मेहरमा थाना क्षेत्र में खूब फल-फूल रहा महुआ शराब का कारोबार ...
गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट
गोड्डा:गोड्डा जिले से महज पच्चास किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेहरमा थाना इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के समीप जोका मोड़ पर इन दिनों शराबियो का कहर बरप रहा है सूत्रों की माने तो मेहरमा थाना प्रभारी को इस शराबियो के काले करतूतों के बारे में कई बार सूचना दी गई इसके बावजूद मेहरमा थाना प्रभारी कड़ी निंद की गोलियाँ लेकर मूकदर्शक बनकर बैठी है बताया जाता है कि दिग्घी के जोका मोड़ समेत धमड़ी में आधे गांव व अन्य गांवो में महुआ जावा शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है कुछ थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का मानना है कि मेहरमा पुलिस प्रशासन सबकुछ देखते हुए मूकदर्शक बनकर बैठी है इधर दिग्घी गांव के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मेहरमा पुलिस पिरोजपुर-भगैया मुख्यमार्ग सड़क में पेट्रोलिंग करते समय कई बार इन शराबियों को देखा है लेकिन देखकर नजरअंदाज किया है हालांकि इन मामलों पर देखकर नजरअंदाज करना कई तरह के सवालिया निशान खड़ा करती है सवालिया निशान में सवाल यह भी सवाल आता है कि क्या मेहरमा पुलिस शराबियों को महुआ जावा शराब पीने की खुली छूट दी है या मेहरमा पुलिस समय के आभाव में कार्रवाही नही कर पाती है हालांकि दो दिन पूर्व महगामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी को मामले की जानकारी दी गई हैं लेकिन कार्रवाही में अभी तक कोई पहल नही दिखी है।


0 comments: