गांजा तस्करों पर कटिहार पुलिस की बढ़ी दबिश
कुरसेला /(कटिहार) : पुलिस की चौकसी ने एक बार फिर कटिहार में तस्करों को अपने मनसूबे में कामयाब होने से रोक लिया। गांजा खरीद बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कुरसेला थानाक्षेत्र के नवाबगंज बासा टोला में छापेमारी कर विकास कुमार मंडल से 3 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इस कड़ी में पुलिस ने खरीद बिक्री करते 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पड़ोसी देश के साथ अन्य राज्यों से गांजा लाकर बिहार के जिलों में करते थे खपत
6 बोरों में बरामद 30 पैकेट गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात की गई कार्रवाई में जो बात सामने आयी है उससे पता चला है कि ये तस्कर त्रिपुरा, मिजोरम, नेपाल आदि जगहों से गांजा को ट्रक व लग्जरी वाहनों में लाद कर बंगाल के रास्ते कुरसेला के नवाबगंज गांव लाते हैं। और इसकी खपत के लिए यहां से अन्य जिलों में भेज देते हैं।
तीन जिलों के सात तस्करों से गांजे के साथ लग्जरी कार, बाइक और 5 मोबाइल भी हुआ जब्त
गिरफ्तार तस्करों में पुर्णिया जिला के टीकापट्टी थानाक्षेत्र के सिमडा गांव के मनोज यादव एवं रूपेश यादव, भागलपुर जिला के गोपालपुर थानाक्षेत्र के लतरा निवासी रोहित कुमार, कटिहार जिला के नगर थाना क्षेत्र का खेलन पोद्दार एवं कुरसेला थानाक्षेत्र के नवाबगंज का विकास कुमार मंडल, मनीष कुमार, पंकज कुमार उर्फ जोन्टी शामिल हैं। तस्करों के पास से पुलिस ने गांजा के साथ 1 लग्जरी कार, 2 बाइक और 5 मोबाइल जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पुछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। संभावना जतायी जा रही है कि छापेमारी में और कई तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है।
एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा, टीम बनाकर की गई कार्रवाई
एसपी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 3 अगस्त को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुरसेला थानाक्षेत्र के नवाबगंज बासा टोला में विकास कुमार मंडल द्वारा गांजा की बड़ी खेप की डील की जा रही है, जिसमें खरीद बिक्री के लिये कई व्यापारी जुटे हुये हैं। सूचना के आलोक में परीक्षमान डीएसपी आफाक अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें कुरसेला, कोढ़ा और पोठिया ओपी पुलिस द्वारा नवाबगंज बासा टोला में छापेमारी की गयी। जिसमें कुल 298 किलो गांजा बरामद किया गया। साथ ही एक लग्जरी कार दो बाइक 5 मोबाइल के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि कुरसेला थानाक्षेत्र के स्टेट हाइवे पर नवाबगंज के समीप पूर्व में भी भारी मात्रा में कई बार गांजे की खेप पकड़ी गयी है, जिसमें कई तस्करों की गिरफ्तारी भी हुयी, लेकिन गांजा तस्करी के कारोबार पर विराम नहीं लग सका। बहरहाल अचानक इस तरह की पुलिसया कार्रवाई होने से गांजा तस्करी करने वालों में खलबली मचा हुआ है। छापामारी अभियान में प्ररीक्षमान डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस शामिल थी। जिसमें कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, पोठिया ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कुरसेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एस आई नवनीत कुमार, नन्हे दुबे के साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।


0 comments: