भा
गलपुर, उर्दू बाजार (दुर्गा मंदिर के निकट) ए-स्टार कोचिंग सेंटर का शुभारंभ भागलपुर के लोकप्रिय समाजसेवी संजीव सुमन (अध्यक्ष, नव सृजन संघर्ष समिति) के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके भागलपुर लोकसभा प्रभारी सुबराज सिंह, विधानसभा प्रभारी सुनील झा सहित कोचिंग संचालक सिट्टू राजबब्बर सिंह एवं सोनू राज तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.!
इस संस्थान की खास बातें; जिन बच्चे का माँ-बाप इस दुनिया मे नहीं है वैसे विधायर्थियों को कोचिंग की ओर से ऑनलाइन/ऑफलाइन साइंस की शिक्षा मुप्त दी जाएगी.


0 comments: