स्थानीय वीडियो एवं  सीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहां है कि स्थानीय प्रशासन कुछ छोटू भैया नेता एवं दलाल  स्थानीय प्रशासन से मिलकर बड़िसवन को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं होने देना चाहते हैं। इसकी शिकायत भाजपा नेता  21 अगस्त को स्थानीय सांसद के आगमन पर उनसे करेंगे। इनको उम्मीद है कि बरिसवन को जल्द ही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाएगा और यहां के लोगों को उचित मुआवजा और लाभ मिलेगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने चेतावनी भरे शब्दों में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है यदि जिला प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया क्षेत्र की जनता के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने आमरण अनशन करेंगे। समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत हलांह में यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि ज्यों ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता ही गया पंचायत की जनता पंचायत में कार्यरत  सचिव बलदेव सिंह के मनमाने रवैये के विरुद्ध एकजुट हो गई है पिछले  दो वर्षों से पंचायत की जनता प्रशासन से सचिव का अन्य पंचायत में स्थानांतरण की मांग कर रही है लेकिन न तो प्रशासन और न ही सरकार इसको अन्य पंचायत में तब्दील कर रही है जिसके कारण पंचायत में फर्जी प्रस्ताव लिखने पर विराम नही लग पाया है प्रशासन से शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही होती नजर नही आ रही है जिससे जनता में प्रशासन और सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है बीते 8 अगस्त को पंचायत में हुई ग्रामसभा बैठक में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सचिव ने हलांह पंचायत में सरकारी राशन डिपो के प्रस्ताव को लिखने से मना ही नही कर दिया बल्कि कार्यवाही रजिस्टर बंद करके बैठक छोड़ कर चला गया

वार्ड सदस्य प्रताप सिंह,केदार सिंह पूर्व उप-प्रधान,लायकराम पूर्व जिला परिषद सदस्य,रण सिंह नम्बरदार,गोविंद प्रसाद,बंसी राम,तुलसी राम,सुरेश चंद शर्मा,पंचराम शर्मा,वीरेंद्र सिंह,वेद प्रकाश सहित अन्य लोगो ने बताया कि सचिव बलदेव सिंह जब से पंचायत में आया है पंचायत प्रधान,वार्ड सदस्यों व आम लोगो को गुमराह करके पंचायत बेठको व ग्राम सभा बैठकों में मनमाने प्रस्ताव लिखकर लोगो के बीच झगड़े करवाता है और अनजान पंचायत प्रतिनिधियो व सदस्यों के कार्यवाही रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाकर उनसे चर्चा किए बिना मनमाने प्रस्ताव पारित करता है ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा कार्यवाही बंद कर के बैठक से उठ भाग खड़े हुए सचिव की तत्काल शिकायत जिला पंचायत अधिकारी,उपमंडलाधिकारी,विकास खण्ड अधिकारी व पुलिस थाना के प्रभारी से की  कि प्रशासन मौका पर पहुँचकर कार्यवाही रजिस्टर कब्जे में लें और ग्राम सभा कार्यवाही लिखने के लिए किसी अन्य कर्मचारी कोअधिकृत कर मौका पर भेजने की मांग की लेकिन प्रशासन ने इसे गम्भीरता से नही लिया और अंत मे वही हुआ जिसका डर था

पंचायत सचिव सायं 7 बजे पंचायत कार्यालय में आया और फिर फर्जी प्रस्ताव कार्यवाही रजिस्टर में लिख दिए सचिव ने वीपीएल सूची से कुछ नाम डिलीट करने और उनकी जगह ने नाम शामिल करने के प्रस्ताव, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो की सूची प्रस्ताव भी लिखे है जनता ने फर्जी प्रस्ताव को खारिज करने के साथ ग्रामीणों के ब्यान ,लाइव विडियोऔऱ लिखित शिकायत के आधार पर अतिशीघ्र कार्यवाही के बाद सचिव के तबादले की मांग की है इससे पूर्व वर्तमान वार्ड सदस्यों ने सचिव द्वारा पंचायत बैठकों में फर्जी प्रस्ताव डालने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की जिसकी जांच का जिम्मा विकास खण्ड अधिकारी को दिया गया है जिसमे कोई कार्यवाही न होने पर समझा जा रहा है कि बीडीओ अपने कर्मचारी को बचाने का प्रयास कर रहे है  सचिव के स्थानांतरण के आदेशों के बाद भी पंचायत में तैनात किए सचिव को चार्ज न देना और सचिव के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के आदेश के उलंघन की अवहेलना करने पर कोई कार्यवाही न होना इसका प्रमाण है

शिलाई उपमंडलाधिकारी सुरेश कुमार सिंघा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम सभा बैठक में सचिव के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को पत्र भेज कर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है. 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने संभाला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार

   हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


कांगडा जिला के नए एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। वर्ष 2012 बैच के आईपीएस डाॅक्टर खुशहाल चंद शर्मा को पहले एसपी सिरमौर बनाया गया था । उससे पहले वह पुलिस मुख्यालय शिमला में एसपी ला एंड आर्डर के पद पर तैनात थे| बता दें कि बीते दिन ही प्रदेश सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसके बाद एसपी खुशहाल चंद शर्मा को कांगड़ा पुलिस की कमान सौंपी गई है।


IPS डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने संभाला कांगड़ा के SP का कार्यभार, ये रहेगी प्राथमिकताएं

मीडिया से रूबरू होते हुए खुशहाल शर्मा ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी और इसके लिए वे वचनबद्ध हैं। इसके साथ ही पुलिस और लोगों में समन्वय स्थापित करने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशनी न आए। इसके लिए उन्होंने जनता के सुझाव भी आमंत्रित किए हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


शरन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के टीम  ने अयांश के परिजन से मिले। 



अयांश के मदद के लिए जहाँ तक होगा हर सफल के लिए संगठन करेगी प्रयाश। राष्ट्रीय अध्यक्ष शरन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन ईशान सिंहा। 



पटना जिला अध्यक्ष शशी कुमार भगत ने कहा कि अयांश मामले को लेकर संगठन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गी पत्र। 


पटना जिला सचिब धंनजय कुमार ने कहा कि पटना जिला प्रशासन को अयांश मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। दूसरी ओर मीडिया प्रभारी मो0 सनोवर खान ने कहा कि जब बिहार राज्य में 243 विधानसभा के 243 विधयाक है फिर भी  बिहार के एक  बच्चे को बिहार सरकार ध्यान नही दे पा रही है ऐसा क्यों?


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ राजा कुमार पुट्टू की रिपोर्ट


पटना :शरन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी के निर्देशानुसार पटना के जिला अध्यक्ष शशि कुमार भगत एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद सनोवर खान  और पटना जिला सचिव धनंजय कुमार एवं उनकी टीम सभी लोग एक विशेष गंभीर मुद्दे की जानकारी हासिल की है जो सरकार के जरिए समाज को भविष्य में आने वाले ऐसे इन गंभीर चीजों से बचाने हेतु कार्य योजना बना कर समाज को ऐसे गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए  संकल्पित है l

 आयांश केवल 10 माह का बच्चा जो

Spinal Muscular Atrophy SMA type -1 से ग्रसित है,इनके

 पिताजी आलोक कुमार सिंह रुकनपुरा पटना बिहार के निवासी है l

 हमारे संगठन के अधिकारी आज इनसे बच्चे के बारे में जानकारी हासिल की जो विश्वव्यापी बीमारी है जिसका इलाज तभी संभव है जब तक ऐसे बीमार बच्चे को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगे तभी संभव है परंतु सवाल यह उठता है कि इतना महंगा इंजेक्शन एक आम परिवार,मध्यम परिवार,निम्न परिवार के जीवन में अगर उनके परिवार में ऐसा हो तो वह कैसे बच्चे का इलाज करा पाएगा l

 तमाम इन्हीं सब बातों को देखते हुए एक सामाजिक समस्या उजागर हुई है इस चीज को देखते हुए सुलझाने का प्रयास संगठन अवश्य प्रयास करेगा और  सरकार से भी अपील करती है कि यदि इस प्रकार के बीमारी का कोई प्रावधान नहीं है तो इसका वैकल्पिक प्रावधान बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी बीमारियों से ऐसे परिवार के बच्चों को बचाया जा सके इसके लिए सरकार को संविधान के मौलिक अधिकार के तहत ऐसे तमाम अधिकारों के हक को पूरा किया जा सके और एक स्वस्थ समाज और सरकार की छवि अच्छी बने इसके लिए  सकारात्मक दिशा में कार्य अवश्य करना चाहिए.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अंग व सीमांचल में प्रतिवर्ष 17 अगस्त को मनाये जानेवाले बिहुला विषहरी पूजा को जिलेवासियों ने अटूट श्रद्धा व प्रेम से मनाया...

 प्रत्येक वर्ष 17 अगस्त को मनाये जानेवाले इस पूजन को  लेकर शहर में हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल बना हुआ है!

लॉकडौन कोरोना तथा बाढ़ की कहर के बावजूद विषहरी मंदिर में इस बार भी जोर-शोर भक्तों का तांता लगा रहा।

बताते चलें कि 17 अगस्त की मध्य रात्रि में जब सिंह नक्षत्र प्रवेश करता है, इससे पहले रात्रि में बाला नखेन्द्र की बारात निकाली जाती है।

तथा 18 अगस्त को हरेक साल लोग डलिया, दूध व लावा का भोग लगाते हैं।

एवं कहीं-कहीं मंजूषा का विसर्जन होता है.

भगत की पूजा समाप्त होती है। दोपहर में मनौन-भजन कार्यक्रम का आयोजन होता है!

 उज्जेन नगरी की बिहुला का चम्पानगर के बाला लखेन्द्र के साथ हुई थी। जिसे सुहाग रात में ही सर्पदंश से हुई मौत के बाद सती बिहुला ने उनके शव को लेकर गंगा के मार्ग से यात्रा कर भगवान शिव की कृपा से उन्हें जीवित कराया था। तभी से इस परिक्षेत्र में बिहुला विषहरी की पूजा नाग पंचमी से शुरू होती है और लगातार एक माह तक चलती है। बाल्टी कारखाना चौक चंपा नाला पुल  बुढ़ानाथ जोगशर कासिम भाई ईस्ट गोरा चौक अलीगंज नाथ नगर पर्वती इसाक चक भोलानाथ पुल इत्यादि बिसहरी स्थानों  में पूजा अर्चना बड़े ही श्रद्धा पूर्वक तीनों दिन मां विषहरी की पूजा अर्चना की गई और तीसरे दिन कलश विसर्जन करके सती बिहुला और बाला की मूर्ति को विसर्जित भी किया गया कहा जाता है कि विषहरी पूजा में सती बिहुला अपने पति वाला को यमराज से के हाथों से बाला का प्राण वापस ले करके आई थी और बड़े ही श्रद्धा पूर्वक भागलपुर शहर में विषहरी पूजा मनाया जाता है. 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


बाढ़ की जायजा लेने पहुँचे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के टीम। 


एंकर- आज भागलपुर जिला अन्तर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो पंचायत, अगरपुर पंचायत तथा सरधो पंचायत में बाढ़ की भयावह स्थिति का जायजा लेने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के भागलपुर के टीम अपने दल बल के साथ पहुँचे।सर्वप्रथम विशनपुर जिछो बाईपास से लोदीपुर थाना होते हुए अगरपुर पंचायत के लिए कूच की गई।सड़क पर जल जमाव होने से आवागमन बाधित है।विशनपुर जिछो पंचायत के वर्तमान मुखिया आशुतोष महलदार ने कहा कि हमारे पंचायत में बाढ से काफी नुकसान हुआ है किसानों का सारा फसल जलमग्न हो गई है हमने अंचलाधिकारी को अपने पंचायत की सुची भेज दी है ताकि सरकारी बाढ़ राहत सुविधा मुहैया हो पाए। फिलहाल लोगों को उँचे जगह पर सिफ्ट कर दिया गया है। तत्पश्चात मानवाधिकार के पदाधिकारी गण अगरपुर पंचायत के लिए प्रस्थान किया उस पंचायत के मुखिया पति डा तनवीर आलम ने भी उपयुक्त बातें कही और उन्हौनें भी अपने पंचायत की सुची अंचलाधिकारी को सौपने की बात कही। फिर हमारी टीम सरधो पंचायत पहुँची जहाँ की स्थिति काफी नाजूक देखी जा रही थी। सरधो पंचायत के ग्रामीण खुद अपने हाथ से टिना का 8 से 10 नाव बना रखा है और पंचायत भवन के थोड़ा आगे सड़क पर नाव चला कर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। मुखिया माला देवी के प्रति सभी ग्रामीण आग उगल रहे थे और कह रहे थे कि हमारे पंचायत का मुखिया किसी काम का नहीं है हमारे दुख दर्द को सुनने की बात तो दूर हमें देखने भी अभी तक नहीं आया। बहरहाल सरधो पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी बिपीन कुमार निराला ग्रामीण समस्याओं पर संवेदनशील नजर आए।इस दौरे पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के प्रदेश अध्यक्ष माननीय संजीत कुमार सिंह, जिला महासचिव विभूति सिंह, जिला सचिव शशि भूषण कुमार, समाजसेवी संजय यादव, अखिलेश चन्द्र सिंह, मनोज यादव, डा दीपरंजन कुमार आदि मौजूद रहे। 

बाइट- आशुतोष महलदार, मुखिया (विशनपुर जिछो) 

बाइट- डा तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि (अगरपुर पंचायत) 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सत्‍येंद्र सिंह राजपूत और निधि झा स्‍टारर एक्‍शन फिल्‍म ‘भूचाल’ का फर्स्‍ट लुक हुआ आउट ....


अभिनेता सत्‍येंद्र सिंह राजपूत और लूलिया गर्ल निधि झा स्‍टारर एक्‍शन भोजपुरी ‘भूचाल’ का फर्स्‍ट लुक आउट हो गया। फिल्‍म का पोस्‍टर बेहद आकर्षक है। इसको देखकर साफ लगता है कि फिल्‍म में भरपूर एक्‍शन देखने को मिलने वाला है। यही वजह है कि अब फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक सोशल मीडिया में खूब वायरल भी होने लगा है। भोजपुरी के दर्शकों में इस फिल्‍म के पोस्‍टर को देखने के बाद उत्‍सुकता बढ़ गई है। यह फिल्‍म जल्‍द ही रिलीज होगी। ये कहना है फिल्‍म निर्देशक राजू चौहान का। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग शानदार रही है और फिल्‍म बनी भी मजेदार है। हम जल्‍द ही फिल्‍म का ट्रेलर जारी करेंगे और फिल्‍म के रिलीज की तारीख भी बतायेंगे।


वहीं, फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक पर अभिनेता सत्‍येंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि ‘भूचाल’ को लेकर हम सभी एक्‍साइटेड हैं। हमें इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। कोरोना की वजह से हमारी फिल्‍में लेट हो गई, लेकिन वो कहते हैं न देर आये दुरूस्‍त आये। तो हमने अपनी फिल्‍म पर काफी वक्‍त दिया और कोशिश की है कि फिल्‍म दर्शकों को खूब पसंद आये। फिल्‍म के पोस्‍टर से पता चल गया है कि यह एक्‍शन फिल्‍म है, जिसके लिए मैंने खूब पसीने बहाए हैं। अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए हर संभव प्रयास भी किये हैं। उन्‍होंने कहा कि यह एक सामाजिक पारिवारिक एक्‍शन फिल्‍म है।  


बताते चलें कि ‍ए आर जे फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘भूचाल’ के प्रोड्यूसर ए आर जे फिल्‍म्‍स ही हैं। को-प्रोड्यूसर अंजली धर्मेंद्र, प्रदीप कुमार और शब्‍बीर अहमद हैं। निर्देशक राजू चौहान हैं। रायटर रमेश मिश्रा हैं।  डीओपी दयाशंकर सिंह हैं। म्‍यूजिक मधुकर आनंद का है। लिरिक्‍स संतोष पुरी और शेखर मधुर का है।  पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डांस डायरेक्‍शन पप्‍पू खान ने किया  है। एक्‍शन शहाबुद्दीन शेख का है। आर्ट डायरेक्‍टर मुकेश सिन्‍हा हैं। फिल्‍म में सत्‍येंद्र सिंह राजपूत और निधी झा के साथ हीरा यादव, धमेंद्र कुमार, उदय श्रीवास्‍तव, बंदना दुबे, आरव, जान्‍हवी, रवि अवस्‍थी, अनुराधा, नरमुंडा, शिल्‍पी, नीलू यादव, आशुतोष किरण, राज प्रेमी और जफर प्रदीप गुप्‍ता मुख्‍य भूमिका में हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई क्षेत्र की 25 सवारियां बचाने वाले निजी बस चालक सतपाल सिंह को प्रेरणा स्त्रोत सम्मान से सम्‍मानित किया

जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में बीते छह अगस्त को एक बड़ा बस हादसा टालने में अहम भूमिका निभाने वाले निजी बस चालक सतपाल को राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में  नवाजा गया


जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में छह अगस्त को एक बड़ा बस हादसा टालने में अहम भूमिका निभाने वाले निजी बस चालक सतपाल को राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रेरणा स्रोत सम्मान से नवाजा गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सतपाल सिंह को यह सम्मान अपने हाथों से सौंपा और चालक के साहस और सूझबूझ की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा ऐसे क्षण मे सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है। मगर बस चालक ने जिस तरह अपनी जान की परवाह न करते हुए अंत तक ब्रेक नहीं छोड़ी और सभी सवारियों को सुरक्षित उतार कर बड़ा हादसा टाल दिया, वह काबिले-तारीफ है। 

हिमाचल प्रदेश सें - जगत सिंह तोमर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोहर्रम की सप्तमी को लेकर किया गया फातिया।



सुल्तानगंज भागलपुर 


 चौं


क बाजार पैठान टोला में मोहर्रम के सप्तमी को लेकर फातिया किया गया। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोई भी तजिया झांकी नहीं किया जा रहा है। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण कोई भी त्यौहार नहीं मनाया गया था।इस बार भी सारे पर्व त्यौहार कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गई है। जिससे सभी समुदाय के लोगों में मायूसी का माहौल है।इस मौके पर इमामबाड़ा अध्यक्ष मोहम्मद जमसाद, सचिव शेख शहवाज, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद नबाब,शेख आजाद, मोहम्मद नौसाद, मोहम्मद मुकर्रम, मोहम्मद सोहेल मौजूद थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top