thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


सत्‍येंद्र सिंह राजपूत और निधि झा स्‍टारर एक्‍शन फिल्‍म ‘भूचाल’ का फर्स्‍ट लुक हुआ आउट ....


अभिनेता सत्‍येंद्र सिंह राजपूत और लूलिया गर्ल निधि झा स्‍टारर एक्‍शन भोजपुरी ‘भूचाल’ का फर्स्‍ट लुक आउट हो गया। फिल्‍म का पोस्‍टर बेहद आकर्षक है। इसको देखकर साफ लगता है कि फिल्‍म में भरपूर एक्‍शन देखने को मिलने वाला है। यही वजह है कि अब फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक सोशल मीडिया में खूब वायरल भी होने लगा है। भोजपुरी के दर्शकों में इस फिल्‍म के पोस्‍टर को देखने के बाद उत्‍सुकता बढ़ गई है। यह फिल्‍म जल्‍द ही रिलीज होगी। ये कहना है फिल्‍म निर्देशक राजू चौहान का। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग शानदार रही है और फिल्‍म बनी भी मजेदार है। हम जल्‍द ही फिल्‍म का ट्रेलर जारी करेंगे और फिल्‍म के रिलीज की तारीख भी बतायेंगे।


वहीं, फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक पर अभिनेता सत्‍येंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि ‘भूचाल’ को लेकर हम सभी एक्‍साइटेड हैं। हमें इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। कोरोना की वजह से हमारी फिल्‍में लेट हो गई, लेकिन वो कहते हैं न देर आये दुरूस्‍त आये। तो हमने अपनी फिल्‍म पर काफी वक्‍त दिया और कोशिश की है कि फिल्‍म दर्शकों को खूब पसंद आये। फिल्‍म के पोस्‍टर से पता चल गया है कि यह एक्‍शन फिल्‍म है, जिसके लिए मैंने खूब पसीने बहाए हैं। अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए हर संभव प्रयास भी किये हैं। उन्‍होंने कहा कि यह एक सामाजिक पारिवारिक एक्‍शन फिल्‍म है।  


बताते चलें कि ‍ए आर जे फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘भूचाल’ के प्रोड्यूसर ए आर जे फिल्‍म्‍स ही हैं। को-प्रोड्यूसर अंजली धर्मेंद्र, प्रदीप कुमार और शब्‍बीर अहमद हैं। निर्देशक राजू चौहान हैं। रायटर रमेश मिश्रा हैं।  डीओपी दयाशंकर सिंह हैं। म्‍यूजिक मधुकर आनंद का है। लिरिक्‍स संतोष पुरी और शेखर मधुर का है।  पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डांस डायरेक्‍शन पप्‍पू खान ने किया  है। एक्‍शन शहाबुद्दीन शेख का है। आर्ट डायरेक्‍टर मुकेश सिन्‍हा हैं। फिल्‍म में सत्‍येंद्र सिंह राजपूत और निधी झा के साथ हीरा यादव, धमेंद्र कुमार, उदय श्रीवास्‍तव, बंदना दुबे, आरव, जान्‍हवी, रवि अवस्‍थी, अनुराधा, नरमुंडा, शिल्‍पी, नीलू यादव, आशुतोष किरण, राज प्रेमी और जफर प्रदीप गुप्‍ता मुख्‍य भूमिका में हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई क्षेत्र की 25 सवारियां बचाने वाले निजी बस चालक सतपाल सिंह को प्रेरणा स्त्रोत सम्मान से सम्‍मानित किया

जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में बीते छह अगस्त को एक बड़ा बस हादसा टालने में अहम भूमिका निभाने वाले निजी बस चालक सतपाल को राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में  नवाजा गया


जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में छह अगस्त को एक बड़ा बस हादसा टालने में अहम भूमिका निभाने वाले निजी बस चालक सतपाल को राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रेरणा स्रोत सम्मान से नवाजा गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सतपाल सिंह को यह सम्मान अपने हाथों से सौंपा और चालक के साहस और सूझबूझ की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा ऐसे क्षण मे सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है। मगर बस चालक ने जिस तरह अपनी जान की परवाह न करते हुए अंत तक ब्रेक नहीं छोड़ी और सभी सवारियों को सुरक्षित उतार कर बड़ा हादसा टाल दिया, वह काबिले-तारीफ है। 

हिमाचल प्रदेश सें - जगत सिंह तोमर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोहर्रम की सप्तमी को लेकर किया गया फातिया।



सुल्तानगंज भागलपुर 


 चौं


क बाजार पैठान टोला में मोहर्रम के सप्तमी को लेकर फातिया किया गया। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोई भी तजिया झांकी नहीं किया जा रहा है। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण कोई भी त्यौहार नहीं मनाया गया था।इस बार भी सारे पर्व त्यौहार कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गई है। जिससे सभी समुदाय के लोगों में मायूसी का माहौल है।इस मौके पर इमामबाड़ा अध्यक्ष मोहम्मद जमसाद, सचिव शेख शहवाज, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद नबाब,शेख आजाद, मोहम्मद नौसाद, मोहम्मद मुकर्रम, मोहम्मद सोहेल मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर में डीआईजी आवास के समीप खंजरपुर में बेखौफ  अपराधियों ने मारी गोली....




भागलपुर में डीआईजी आवास के समीप खंजरपुर में बेखौफ दुस्साहसी अपराधियों ने शहर के रेकाबगंज निवासी मोहम्मद रिजवान परवेज की गोली मारकर हत्या कर दी है| मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने मोहम्मद रिजवान परवेज की हत्या की है| वहीं इस बारे में मृतक कि बहन नगीर जहां ने बताया कि उनका भाई मोहम्मद रिजवान परवेज जमीन का कारोबार करता था और सोमवार की देर शाम वह अपनी बहन के यहां खंजरपुर जा रहा था| इसी दौरान अपराधियों ने उनके भाई की हत्या कर दी है| मृतक की बहन नागिर जहां की मानें तो रिजवान परवेज जमीन का कारोबार करता था लेकिन उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी| इसके बावजूद रिजवान की हत्या क्यों हुई उन्हें कुछ पता नहीं है| वहीं दूसरी ओर हत्या कि जानकारी मिलने के बाद ही सिटी एसपी सवर्ण प्रभात धटना स्थल पर पहुंचे मगर ऐसे में भागलपुर पुलिस की मुस्तैदी पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहें हैं , घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया…बरारी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है|

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


शरन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी के निर्देशानुसार पटना के जिला अध्यक्ष शशि कुमार भगत एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद सनोवर खान  और पटना जिला उपाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं उनकी टीम सभी लोग एक विशेष गंभीर मुद्दे की जानकारी हासिल की है जो सरकार के जरिए समाज को भविष्य में आने वाले ऐसे इन गंभीर चीजों से बचाने हेतु कार्य योजना बना कर समाज को ऐसे गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए  संकल्पित है l

 आयांश केवल 10 माह का बच्चा जो

Spinal Muscular Atrophy SMA type -1 से ग्रसित है,इनके

 पिताजी आलोक कुमार सिंह रुकनपुरा पटना बिहार के निवासी है l

 हमारे संगठन के अधिकारी आज इनसे बच्चे के बारे में जानकारी हासिल की जो विश्वव्यापी बीमारी है जिसका इलाज तभी संभव है जब तक ऐसे बीमार बच्चे को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगे तभी संभव है परंतु सवाल यह उठता है कि इतना महंगा इंजेक्शन एक आम परिवार,मध्यम परिवार,निम्न परिवार के जीवन में अगर उनके परिवार में ऐसा हो तो वह कैसे बच्चे का इलाज करा पाएगा l

 तमाम इन्हीं सब बातों को देखते हुए एक सामाजिक समस्या उजागर हुई है इस चीज को देखते हुए सुलझाने का प्रयास संगठन अवश्य प्रयास करेगा और  सरकार से भी अपील करती है कि यदि इस प्रकार के बीमारी का कोई प्रावधान नहीं है तो इसका वैकल्पिक प्रावधान बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी बीमारियों से ऐसे परिवार के बच्चों को बचाया जा सके इसके लिए सरकार को संविधान के मौलिक अधिकार के तहत ऐसे तमाम अधिकारों के हक को पूरा किया जा सके और एक स्वस्थ समाज और सरकार की छवि अच्छी बने इसके लिए  सकारात्मक दिशा में कार्य अवश्य करना चाहिए. 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार में बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए सीएम नीतीश कुमार भागलपुर के नवगछिया पहुंचे|*


 भागलपुर



बिहार में इन दिनों गंगा, कोशी सहित अन्य कई सहयोगी नदियां उफान पर रहने के कारण प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी है। इसी क्रम में बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए सीएम नीतीश कुमार भागलपुर के नवगछिया पहुंचे| वहीं नवगछिया के लालजी उच्च विधालय में अस्थाई तौर पर बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना| इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों से बाढ़ पीड़ितों को दिए जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली है| इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकरियों के साथ बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही कम्यूनिटी किचन की समीक्षा की है| इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हाई स्कूल पकरा, नवगछिया में चल रहे राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने की बात कही है| बकायदा उन्होंने इस बारे में सिविल सर्जन उमेश प्रसाद से बात को कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। सिविल सर्जन से मुख्यमंत्री ने शिविर में उपलब्ध दवाइयों के स्टॉक के बारे में भी जानकारी ली है। इन सब के बीच सीएम ने शिविर में भी कोराना वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया है।


आंगनबाड़ी केंद्र में बाढ़ पीड़ित बच्चों को कविता पाठ करते सुनकर गदगद हुए सीएम नीतीश


वहीं दूसरी ओर आंगनवाड़ी केंद्र में बाढ़ पीड़ित बच्चों को कविता पाठ करते देखकर सीएम नीतीश कुमार काफी गदगद हो गए| इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सेविका की जमकर तारीफ की| यही नहीं सीएम ने बाढ़ राहत शिविर में भोजन कर रहे बाढ़ पीड़ितों से मिलकर भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी पूछा, जिसपर सभी लोगों ने कहा कि भोजन काफी अच्छा है|



बाढ़ पीड़ित महिला ने सीएम के सामने खोली अधिकारियों कि पोल, कहा पिछले तीन दिनों से भूखी हूं, पति भी सूरदास है


बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के समय सीएम नीतीश के समक्ष अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई| एक ओर जहां जिला प्रशासन ने सीएम को दिखाने के लिए ओपचारिक तैयारी कर रखी थी वहीं बाढ़ पीड़ित एक महिला ने सीएम के समक्ष अधिकारियों की “ऑल इज वेल” वाली दावों कि पोल खोल दी| बाढ़ पीड़ित महिला चांदनी देवी ने बताया की वह इस्माइलपुर के छोटी परवत्ता, महराज जी टोला की रहने वाली है| उनका पति सियाराम मंडल सूरदास है| बांध टूटने के बाद उनका घर जलमग्न हो चुका है| घर में पिछले तीन दिनों से चुल्हा नही जला है। जिसके कारण वह तीन दिन से भूखी है| बाढ़ राहत शिविर में भी सुबह आठ बजे से पहुंची भोजन की आस में टकटकी लगाई बैठी है| लेकिन उन्हें अभी तक खाना नहीं मिला है। घर के चारो तरफ बाढ का पानी है। उनके सूरदास पति और मानसिक रुप से परेशान पुत्र , पुत्री एवं दमाद बाढ़ के पानी में घर में ही फंसा हुआ है। वहां से उन्हें निकालने वाला कोई नहीं है। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को जल्द रेस्क्यू कर महिला के परिजन सहित बाढ़ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालने का निर्देश दिया है।


सीएम नीतीश ने एक बार फिर कहा सरकारी खजानों पर आपदा पीड़ितों का पहला हक, हरसंभव मदद करेंगे


बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के  खजानो पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है| उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी| बाढ़ पीड़ित लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध करवाने के लिए और स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी प्रकार की आवश्यक मदद मुहैया के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है| मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल राहत शिविर में बीमार और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा| प्रदेश में बेटी के जन्म होने पर 15,000 रुपए और बेटा के जन्मोपरांत 10,000 रुपए तत्काल प्रसूता को देने की बात कही|


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का  हुआ शंखनाद*


 भागलपुर


बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है| वहीं 24 अगस्त को विधिवत रूप से चुनाव के बाबत पंचायती राज विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी| मिली जानकारी के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव 11 चरणों में संपन्न कराया जाएगा| पहले चरण का मतदान मतदान 24 सितम्बर, दूसरा चरण का 29 सितम्बर, तीसरा चरण का 8 अक्टूबर, चौथा चरण का 20 अक्टूबर, पांचवां चरण का 24 अक्टूबर, छठा चरण का 3 नवम्बर, सातवां चरण का 15 नवम्बर, आठवां चरण का 24 नवम्बर, नौवां चरण का 29 नवम्बर, दसवां चरण 8 दिसम्बर और ग्यारहवां एवं अंतिम चरण का चुनाव 12 दिसम्बर को कराया जाएगा| मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसा की गई तिथियों में चुनाव कराने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आज की बैठक में कुल 17 प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री के नवगछिया दौरे पर टला बड़ा हादसा !


टेंट के खम्बे में दौड़े करंट से बच्चा हुआ जख्मी

नवगछिया : मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवगछिया दौरे पर एक बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उसे त्वरित इलाज के लिए नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सिंघिया मकन्दपुर निवासी करण कुमार बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता है, जो मंगलवार को मुख्यमंत्री के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे को देखने के लिए लालजी उच्च विद्यालय परिसर में शामिल हुआ था। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ से बचाव के लिए लगे शिविरों का जायजा ले रहे थे कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी और वहां खड़े टेंट के खम्बे में बिजली का करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आकर करण मूर्छित हो गया।

आनन फानन में उसे गोपालपुर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधांशु द्वारा एम्बुलेंस के जरिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया, जहां उसकी गम्भीर हालत देख उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया।


Read More»

thumbnail

हेमराज कृत मनोज टाइगर की फ़िल्म "एक बताशा 12 हसीना" का भव्य मुहूर्त, लखनऊ में शूटिंग शुरू .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हेमराज कृत मनोज टाइगर की फ़िल्म "एक बताशा 12 हसीना" का भव्य मुहूर्त, लखनऊ में शूटिंग शुरू .....




भोजपुरी सिनेमा में मनोज टाइगर बताशा चाचा के नाम से जाने जाते हैं लेकिन अब बताशा की लाइफ में एक दो नहीं पूरे एक दर्जन हसीनाएं आ गई हैं। दरअसल मनोज टाइगर की एक फ़िल्म आने वाली है जिसमें वह हीरो हैं और इसमें 12 हीरोइन हैं। हेमराज कृत मनोज टाइगर की इस फ़िल्म का नाम भी बेहद यूनिक है "एक बताशा 12 हसीना"। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त करके लखनऊ में इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। फ़िल्म का फर्स्ट पोस्टर आउट किया गया है जिसमें घड़ी के आकार में सेंटर में मनोज टाइगर बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं जबकि उनके चारों ओर 12 हसीनाएं हैं। 

फ़िल्म के लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी की रूटीन फिल्मों से बहुत डिफ्रेंट है। इस फ़िल्म की स्टोरी पर मैंने साल भर काफी काम किया है इसलिए विश्वास है कि यह फिल्म हर वर्ग की ऑडिएंस को खूब लुभाएगी। इस फ़िल्म के हीरो मनोज टाइगर हैं जबकि काजल पाण्डेय, अनामिका, छाया सिंह, रागिनी, सपना सहित कुल 12 अभिनेत्रियां हैं।

लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा ने आगे बताया कि लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन्स पर हमारी भोजपुरी फिल्म “एक बताशा 12 हसीना" की शूटिंग की जा रही है। यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है, जोकि पूरे परिवार के साथ देखने लायक है।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर हेमराज क्रिएशन, लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा, डीओपी प्रदीप, संगीतकार व गीतकार अजय विश्वकर्मा हैं। एसोसिएट डायरेक्टर सुरजीत यश कुमार और पीयूष श्रीवास्तव हैं। फ़िल्म के कैरेक्टर आर्टिस्ट में पवन वर्मा, मोहित, शिवम, गौरव, ज्योति भी हैं।

आपको बता दें कि डायरेक्टर हेमराज वर्मा की फिल्म "भोजपुरिया में दम बा" का दमदार फर्स्ट लुक हाल ही में आउट किया गया है जिसमें विनय आनन्द, कृष्ण कुमार का शानदार लुक दिख रहा है। फ़िल्म की नायिका रूपा मिश्रा और श्रुति राव हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पावर स्टार पवन सिंह ने की भगवान शिव की स्तुति


पावर स्टार ने गाया 'ॐ नमः शिवाय',यूट्यूब पर आई व्यूज की बाढ़


मां अम्‍मा फिल्‍मस के यूट्यूब  चैनल पर सावन के महीने में पावर स्‍टार पवन सिंह का एक और गाना रिलीज हो गया, जो शिव भक्‍तों को झूमने को मजबूर कर देगा। यह गाना पवन सिंह ने अपनी खास शैली में गाया है जिसके बोल हैं   ‘ॐ नमः शिवाय’, जो मां अम्‍मा फिल्‍मस से रिलीज किया गया है। इस सांग को पवन सिंह और अलका झा ने साथ मिलकर गाया है। दोनों की ये मधुर आवाज दिल को छू लेने वाली है। यह गाना भगवान शिव के स्‍वागत में बनाया गया है और यह अब खूब वायरल भी होने लगा है। इस गाने को रिलीज के बाद कुछ ही मिनटों में लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं।  


लिंक : https://youtu.be/Cb3gxZsO7tE


पवन सिंह के इस नये गाने का लिरिक्‍स रौशन सिंह विश्‍वास ने तैयार किया है, जबकि म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह का है। ‘ॐ नमः शिवाय’ को लेकर पवन सिंह भी बेहद उत्‍साहित हैं और उनका कहना है कि बाबा भोलेनाथ हम सबों के दिलों में बसते हैं और दिल में बसने वालों का स्‍वागत भी दिल खोल कर किया जाता है। तो हमने भी इसको लेकर यह गाना तैयार किया है, जो यकीनन सबों को पसंद आयेगी। हम अपने दर्शकों के प्‍यार और आशीर्वाद से अभिभूत हैं। पवन के इस गाने के डायरेक्‍टर वेंकट महेश हैं। कोरियोग्राफर एम के गुप्‍ता हैं। कंसेप्‍ट दीपक सिंह हैं। 


आपको बता दें कि इससे पहले पवन सिंह और  पायल देव का रिलीज गाना 'बारिश बन जाना' यूट्यूब पर लगातार खूब पसंद किया जा रहा है और उनके इस गाने की सराहना बॉलीवुड में भी खूब हो रही है। इसके अलावा भी पवन सिंह के कई ऐसे गाने हैं, जो मिलियन व्यूज के साथ यूट्यूब पर अपनी बादशाहत कायम किये हुए हैं। तभी तो उन्हें लोग अब रिकॉर्ड मशीन भी कहने लगे हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

जौनपुर के लाल डॉ. निधेश शर्मा ने गृह जनपद में शुरू किया "पुलिस ऑफिसर" की शूटिंग ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जौनपुर के लाल डॉ. निधेश शर्मा ने गृह जनपद में शुरू किया "पुलिस ऑफिसर" की शूटिंग ....



सूर्या शर्मा, शालू सिंह और यामिनी सिंह

की तिकड़ी में होगा देव सिंह आतंक


उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के केराकत के समाज सेवी डॉ. निधेश शर्मा अपने गृह जनपद में सृष्टि प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले भोजपुरी फिल्म "पुलिस ऑफिसर" की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शुभ मुहूर्त करके शुरू किया है। फिल्म का मुहूर्त जाने माने फ़िल्म निर्देशक अमर बेताब के निर्देशन में ग्राम सभा खेता सराय के शहापुर गाँव स्थित भोलेनाथ बाबा के जागृत मंदिर प्रांगण में किया गया, तत्पश्चात फिल्म की शूटिंग का पहला शॉट भोलेबाबा के मंदिर में फिल्माया गया। क्लैप के साथ पहला शॉट ओके होते ही फ़िल्म की यूनिट सहित शूटिंग देखने आये सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खुशी व्यक्त किया।


फ़िल्म निर्माता डॉ निधेश शर्मा द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म पुलिस ऑफिसर में केन्द्रीय भूमिका में  सूर्या शर्मा, शालू सिंह, यामिनी सिंह, देव सिंह और डॉ. निधेश शर्मा खूब धमाल मचाने वाले हैं। भजन सम्राट अनूप जलोटा भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं, उनकी आवाज में फ़िल्म में एक शिव तांडव भी सुनने को मिलेगा। फ़िल्म का कुशल निर्देशन अमर बेताब कर रहे हैं। इस फिल्म में एक खास बात यह भी है कि सूर्या शर्मा और शालू सिंह की पॉपुलर जोड़ी एक फिर धमाल मचाएगी। फ़िल्म के लेखक शकील नियाजी, संगीतकार मुकेश गुप्ता हैं। डीओपी विपिन प्रसाद, कोरियोग्राफर मुकेश शिरोडकर हैं। फाइट श्रवण कुमार, कला अरुण कुमार है। ईपी संतोष प्रजापति, प्रोडक्शन मैनेजर शाहिद आलम (जावेद) हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में सूर्या शर्मा, शालू सिंह, यामिनी सिंह, देव सिंह, डॉ. निधेश शर्मा, अनूप जलोटा, आर के गोस्वामी, बाल कलाकार शुभम मासूम आदि हैं।


फिल्म के हीरो सूर्या शर्मा ने बताया कि यह एक मसाला एंटरटेनर फ़िल्म होगी। जिसमेंमधुर गीत संगीत के साथ एक्शन का धमाल भी होगा।


निर्माता डॉ. निधेश शर्मा इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी की कई सुपर हिट फिल्म लिख चुके शकील नियाजी ने हमें जब यह बेहतरीन कहानी सुनाई तो मुझे लगा कि यह एक सार्थक और पारिवारिक सिनेमा है, जिसे प्रोड्युस करना चाहिए।


फ़िल्म के डायरेक्टर अमर बेताब ने कहा कि हमारी फ़िल्म की पूरी टीम बेहतरीन साफ-सुथरी सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म बनाने के लिए बेताब है। हम दर्शकों के मनोरंजन के लिए बहुत अच्छी फिल्म की शूटिंग शुरू किये हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

भोजपुरी फिल्म फ्राड नगर की यूनिट ने वाराणसी के गिरधरपुर गाँव में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा झंडा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फिल्म फ्राड नगर की यूनिट ने वाराणसी के गिरधरपुर गाँव में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा झंडा....



 निर्देशक आरएस प्रीतम की भोजपुरी फ़िल्म में आर्मी जवान राम यादव बने हैं हीरो निर्माता दीपू यादव और लेखक निर्देशक आरएस प्रीतम की भोजपुरी फ़िल्म "फ्राड नगर" की शूटिंग आजकल वाराणसी के गिरधरपुर गाँव में जोरशोर से हो रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ़िल्म की पूरी टीम ने तिरंगा झंडा फहराया। इस संदर्भ में फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर आरएस प्रितम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराने के बाद हमने शूटिंग की। यह पुरी तरह एक एंटरटेनिंग सिनेमा है। जिसमे कॉमेडी भरपूर है। मैं तमाम देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ। खुशी का अवसर है कि हम आजाद देश मे आजादी के साथ रह रहे हैं। मैं चाहता हूं कि यह आजादी इसी तरह हमेशा बरकरार रहे। हमारे देश की आन बान शान पर कभी कोई आंच न आए, यह हम सब की जिम्मेदारी और कर्त्तव्य है। हमारी फ़िल्म फ्रॉड नगर की शूटिंग लगातार जारी है और पूरी टीम इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित है। हम और हमारे हीरो राम यादव सहित सारे लोग, पूरी टीम तन मन धन से फ़िल्म को कम्प्लीट करने में लगे हैं। रात दिन एक करके हम सब काम कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द यह फ़िल्म दर्शकों के सामने आ जाए। यह पूरी तरह से एक फूल कॉमेडी फिल्म है। इसके गाने भी कॉमेडी के रंग में रंगे हुए हैं इस लिए इस फ़िल्म के माध्यम से दर्शकों को हंसाने का प्रयास किया जा रहा है। सिनेमाटोग्राफर (डीओपी) ज्ञान यादव ने कहा कि इस फ़िल्म में आर्मी जवान राम यादव हीरो बनकर आ रहे हैं, जो रीयल आर्मी के जवान हैं। यह सरहद पर जागकर हिफाजत करते हैं तो हम सब यहां चैन की नींद सोते हैं। मैं तमाम फौजी भइयों को सैल्यूट करता हूँ। उनके पुरुषार्थ की वजह से हम सब ठीक से रहते हैं। राम यादव मुझसे छोटे हैं मगर इनका काम बड़ा है। मैं इन्हें भी सलाम करता हूँ। एक रियल लाइफ हीरो को हम रील में हीरो लेकर आ रहे हैं, हमे उम्मीद है कि दर्शको का इन्हें आशीर्वाद मिलेगा और यह भी स्टार बनेंगे। रीयल लाईफ हीरो राम यादव ने कहा कि मुझे आज बहुत अच्छा फील हो रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सबने तिरंगा को प्रणाम करके ध्वजारोहण किया। मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मेरी फिल्म फ्रॉड नगर एक बेहतरीन स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण फिल्म है।दर्शको को हम एक खूबसूरत तोहफा देने जा रहे हैं। गौरतलब है कि भोजपुरी में इस तरह के अनोखे कॉन्सेप्ट पर पहली बार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म के डायलॉग और दृश्य सिचुएशन के अनुसार लिखे गए हैं। फ़िल्म के निर्माता दीपू यादव हैं, जिन्होंने एक परिवारिक कॉमेडी फिल्म बनाने की शुरुआत की है। जिन्हें फुल सपोर्ट कर रहे हैं फ़िल्म मेकर व डीओपी ज्ञान यादव, जो उच्च क्वालिटी के इक्यूपमेंट के साथ फिल्म की उम्दा मेकिंग करने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जी एस फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म फ्रॉड नगर में इस तरह के अनोखे कॉन्सेप्ट पर भोजपुरी में पहली बार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म के डायलॉग और दृश्य सिचुएशन के अनुसार लिखे गए हैं। फ़िल्म के निर्माता दीपू यादव हैं जिन्होंने एक परिवारिक कॉमेडी फिल्म बनाने की शुरुआत की है। फ़िल्म के निर्देशक आर एस प्रीतम हैं, उन्होंने गीत भी लिखे हैं। प्रोडक्शन मैनेजर जुबैर शाह हैं। इस फ़िल्म में राम यादव की नायिका मधु सिंह राजपूत हैं। संगीतकार से अभिनेता बने आशीष वर्मा भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। इनके साथ ही मनोज टाईगर, अयाज खान, साहेब लाल धारी, ज्ञान यादव, जुबैर शाह, नीलम सिंह, दीपू यादव, रानी जायसवाल आदि हैं। संवाददाता - शाहिद आलम
Read More»

thumbnail

रबजी म्यूज़िक से रिलीज सिंगर किरण साहनी का बैक टू बैक कई बोलबम गीत हुआ पॉपुलर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रबजी म्यूज़िक से रिलीज सिंगर किरण साहनी का बैक टू बैक कई बोलबम गीत हुआ पॉपुलर .... रबजी म्यूज़िक से सिंगर किरण सहनी के बैक टू बैक कई बोलबम गीत रिलीज हुए हैं और यूपी बिहार में धूम मचाया है। यह गाने लोगों द्वारा काफी पसन्द किए जा रहे है। जल्द ही इनके लोकगीत का धमाकेदार वीडियो भी रबजी म्यूज़िक से आने वाला है। इसके गीतकार मनोज मोहित और संगीतकार अनुज तिवारी हैं साथ मे बच्चू बिहारी भी है। लोक गायिका किरण साहनी के जो भी गाने आए हैं उनके नाम हैं "होत नइखे कांवर सँभार बाबा", ओनर बना द बाबा ड्राइवर बलम के" और 'बबुआ गणेश अपना पापा के समझाई न"। इन सभी गानों के निर्माता बिरजू पाल, गीतकार मनोज मोहित और संगीतकार अनुज तिवारी हैं। आपको बता दें कि रबजी म्यूज़िक के डायरेक्टर बिरजू पाल हैं। इस म्यूज़िक कम्पनी में नये गायक, गीतकार और कलाकारों को भी अवसर दिया जा रहा है साथ ही जल्द ही मार्केट की चर्चित गायिका अनुपमा यादव और चंदन यादव का गाना रिलीज होने वाला है। संवाददाता - शाहिद आलम
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top