अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण के पश्चात बगैर किसी आधार व मानक का निर्धारण किए दुर्भावना से प्रेरित होकर मनमाने तरीके से किए गए स्थानांतरण तथा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पूर्व में ही अतिथि शिक्षकों से अतिथि शिक्षक के अतिरिक्त कहीं अन्यत्र किसी सरकारी / अर्द्ध सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं रहने सम्बन्धी महाविद्यालय प्राचार्य से अग्रसारित परिवचन (अंडरटेकिंग) लिए जाने के बावजूद बस प्रताड़ित करने की मंशा से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुनः प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र बनवाकर देने सम्बन्धी तुगलकी फरमान जारी किए जाने के विरुद्ध टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ द्वारा टीएमबीयू परिसर स्थित धरना स्थल पर संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया । धरना कार्यक्रम का संचालन एसएसवी कॉलेज, कहलगाँव के अतिथि शिक्षक डॉ. आनन्द सौमित्र ने किया । धरना के पश्चात कुलपति की अनुपस्थिति में अतिथि शिक्षकों द्वारा उनके कार्यालय में मांगों से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया ।
धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरण तथा प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी से शपथ पत्र बनवाने के मामले में आवेदन देकर लगातार गुहार लगाने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांगों को पूरी करने के बजाय तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अतिथि शिक्षकों को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है । यदि अब भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम चरणबद्ध आन्दोलन प्रारम्भ करेंगे ।
अतिथि शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए धरना में उपस्थित जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के सीनेट सदस्य सरोज कुमार चौधरी ने कहा कि बगैर किसी आधार के कोरोना काल में अतिथि शिक्षकों का मनमाना स्थानांतरण कर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्णतः अवैधानिक तथा अमानवीय कार्य किया है । विश्वविद्यालय प्रशासन के इस शिक्षक विरोधी रवैये से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया जाएगा ।
डॉ. प्रदीप कुमार तथा डॉ. संजय कुमार सुमन ने कहा कि कुलसचिव द्वारा अपने दो-चार चहेतों को लाभ पहुँचाने के लिए मेधा तथा परफॉर्मेंस रिपोर्ट को दरकिनार कर मनमाने तरीके से स्थानांतरण करने का कार्य किया है । यह अत्यंत ही निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है ।
डॉ. सत्यम शरणम तथा डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलम्ब स्थानांतरण तथा शपथ पत्र मामले में पुनर्विचार करे ।
आज के धरना कार्यक्रम में डॉ. अमरेन्द्र कुमार, मो. अफसर अहमद, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अभिषेक आनन्द, डॉ. चन्दा कुमारी, डॉ. मोहिनी झा, डॉ गौरव कुमार, डॉ कुन्दन कुमार दुबे, डॉ. सुनील कुमार सिंह, स्वीटी कुमारी, डॉ. बीवी नूरजहाँ, डॉ. आरती वर्मा, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. फरहत जहाँ, डॉ. तूलिका कुमारी, डॉ. टीना ट्विंकल, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. आदित्य नारायण, डॉ. विष्णुदेव दास, डॉ. अनुज रानी तथा डॉ. करिश्मा कुमारी समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक शामिल थे ।
भवदीय ⤵️
डॉ. आनन्द आजाद
अध्यक्ष, अतिथि शिक्षक संघ,
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर ।


0 comments: