thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर


*17 अगस्त को मनसा मंदिर बागुनहातू में होगी मनसा पूजा*

 

*कमिटी की बैठक सम्पन्न*


श्री श्री सार्वजनिक मनसा पूजा कमिटी बागुनहातू रोड नo- 04 स्थित माँ मनसा मंदिर में 1976 से हर वर्ष पूजा करते हुए आ रही है इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति covid-19 को ध्यान रखते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 17 अगस्त से 19 अगस्त तक पूजा की जाएगी। 

कमिटी के अध्यक्ष श्री राजा नमाता जी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमे मुख्य रूप से कमिटी के मुख्य संरक्षक श्री कमल नमाता जी एवं कमिटी के सदस्य श्री दिलीप नमाता , श्री गौतम लोहार, श्री भागवत दत्ता ,श्री देवाशीष दत्ता , श्री हरदीप सिंह ,श्री बिकाश नमाता, 

श्री लालू पाल , श्री तारक दास , श्री त्रिलोचन नमाता ,श्री उत्तम नमाता, श्री समीर दास ने हिस्सा लिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर 


हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण विकास पंचायती राज के कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 2 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। यह जानकारी आज ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने रामपुर में आयोजित स्वर्ण जयंती ग्राम स्वराज सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए आज यहां दी। 

उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 950 करोड़ रुपये खर्च कर विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 412 नई पंचायतें बनी है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों व सदस्यों को गांव की प्रत्येक पंचायत को मजबूत करने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को केन्द्र व प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का सीधा पैसा पंचायतों को आ रहा है इसलिए चुने हुए प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास की जानकारी व जागरूकता अवश्य रखें। 

उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है, उसके प्रति पंचायत अथवा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों अथवा सदस्यों का जानकारी होना अति आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि कृषि, मत्स्य एवं पशु पालन के तहत अनेक ऐसी योजनाएं है, जिसका लाभ उठाकर ग्रामीण जनता अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकती है। हम इन सभी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाए। 

उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज सम्मेलन प्रत्येक जिला के मण्डल व विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ताकि जहां प्रतिनिधियों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जानकारी व जागरूकता प्रदान की जा सके। 

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों को विकास की चिंता करते हुए जिम्मेदारीपूर्वक अपने कार्य को करना आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि गांव में विकास को गति प्रदान करते हुए हमें अपने कार्यों मंे पारदर्शिता लानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो कार्य किए है वह धरातल पर दिखे। ऐसी गुणवत्ता कार्यों में लाई जाए। 

अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास पंचायती राज केवल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए ग्रामीण विकास पंचायती राज द्वारा पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी वहीं पंचायत प्रतिनिधियों को योजना बनाकर 15वें वित्त आयोग के तहत राशि को खर्च कर विकास कार्यों को बढ़ाने की बात कही। 

अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। 

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा नेगी, मण्डलाध्यक्ष भीम सैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व निदेशक हिम फैड नरेश चैहान, कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष अनिल चैहान, प्रभारी रामपुर भाजपा दिनेश रतवान, मण्डल सचिव राजेन्द्र सरकेक, कैलाश फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृज लाल, निदेशक बीओडी शिक्षा नीना शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रोबेशनर अभिषेक कुमार गर्ग, उपमण्डलाधिकारी यादविन्द्र पाल, बीडीओ केके कपूर, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती तथा बड़ी संख्या में रामपुर विकास खण्ड की पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। भाजपा और इनके समर्थतिथ दलों ने मिलकर संसद में विपक्षी सांसदों के आवाजों कुंद करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। खासकर महिला सांसदों के साथ धक्का- मुक्की कर संसद की गरिमा को तार-तार कर दिया।देश की जनता सब देख रही है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने जनता को साथ लेकर सरकार को पदच्युत करके ही दम लेगी। उपरोक्त बातें इंडियन कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कही। 

                 इन्होंने कहा कि संसद में किसी भी बिल को पास कराने के पहले पक्ष- विपक्ष में वाद- विवाद होती है और होना भी चाहिए, लेकिन एनडीए अपने संख्या बल में मदांध विपक्ष को तवज्जो नहीं दे रहा है। विपक्ष के किसी भी विषय को चर्चा शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। आखिरकार जनता ने उन्हें भी चुनकर भेजा है,विपक्षी सदस्यों को भी संसद में अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है। राहुल गांधी और कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट को भी लाॅक कर दिया। किसान 9 महीने से आंदोलनरत है, सैकड़ों किसान सहादत दे चुके हैं, मंहगाई चरम सीमा पर है, पेगासस मुद्धा ने सबों के जुवान पर है।ये  सरकार द्वारा 

लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



जागृति विकम द्वारा मुम्बई के मर्सडीज़ बेंज लैंडमार्क कार शोरूम में भव्य फैशन शो "क्लैश ऑफ कलर्स" रंगों की बहार का हो सावन का हुआ आयोजन


Aatarah और चल चरखा द्वारा आयोजित शानदार प्रोग्राम में श्वेता खंडूरी, रुश्द राणा,  ऐश्वर्या राय बच्चन की डांस टीचर लता सुरेन्द्र, एंकर सिमरन आहूजा हुईं शामिल



मर्सडीज़ बेंज लैंडमार्क कार और जागृति विकम द्वारा मुम्बई में एक अनोखे फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसका नाम था "क्लैश ऑफ कलर्स" द इलिट फैशन शो। चल चरखा द्वारा प्रस्तुत इस फैशन शो में कई सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की। इसका भव्य आयोजन मर्सडीज़ बेंज लैंडमार्क कार शोरूम, घोडबंदर रोड, ब्रह्मांड कॉर्नर, ठाणे में हुआ। जागृति विकम के Aatarah के सहयोग से इस शानदार प्रोग्राम को आयोजित किया गया जहां काफी मेहमान और मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। कोविड 19 की तमाम गाइडलाइंस को फ़ॉलो करते हुए यहां मेहमानों ने मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया और सोशल डिस्टेंस बना कर रहे। के रवि शंकर ने दिया जलाकर प्रोग्राम की शुरुआत की।

इस फैशन शो में एक्टर रुश्द राणा, श्वेता खंडूरी,आरजे उर्मिन (फीवर 104 एफएम), प्रीति भल्ला (सिंगर), ऐश्वर्या राय बच्चन की डांस टीचर लता सुरेन्द्र, रुपाली भोंसले (मराठी ऎक्ट्रेस), हिना शेख, मैनिनी डे, सारा आरफीन खान जैसी हस्तियां मौजूद थीं। इंटरनेशनल सेलेब्रिटी होस्ट सिमरन आहूजा इस ग्रैंड शो की एंकर थीं। उन्होंने बखूबी इस शो की एंकरिंग की। सिंगर क्रिस्टीना उरणकर ने यहां गा कर समां बांध दिया। वह नर्स भी हैं फ्रंटलाइन वारियर हैं। अपने छोटे भाई के साथ उन्होंने तेरी दीवानी, रश्के कमर, दिल दे दिया है जां तुम्हे देंगे, सुन रहा है ना तू जैसे हिट गाने गाए। भारती दीदी ने हेयर और मेकअप किया।

इस फैशन शो में साड़ी पहनकर मॉडल्स ने वाक किया। श्वेता खंडूरी सहित कई सेलेब्स ने खादी साड़ी पहनकर रैम्प वॉक किया। श्वेता खंडूरी ने कहा कि कोरोना काल के बाद मैंने पहली बार रैम्प वाक किया बहुत अमेजिंग महसूस हुआ। जागृति बेस्ट डिज़ाइनर हैं। चल चरखा के लिए जागृति को ढेर सारी शुभकामनाएं।

जागृति विकम ने बताया कि आप सभी आए शुक्रिया। चल चरखा एक एनजीओ है। मैं डिज़ाइनर प्रोडक्शन हेड हूँ। फिलहाल एक हजार से ज्यादा आदिवासी महिलाएं मेरे लिए काम कर रही हैं। खादी में कई तरह के कपड़े बन सकते हैं। 

Aatarah शानदार गाउनस और एक्सकलुसिव ब्राइडल एथनिक वियर का खूबसूरत कलेक्शन है।

जागृति विकम को फैशन में बेहद रुचि रही है इसलिए उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दर्शाई है। उन्होंने फैशन शब्द को एक नया मायने दिया है उन्होंने अपने ब्रांड Aatarah की शुरुआत की। इंडिया और विदेशों में भी उनके डिज़ाइन का क्लाइंट्स पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

चल चरखा के बारे में बात करते हुए जागृति ने बताया कि संत दिगम्बर आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से खादी को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी स्थापना की गई है। भारत मे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उदेश्य से इसे शुरू किया गया है। इससे आदिवासी महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा हैं ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Kumar Raj wins the prestigious ‘Legend Dadasaheb Phalke Award’ for his internationally acclaimed film ‘Tara: The journey of love and passion’*


Producer and director Kumar Raj’s ‘Tara :The Journey of Love and Passion ’ is on a road to unstoppable success with the film receiving accolades and appreciation across the globe. The feature film has already won a total of 237 awards and has been screened at 337 national and international film festivals around the world. 


Recently Kumar Raj also won  ‘Legend Dadasaheb Phalke Award’ , in the presence of ‘Gabbar’ film actor and one of the most prominent stars of south cinema, Mr. Suman Talwar. Award was presented to Kumar Raj by Mr Chandrashekhar Pulaskar the grand  son of Dadasaheb Phalke & by “Gabbar” film actor & one of the most prominent stars of south cinema Mr Suman Talwar



Talking about this victory and glorious moment, Kumar Raj says, “Dadasaheb Phalke is the great father of Indian cinema and he was the first to make a full-length feature film of Indian cinema. Receiving the award at the Legend Dadasaheb Phalke Award is really an honor for me and my entire team. My film ‘Tara’ is an example for people, that when talent and hardwork come together there is no stop to success. Receiving this award from the hands of such a brilliant actor like Suman Talwar felt really amazing”


The film Tara Produced & Directed by Kumar Raj features a melodious song in the voice of famous singer Madhushree. Film Tara is written by Dr. Prof. Kishen Pawar and co-produced by Dhram. Lead actress of the film is Rekha Rana (recipient of 40 international awards) along with amazing cast that includes Aashish Salim and Rohan Shroff.

Kumar Raj’s upcoming film ‘Ameena ’ is scheduled to release this year end, stay tuned to know more details about this film.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Glamorous Isha Chhabra slips into her dancing shoes to perform at Standalone Film Festival


‘Mastram’ fame actress Isha Chhabra has been a part of many major films and shows and after gaining immense love from the audience she is all set to add one more feather to her cap, Isha will be seen performing at one of the top international film festivals in the world, Standalone Film Festival, where she is all geared up to groove and dance in the Bollywood style for the closing ceremony of the film festival.


Sharing her excitement for the same, Isha says, “I feel it’s a great opportunity for me that I have been invited to perform at the closing ceremony of the festival. I feel it is a great platform to showcase my talent as well as to show the richness of the beats of Bollywood numbers. I have been practising really hard with trying to perfect each and every step for my final performance. Hope I can do justice to the song and my dance.”


On the work front, Isha Chhabra recently was a part of Mtv’s ‘Forbidden Angels’ and is next working for a Hollywood movie for which she has already started shooting. The Actress is very excited about the same and plans to reveal details of the film soon. So, stay tuned to know more!

Read More»

thumbnail

चलो गोवा Miss, Mrs KGF Beauty pageant in Goa ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

चलो गोवा Miss, Mrs KGF Beauty pageant in Goa ......




BADREE SHIVAAY FILM PRODUCTION PRESENTS


Miss, Mrs Kids Global Fashionista national pageant 2021

Director Neha Singh

Founder Aaryan Pandey

Is national pageant ka finale Goa me 26, 27 &28 August 2021 hone wala hai baga marina resort me

Is show ke groomer Mrs universe Priyanka Banerjee hai 

Yoga teacher Mr Kuldeep Chikaane hai

MMKGF 2021 ke chief guest 

Mr Guru m. sharam

Miss Roshni kaur

Mr. Karan Singh Prince

Mr. Pradeep Pali

Miss Rishika j (miss India 2021)

PRBY: Saleem rehman BOL INDIA NEWS

Opportunities

Music Album

Web series

Feature Film

Photo shoo

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 यूवा जदयू के गया लोक सभा  प्रभारी ने पार्टी को मजबूती को लेकर कही बड़ी बात

  गया कृष्णा कुमार  की रिपोर्ट


यूवा जदयू के लोक सभा प्रभारी अंकित कुमार करण उर्फ करण सिंह ने कहा की आज जिस तरह से एन डी ए की सरकार श्री नितीश कुमार जी के निर्तत्व मे बिहार में विकाश करने का काम कर रही है और पार्टी के शीर्ष नेताओ के द्वारा जदयू को मजबूत करने का काम किया जा रहा है साथ हीं साथ कहीं न कहीं शिर्ष नेताओं का दौरा जारी है उससे पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास भी जारी है श्री करण ने कहा की आज जिस तरह से जनता दल यू के पूर्व  राष्टीय अध्यक्ष को इस्पात मंत्री बनाया गया इसके लिए हम  श्री नितीश कुमार जी को धन्यवाद देते है और उनका आभार प्रकट करते हैं  साथ साथ पार्टी के नये    राष्टीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह जी का भी अभिनन्दन करते  हैं वही अंकित करण ने कहा की जिस तरह से भगवान विष्णु  की धरती गया नगरी मे जदयू के वरिष्ठ नेताओ का आगमन हुआ तथा साथ  ही साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी का गया के पावन धरती पर आगमन हुआ तो पूरा जिला जदयू मय हो गया और उनके साथ हमारे बड़े भाई हमारे मार्गदर्शक जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चन्दन सिंह जी और हमारे युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , टेकारी के पूर्व विधायक प्रदेश के महासचिव श्री अभय कुशवाहा जी भी मौजूद थे,  युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष तथा युवाओ के दिल के धड़कन व हमारे मार्ग दर्शक श्री श्याम पटेल जी एवम पटना के युवा जदयू के  जिला अध्यक्ष   राहुल खंडेलवाल अनिवेश कुमार प्रदेश के उपाध्यक्ष महासचिव सचिव  भी पार्टी के शीर्ष नेता भी मौजूद थे। इन सबों के गया आगमन से जदयू के कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और उमंग आया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने यातायात अधीक्षक अमरकेश डी साथ पटना कलेक्ट्रेट में ट्राफिक समस्या को लेकर बैठक किया।

पटना जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को पटना कलेक्ट्रेट में की गई। इस बैठक में पटना शहर में जिलाधिकारी ने मोटर वाहन अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हेलमेट चेकिंग, ओवरटेकिंग, ओवरलोडिंग एवं प्रदूषण जांच हेतु सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सड़क पर वाहनों के सहज , सुगम एवं सुरक्षित परिचालन हेतु जगह जगह साइनेज लगाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में एम्स दीघा फ्लाईओवर, अटल पथ एवं बख्तियारपुर फोरलेन पर भी साइनेज लगाने का निर्देश दियाहै। 

अभी भी पटना में आरएन सिंह मोड़ के दक्षिणी छोर पर साइनेज उल्टा लगा हुआ है जिससे वाहन चालक ट्राफिक जवान से उलझ जाते हैं। आरएन सिंह मोड़ के यातायात प्रभारी जे पी मिश्रा ने बताया आए दिन जवान और वाहन चालक के बीच साइनेज बोर्ड को लेकर कहासुनी होती रहती है।

जिलाधिकारी ने विकास भवन के सामने अतिक्रमण हटाने का निर्देश अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था को दिया। उन्होंने शहर के मुख्य चौक चौराहा एवं सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित होडीगं एवं बैनर लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से यातायात अधीक्षक अमरकेश डी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कई अन्य विभागों के अधिकारी ने इस बैठक में भाग लिया।

अब देखना है कि जिलाधिकारी के निर्देश में इस बैठक का अनुपालन संबंधित विभाग द्वारा किस त्वरित गति से कितने दिनों में कर लिया जाएगा ताकि राजधानी वासियों को जाम एवं अतिक्रमण से छुटकारा मिले। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार वाहनों के प्रेशर हॉर्न, प्रदूषण एवं अनियमित परिचालन से मानसिक रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


डी.वर्षम कला मंच व स्वराँजलि 

के संयुक्त तत्वावधान में लघु 

फ़िल्म  ग़रीब की बेटी बनी कलक्टर 

के प्रीमियर शो क़ा उदघाटन किया गया। 


पटना सिटी:डी.वर्षम कला मंच व स्वराँजलि 

के संयुक्त तत्वावधान में लघु 

फ़िल्म  ग़रीब की बेटी बनी कलक्टर 

के प्रीमियर शो क़ा उदघाटन करते 

हुए उदघाटनकर्ता डा.ध्रुव कुमार 

नें  कहा फ़िल्म की पटकथा ,संवाद व 

दृश्यांकन के साथ ही अभिनेताओं की 

सशक्त भूमिकाओं नें फ़िल्म में जान 

फूंक दी है़।  फ़िल्म में बदले की  भावना को भुला ,पढ़ लिख कर ग़रीब 

की बेटी नें कलक्टर बनकर ,समाज को जो आईना दिखाया , एक नव संदेश क़ा संचार इस फ़िल्म के माध्यम से हुआ है़। डा . कुमार नें फ़िल्म के 

तकनीकि पक्ष की विस्तार से चर्चा की 

और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए .

दर्शकों को फ़िल्म दिखाया भी.


बतौर मुख्यअतिथि शिक्षाविद व मिसेज बिहार पूजा एन शर्मा नें 

फ़िल्म के प्रदर्शन देख कहा "सफ़लता 

के लिए आँखों में सपनों की ताकत होनी चाहिए । साथ ही उन्होनें कविता 

पढ़ : कब एक लड़की ख़ास हो गई ,

        पता नहीं चला ,

        कब वो दूसरों के लिए ,आस हो 

        गई ......। फ़िल्म क़ा उद्देश्य सार्थक साबित हुई .


बतौर विशिष्ठ अतिथि अभिनेता 

जितेंद्र कुमार पाल नें कहा फ़िल्म

क़ा संदेश बहुत सी सारगर्भित है़ ..


" बदला ना लें, ख़ुद को बदल डालें.।"

पिता की भुमिका में फ़िल्म के निर्देशक सन्नी पटेल क़ा अभिनय 

बहुत ही मार्मिक था .

 पटनेबाली दुल्हनियां  ले जाएंगे 

के अभिनेता किशोर सिंह नें कहा 

कलाकारों क़ा अभिनय देखकर मैं 

हतप्रभ हुँ ,अगली फ़िल्म की शूटिंग 

पटना सिटी में करूंगा और इस फ़िल्म 

के कलाकारों को मौक़ा दूंगा . इस 

फ़िल्म ज़मींदार की सशक्त भूमिका 

रामजी मेहता नें निभाई है़ । जानदार 

अभिनय कर फ़िल्म के केंद्र बिंदु बन 

गए हैं।

स्वराँजलि संस्था के संयोजक नें 

कहा फ़िल्म में कलक्टर की भूमिका 

निभाने बाली अभिनेत्री के अभिनय 

को देख मेरी आँखों में आँसू आ गए 

** फ़िल्म पुरी तरह शिक्षाप्रद है़ ,ऐसी 

फिल्मों का निर्माण विकृत समाज के 

सुधार हेतु आवश्यक है़ । विद्यालयों में 

ये फ़िल्म दिखाए जाने चाहिए .


प्रारंभ में अतिथियों क़ा स्वागत कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष   श्री 

रामजी मेहता नें  अङ्ग वस्त्र देकर 

किया .

संस्था के संरक्षक श्री विनोद कुमार 

नें भी अपने उदगार व्यक्त किए .


मंच संचालन :सीता सिन्हा नें किया 

     जबकि धन्यवाद ज्ञापन सन्नी पटेल 

  किया । 

मौके़ पर संजय विशाल ,गायक अभिषेक पैट्रिक , अहमद रज़ा हाशमी 

सुनीता रानी ,रोमा कुमारी  सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे .

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व एम एल सी के द्वारा पी सी सी पथ का निर्माण का शिलान्यास किया- कृष्ण कुमार सिंह

धीरज गुप्ता गया

     गया जिला के खिजरसराय प्रखंड के पंचलख ग्राम में लगभग छः लाख की लागत से पी.सी.सी.पथ का निर्माण का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू के कर कमलों द्वारा किया गया है।

    इसअवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने कहा कि पंचलख ग्राम फल्गु नदी के तट पर अवस्थित है। अभी फल्गु नदी में रबड़ लाइनिंग किया जा रहा है। रबड़ लाइनिंग होने से फल्गु नदी का अस्तित्व खतरे में है। फल्गु नदी को अंत: सलिला के नाम से भी जाना जाता है,अंत: सलिला का मतलब अंदर से जल का प्रवाह, जब रबड़ लाइनिंग किया जायेगा तो पानी का रिसाव बालू के अंदर नहीं है पायेगा, जिसका परिणाम गया के लोगों को जलस्तर की कमी महसूस होगी। गया जिला वासियों को भूजल स्तर कम होने से आनेवाले समय में पानी की किल्लत हो सकती है, साथ साथ फल्गु नदी का पानी और बालू का महत्व भी कम हो जायेगा। प्रकृति से खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है। प्रकृति से खिलवाड़ के ही कारण ही असामायिक बारिश, भूस्खलन, भूकंप और अनेकों प्रकार वैश्विक महामारी फैलती है। आज़ तक कोई भी देश प्रकृति आपदाओं से बचने में कामयाब नहीं हो सका है। हमारे देश के प्रमुख वेद शास्त्रों ने प्रकृति आपदाओं से बचने का उपाय बताया गया है।

  इसअवसर भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा,अत्री मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, रामानुज शर्मा, सच्चिदानंद दांगी, मनोज शर्मा,प्रमानंद मुखिया उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



भारतीय जनता युवा मोर्चा भागलपुर के जिलाध्यक्ष अजीत गुप्ता के नेतृत्व में आज 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाला गया।

इसी क्रम में आज संध्या 5:00 बजे घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर  भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के द्वारा माल्यार्पण कर यात्रा खलीफाबाग, वैरायटी चौक होते हुए निकाला गया। 

युवा मोर्चा अध्यक्ष अजीत गुप्ता ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ ना जाने देंगे हम। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के दिल में राष्ट्रभक्ति का भाव हर क्षण हर पल रहता है, और देश के शहीदों के प्रति समर्पण हमारे दिल में है।

इस दौरान रास्ते में कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, अगस्त क्रांति के वीर सपूत अमर रहे, ठाकुर रोशन सिंह अमर रहे, अशफाक उल्ला खान अमर रहे, राम प्रसाद बिस्मिल अमर रहे, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आदि गगन भेदी नारे लगा रहे थे।

तिरंगा यात्रा का समापन स्टेशन चौक स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर  किया गया। यात्रा के दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीती शेखर, पवन मिश्रा, जिला  उपाध्यक्ष विपुल सिंह, रौशन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री उमा शंकर, जिला प्रवक्ता पृथ्वीराज, राजेश टंडन, कुमार श्रवण, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, राज तेजस्वी, रमेश कुमार, प्रभाकर झा, चंदन ठाकुर, ठाकुर मोहित सिंह, सुधीर भगत, राजकिशोर गुप्ता, योगेश पांडेय, अश्वनी जोशी मोंटी, करण गुप्ता, 

स्वच्छता रचनात्मक प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष आनंद, विजय मित्रा नगर मंडल के महामंत्री करण किशोर, श्रीकांत यादव, सौरभ मिश्रा, विशाल सिंह, राहुल राय, अभिनव प्रकाश, अंकित सुमन कुमार, मानव कुमार, रुपेश कुमार, श्री राम सिंह, अभिजीत कश्यप, रुपेश पासवान, अंकित यादव, दिलशाद खान, मिंकु मालिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता तिंरगा यात्रा में शामिल हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ‘Entourage’ director Ricky Burchell delighted with the response from the audience.


Director Ricky Bruchell's most recent project ‘Entourage’ has been the talk of the music world for its up-beat music and video. The music video even crossed 1 million views within 24 hours of releasing. Here’s a fun interaction we had with the director himself about the music video, his experience of working with Omar Gooding, Leslee Lewis & Kyyba Films, his upcoming project and so on:   


1) Your latest music video ‘Entourage’ crossed more than 1 million views in less than 24 hours. Tell us the reactions you have been receiving?


-I was very shocked that it reached 1million views so quickly considering the song has been out for months. I figured people love to see the music which is always a good thing


2) Tell us about your experience of working with rapper Omar Gooding


Omar is always a pleasure to work with. He is very talented & I always look forward to doing projects with him.


3) From your personal point of view, what aspect has made ‘Entourage’ reach such great heights?


I think people like Entourage because it is different.. I don't think a song like this ever existed before this. It's like a rap/pop/urban/ bollywood/Hollywood vibe.


4) You have collaborated with Kyyba Films and Tel K Ganesan for many projects, tell us about your experience of working with them?


Tel and Kyyba Films has been a huge blessing to me. I feel blessed that Tel believed in me and my vision . I'm forever grateful to have been given the opportunity to work with him.


5) You have recently released one more film titled ‘AM Radio’ with singer/rapper Omar Gooding. Tell us about your collaboration with him.


AM Radio was a passion project for me. We had very little money. Close to no money & made this movie. I made the film to showcase the actors' talent. I think Omar did an amazing Job as DJ taz. I think some of his best work to date (acting wise) I hope the world gets to see how talented and how much of a range he has.


6) 1st Sunday of every month you carry out social service with a group of volunteers, tells us about the inspiration behind it? When did you decide to start this and why?


I always believe in giving back. I wrote a scene in a movie where a character helps the homeless. So we shot a scene at a real homeless shelter. The day of filming I had the cast and crew volunteers to help the homeless right after filming. After that I decided to keep it up. That’s been going on for over 3 years now.


7) In the month of February this year you had written a book on film making title Independent Film Making the ultimate guide for aspiring filmmakers and directors. According to you, what qualities does a good director need?


A good director needs to know the story he wants to tell inside and out. Staying true to the story is so important. Once you have the story you just need things to dress it up and make it interesting. For example, the character is talking on the phone. What else can he do while talking on the phone? He could be chopping up vegetables, cutting his toe nails. Eating potato chips. Stay true to the story & keep it interesting


8) Can you shed some light on your next upcoming project?


I'm doing the final touches on a coming of age movie called One More Dream. Very excited about that. & I'm also negotiating to do a sequel to Trap City.


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top