एक कांड के कई धाराओं में फरार चल रहे अभियुक्त को मुजफ्फरपुर मनियारी पुलिस ने छापेमारी कर उसके घर से धर दबोचा।
मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी पुलिस ने एक कांड के कई धाराओं में फरार चल रहे अभियुक्त को उसके ही घर पर टीम गठित कर छापेमारी करके धर दबोचा और जेल भेजने की कवायद शुरू कर दिया हैं। मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मनियारी थाना में दर्ज कांड 104/17 के फरार चल रहे अभियुक्त धीरज कुमार पिता राधे सिंह को वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के सुसौनी प्रवोधी गांव स्थित घर से ही छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इस अभियुक्त पर मनियारी थाना में काण्ड संख्या 104/17 में दर्ज iPC की धारा 341,323,307,504,34 और 27 आर्म्स एक्ट एवम, परिवर्तीत धारा 302 भा, द,वी, में फरार चल रहा धीरज कुमार को पुलिस ने लंबे समय के बाद छापेमारी करके गिरफ्तार किया जिसे अब कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेजा जा रहा है।इस छापेमारी दल में शामिल रहे थाना प्रभारी अजय कुमार पासवान और SI सुजीत कुमार मिश्रा के साथ टीम।


0 comments: