दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित ट्रेजडी किंग अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, भागलपुर के कलाकारों में शोक की लहर
भागलपुर से शैलेँद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
एंकर व्यू:---इमली का बूटा बेरी का पेड़, इमली खट्टी मीठे बेर ,इस जंगल में हम दो शेर ,चल घर जल्दी हो गई देर........
सचमुच यह गाना सुनते ही दिलीप कुमार का चेहरा सामने दिखने लगता है। अब दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें हमेशा हम लोगों के साथ रहेगी। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ (युसूफ खान) का आज निधन हो गया। वह 98 साल के थे। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था और 7 जुलाई 2021 को उन्होंने अंतिम सांस ली। बताते चलें कि उनकी धर्मपत्नी सायरा बानो ने ट्वीट कर बताया था कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे । उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को मुगल ए आज़म, मधुमति, देवदास और गंगा जमुना जैसी बेहतरीन फिल्में दी और करीब 60 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है । हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार साहब के निधन का समाचार पूरे देश के लिए दुखद है ।बताते चलें कि वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे ।उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे कई नामी-गिरामी कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । प्रधानमंत्री मोदी ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा दिलीप कुमार हर हमेशा किंबदंती के रूप में याद किए जाएंगे, उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। बताते चलें कि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट दे रही थी ।उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, रिपोर्ट थी कि उनके लंग्स में फ्लोएड इकट्ठा था जिसके ट्रीटमेंट के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था इसके बाद 29 जून को कुछ दिक्कत महसूस होने पर उन्हें फिर से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया ।उनके ट्विटर अकाउंट पर हेल्थ अपडेट दिया गया था जिसमें हालत में सुधार बताई गई थी वही फिर सायरा बानो ने भी मीडिया से कहा कि उन्हें जल्द घर ले जाऊंगी लेकिन इस बार फैंस और करीबी की लाख दुआओं के बाद भी दिलीप साहब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि दिलीप कुमार ने फिल्म जगत के लिए जो दिया हर पीढ़ी उन्हें याद करते रहेगी।
अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से पूरा भागलपुर कलाकार महकमा शांत हो गया है , अपने इस भागलपुर के कलाकारों में, रंगकर्मियों में उदासीनता छा गई है।भागलपुर के कई कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देते दिखे और काफी मायूस दिखे ।भागलपुर के कई कलाकारों का कहना था दिलीप कुमार हमारे आदर्श थे ,इनके अभिनय से हमने बहुत कुछ सीखा वह सदैव हमें याद रहेंगे।


0 comments: