हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को शिक्षकों का मजाक महंगा पड़ा आखिर मंत्री जी को शिक्षकों से क्षमा याचना मांगनी पड़ी शिक्षकों की दबाव नीति कारगर साबित हुई बैकफुट पर आए मंत्री जी बोले मजाक किया था शब्द वापिस लेता हूं
हिमाचल प्रदेश में शिक्षक संगठनों की दबाव की रणनीति कारगर साबित हुई है। अध्यापक संगठनों की एकजुटता व आंदोलन की चेतावनी के बाद जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का बयान सामने आया है।
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वे तो मजाक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी वर्ग को आहत करना नही था।बल्कि वह मजाक कर रहे थे
बता दें कि बंजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा था कि कोरोना में सबसे अधिक मजे अध्यापकों ने लिए और वैक्सीन आते ही वे वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे पहले आगे आ गए।
ठाकुर महेंद्र सिंह के इस बयान पर शिक्षक समूह आहत हो गए। उन्होंने माफी ना मांगने पर प्रदेश भर में आंदोलन की धमकी देने पर मंत्री जी ने अपने शब्द वापस ले लिए जिससे शिक्षकों का गुस्सा शांत हो गया है.


0 comments: