thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार में बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए सीएम नीतीश कुमार भागलपुर के नवगछिया पहुंचे|*


 भागलपुर



बिहार में इन दिनों गंगा, कोशी सहित अन्य कई सहयोगी नदियां उफान पर रहने के कारण प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी है। इसी क्रम में बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए सीएम नीतीश कुमार भागलपुर के नवगछिया पहुंचे| वहीं नवगछिया के लालजी उच्च विधालय में अस्थाई तौर पर बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना| इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों से बाढ़ पीड़ितों को दिए जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली है| इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकरियों के साथ बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही कम्यूनिटी किचन की समीक्षा की है| इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हाई स्कूल पकरा, नवगछिया में चल रहे राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने की बात कही है| बकायदा उन्होंने इस बारे में सिविल सर्जन उमेश प्रसाद से बात को कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। सिविल सर्जन से मुख्यमंत्री ने शिविर में उपलब्ध दवाइयों के स्टॉक के बारे में भी जानकारी ली है। इन सब के बीच सीएम ने शिविर में भी कोराना वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया है।


आंगनबाड़ी केंद्र में बाढ़ पीड़ित बच्चों को कविता पाठ करते सुनकर गदगद हुए सीएम नीतीश


वहीं दूसरी ओर आंगनवाड़ी केंद्र में बाढ़ पीड़ित बच्चों को कविता पाठ करते देखकर सीएम नीतीश कुमार काफी गदगद हो गए| इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सेविका की जमकर तारीफ की| यही नहीं सीएम ने बाढ़ राहत शिविर में भोजन कर रहे बाढ़ पीड़ितों से मिलकर भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी पूछा, जिसपर सभी लोगों ने कहा कि भोजन काफी अच्छा है|



बाढ़ पीड़ित महिला ने सीएम के सामने खोली अधिकारियों कि पोल, कहा पिछले तीन दिनों से भूखी हूं, पति भी सूरदास है


बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के समय सीएम नीतीश के समक्ष अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई| एक ओर जहां जिला प्रशासन ने सीएम को दिखाने के लिए ओपचारिक तैयारी कर रखी थी वहीं बाढ़ पीड़ित एक महिला ने सीएम के समक्ष अधिकारियों की “ऑल इज वेल” वाली दावों कि पोल खोल दी| बाढ़ पीड़ित महिला चांदनी देवी ने बताया की वह इस्माइलपुर के छोटी परवत्ता, महराज जी टोला की रहने वाली है| उनका पति सियाराम मंडल सूरदास है| बांध टूटने के बाद उनका घर जलमग्न हो चुका है| घर में पिछले तीन दिनों से चुल्हा नही जला है। जिसके कारण वह तीन दिन से भूखी है| बाढ़ राहत शिविर में भी सुबह आठ बजे से पहुंची भोजन की आस में टकटकी लगाई बैठी है| लेकिन उन्हें अभी तक खाना नहीं मिला है। घर के चारो तरफ बाढ का पानी है। उनके सूरदास पति और मानसिक रुप से परेशान पुत्र , पुत्री एवं दमाद बाढ़ के पानी में घर में ही फंसा हुआ है। वहां से उन्हें निकालने वाला कोई नहीं है। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को जल्द रेस्क्यू कर महिला के परिजन सहित बाढ़ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालने का निर्देश दिया है।


सीएम नीतीश ने एक बार फिर कहा सरकारी खजानों पर आपदा पीड़ितों का पहला हक, हरसंभव मदद करेंगे


बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के  खजानो पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है| उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी| बाढ़ पीड़ित लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध करवाने के लिए और स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी प्रकार की आवश्यक मदद मुहैया के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है| मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल राहत शिविर में बीमार और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा| प्रदेश में बेटी के जन्म होने पर 15,000 रुपए और बेटा के जन्मोपरांत 10,000 रुपए तत्काल प्रसूता को देने की बात कही|


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का  हुआ शंखनाद*


 भागलपुर


बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है| वहीं 24 अगस्त को विधिवत रूप से चुनाव के बाबत पंचायती राज विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी| मिली जानकारी के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव 11 चरणों में संपन्न कराया जाएगा| पहले चरण का मतदान मतदान 24 सितम्बर, दूसरा चरण का 29 सितम्बर, तीसरा चरण का 8 अक्टूबर, चौथा चरण का 20 अक्टूबर, पांचवां चरण का 24 अक्टूबर, छठा चरण का 3 नवम्बर, सातवां चरण का 15 नवम्बर, आठवां चरण का 24 नवम्बर, नौवां चरण का 29 नवम्बर, दसवां चरण 8 दिसम्बर और ग्यारहवां एवं अंतिम चरण का चुनाव 12 दिसम्बर को कराया जाएगा| मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसा की गई तिथियों में चुनाव कराने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आज की बैठक में कुल 17 प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री के नवगछिया दौरे पर टला बड़ा हादसा !


टेंट के खम्बे में दौड़े करंट से बच्चा हुआ जख्मी

नवगछिया : मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवगछिया दौरे पर एक बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए उसे त्वरित इलाज के लिए नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सिंघिया मकन्दपुर निवासी करण कुमार बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता है, जो मंगलवार को मुख्यमंत्री के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे को देखने के लिए लालजी उच्च विद्यालय परिसर में शामिल हुआ था। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ से बचाव के लिए लगे शिविरों का जायजा ले रहे थे कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी और वहां खड़े टेंट के खम्बे में बिजली का करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आकर करण मूर्छित हो गया।

आनन फानन में उसे गोपालपुर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधांशु द्वारा एम्बुलेंस के जरिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया, जहां उसकी गम्भीर हालत देख उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया।


Read More»

thumbnail

हेमराज कृत मनोज टाइगर की फ़िल्म "एक बताशा 12 हसीना" का भव्य मुहूर्त, लखनऊ में शूटिंग शुरू .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हेमराज कृत मनोज टाइगर की फ़िल्म "एक बताशा 12 हसीना" का भव्य मुहूर्त, लखनऊ में शूटिंग शुरू .....




भोजपुरी सिनेमा में मनोज टाइगर बताशा चाचा के नाम से जाने जाते हैं लेकिन अब बताशा की लाइफ में एक दो नहीं पूरे एक दर्जन हसीनाएं आ गई हैं। दरअसल मनोज टाइगर की एक फ़िल्म आने वाली है जिसमें वह हीरो हैं और इसमें 12 हीरोइन हैं। हेमराज कृत मनोज टाइगर की इस फ़िल्म का नाम भी बेहद यूनिक है "एक बताशा 12 हसीना"। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त करके लखनऊ में इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। फ़िल्म का फर्स्ट पोस्टर आउट किया गया है जिसमें घड़ी के आकार में सेंटर में मनोज टाइगर बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं जबकि उनके चारों ओर 12 हसीनाएं हैं। 

फ़िल्म के लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी की रूटीन फिल्मों से बहुत डिफ्रेंट है। इस फ़िल्म की स्टोरी पर मैंने साल भर काफी काम किया है इसलिए विश्वास है कि यह फिल्म हर वर्ग की ऑडिएंस को खूब लुभाएगी। इस फ़िल्म के हीरो मनोज टाइगर हैं जबकि काजल पाण्डेय, अनामिका, छाया सिंह, रागिनी, सपना सहित कुल 12 अभिनेत्रियां हैं।

लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा ने आगे बताया कि लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन्स पर हमारी भोजपुरी फिल्म “एक बताशा 12 हसीना" की शूटिंग की जा रही है। यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है, जोकि पूरे परिवार के साथ देखने लायक है।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर हेमराज क्रिएशन, लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा, डीओपी प्रदीप, संगीतकार व गीतकार अजय विश्वकर्मा हैं। एसोसिएट डायरेक्टर सुरजीत यश कुमार और पीयूष श्रीवास्तव हैं। फ़िल्म के कैरेक्टर आर्टिस्ट में पवन वर्मा, मोहित, शिवम, गौरव, ज्योति भी हैं।

आपको बता दें कि डायरेक्टर हेमराज वर्मा की फिल्म "भोजपुरिया में दम बा" का दमदार फर्स्ट लुक हाल ही में आउट किया गया है जिसमें विनय आनन्द, कृष्ण कुमार का शानदार लुक दिख रहा है। फ़िल्म की नायिका रूपा मिश्रा और श्रुति राव हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पावर स्टार पवन सिंह ने की भगवान शिव की स्तुति


पावर स्टार ने गाया 'ॐ नमः शिवाय',यूट्यूब पर आई व्यूज की बाढ़


मां अम्‍मा फिल्‍मस के यूट्यूब  चैनल पर सावन के महीने में पावर स्‍टार पवन सिंह का एक और गाना रिलीज हो गया, जो शिव भक्‍तों को झूमने को मजबूर कर देगा। यह गाना पवन सिंह ने अपनी खास शैली में गाया है जिसके बोल हैं   ‘ॐ नमः शिवाय’, जो मां अम्‍मा फिल्‍मस से रिलीज किया गया है। इस सांग को पवन सिंह और अलका झा ने साथ मिलकर गाया है। दोनों की ये मधुर आवाज दिल को छू लेने वाली है। यह गाना भगवान शिव के स्‍वागत में बनाया गया है और यह अब खूब वायरल भी होने लगा है। इस गाने को रिलीज के बाद कुछ ही मिनटों में लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं।  


लिंक : https://youtu.be/Cb3gxZsO7tE


पवन सिंह के इस नये गाने का लिरिक्‍स रौशन सिंह विश्‍वास ने तैयार किया है, जबकि म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह का है। ‘ॐ नमः शिवाय’ को लेकर पवन सिंह भी बेहद उत्‍साहित हैं और उनका कहना है कि बाबा भोलेनाथ हम सबों के दिलों में बसते हैं और दिल में बसने वालों का स्‍वागत भी दिल खोल कर किया जाता है। तो हमने भी इसको लेकर यह गाना तैयार किया है, जो यकीनन सबों को पसंद आयेगी। हम अपने दर्शकों के प्‍यार और आशीर्वाद से अभिभूत हैं। पवन के इस गाने के डायरेक्‍टर वेंकट महेश हैं। कोरियोग्राफर एम के गुप्‍ता हैं। कंसेप्‍ट दीपक सिंह हैं। 


आपको बता दें कि इससे पहले पवन सिंह और  पायल देव का रिलीज गाना 'बारिश बन जाना' यूट्यूब पर लगातार खूब पसंद किया जा रहा है और उनके इस गाने की सराहना बॉलीवुड में भी खूब हो रही है। इसके अलावा भी पवन सिंह के कई ऐसे गाने हैं, जो मिलियन व्यूज के साथ यूट्यूब पर अपनी बादशाहत कायम किये हुए हैं। तभी तो उन्हें लोग अब रिकॉर्ड मशीन भी कहने लगे हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

जौनपुर के लाल डॉ. निधेश शर्मा ने गृह जनपद में शुरू किया "पुलिस ऑफिसर" की शूटिंग ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जौनपुर के लाल डॉ. निधेश शर्मा ने गृह जनपद में शुरू किया "पुलिस ऑफिसर" की शूटिंग ....



सूर्या शर्मा, शालू सिंह और यामिनी सिंह

की तिकड़ी में होगा देव सिंह आतंक


उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के केराकत के समाज सेवी डॉ. निधेश शर्मा अपने गृह जनपद में सृष्टि प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले भोजपुरी फिल्म "पुलिस ऑफिसर" की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शुभ मुहूर्त करके शुरू किया है। फिल्म का मुहूर्त जाने माने फ़िल्म निर्देशक अमर बेताब के निर्देशन में ग्राम सभा खेता सराय के शहापुर गाँव स्थित भोलेनाथ बाबा के जागृत मंदिर प्रांगण में किया गया, तत्पश्चात फिल्म की शूटिंग का पहला शॉट भोलेबाबा के मंदिर में फिल्माया गया। क्लैप के साथ पहला शॉट ओके होते ही फ़िल्म की यूनिट सहित शूटिंग देखने आये सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खुशी व्यक्त किया।


फ़िल्म निर्माता डॉ निधेश शर्मा द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म पुलिस ऑफिसर में केन्द्रीय भूमिका में  सूर्या शर्मा, शालू सिंह, यामिनी सिंह, देव सिंह और डॉ. निधेश शर्मा खूब धमाल मचाने वाले हैं। भजन सम्राट अनूप जलोटा भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं, उनकी आवाज में फ़िल्म में एक शिव तांडव भी सुनने को मिलेगा। फ़िल्म का कुशल निर्देशन अमर बेताब कर रहे हैं। इस फिल्म में एक खास बात यह भी है कि सूर्या शर्मा और शालू सिंह की पॉपुलर जोड़ी एक फिर धमाल मचाएगी। फ़िल्म के लेखक शकील नियाजी, संगीतकार मुकेश गुप्ता हैं। डीओपी विपिन प्रसाद, कोरियोग्राफर मुकेश शिरोडकर हैं। फाइट श्रवण कुमार, कला अरुण कुमार है। ईपी संतोष प्रजापति, प्रोडक्शन मैनेजर शाहिद आलम (जावेद) हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में सूर्या शर्मा, शालू सिंह, यामिनी सिंह, देव सिंह, डॉ. निधेश शर्मा, अनूप जलोटा, आर के गोस्वामी, बाल कलाकार शुभम मासूम आदि हैं।


फिल्म के हीरो सूर्या शर्मा ने बताया कि यह एक मसाला एंटरटेनर फ़िल्म होगी। जिसमेंमधुर गीत संगीत के साथ एक्शन का धमाल भी होगा।


निर्माता डॉ. निधेश शर्मा इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी की कई सुपर हिट फिल्म लिख चुके शकील नियाजी ने हमें जब यह बेहतरीन कहानी सुनाई तो मुझे लगा कि यह एक सार्थक और पारिवारिक सिनेमा है, जिसे प्रोड्युस करना चाहिए।


फ़िल्म के डायरेक्टर अमर बेताब ने कहा कि हमारी फ़िल्म की पूरी टीम बेहतरीन साफ-सुथरी सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म बनाने के लिए बेताब है। हम दर्शकों के मनोरंजन के लिए बहुत अच्छी फिल्म की शूटिंग शुरू किये हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

भोजपुरी फिल्म फ्राड नगर की यूनिट ने वाराणसी के गिरधरपुर गाँव में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा झंडा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फिल्म फ्राड नगर की यूनिट ने वाराणसी के गिरधरपुर गाँव में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा झंडा....



 निर्देशक आरएस प्रीतम की भोजपुरी फ़िल्म में आर्मी जवान राम यादव बने हैं हीरो निर्माता दीपू यादव और लेखक निर्देशक आरएस प्रीतम की भोजपुरी फ़िल्म "फ्राड नगर" की शूटिंग आजकल वाराणसी के गिरधरपुर गाँव में जोरशोर से हो रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ़िल्म की पूरी टीम ने तिरंगा झंडा फहराया। इस संदर्भ में फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर आरएस प्रितम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराने के बाद हमने शूटिंग की। यह पुरी तरह एक एंटरटेनिंग सिनेमा है। जिसमे कॉमेडी भरपूर है। मैं तमाम देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ। खुशी का अवसर है कि हम आजाद देश मे आजादी के साथ रह रहे हैं। मैं चाहता हूं कि यह आजादी इसी तरह हमेशा बरकरार रहे। हमारे देश की आन बान शान पर कभी कोई आंच न आए, यह हम सब की जिम्मेदारी और कर्त्तव्य है। हमारी फ़िल्म फ्रॉड नगर की शूटिंग लगातार जारी है और पूरी टीम इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित है। हम और हमारे हीरो राम यादव सहित सारे लोग, पूरी टीम तन मन धन से फ़िल्म को कम्प्लीट करने में लगे हैं। रात दिन एक करके हम सब काम कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द यह फ़िल्म दर्शकों के सामने आ जाए। यह पूरी तरह से एक फूल कॉमेडी फिल्म है। इसके गाने भी कॉमेडी के रंग में रंगे हुए हैं इस लिए इस फ़िल्म के माध्यम से दर्शकों को हंसाने का प्रयास किया जा रहा है। सिनेमाटोग्राफर (डीओपी) ज्ञान यादव ने कहा कि इस फ़िल्म में आर्मी जवान राम यादव हीरो बनकर आ रहे हैं, जो रीयल आर्मी के जवान हैं। यह सरहद पर जागकर हिफाजत करते हैं तो हम सब यहां चैन की नींद सोते हैं। मैं तमाम फौजी भइयों को सैल्यूट करता हूँ। उनके पुरुषार्थ की वजह से हम सब ठीक से रहते हैं। राम यादव मुझसे छोटे हैं मगर इनका काम बड़ा है। मैं इन्हें भी सलाम करता हूँ। एक रियल लाइफ हीरो को हम रील में हीरो लेकर आ रहे हैं, हमे उम्मीद है कि दर्शको का इन्हें आशीर्वाद मिलेगा और यह भी स्टार बनेंगे। रीयल लाईफ हीरो राम यादव ने कहा कि मुझे आज बहुत अच्छा फील हो रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सबने तिरंगा को प्रणाम करके ध्वजारोहण किया। मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मेरी फिल्म फ्रॉड नगर एक बेहतरीन स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण फिल्म है।दर्शको को हम एक खूबसूरत तोहफा देने जा रहे हैं। गौरतलब है कि भोजपुरी में इस तरह के अनोखे कॉन्सेप्ट पर पहली बार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म के डायलॉग और दृश्य सिचुएशन के अनुसार लिखे गए हैं। फ़िल्म के निर्माता दीपू यादव हैं, जिन्होंने एक परिवारिक कॉमेडी फिल्म बनाने की शुरुआत की है। जिन्हें फुल सपोर्ट कर रहे हैं फ़िल्म मेकर व डीओपी ज्ञान यादव, जो उच्च क्वालिटी के इक्यूपमेंट के साथ फिल्म की उम्दा मेकिंग करने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जी एस फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म फ्रॉड नगर में इस तरह के अनोखे कॉन्सेप्ट पर भोजपुरी में पहली बार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म के डायलॉग और दृश्य सिचुएशन के अनुसार लिखे गए हैं। फ़िल्म के निर्माता दीपू यादव हैं जिन्होंने एक परिवारिक कॉमेडी फिल्म बनाने की शुरुआत की है। फ़िल्म के निर्देशक आर एस प्रीतम हैं, उन्होंने गीत भी लिखे हैं। प्रोडक्शन मैनेजर जुबैर शाह हैं। इस फ़िल्म में राम यादव की नायिका मधु सिंह राजपूत हैं। संगीतकार से अभिनेता बने आशीष वर्मा भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। इनके साथ ही मनोज टाईगर, अयाज खान, साहेब लाल धारी, ज्ञान यादव, जुबैर शाह, नीलम सिंह, दीपू यादव, रानी जायसवाल आदि हैं। संवाददाता - शाहिद आलम
Read More»

thumbnail

रबजी म्यूज़िक से रिलीज सिंगर किरण साहनी का बैक टू बैक कई बोलबम गीत हुआ पॉपुलर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रबजी म्यूज़िक से रिलीज सिंगर किरण साहनी का बैक टू बैक कई बोलबम गीत हुआ पॉपुलर .... रबजी म्यूज़िक से सिंगर किरण सहनी के बैक टू बैक कई बोलबम गीत रिलीज हुए हैं और यूपी बिहार में धूम मचाया है। यह गाने लोगों द्वारा काफी पसन्द किए जा रहे है। जल्द ही इनके लोकगीत का धमाकेदार वीडियो भी रबजी म्यूज़िक से आने वाला है। इसके गीतकार मनोज मोहित और संगीतकार अनुज तिवारी हैं साथ मे बच्चू बिहारी भी है। लोक गायिका किरण साहनी के जो भी गाने आए हैं उनके नाम हैं "होत नइखे कांवर सँभार बाबा", ओनर बना द बाबा ड्राइवर बलम के" और 'बबुआ गणेश अपना पापा के समझाई न"। इन सभी गानों के निर्माता बिरजू पाल, गीतकार मनोज मोहित और संगीतकार अनुज तिवारी हैं। आपको बता दें कि रबजी म्यूज़िक के डायरेक्टर बिरजू पाल हैं। इस म्यूज़िक कम्पनी में नये गायक, गीतकार और कलाकारों को भी अवसर दिया जा रहा है साथ ही जल्द ही मार्केट की चर्चित गायिका अनुपमा यादव और चंदन यादव का गाना रिलीज होने वाला है। संवाददाता - शाहिद आलम
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


*17 अगस्त को मनसा मंदिर बागुनहातू में होगी मनसा पूजा*

 

*कमिटी की बैठक सम्पन्न*


श्री श्री सार्वजनिक मनसा पूजा कमिटी बागुनहातू रोड नo- 04 स्थित माँ मनसा मंदिर में 1976 से हर वर्ष पूजा करते हुए आ रही है इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति covid-19 को ध्यान रखते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 17 अगस्त से 19 अगस्त तक पूजा की जाएगी। 

कमिटी के अध्यक्ष श्री राजा नमाता जी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमे मुख्य रूप से कमिटी के मुख्य संरक्षक श्री कमल नमाता जी एवं कमिटी के सदस्य श्री दिलीप नमाता , श्री गौतम लोहार, श्री भागवत दत्ता ,श्री देवाशीष दत्ता , श्री हरदीप सिंह ,श्री बिकाश नमाता, 

श्री लालू पाल , श्री तारक दास , श्री त्रिलोचन नमाता ,श्री उत्तम नमाता, श्री समीर दास ने हिस्सा लिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर 


हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण विकास पंचायती राज के कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 2 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। यह जानकारी आज ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने रामपुर में आयोजित स्वर्ण जयंती ग्राम स्वराज सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए आज यहां दी। 

उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 950 करोड़ रुपये खर्च कर विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 412 नई पंचायतें बनी है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों व सदस्यों को गांव की प्रत्येक पंचायत को मजबूत करने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को केन्द्र व प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का सीधा पैसा पंचायतों को आ रहा है इसलिए चुने हुए प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास की जानकारी व जागरूकता अवश्य रखें। 

उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है, उसके प्रति पंचायत अथवा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों अथवा सदस्यों का जानकारी होना अति आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि कृषि, मत्स्य एवं पशु पालन के तहत अनेक ऐसी योजनाएं है, जिसका लाभ उठाकर ग्रामीण जनता अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकती है। हम इन सभी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाए। 

उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज सम्मेलन प्रत्येक जिला के मण्डल व विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ताकि जहां प्रतिनिधियों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जानकारी व जागरूकता प्रदान की जा सके। 

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों को विकास की चिंता करते हुए जिम्मेदारीपूर्वक अपने कार्य को करना आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि गांव में विकास को गति प्रदान करते हुए हमें अपने कार्यों मंे पारदर्शिता लानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो कार्य किए है वह धरातल पर दिखे। ऐसी गुणवत्ता कार्यों में लाई जाए। 

अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास पंचायती राज केवल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए ग्रामीण विकास पंचायती राज द्वारा पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी वहीं पंचायत प्रतिनिधियों को योजना बनाकर 15वें वित्त आयोग के तहत राशि को खर्च कर विकास कार्यों को बढ़ाने की बात कही। 

अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। 

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा नेगी, मण्डलाध्यक्ष भीम सैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व निदेशक हिम फैड नरेश चैहान, कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष अनिल चैहान, प्रभारी रामपुर भाजपा दिनेश रतवान, मण्डल सचिव राजेन्द्र सरकेक, कैलाश फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृज लाल, निदेशक बीओडी शिक्षा नीना शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रोबेशनर अभिषेक कुमार गर्ग, उपमण्डलाधिकारी यादविन्द्र पाल, बीडीओ केके कपूर, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती तथा बड़ी संख्या में रामपुर विकास खण्ड की पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। भाजपा और इनके समर्थतिथ दलों ने मिलकर संसद में विपक्षी सांसदों के आवाजों कुंद करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। खासकर महिला सांसदों के साथ धक्का- मुक्की कर संसद की गरिमा को तार-तार कर दिया।देश की जनता सब देख रही है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने जनता को साथ लेकर सरकार को पदच्युत करके ही दम लेगी। उपरोक्त बातें इंडियन कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कही। 

                 इन्होंने कहा कि संसद में किसी भी बिल को पास कराने के पहले पक्ष- विपक्ष में वाद- विवाद होती है और होना भी चाहिए, लेकिन एनडीए अपने संख्या बल में मदांध विपक्ष को तवज्जो नहीं दे रहा है। विपक्ष के किसी भी विषय को चर्चा शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। आखिरकार जनता ने उन्हें भी चुनकर भेजा है,विपक्षी सदस्यों को भी संसद में अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है। राहुल गांधी और कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट को भी लाॅक कर दिया। किसान 9 महीने से आंदोलनरत है, सैकड़ों किसान सहादत दे चुके हैं, मंहगाई चरम सीमा पर है, पेगासस मुद्धा ने सबों के जुवान पर है।ये  सरकार द्वारा 

लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



जागृति विकम द्वारा मुम्बई के मर्सडीज़ बेंज लैंडमार्क कार शोरूम में भव्य फैशन शो "क्लैश ऑफ कलर्स" रंगों की बहार का हो सावन का हुआ आयोजन


Aatarah और चल चरखा द्वारा आयोजित शानदार प्रोग्राम में श्वेता खंडूरी, रुश्द राणा,  ऐश्वर्या राय बच्चन की डांस टीचर लता सुरेन्द्र, एंकर सिमरन आहूजा हुईं शामिल



मर्सडीज़ बेंज लैंडमार्क कार और जागृति विकम द्वारा मुम्बई में एक अनोखे फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसका नाम था "क्लैश ऑफ कलर्स" द इलिट फैशन शो। चल चरखा द्वारा प्रस्तुत इस फैशन शो में कई सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की। इसका भव्य आयोजन मर्सडीज़ बेंज लैंडमार्क कार शोरूम, घोडबंदर रोड, ब्रह्मांड कॉर्नर, ठाणे में हुआ। जागृति विकम के Aatarah के सहयोग से इस शानदार प्रोग्राम को आयोजित किया गया जहां काफी मेहमान और मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। कोविड 19 की तमाम गाइडलाइंस को फ़ॉलो करते हुए यहां मेहमानों ने मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया और सोशल डिस्टेंस बना कर रहे। के रवि शंकर ने दिया जलाकर प्रोग्राम की शुरुआत की।

इस फैशन शो में एक्टर रुश्द राणा, श्वेता खंडूरी,आरजे उर्मिन (फीवर 104 एफएम), प्रीति भल्ला (सिंगर), ऐश्वर्या राय बच्चन की डांस टीचर लता सुरेन्द्र, रुपाली भोंसले (मराठी ऎक्ट्रेस), हिना शेख, मैनिनी डे, सारा आरफीन खान जैसी हस्तियां मौजूद थीं। इंटरनेशनल सेलेब्रिटी होस्ट सिमरन आहूजा इस ग्रैंड शो की एंकर थीं। उन्होंने बखूबी इस शो की एंकरिंग की। सिंगर क्रिस्टीना उरणकर ने यहां गा कर समां बांध दिया। वह नर्स भी हैं फ्रंटलाइन वारियर हैं। अपने छोटे भाई के साथ उन्होंने तेरी दीवानी, रश्के कमर, दिल दे दिया है जां तुम्हे देंगे, सुन रहा है ना तू जैसे हिट गाने गाए। भारती दीदी ने हेयर और मेकअप किया।

इस फैशन शो में साड़ी पहनकर मॉडल्स ने वाक किया। श्वेता खंडूरी सहित कई सेलेब्स ने खादी साड़ी पहनकर रैम्प वॉक किया। श्वेता खंडूरी ने कहा कि कोरोना काल के बाद मैंने पहली बार रैम्प वाक किया बहुत अमेजिंग महसूस हुआ। जागृति बेस्ट डिज़ाइनर हैं। चल चरखा के लिए जागृति को ढेर सारी शुभकामनाएं।

जागृति विकम ने बताया कि आप सभी आए शुक्रिया। चल चरखा एक एनजीओ है। मैं डिज़ाइनर प्रोडक्शन हेड हूँ। फिलहाल एक हजार से ज्यादा आदिवासी महिलाएं मेरे लिए काम कर रही हैं। खादी में कई तरह के कपड़े बन सकते हैं। 

Aatarah शानदार गाउनस और एक्सकलुसिव ब्राइडल एथनिक वियर का खूबसूरत कलेक्शन है।

जागृति विकम को फैशन में बेहद रुचि रही है इसलिए उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दर्शाई है। उन्होंने फैशन शब्द को एक नया मायने दिया है उन्होंने अपने ब्रांड Aatarah की शुरुआत की। इंडिया और विदेशों में भी उनके डिज़ाइन का क्लाइंट्स पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

चल चरखा के बारे में बात करते हुए जागृति ने बताया कि संत दिगम्बर आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से खादी को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी स्थापना की गई है। भारत मे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उदेश्य से इसे शुरू किया गया है। इससे आदिवासी महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा हैं ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Kumar Raj wins the prestigious ‘Legend Dadasaheb Phalke Award’ for his internationally acclaimed film ‘Tara: The journey of love and passion’*


Producer and director Kumar Raj’s ‘Tara :The Journey of Love and Passion ’ is on a road to unstoppable success with the film receiving accolades and appreciation across the globe. The feature film has already won a total of 237 awards and has been screened at 337 national and international film festivals around the world. 


Recently Kumar Raj also won  ‘Legend Dadasaheb Phalke Award’ , in the presence of ‘Gabbar’ film actor and one of the most prominent stars of south cinema, Mr. Suman Talwar. Award was presented to Kumar Raj by Mr Chandrashekhar Pulaskar the grand  son of Dadasaheb Phalke & by “Gabbar” film actor & one of the most prominent stars of south cinema Mr Suman Talwar



Talking about this victory and glorious moment, Kumar Raj says, “Dadasaheb Phalke is the great father of Indian cinema and he was the first to make a full-length feature film of Indian cinema. Receiving the award at the Legend Dadasaheb Phalke Award is really an honor for me and my entire team. My film ‘Tara’ is an example for people, that when talent and hardwork come together there is no stop to success. Receiving this award from the hands of such a brilliant actor like Suman Talwar felt really amazing”


The film Tara Produced & Directed by Kumar Raj features a melodious song in the voice of famous singer Madhushree. Film Tara is written by Dr. Prof. Kishen Pawar and co-produced by Dhram. Lead actress of the film is Rekha Rana (recipient of 40 international awards) along with amazing cast that includes Aashish Salim and Rohan Shroff.

Kumar Raj’s upcoming film ‘Ameena ’ is scheduled to release this year end, stay tuned to know more details about this film.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top