ठग युवक की जमकर धुनाई, कभी दिल्ली क्राइम विरोध मोर्चा का कर्मचारी तो कभी पत्रकार बता रहा था अपने आप को।
भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
एंकर :---भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट के सिकंदरपुर में एक ठग की मोहल्ले वालों ने पोल में बांधकर जमकर पिटाई की। युवक राघवेंद्र कुमार रजक अपने आप को दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोध मोर्चा का कार्ड लेकर महिलाओं को डरा धमका कर युवक मोहल्ले के कई घरों में घुसकर बंधन बैंक का कागजात जांच करने के नाम पर घर में घुसकर महिलाओं का फोटो खींच रहा था। इसी क्रम में मोहल्ले वालों को उस व्यक्ति पर शक हुआ और मुहल्ले वालों ने युवक को पकड़ा और बिजली के पोल में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। युवक अपने आप को दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का कर्मचारी बताकर लोगों को डरा कर घरों में घुसकर बैंक के पासबुक सहित अन्य जरूरी कागजातों की जांच करने को लेकर घर में घुसा था। घर में उस समय कोई पुरुष मौजूद नहीं थे और युवक महिलाओं को डरा धमका कर सभी कागजात निकलवा कर उसका फोटो खींच रहा था। वही युवक ने महिलाओं की भी तस्वीर उसने खींचनी शुरू कर दी। जिस पर महिलाओं को शक हुआ और उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। पूछताछ के दौरान युवक ठग निकला। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर मोहल्ले के ही पोल में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि यह युवक कभी अपने आप को दिल्ली क्राइम का सदस्य बताता है तो कभी अपने आप को प्रेस रिपोर्टर बता कर लोगों को ठगने का काम करता है। इसके द्वारा कई डीलरों को भी ठगने की बात सामने आ रही है। वही पुलिस ठग युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई है।
बाइट:-साबो देवी, गृहणी
बाइट:-लाल मोहन शर्मा, एएसआई मोजाहिदपुर थाना


0 comments: