झारखंड जमशेदपुर
*17 अगस्त को मनसा मंदिर बागुनहातू में होगी मनसा पूजा*
*कमिटी की बैठक सम्पन्न*
श्री श्री सार्वजनिक मनसा पूजा कमिटी बागुनहातू रोड नo- 04 स्थित माँ मनसा मंदिर में 1976 से हर वर्ष पूजा करते हुए आ रही है इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति covid-19 को ध्यान रखते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 17 अगस्त से 19 अगस्त तक पूजा की जाएगी।
कमिटी के अध्यक्ष श्री राजा नमाता जी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमे मुख्य रूप से कमिटी के मुख्य संरक्षक श्री कमल नमाता जी एवं कमिटी के सदस्य श्री दिलीप नमाता , श्री गौतम लोहार, श्री भागवत दत्ता ,श्री देवाशीष दत्ता , श्री हरदीप सिंह ,श्री बिकाश नमाता,
श्री लालू पाल , श्री तारक दास , श्री त्रिलोचन नमाता ,श्री उत्तम नमाता, श्री समीर दास ने हिस्सा लिया।


0 comments: