thumbnail

मुंबई में वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क को बाज़ार में उतारने के साथ सारदा डेयरी ने अपनी उपस्थिति का विस्तार किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुंबई में वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क को बाज़ार में उतारने के साथ सारदा डेयरी ने अपनी उपस्थिति का विस्तार किया .....



सेहत के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम गुणवत्ता वाला, शुद्ध, स्वस्थ गाय का दूध


मुंबई, 8 जुलाई 2021: भारत के एक सबसे बड़े एकीकृत डेयरी फार्म, सारदा डेयरी एंड फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एस.डी.एफ.पी.एल.) ने आज मुंबई में अपने वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क की पेशकश के साथ अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करने की घोषणा की। दूध निकालने से लेकर पैकेजिंग तक - इंसानी हाथों से बिल्कुल भी न छुआ गया गाय का यह प्रीमियम दूध, मुंबई शहर में 500 मिलीलीटर के पाउच में उपलब्ध होगा। वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क की प्रस्तुति उपभोक्ताओं को ताज़ा और स्वाद में बेहतर शुद्ध और स्वच्छ उत्पाद प्रदान करने के कंपनी के प्रयासों करने की दिशा में एक और कदम है। एस.डी.एफ.पी.एल. का वचन ब्रांड का दूध और डेयरी उत्पाद इस समय देश के 10 राज्यों के 74 से अधिक शहरों में उपलब्ध हैं।


इस पेशकश पर बोलते हुए, श्री पंकज सारदा, संयुक्त प्रबंध निदेशक, सारदा ग्रुप ने कहा, “मुंबई में वचन फार्म क्लासिक्स काउ मिल्क का बाज़ार में उतारा जाना अपने समझदारी से भरपूर ग्राहकों को एक बेहतर, उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध, सेहतमंद और स्वाद में सर्वोच्च उत्पाद प्रदान करने के हमारे प्रयासों के संदर्भ में एक और मील का पत्थर है। दूध निकालने और उसे प्रसंस्कृत करने की अत्याधुनिक यूरोपीय टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हमारे डेयरी फार्म के अंतर्राष्ट्रीय तौर-तरीके एक अत्यधिक स्वच्छ 'हाथों से अनछूई' दूध निकालने की प्रक्रिया सुनिश्चित करती हैं जो हमारी 7 परतों वाली यू.एच.टी. पैकेजिंग के साथ इसका संदूषण-रहित होना सुनिश्चित करती है, और दूध की शुद्धता को बनाए रखती है। इस पैकेजिंग के साथ दूध को भंडार में रखना आसान बन जाता है क्योंकि इसमें रेफ्रिजरेशन की आवश्यकता नहीं होती है और यह 90 दिनों के शेल्फ लाइफ के साथ आता है। इस पेशकश के माध्यम से, हम मुंबई के बाज़ार में अपनी उत्पाद श्रृंखला का और विस्तार करना चाहते हैं और अपने ग्राहकों को एक स्वस्थ, पौष्टिक उत्पाद तक पहुँच प्रदान करना चाहते हैं।


वचन फार्म क्लासिक्स एक ही स्रोत से प्राप्त किया जानेवाला दूध है, जिसका मतलब है कि यह पूरी तरह से एस.डी.एफ.पी.एल. के फार्म से लाया जाता है। अच्छी नस्ल की 2000 से अधिक गायों को प्रतिदिन विशेष तौर पर उगाए गए बेहतरीन मक्का, सोया और चोकर के साथ नियोजित तरीके से भोजन खिलाया जाता है और सुयोग्य पशु चिकित्सकों द्वारा उनका ध्यान. 

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत शुद्ध परिवारिक भोजपुरी फ़िल्म "माई बाबूजी के आशीर्वाद" का ट्रेलर कल 9 जुलाई को सुबह 6 बजे होगा रिलीज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत शुद्ध परिवारिक भोजपुरी फ़िल्म "माई बाबूजी के आशीर्वाद" का ट्रेलर कल 9 जुलाई को सुबह 6 बजे होगा रिलीज ....



प्रदीप पांडेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल यादव और अवधेश मिश्रा स्टारर फिल्म का धांसू पोस्टर सोशल मीडिया पे हुआ वायरल




भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी म्यूज़िक और फ़िल्म निर्माण कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के ओनर रत्नाकर कुमार प्रस्तुत शुद्ध परिवारिक भोजपुरी फ़िल्म "माई बाबूजी के आशीर्वाद" का ऑफिसियल ट्रेलर कल 9 जुलाई को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के यूट्यूब चैनल पर जारी किया जाएगा। प्रदीप पांडेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल यादव और अवधेश मिश्रा स्टारर इस अपकमिंग भोजपुरी फिल्म का एक धांसू पोस्टर सोशल मीडिया पे शेयर किया गया है जो वायरल हो रहा है। पोस्टर में प्रदीप पांडेय चिन्टू अपने हाथों में दो चप्पल लिए हुए हैं, एक लेडीज चप्पल है और एक जेंट्स चप्पल। पोस्टर में वह ऐसे दिख रहे हैं जैसे उन्हें किसी बात का अफसोस है अब यह तो कल सुबह ट्रेलर देखकर पता चलेगा कि फ़िल्म की कहानी किस ओर जाती है मगर यह फैमिली ड्रामा लग रही है।

वर्ल्डवाइड फ़िल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता है प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक है रफीक लतीफ शेख।  

"माई बाबू जी के आशीर्वाद" एक सम्पूर्ण पारिवारिक परिवेश की कहानी बयां करती है। अपने नाम के मुताबिक यह एक साफ सुथरी मनोरंजक फ़िल्म है।  फ़िल्म की कहानी इसका प्लस पॉइन्ट है जिसमें एक मैसेज भी है। जीवन मे माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करना कितना जरूरी और अहम होता है फ़िल्म की वन लाइन स्टोरी इसी बात के इर्दगिर्द घूमती है। प्रदीप पांडेय चिन्टू का रोल और उन का लुक काफी डिफरेंट है। फ़िल्म में चिन्टू, संचिता बनर्जी और काजल यादव की तिकड़ी दिखने वाली है। 

आपको बता दें कि फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर रफ़ीक लतीफ शेख ने संभाली है जो भोजपुरी सिनेमा के विख्यात डीओपी है उनके निर्देशन में बनी यह पहली फ़िल्म है। फ़िल्म के कथा पटकथा लेखक वीरू ठाकुर, डायलॉग राइटर के. मनोज सिंह, संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार राजकुमार आर पांडेय, आज़ाद सिंह, संतोष पूरी, ज़ाहिद अख्तर हैं। 

फ़िल्म के डीओपी रज़्ज़ाक-आसिफ, फाइट मास्टर दिलीप यादव, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, राम देवन, संजय कोर्बे, एडिटर संतोष हरावडे हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी, प्रोडक्शन मैनेजर कमल यादव, ड्रेस डिज़ाइनर बादशाह खान हैं।फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रदीप पांडेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल यादव, अवधेश मिश्रा, सुधा झा,  अनिता रावत व अन्य।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी प्रत्याशी रेखा यादव ने मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी प्रत्याशी रेखा यादव ने मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया ....



मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी रेखा यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया


फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी और मड़ियाहूं से ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी रेखा यादव ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। पर्चा दाखिल करते समय उन्हें बहुत से लोगों का सपोर्ट मिला है। मतदान करने की समय 10 जुलाई सुबह 11 बजे से है। उसी दिन परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

विदित हो कि फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ समाज सेवा भी करते रहते हैं। उम्मीद की जाती है कि उनकी पत्नी रेखा यादव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगी। 

बता दें कि समाज सेविका रेखा यादव श्री बाबा यादव (जिला पंचायत सदस्य) की भयहु हैं। जौनपुर के मड़ियाहूं ब्लॉक ग्रामीण विकास के लिए काफी प्रयासरत हैं। वे गांव की महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु भी कार्यरत हैं। आपको बता दें कि हाल ही में फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण बाबा विधान सभा वार्ड नम्बर 48 से 9 हजार वोट से विजयी हुए हैं।

प्रेम नारायण बाबा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी रेखा यादव को वोट देकर जीत दिलाएं। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि रेखा यादव सभी की उम्मीदों पर पूरा उतरने का प्रयास करेंगी और क्षेत्र में विकास काफी काम करके दिखाएंगी।

फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव ने कहा कि रेखा यादव की क्षेत्र में लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। उनकी शोहरत यही दर्शाती है कि वो सभी का दुःख दर्द समझती हैं। ग्रामीण महिलाओं की परेशानियों को दूर करना चाहती हैं। उनका स्वभाव लोगों को पसन्द है और इसी प्यार और विश्वास की वजह से वह विजयी बनने के लायक है। मतदाता उन्हें एक मौका दें, वह गांव के विकास और ब्लॉक की तरक्की के लिए अग्रसर रहेंगी।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भा


गलपुर, उर्दू बाजार (दुर्गा मंदिर के निकट) ए-स्टार कोचिंग सेंटर का शुभारंभ भागलपुर के लोकप्रिय समाजसेवी संजीव सुमन (अध्यक्ष, नव सृजन संघर्ष समिति) के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके भागलपुर लोकसभा प्रभारी सुबराज सिंह, विधानसभा प्रभारी सुनील झा सहित कोचिंग संचालक सिट्टू राजबब्बर सिंह एवं सोनू राज तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.!

इस संस्थान की खास बातें; जिन बच्चे का माँ-बाप इस दुनिया मे नहीं है वैसे विधायर्थियों को कोचिंग की ओर से ऑनलाइन/ऑफलाइन साइंस की शिक्षा मुप्त दी जाएगी.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड में अनलॉक-5 की मियाद सात जुलाई को खत्‍म हो रही है। उम्‍मीद है कि हेमंत सोरेन सरकार अनलॉक-6 की गाइडलाइंस पर विचार विमर्श कर आज नए दिशा-निर्देश जारी कर सकती है। झारखंड में कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनज़र अनलॉक-6 में शिक्षण संस्‍थान, कोचिंग संस्‍थान और मंदिरों को भी कुछ शर्तों के साथ खोले जाने की उम्‍मीद की जा रही है।

झारखंड में कारोना के मामलों में तेजी के बीच 24 अप्रैल को स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह सुरक्षा के रूप में मिनी लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी। कोरोना मामलों में कमी के साथ तीन जुन को सरकार ने छूट देने की शुरुआत की। अब तक अनलॉक के पांच चरण लागू हो चुके हैं। इनमें बसों के संचालन, हाट-बाजार, मॉल-सिनेमा हॉल खोलने, पार्क, रेस्‍टोरेंट आदि के संचालन की इजाजत दी जा चुकी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 B.Ed Admission 2021: कोरोना के खतरे को देखते हुए झारखंड सरकार ने BEd महाविद्यालयों में वर्तमान सेशन (2021-23) में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम रद्द करने का फैसला लिया है. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि ग्रेजुएशन के मार्क्‍स के आधार पर ही उम्‍मीदवारों को BEd महाविद्यालयों में एडमिशन दिया जाएगा.

एजेंसी के अनुसार, कोरोना महामारी को देखते हुए NCTE-2014 के नियमों के तहत मान्‍यताप्राप्‍त BEd महाविद्यालयों में सत्र 2021-23 के लिए छात्रों का एनरोलमेंट मेरिट लिस्‍ट के आधार पर करने का फैसला किया गया है. मेरिट लिस्‍ट तैयार करने और काउंसलिंग आयोजित करने का काम झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपटेटिव एग्‍जामिनेशन बोर्ड (JCECEB) को सौंपा गया है.

सरकार के प्रवक्‍ता ने बताया कि राज्‍य में एंट्रेंस एग्‍जाम आयोजित करना संभव नहीं हो जा रहा था. ऐसे में छात्रों की परेशानी को देखते हुए बगैर परीक्षा एडमिशन देने का फैसला किया गया है. छात्र लंबे समय से राज्‍य सरकार से प्रवेश परीक्षा के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी देने की मांग कर रहे थे. एडमिशन संबंधी सभी अपडेट अब JCECEB के माध्‍यम से जारी किए जाएंगे.

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये भी बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्‍य में हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट के एग्‍जाम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे. 10वीं का रिजल्‍ट 9वीं के मार्क्‍स के आधार पर तैयार होगा जबकि 12वीं का रिजल्‍ट 11वीं के मार्क्‍स के आधार पर तैयार किया जाएगा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित ट्रेजडी किंग अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, भागलपुर के कलाकारों में शोक की लहर


 भागलपुर से शैलेँद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



एंकर व्यू:---इमली का बूटा बेरी का पेड़, इमली खट्टी मीठे बेर ,इस जंगल में हम दो शेर ,चल घर जल्दी हो गई देर........ 

सचमुच यह गाना सुनते ही दिलीप कुमार  का चेहरा सामने दिखने लगता है। अब दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें हमेशा हम लोगों के साथ रहेगी। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ (युसूफ खान) का आज निधन हो गया। वह 98 साल के थे। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था और 7 जुलाई 2021 को उन्होंने अंतिम सांस ली। बताते चलें कि उनकी धर्मपत्नी सायरा बानो ने ट्वीट कर बताया था कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे । उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को मुगल ए आज़म, मधुमति, देवदास और गंगा जमुना जैसी बेहतरीन फिल्में दी और करीब 60 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है । हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार साहब के निधन का समाचार पूरे देश के लिए दुखद है ।बताते चलें कि वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे ।उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे कई नामी-गिरामी कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । प्रधानमंत्री मोदी ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा दिलीप कुमार हर हमेशा किंबदंती के रूप में याद किए जाएंगे, उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। बताते चलें कि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट दे रही थी ।उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, रिपोर्ट थी कि उनके लंग्स में फ्लोएड इकट्ठा था जिसके ट्रीटमेंट के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था इसके बाद 29 जून को कुछ दिक्कत महसूस होने पर उन्हें फिर से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया ।उनके ट्विटर अकाउंट पर हेल्थ अपडेट दिया गया था जिसमें हालत में सुधार बताई गई थी वही फिर सायरा बानो ने भी मीडिया से कहा कि उन्हें जल्द घर ले जाऊंगी लेकिन इस बार फैंस और करीबी की लाख दुआओं के बाद भी दिलीप साहब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि दिलीप कुमार ने फिल्म जगत के लिए जो दिया  हर पीढ़ी उन्हें याद करते रहेगी।

अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से पूरा भागलपुर कलाकार महकमा शांत हो गया है , अपने इस भागलपुर के कलाकारों में, रंगकर्मियों में उदासीनता छा गई है।भागलपुर के कई कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देते दिखे और काफी मायूस दिखे ।भागलपुर के कई कलाकारों का कहना था दिलीप  कुमार हमारे आदर्श थे ,इनके अभिनय से हमने बहुत कुछ सीखा वह सदैव हमें याद रहेंगे।


Read More»

thumbnail

बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का निधन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का निधन ....



हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। उन्हें पिछले महीने से ही सांस संबंधित समस्याएं बनी हुई थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यही पर 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली। दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं। सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं।

दिलीप कुमार की निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसर गया है। सेलेब्स सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।पिछले साल, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी। हालांकि, सायरा बानो ने बताया था कि दोनों भाइयों के निधन की खबर दिलीप साहब को नहीं दी गई थी। 


दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था। बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। एक्टर ने अपना नाम एक प्रोड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से लोग जानने लगे।


दिलीप कुमार की शुरुआती पढ़ाई नासिक में हुई। बाद में उन्होंने फिल्मों में अभिनय का फैसला किया और 1944 में रिलीज हुई फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया। शुरुआती फिल्में नहीं चलने के बाद अभिनेत्री नूर जहां के साथ उनकी जोड़ी हिट हो गई। फिल्म जुगनू दिलीप कुमार की पहली हिट फिल्म बनी। दिलीप साहब ने लगातार कई फिल्में हिट दी हैं। उनकी फिल्म मुगल-ए-आजम उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। अगस्त 1960 में रिलीज हुई यह फिल्म उस वक्त की सबसे महंगी लागत में बनने वाली फिल्म थी।दिलीप कुमार को आठ फिल्मफेयर अर्वाड मिल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के लिए दिलीप कुमार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। दिलीप कुमार को साल 1991 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। 1994 तें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। 2000 से 2006 तक वह राज्य सभा के सदस्य भी रहे। 1998 में वह पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किए गए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश 

जगत सिंह तोमर


जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को शिक्षकों का मजाक महंगा पड़ा  आखिर  मंत्री जी को शिक्षकों से क्षमा याचना मांगनी पड़ी शिक्षकों की दबाव नीति कारगर साबित हुई बैकफुट पर आए मंत्री जी बोले  मजाक किया था शब्द वापिस लेता हूं

हिमाचल प्रदेश में शिक्षक संगठनों की दबाव की रणनीति कारगर साबित हुई है। अध्यापक संगठनों की एकजुटता व आंदोलन की चेतावनी के बाद जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का बयान सामने आया है।

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वे तो मजाक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी वर्ग को आहत करना नही था।बल्कि वह मजाक कर रहे थे

बता दें कि बंजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा था कि कोरोना में सबसे अधिक मजे अध्यापकों ने लिए और वैक्सीन आते ही वे वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे पहले आगे आ गए।

ठाकुर महेंद्र सिंह के इस बयान पर शिक्षक समूह आहत हो गए। उन्होंने माफी ना मांगने पर प्रदेश भर में आंदोलन की धमकी  देने पर मंत्री जी ने अपने शब्द वापस ले लिए जिससे शिक्षकों का गुस्सा शांत हो गया है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



फोटो फैशन:- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने ईएसआईसी बिहटा एवं न्यू गार्डिनर अस्पताल में पौधारोपण कर कोविड टीकाकरण जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की।


- ईएसआईसी बिहटा अस्पताल परिसर का केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने किया निरीक्षण।


पटना, 6 जुलाई 2021


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर पटना से कोविड टीकाकरण जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की।


वे आगामी 3 दिनों तक आरा बक्सर के विभिन्न टीका केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए बैठक करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ टीकाकरण को लेकर समीक्षा करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे ने मंगलवार को ईएसआईसी  हॉस्पिटल एवं कॉलेज बिहटा का दौरा किया। हॉस्पिटल परिसर में पौधारोपण किया। परिसर का निरीक्षण किया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सरकारी स्तर पर सभी सहायता मुहैया कराई जा रही है। कोविड से संबंधित इलाज व ईएसआईसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने जानकारी प्राप्त की। मरीजो का हाल जान जाना। 


इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे पटना के न्यू गार्डिनर अस्पताल पहुंचे। टीकाकरण कराने आए लोगों को पुष्प भेंट की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण संजीवनी है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर महाटीकाकरण अभियान चल रहा है। इसे जन-जन तक पहुंचाना है। इसमें जो टीकाकरण करा चुके हैं, उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। अफवाहों से बचें, टीकाकरण खुद कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। इससे खुद की और अपने परिवार की रक्षा होती है। उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रदूषण से बचाने में वृक्ष की बहुत बड़ी भूमिका है। वृक्ष जीवनदायिनी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि पौधारोपण करें, उसे सुरक्षित रखें। ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ वातावरण हम सभी दे सकते


वेद प्रकाश, 

मीडिया प्रभारी,

श्री अश्विनी कुमार चौबे,

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री,भारत सरकार


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रोटरी विक्रमशिला, रोटरी विक्रमशिला पिंक एवं इनरव्हील विक्रमशिला प्रज्ञा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन



भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


 एंकर व्यू:---रोटरी विक्रमशीला , रोटरी विक्रमशीला पिंक एवं इनारवेल विक्रमशीला प्रज्ञा क्लब का संयुक्त इंस्टीट्यूशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. तीनों क्लब के सभी पदाधिकारियों  विक्रमशीला के  अध्यक्ष रोटीरियन अमित आनंद और सचिव रोटीरियन विजय आनंद , पिंक की अध्यक्षा रोटीरियन गायत्री सिंह, सचिव प्रीति पांडे एवं इनरव्हील विक्रमशीला प्रज्ञा क्लब की अध्यक्षा रोटीरियन सुधा पांडे एवं सचिव रोटीरियन अनीता अन्वर व रूपा रानी साह ने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार सम्भाला. 

रोटरी विक्रमशीला क्लब के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीन सिंह कुशवाहा ने सभी को नए रोटरी वर्ष में मिलजुलकर काम करने की सलाह एवं शुभकामनायें दी.  


कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष चंदना चौधरी ने  किया. 

मौके पर पूर्व अध्यक्ष चंदना चौधरी, किरण गोस्वामी, अंजना प्रकाश, अर्चना साह, अंजू  झुनझुनवाला, मृदुला घोष, रंजीता जैसवाल,  देबजानी सरकार, कमला साहू, राम विनोद सिंह आदि ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ठग युवक की जमकर धुनाई, कभी दिल्ली क्राइम विरोध मोर्चा का कर्मचारी तो कभी पत्रकार बता रहा था अपने आप को।


भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


एंकर :---भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट  के सिकंदरपुर में एक ठग की मोहल्ले वालों ने पोल में बांधकर जमकर पिटाई की। युवक राघवेंद्र कुमार रजक  अपने आप को दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोध मोर्चा का कार्ड लेकर महिलाओं को डरा धमका कर युवक मोहल्ले के कई घरों में घुसकर बंधन बैंक का कागजात जांच करने के नाम पर घर में घुसकर महिलाओं का फोटो खींच रहा था। इसी क्रम में मोहल्ले वालों को उस व्यक्ति पर शक हुआ और मुहल्ले वालों ने युवक को पकड़ा और बिजली के पोल में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। युवक अपने आप को दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का कर्मचारी बताकर लोगों को डरा कर घरों में घुसकर बैंक के पासबुक सहित अन्य जरूरी कागजातों की जांच करने को लेकर घर में घुसा था। घर में उस समय कोई पुरुष मौजूद नहीं थे और युवक महिलाओं को डरा धमका कर सभी कागजात निकलवा कर उसका फोटो खींच रहा था। वही युवक ने महिलाओं की भी तस्वीर उसने खींचनी शुरू कर दी। जिस पर महिलाओं को शक हुआ और उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। पूछताछ के दौरान युवक ठग निकला। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर मोहल्ले के ही पोल में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि यह युवक कभी अपने आप को दिल्ली क्राइम का सदस्य बताता है तो कभी अपने आप को प्रेस रिपोर्टर बता कर लोगों को ठगने का काम करता है। इसके द्वारा कई डीलरों को भी ठगने की बात सामने आ रही है। वही पुलिस ठग युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई है।

बाइट:-साबो देवी, गृहणी 

बाइट:-लाल मोहन शर्मा, एएसआई मोजाहिदपुर थाना


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



प्रकृति का मनुष्य के साथ अन्योन्याश्रय से संबंध है जो मां के गर्व से शुरू होकर मृत्यु तक हर–पल,हर– क्षण साथ निभाता है, इसलिए हम सभी को अपने सांसों के साथी वृक्षों की रक्षा व पौधारोपण करनी चाहिए।

 यह बातें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह ने कही।

वह बताई कि हम सभी लोग जिस प्रकार से अपने भौतिक सुखों को पूर्ति करने के लिए वृक्ष की कटाई करते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि इसी वृक्ष से निकली शीतल हवा हमारे लिए जीवनदायिनी हैं। इसलिए हम सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखनी चाहिए।

साथ ही वह कहीं की महिला मोर्चा की बहनों के साथ भागलपुर जिले में हम 5000 पौधा लगाएंगे।


   ज्ञात हो कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए जा रहे   वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आज  भागलपुर जिले के विभिन्न मंडलों में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया जबकि भागलपुर शहर में तिलकामांझी व खंजरपुर में पौधारोपण हुआ।

जिसमें जिले भर में आम, मोहग्नी, सागवान, जामुन, आवला, वर, पीपल, अमरूद, अशोका ,कटहल आदि के करीब 450 पौधे लगाए गए, वहीं भागलपुर शहर में करीब 90 पौधा जिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने लगाया।


पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी रोहित पाण्डेय, प्रणव दास,महिला मोर्चा महामंत्री अनामिका ठाकुर, डॉ अल्का चौधरी, उपाध्यक्ष बबीता मिश्रा, नारायण मिश्रा,प्रेमलता कुमारी, संगीता सिन्हा ,अंजलि घोष, भारतीय शाह, कविता पांडे, स्वीटी कुमारी,रजनी कुमारी, अरुण भगत, गुड्डू राय सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।

 इसके साथ विभिन्न मंडलों में मंडल अध्यक्ष संगीता सिन्हा, रीना कुमारी, प्रिया कुमारी, कल्याणी देवी, नूतन यादव, प्रीति कुमारी, सुप्रिया सिंह, के नेतृत्व में जिले के अन्य मंडलों में पौधारोपण किया गया।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top