यूवा जदयू के गया लोक सभा प्रभारी ने पार्टी को मजबूती को लेकर कही बड़ी बात
गया कृष्णा कुमार की रिपोर्ट
यूवा जदयू के लोक सभा प्रभारी अंकित कुमार करण उर्फ करण सिंह ने कहा की आज जिस तरह से एन डी ए की सरकार श्री नितीश कुमार जी के निर्तत्व मे बिहार में विकाश करने का काम कर रही है और पार्टी के शीर्ष नेताओ के द्वारा जदयू को मजबूत करने का काम किया जा रहा है साथ हीं साथ कहीं न कहीं शिर्ष नेताओं का दौरा जारी है उससे पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास भी जारी है श्री करण ने कहा की आज जिस तरह से जनता दल यू के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष को इस्पात मंत्री बनाया गया इसके लिए हम श्री नितीश कुमार जी को धन्यवाद देते है और उनका आभार प्रकट करते हैं साथ साथ पार्टी के नये राष्टीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह जी का भी अभिनन्दन करते हैं वही अंकित करण ने कहा की जिस तरह से भगवान विष्णु की धरती गया नगरी मे जदयू के वरिष्ठ नेताओ का आगमन हुआ तथा साथ ही साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी का गया के पावन धरती पर आगमन हुआ तो पूरा जिला जदयू मय हो गया और उनके साथ हमारे बड़े भाई हमारे मार्गदर्शक जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चन्दन सिंह जी और हमारे युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , टेकारी के पूर्व विधायक प्रदेश के महासचिव श्री अभय कुशवाहा जी भी मौजूद थे, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष तथा युवाओ के दिल के धड़कन व हमारे मार्ग दर्शक श्री श्याम पटेल जी एवम पटना के युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल अनिवेश कुमार प्रदेश के उपाध्यक्ष महासचिव सचिव भी पार्टी के शीर्ष नेता भी मौजूद थे। इन सबों के गया आगमन से जदयू के कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और उमंग आया है।


0 comments: