thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण के पश्चात बगैर किसी आधार व मानक का निर्धारण किए दुर्भावना से प्रेरित होकर मनमाने तरीके से किए गए स्थानांतरण तथा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पूर्व में ही अतिथि शिक्षकों से अतिथि शिक्षक के अतिरिक्त कहीं अन्यत्र किसी सरकारी / अर्द्ध सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं रहने सम्बन्धी महाविद्यालय प्राचार्य से अग्रसारित परिवचन (अंडरटेकिंग) लिए जाने के बावजूद बस प्रताड़ित करने की मंशा से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुनः प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र बनवाकर देने सम्बन्धी तुगलकी फरमान जारी किए जाने के विरुद्ध टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ द्वारा टीएमबीयू परिसर स्थित धरना स्थल पर संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया । धरना कार्यक्रम का संचालन एसएसवी कॉलेज, कहलगाँव के अतिथि शिक्षक डॉ. आनन्द सौमित्र ने किया । धरना के पश्चात कुलपति की अनुपस्थिति में अतिथि शिक्षकों द्वारा उनके कार्यालय में मांगों से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया ।


धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरण तथा प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी से शपथ पत्र बनवाने के मामले में आवेदन देकर लगातार गुहार लगाने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांगों को पूरी करने के बजाय तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अतिथि शिक्षकों को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है । यदि अब भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम चरणबद्ध आन्दोलन प्रारम्भ करेंगे ।


अतिथि शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए धरना में उपस्थित जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के सीनेट सदस्य सरोज कुमार चौधरी ने कहा कि बगैर किसी आधार के कोरोना काल में अतिथि शिक्षकों का मनमाना स्थानांतरण कर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्णतः अवैधानिक तथा अमानवीय कार्य किया है । विश्वविद्यालय प्रशासन के इस शिक्षक विरोधी रवैये से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया जाएगा ।


डॉ. प्रदीप कुमार तथा डॉ. संजय कुमार सुमन ने कहा कि कुलसचिव द्वारा अपने दो-चार चहेतों को लाभ पहुँचाने के लिए मेधा तथा परफॉर्मेंस रिपोर्ट को दरकिनार कर मनमाने तरीके से स्थानांतरण करने का कार्य किया है । यह अत्यंत ही निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है ।


डॉ. सत्यम शरणम तथा डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलम्ब स्थानांतरण तथा शपथ पत्र मामले में पुनर्विचार करे ।


आज के धरना कार्यक्रम में डॉ. अमरेन्द्र कुमार, मो. अफसर अहमद, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अभिषेक आनन्द, डॉ. चन्दा कुमारी, डॉ. मोहिनी झा, डॉ गौरव कुमार, डॉ कुन्दन कुमार दुबे, डॉ. सुनील कुमार सिंह, स्वीटी कुमारी, डॉ. बीवी नूरजहाँ, डॉ. आरती वर्मा, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. फरहत जहाँ, डॉ. तूलिका कुमारी, डॉ. टीना ट्विंकल, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. आदित्य नारायण, डॉ. विष्णुदेव दास, डॉ. अनुज रानी तथा डॉ. करिश्मा कुमारी समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक शामिल थे ।


भवदीय ⤵️


डॉ. आनन्द आजाद

अध्यक्ष, अतिथि शिक्षक संघ,

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 06 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल जिला प्रभारी ई अशोक यादव जी एवं राजद जिलाध्यक्ष  चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी  ने 07 अगस्त को होने वाले जाति जनगणना , आरक्षणों में बैक लाग व्यवस्था लागू करने एवं मंडल आयोग की अनुसंशाए को सभी मांगों को पूरा करने को लेकर कल शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल विशाल जन प्रदर्शन की तैयारी को लेकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जाति जनगणना आंदोलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिए।

जिसमें सभी जाति के लोग पिछड़ा,अति पिछड़ा, दलित, महादलित , गरीब, मजदूर,दबे कुचलों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भागलपुर स्टेशन चौक से दिन के 12:00 बजे से विशाल जन प्रदर्शन करते हुए मुख्य बाजार होते हुए वेराइटी चौक, खलीफा बाग चौंक, घंटाघर चौक, बड़ी पोस्ट आफिस चौक होते हुए  जिला मुख्यालय कचहरी चौक तक जाएगी।

उसके बाद जाति जनगणना, आरक्षणों में बैक लाग व्यवस्था लागू करना एवं मंडल आयोग की अनुसंशाए की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जिला कलेक्टर के द्वारा स्मार पत्र सौंपा जाएगा।

जिसमें राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने आवाह्न किया है राष्ट्रीय जनता दल के जिला कोर कमिटी, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला सचिव, सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के जिला कमिटी सभी पंचायत अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के सभी सम्मानित कार्यकर्ता गण सादर आमंत्रित हैं।

आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रिंसिपल सलाह उद्दीन, बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव सुनिल सिंह, प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु,राजद नेता मोहम्मद समीम, महोम्मद उस्मान, मास्टर सलाह उद्दीन, राजद नेत्री सेनाली सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दिवाकर कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष साहेब उद्दीन, जिला महासचिव रितेश मेहता, जिला सचिव योगेन्द्र सिंह, बिनोद मंडल, गुंजन यादव, एवं राजद जिला मिडिया प्रभारी मणजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।


 चंद्रशेखर प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मारवाड़ी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिरुद्ध कुमार महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर कृष्ण चंद्र झा एवं एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आशीष कुमार मिश्रा एनसीसी कमांडेंट राजेश नंदन के द्वारा किया गया शिविर का संचालन एनएसएस ग्रुप लीडर मृत्युंजय सिंह एवं केयर इंडिया के रितेश कुमार सिन्हा जी के द्वारा किया गया शिविर में कुल 110 लोगों ने कोविशिल्ड टीका का पहला खुराक एवं दूसरा खुराक लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सानू प्रिया विशाल कुमार इत्यादि स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया. 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 टीएमबीयू और बीएयू सबौर ने एमओयू पर किया हस्ताक्षर।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी  सबौर (बीएयू) के साथ एमओयू पर गुरुवार को हस्ताक्षर किया।

दोनों विश्ववविद्यालयों के कुलपति और रजिस्ट्रार सहित अधिकारियों की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर हुआ।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और बीएयू के कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने इस महत्वपूर्ण एमओयू पर अपनी सहमति दी।

दोनों ही विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू के माध्यम से फैकल्टी टीचिंग, रिसर्च और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर जोर दिया गया। इसके तहत दोनों ही यूनिवर्सिटी के बीच सामान्य शिक्षण, रिसर्च इंटेरेस्ट और अलाइड गतिविधियों पर बल देने की बात हुई। साथ ही स्टूडेंट्स टीचिंग और क्वालिटी पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च पर सहमति बनी।

इसके माध्यम से कृषि अनुसंधान पर जोर और किसानों को तकनीक का हस्तांतरण किया जाएगा। दोनों ही विश्वविद्यालयों के बीच संयुक्त रूप से टीचिंग और रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा।

एमओयू के तहत कुल 8 अनुच्छेदों (आर्टिकल) पर दोनों ही विश्वविद्यालयों के बीच सहमति बनी। जिनमें रिसर्च कॉलोबोरेशन, लेबोरेटरी फैसिलिटी को साझा करना, फैकल्टी कॉलोबोरेशन, मैनेजमेंट, सूचना का आदान-प्रदान, सामान्य प्रावधान, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, नामांकन और शुल्क सम्बन्धी कॉलोबोरेशन और टेक्नोलॉजी का हस्तांतरण शामिल है।

    एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद दोनों विश्वविद्यालयों  से आये शिक्षकों और अधिकारियों ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू पर हस्ताक्षर से टीचिंग और रिसर्च को प्रोत्साहन मिलेगा। क्वालिटी एडुकेशन के मामले में यह एमओयू मील का पत्थर साबित होगा। आज का दिन दोनों ही विश्वविद्यालयों के लिए काफी ऐतिहासिक साबित होगा। जब दो स्थानीय उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच एमओयू की दिशा में सार्थक पहल हुई है। टीएमबीयू के लिए यह गौरव का दिन है। एमओयू पर हस्ताक्षर होने से शिक्षण और शोध को नए आयाम का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस पहल से रिसर्च की गुणवत्ता बढ़ेगी।

दोनों ही विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार ने एमओयू से सम्बंधित कागजी कार्रवाई पूरी की।

इस मौके पर टीएमबीयू की ओर से कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव, डीन साइंस सह डीन एकेडमिक्स प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, पीजी बॉटनी विभाग के शिक्षक डॉ एचके चौरसिया, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर आदि उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मेहरमा थाना क्षेत्र में खूब फल-फूल रहा महुआ शराब का कारोबार ...



गोड्डा ब्यूरो  रिपोर्ट


गोड्डा:गोड्डा जिले से महज पच्चास किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेहरमा थाना इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं बताया जा रहा है कि  थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के समीप जोका मोड़ पर इन दिनों शराबियो का कहर बरप रहा है सूत्रों की माने तो मेहरमा थाना प्रभारी को इस शराबियो के काले करतूतों के बारे में कई बार सूचना दी गई इसके बावजूद मेहरमा थाना प्रभारी कड़ी निंद की गोलियाँ लेकर मूकदर्शक बनकर बैठी है बताया जाता है कि दिग्घी के जोका मोड़ समेत धमड़ी में आधे गांव व अन्य गांवो में महुआ जावा शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है कुछ थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का मानना है कि मेहरमा पुलिस प्रशासन सबकुछ देखते हुए मूकदर्शक बनकर बैठी है इधर दिग्घी गांव के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मेहरमा पुलिस पिरोजपुर-भगैया मुख्यमार्ग सड़क  में पेट्रोलिंग करते समय कई बार इन शराबियों को देखा है लेकिन देखकर नजरअंदाज किया है हालांकि इन मामलों पर देखकर नजरअंदाज करना कई तरह के सवालिया निशान खड़ा करती है सवालिया निशान में सवाल यह भी सवाल आता है कि क्या मेहरमा पुलिस शराबियों को महुआ जावा शराब पीने की खुली छूट दी है या मेहरमा पुलिस समय के आभाव में कार्रवाही नही कर पाती है हालांकि दो दिन पूर्व महगामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी को मामले की जानकारी दी गई हैं लेकिन कार्रवाही में अभी तक कोई पहल नही दिखी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज भागलपुर स्टेशन चौक पर नगर कांग्रेस कमेटी मध्य के तत्वाधान में सौरभ पारीख की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम किया गया!! कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष प्रवेश जमाल जी ने किया! श्री जमाल ने कहा कि देश की राजधानी में 9 साल की बच्ची से रेप की घटना बहुत ही दुखद है उस दरिंदों को फांसी की सजा होनी चाहिए!! गृह मंत्री अमित शाह जी इस मुद्दे पर चुप रहना और शर्मिंदा को दर्शाता है!! भाजपा की सरकार को अभिलंब दोषी को फांसी की सजा मुकर्रर करनी चाहिए!! अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जन आंदोलन कर सरकार को दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य करेंगे! कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विपिन बिहारी यादव, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूजा शाह, प्रदेश प्रतिनिधि अभिषेक चौबे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश शाह नगर कमेटी के अध्यक्ष सौरभ पारीख उपाध्यक्ष मुजफ्फर अहमद ,रविंद्र नाथ यादव, विवेक जैन ओम प्रकाश उपाध्याय ,सोइन अंसारी अभिमन्यु यादव, ललन कुमार ,गौरव जैन टीटू चौधरी, गोलू खान ,शुभम यादव, पीयूष सिंह आचार्य दीपक कुमार सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुंगेर भागलपुर रेलवे स्टेशन को फोन पर धमकी कर उड़ाने वाले नक्सली गिरफ्तार


मुंगेर भागलपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले नकली नंदन मंडल एसटीएफ एसपी अभियान की टीम ने आज बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैया बाद से गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार नक्सली के पास एक पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और लेटर पैड बरामद किया गया वहीं एसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि नकली नंदन मंडल के निशानदेही पर ऋषि कुंड जंगल से एक रैली को बरामद किया गया थैले में एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस और लेटर पैड बरामद किया गया एडिशनल एसपी ने बताया कि नंदन मंडल कई घटनाओं को अंजाम देने वाला था जैसे मुंगेर जिला जमालपुर सुरंग भागलपुर सुरंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था वही नक्सली नंदन मंडल ने बताया कि हम लगभग 2 साल से नक्सली संगठन से जुड़े हैं.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गांजा तस्करों पर कटिहार पुलिस की बढ़ी दबिश


कुरसेला /(कटिहार) : पुलिस की चौकसी ने एक बार फिर कटिहार में तस्करों को अपने मनसूबे में कामयाब होने से रोक लिया। गांजा खरीद बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कुरसेला थानाक्षेत्र के नवाबगंज बासा टोला में छापेमारी कर विकास कुमार मंडल से 3 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इस कड़ी में पुलिस ने खरीद बिक्री करते 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

पड़ोसी देश के साथ अन्य राज्यों से गांजा लाकर बिहार के जिलों में करते थे खपत

6 बोरों में बरामद 30 पैकेट गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात की गई कार्रवाई में जो बात सामने आयी है उससे पता चला है कि ये तस्कर त्रिपुरा, मिजोरम, नेपाल आदि जगहों से गांजा को ट्रक व लग्जरी वाहनों में लाद कर बंगाल के रास्ते कुरसेला के नवाबगंज गांव लाते हैं। और इसकी खपत के लिए यहां से अन्य जिलों में भेज देते हैं।

तीन जिलों के सात तस्करों से गांजे के साथ लग्जरी कार, बाइक और 5 मोबाइल भी हुआ जब्त

गिरफ्तार तस्करों में पुर्णिया जिला के टीकापट्टी थानाक्षेत्र के सिमडा गांव के मनोज यादव एवं रूपेश यादव, भागलपुर जिला के गोपालपुर थानाक्षेत्र के लतरा निवासी रोहित कुमार, कटिहार जिला के नगर थाना क्षेत्र का खेलन पोद्दार एवं कुरसेला थानाक्षेत्र के नवाबगंज का विकास कुमार मंडल, मनीष कुमार, पंकज कुमार उर्फ जोन्टी शामिल हैं। तस्करों के पास से पुलिस ने गांजा के साथ 1 लग्जरी कार, 2 बाइक और 5 मोबाइल जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पुछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। संभावना जतायी जा रही है कि छापेमारी में और कई तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है।

एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा, टीम बनाकर की गई कार्रवाई



एसपी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 3 अगस्त को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुरसेला थानाक्षेत्र के नवाबगंज बासा टोला में विकास कुमार मंडल द्वारा गांजा की बड़ी खेप की डील की जा रही है, जिसमें खरीद बिक्री के लिये कई व्यापारी जुटे हुये हैं। सूचना के आलोक में परीक्षमान डीएसपी आफाक अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कुरसेला, कोढ़ा और पोठिया ओपी पुलिस द्वारा नवाबगंज बासा टोला में छापेमारी की गयी। जिसमें कुल 298 किलो गांजा बरामद किया गया। साथ ही एक लग्जरी कार दो बाइक 5 मोबाइल के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि कुरसेला थानाक्षेत्र के स्टेट हाइवे पर नवाबगंज के समीप पूर्व में भी भारी मात्रा में कई बार गांजे की खेप पकड़ी गयी है, जिसमें कई तस्करों की गिरफ्तारी भी हुयी, लेकिन गांजा तस्करी के कारोबार पर विराम नहीं लग सका। बहरहाल अचानक इस तरह की पुलिसया कार्रवाई होने से गांजा तस्करी करने वालों में खलबली मचा हुआ है। छापामारी अभियान में प्ररीक्षमान डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस शामिल थी। जिसमें कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, पोठिया ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कुरसेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एस आई नवनीत कुमार, नन्हे दुबे के साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 05 अगस्त 2021 दिन गुरुवार को।

आगामी 07 अगस्त 2021 दिन शनिवार को होने वाले जाति जनगणना, आरक्षणों में बैक लाग व्यवस्था लागू करना एवं मंडल आयोग की अनुसंशाए की सभी मांगों को पूरा करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल परिवार के द्वारा विशाल जन आंदोलन की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल का एकदिवसीय बैठक जिला कार्यालय एम एस पैट्रोल पम्प के (बगल) खिरिबांध में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी जी थे।

बैठक का संचालन जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा ने ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने कहा ये जो केन्द्र एवं राज्य सरकार की जो दोहरी नीति है राज्य की बातें केन्द्र सरकार नहीं सुनते और दूसरी तरफ केन्द्र एवं राज्य डबल इंजन की सरकार चला रहे हैं जाति जनगणना के मुद्दों पर सवाल उठाते हुए राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने कहा जब 1872 में वायसराय लार्ड मारियो के शासनकाल में जाति जनगणना पारित हुआ 1881 में पहली जाति जनगणना हुआ था।

जिसके तर्ज पर हर 10 वर्षों में जाति जनगणना का प्रवधान हुआ था। जिसको पूरे भारत वर्ष में जाति जनगणना को लेकर जितनी जाति की अवादी उस हिसाब से उतनी उस जाति को उतनी हिस्सेदारी मिलें। आरक्षणों में बैक लाग व्यवस्था लागू की जाए एवं मंडल आयोग की अनुसंशाए की सभी मांगों को लेकर जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर आगामी 07 अगस्त दिन शनिवार को हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर सड़कों पर  विराट जन प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में आगामी 07 अगस्त जाति जनगणना की तैयारी को लेकर रणनीति पर चर्चा परिचर्चा हुई।

बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बब्लू सिद्दीकी, वरिष्ठ राजद नेता मोहम्मद समीम, महेंद्र महलदार, कैलाश यादव, विवेकानंद यादव, राजद नेता मोहम्मद उस्मान , जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज मोहम्मद मेराज, सबौर प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू यादव, पीरपैंती प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह, महानगर अध्यक्ष साहेब उद्दीन, अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष एजाज अंसारी, जिला महासचिव नवीन सिंह, मोहम्मद असलम खान,मोहम्मद इरशाद फतेहपुरी, सुमंत यादव, रितेश मेहता,राजद नेता भोला खान, राजद नेता अशोक राम,युवा राजद जिला महासचिव मोहम्मद अनवर, जिला सचिव राजेश यादव, रोहित यादव, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अजयुव, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष दिवाकर कुशवाहा, युवा राजद नेता बसारुल हक़,असफाक आलम, शहवाज खान,मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार, अल्पसंख्यक जिला प्रधान महासचिव मोहम्मद तालिम साहेब, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर यादव, कीड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उमर ताज, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष सबौर निर्मल मंडल, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज मोहम्मद मंजूर,  पंचायत अध्यक्ष चमकलाल यादव, डब्लू यादव, अरबिंद यादव,शुलभ कुमार, सच्चिदानंद चौधरी, अनवर आलम, युवा राजद जिला सचिव शुभम मंडल, धीरेन्द्र प्रसाद यादव, मुकेश ठाकुर, आदि मौजूद थे।

इसके साथ ही रालोसपा के दर्जनों कार्यकर्ता राजद में हुए शामिल को राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने राजद की सदस्यता दिलाकर संगठन में शामिल किए जैसे-

तपेश पंजियारा- जिला उपाध्यक्ष,नागेश्वर प्रसाद सिंह   निर्भय यादव- जिला सचिव, आदि को संगठन की मजबूती को लेकर राष्ट्रीय जनता दल में वरीयता दिए।

राजद जिला मिडिया प्रभारी मणजीत ठाकुर की रिपोर्ट।

निवेदक -

चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष 

राष्ट्रीय जनता दल 

भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चंद घंटों की बारिश में डूबा महंथ मनियारी पंचायत के वार्ड  12 ,जल जमाव के कारण हो रही काफी कठिनाई।



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत महंत मनियारी पंचायत के गांव में चंद घंटों की बारिश से महंत मनियारी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बारिश का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है जिसमें ग्रामीण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भोजन बनाने से लेकर माल मवेशी वगैरह को भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहां के स्थानीय  महिलाओं ने बताया कि हम लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस जलजमाव की समस्याओं को लेकर सूचना दिया लेकिन इस पर कोई भी जनप्रतिनिधि हमलोगों की परेशानी  सुनने को तैयार नहीं है हम लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बार-बार हम लोग जनप्रतिनिधियों को पानी निकलवाने का गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है ना अभी तक कोई देखने पहुंचे हैं ।पानी जमा हो जाने के कारण जहरीले सांप, कीड़े, मकोड़े, का भी हमेशा डर बना रहता है 



बाईट     ग्रामीण महिला वार्ड नं0  12


Read More»

thumbnail

आ गया गुंजन सिंह और स्वीटी छाबड़ा की फ़िल्म "9 एम एम पिस्टल" का विडियो सांग "जवानी बाटे कोरा" ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आ गया गुंजन सिंह और स्वीटी छाबड़ा की फ़िल्म "9 एम एम पिस्टल" का विडियो सांग "जवानी बाटे कोरा" ...




सुपरस्टार गुंजन सिंह और स्वीटी छाबड़ा का धमाकेदार विडियो सांग "जवानी बाटे कोरा" वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया गया है। गुंजन सिंह और भोजपुरी की फेमस अदाकारा स्वीटी छाबड़ा पर फ़िल्माया गया यह धांसू गाना भोजपुरी फिल्म 9 एम एम पिस्टल का सुपर रोमांटिक सांग है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।  इस सांग में जहाँ गुंजन सिंह कूल लग रहे हैं, वहीं स्वीटी छाबड़ा नीली रंग की साड़ी में बेहद ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं। गाने को एक कॉन्सेप्ट के साथ भव्य रूप से शूट किया गया है। इस गाने को गुंजन सिंह ने गाया है। 

लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=rJdiP66LKRU&pp=sAQA


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ इस गाने गुंजन सिंह और स्वीटी छाबड़ा की केमिस्ट्री बेहद स्वीट लग रही है।

नूतन फिल्म्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म 9 एम एम पिस्टल में पहली बार पॉपुलर सिनेतारिका स्वीटी छाबड़ा और गायक से नायक बने गुंजन सिंह एक साथ नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता डीके सिंह हैं। सह निर्माता संतोष सागर व अभिजीत विश्वास हैं। निर्देशक मेराज खान है। लेखक नन्हे पांडेय ने उम्दा लेखन किया है। संगीतकार अविनाश झा घुंघरू व अनुज तिवारी ने गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विवेक गाजीपुरी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। छायांकन जहांगीर सैय्यद, नृत्य अन्थोनी, संजय कोर्बे, प्रवीण सेलार, मारधाड़ फिरोज खान का है। मार्केटिंग हेड विजय यादव और पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार गुंजन सिंह, स्वीटी छाबड़ा, प्रकाश सिन्हा, प्रिया सिंह, अंजली सिंह, कुणाल सिंह, संतोष सागर, संजय पांडेय, रंजीत सिंह, बृजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, श्रेया मिश्रा, कोकिला यादव, रागिनी प्रजापति, प्रेम आदि हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

पवन सिंह स्टारर फ़िल्म ”धर्मा” के सेट पर राज जायसवाल का जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया गया ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पवन सिंह स्टारर फ़िल्म ”धर्मा” के सेट पर राज जायसवाल का जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया गया ...



म्यूजिक कम्पनी “डीआरजे रिकॉर्ड्स” के एमडी व फ़िल्म निर्माता राज जायसवाल का जन्मदिन पावर स्टार पवन सिंह अभिनीत फ़िल्म ”धर्मा” के सेट पर केक काटकर सादगीपूर्ण मनाया गया। टीम के सभी लोगो ने उन्हें बधाई दी और उनके जीवन मे आने वाली खुशियों के लिए प्रार्थना भी की।

उनके जन्मदिन पर बधाई देने वाले का तांता सुबह से ही लगा रहा। उन्हें चाहने वालों ने फोन व मैसेज के द्वारा भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

राज जायसवाल ने सभी लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे लिए यह जन्मदिन एक यादगार पल की तरह रह जायेगा।

आपको बता दें कि पवन सिंह की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फ़िल्म धर्मा को राज जायसवाल प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फ़िल्म में पवन सिंह बतौर नायक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग आजकल उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, अयोध्या, गोंडा और आसपास के इलाकों के रमणीय स्थानों पे की जा रही है। फ़िल्म धर्मा की कहानी काफी डिफ्रेंट है और भोजपुरी दर्शकों की पसन्द का ख्याल रखते हुए इसका लेखन किया गया है। धर्मा में पवन सिंह का बेहद दमदार और चुनौतीपूर्ण रोल है जिसको लेकर उनके फैन्स बेहद उत्साहित हैं। 

भोजपुरी फिल्म धर्मा में पवन सिंह एक पॉवर पैक्ड अवतार में दिखने वाले है। इस फ़िल्म में पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी दिखाई देने वाली है, जिनकी कैमिस्ट्री दर्शकों को रिझाएगी। इस फ़िल्म के निर्माता डीआरजे रिकॉर्ड्स के ओनर राज जायसवाल हैं। निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। लेखक सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव हैं, जो इस फिल्म से बतौर एक्टर अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

फ़िल्म 'तुम जो मिल गए हो' से एक बार फिर साथ नज़र आएंगे प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार ..... ------------

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म 'तुम जो मिल गए हो' से एक बार फिर साथ नज़र आएंगे प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार .....

------------


-------------------------------------------------------

फ़िल्म अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार एक बार फिर से साथ आने वाले हैं। दोनों की नई आने वाली फिल्म का नाम 'तुम जो मिल गए हो' है और इस फ़िल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी। इसकी जानकारी फ़िल्म के निर्माता दीपक भोजपुरिया ने दी। उन्होंने बताया कि यह एक रोमांटिक और पारिवारिक फ़िल्म होगी। इसके लिए फ़िल्म के हीरो प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार को हमने साइन किया है। 


आपको बता दें कि फ़िल्म का निर्माण डीएलजी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है और इसके निर्देशक अजय कुमार हैं, जो एक सुलझे हुए फ़िल्म निर्देशक  हैं। वे फ़िलहाल इस फ़िल्म के गाने और पटकथा पर काम कर रहे हैं। उन्हें फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वे इस फ़िल्म पर काफी मेहनत कर रहे हैं। अजय की खास बात ये है कि वे अपने काम को पूरी तन्मयता के साथ करते हैं और उनके काम मे परफेक्शन दिखता है। 

 इस फ़िल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं, जो कई सफल फिल्में लिख चुके हैं। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top