thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *भाजपा के राजेश मसाला बने अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष*



संवादाता शैलेंद्र कुमार गुप्ता



अमेठी(ब्यूरो)। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रहरि ने भारी मतों से जीत दर्ज किया। अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 36 मत पड़े जिसमें भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रहरि को 31 मत मिले, उनके मुकाबले में सपा की शीलम सिंह को चार मत मिले और एक मत अवैध रहा। इस प्रकार राजेश अग्रहरी 27 वोटो से हुए विजयी हुए। सपा, कांग्रेस, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, बसपा एवं निर्दलीय भी गए भाजपा के पाले में। मतगणना कक्ष के बाहर मीडिया से रूबरू राजेश ने कहा कि दीदी स्मृति ईरानी के अमेठी में काम व जनता से अगाध प्रेम का फल है मेरी जीत । जिला पंचायत के चुनाव में  मिली ऐतिहासिक जीत दीदी स्मृति के अमेठी की जनता से अगाध प्रेम व यहां उनके द्वारा तेजी से कराए जा रहे विकास कार्यों का प्रतिफल है। इस जीत से यह पक्का हो गया है कि दीदी स्मृति ने अमेठी के विकास को जो रफ्तार दी है, वह अब और तेज होगी। भाजपा की इस जीत में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत की है। हम उन्हें ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद देते है। सभी जिला पंचायत सदस्यों ने हम पर जो भरोसा जताया है। वह आने वाले दिनों में और मजबूत होगा। ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। यह जीत अमेठी की देव तुल्य जनता की जीत है। हम सभी के चरणों में नमन व वंदन करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि दीदी स्मृति के इच्छा के अनुरुप विकास को नई गति देने का काम करेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट वारियर्स का कार्य काबिले तारीफ : डॉ नवनीत निश्चल।


गया के शहर के एपी कॉलोनी स्थित अर्श सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर संतोष वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे। जिन्हें संस्था के संस्थापक उत्तम कुशवाहा एवं अन्य सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र व बुके देकर सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर अर्श सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नवनीत निश्चल ने कहा कि फ्रंट वारियर्स के रूप में डॉक्टर्स-डे के मौके पर आज कई लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। ऐसे लोगों को हम धन्यवाद देते हैं। साथ ही कोरोना कॉल में मृत्यु को प्राप्त लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। जो लोग काल के गाल में समा गए हैं उनके परिजनों को हम  धीरज बंधा रहे हैं।  कोरोना काल मे कई चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर सेवा दी है अपनी जान की बाजी लगाकर जाने कितने मरीजों को इस घातक महामारी से स्वस्थ कर दिया है। यह भी नहीं सोचा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके बाद उनके परिजनों का क्या होगा,इसके साथ ही बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था और अच्छी हो और गया जिले में भी एक से बढ़कर एक चिकित्सक यहां उपलब्ध हो और हर तरह की बीमारियों का इलाज पटना के बजाय यही हो सके, ऐसा हम प्रयास कर रहे है। जो आने वाले समय में शहर में दिखेग।

वही संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज डॉक्टर्स-डे के मौके पर हमलोग शहर के चिकित्सकों का सम्मान कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान इन चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी की परवाह न करते हुए कई लोगों को जीवनदान दिया है। पिछले और इस वर्ष में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है। कोरोना के संक्रमण से कोई भी अछूता नहीं रहा है। ऐसे में यहां के चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की और उन्हें स्वस्थ किया है। चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है। भगवान के बाद अगर लोगों का जीवन बचाने वाला कोई है तो वह चिकित्सक ही हैं।इस कोरोना काल के दौरान कई चिकित्सक अपनी सेवा देते हुए मौत के गाल में चले गए हैं इससे कई स्वास्थ्य कर्मियों की भी मौत हो गई है। ऐसे में निश्चित रूप से इनकी सेवा काबिले तारीफ है। आज इस मौके पर डॉ. नवनीत निश्चल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कविता निश्चल, डॉ. बेनी, डॉ. फरहान व पारा मेडिकल स्टाफ चुनचुन सहित कई लोग उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाकपा माले,भा क पा ,मा का पा

भागलपुर 

*******************

तारीख: 30.06 2021

*****************

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*******************

महंगाई के खिलाफ वामदलों के अखिल भारतीय विरोध पखवाड़ा के अंतिम दिन आज भाकपा माले, भा क पा व मा क पा ने स्थानीय घंटाघर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया । मौके पर वाम दलों के नेताओं- कार्यकर्ताओं ने महंगाई बढ़ाने वाली मोदी सरकार शर्म करो, पेट्रोल- डीजल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लो ,आवश्यक वस्तुओं को दवाओं के कीमत को नियंत्रित करो, आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम वापस लो, कीमत को नियंत्रित करो आदि नारों को बुलंद करते हुए मोदी सरकार का पुतला फूंका। विरोध- प्रदर्शन से पूर्व वामदलों के नेतृत्वकारी ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा। भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड बिंदेश्वरी मंडल, भा क पा जिला सचिव सुधीर शर्मा व मा क पा जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

          मौके पर नेताओं ने कहा कि ' कोरोना के इस  तबाही भरे दौर में आम जनता मंहगाई की भयंकर मार से कराह रही है। इस दौर में जब लोगों का रोजगार ठप है, लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है, लोगों की मदद करने के बजाय मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम लोगों के जन जीवन को संकट में डाल दिया है। वामदल मांग करता है कि कोरोना काल में बेकार हुए लोगों सहित सभी बेरोजगारों को 6 माह तक 7500 रूपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिया जाए।

          विरोध प्रदर्शन में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एस के शर्मा, नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, सुरेश शाह, रेनू देवी, अमित गुप्ता, चंचल पंडित, सुभाष कुमार, भा क पा के जिला कमेटी सदस्य गोपाल राय , मनोहर शर्मा, सचिन कुमार, कैलाश ,मो. हिदायत ,माकपा के जिला कमेटी सदस्य मनोहर मंडल ,विनोद मंडल ,मोहम्मद फैज और सदानंद मंडल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 ह०/-

 मुकेश मुक्त 

भाकपा माले 

ह०/-

 सुधीर शर्मा 

 भाकपा

 ह०/-

 दशरथ प्रसाद 

  मा का पा


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कुलपति ने किया आईक्यूएसी सेल के ऑफिस का उदघाटन।


भागलपुर से शैलेँद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



एंकर व्यू:-तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सेकेण्ड फ्लोर पर आईक्यूएसी सेल के ऑफिस का उदघाटन बुधवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने फीता काटकर किया।

      मौके पर आईक्यूएसी सेल के सदस्यों को संबोधित करती हुई कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के लिए आईक्यूएसी सेल तैयारी करती है। आईक्यूएसी सेल एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में होता है। उन्होंने कहा कि आईक्यूएसी कार्यालय शिफ्ट होने से नैक तैयारी में गति आएगी। टीएमबीयू को नैक मूल्यांकन से 'ए' ग्रेडिंग दिलाने के लिए सभी स्तरों पर पहल जारी है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। 

कुलपति ने आईक्यूएसी के कॉर्डिनेटर से अविलम्ब सभी पेंडिंग एक्यूआर को एक साथ अपलोड करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि 2016 से लेकर अबतक विश्वविद्यालय का एक्यूआर नैक मूल्यांकन के लिए पेंडिंग है। 

उन्होंने कहा कि सेल के सदस्यों की अलग-अलग उप कमिटी बनाकर उन्हें काम का जिम्मा दिया जाय। नैक मूल्यांकन के सभी सातों क्राइटेरिया को भरने हेतु छोटी-छोटी कमिटी बनाकर सदस्यों को जिम्मेवारी दें। इससे काम में तेजी आएगी। 

कुलपति ने कहा कि 10 जुलाई तक सभी विभागों से डेटा लें। ताकि 31 जुलाई तक उसे पूर्णरूपेण नैक के वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। उन्होंने इसके लिए सभी विभागों का डेटा बेस भी बनाने का निर्देश दिया। 

वीसी ने कहा कि नैक मूल्यांकन में टीएमबीयू को बेहतर ग्रेडिंग दिलाना हमारा मुख्य फोकस है। नैक तैयारी के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। आईक्यूएसी विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण 'की' है। नैक के लिए डेटा बेस आज से ही बनाना शुरू कर दें। सेल के सभी सदस्य अपने आइडिया और अनुभव से नैक मूल्यांकन कार्य में भूमिका निभाएं। 

आईक्यूएसी कार्यालय को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ऑफिस को हमेशा अपडेट रखें। आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर कार्यालय के लिए आवश्यक संसाधनों को लेकर एक प्रोपोजल दें। 

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में काफी कुछ चीजें काम की हैं केवल उसे सुचारू रूप से संचालित करने की जरूरत है। टीएमबीयू में वर्मीकम्पोस्ट, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर प्लांट, बायो गैस आदि को बेहतर तरीके से संचालित कराया जाएगा। विश्वविद्यालय एलुमिनाई को सशक्त बनाया जाएगा। क्वालिटी पैरामीटर को मजबूत किया जाएगा। स्थानीय प्रोडक्टों को बढ़ावा देने में टीएमबीयू उद्यमियों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी।

कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय का काम केवल छात्रों को डिग्री देना नहीं है बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी करना है। विश्वविद्यालय को अपना परिवार समझकर इसे आगे बढ़ाएं। राष्ट्रीय फलक पर टीएमबीयू को स्थापित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। सप्ताह में एक बार सेल के सदस्यों के साथ जरूर बैठक करके कार्यों की समीक्षा करें।

टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि नैक से मूल्यांकन कराना विश्वविद्यालय के विकास के लिए काफी जरूरी है। अच्छी ग्रेडिंग मिलने पर विश्वविद्यालय और भी तरक्की करेगा। सबों के समेकित प्रयास से ही टीएमबीयू को अच्छी ग्रेडिंग मिल सकती है। सेकंड सायकिल के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने जल्द से जल्द एक्यूआर भेजने का सुझाव दिया। प्रोवीसी ने कहा कि सत्तर प्रतिशत ऑनलाइन प्रोसेस से एक्सपर्ट जांच करती हैं शेष तीस फीसदी ही भौतिक जांच होती है। लिहाजा मूल्याकंन में ऑनलाइन प्रोसेस काफी महत्वपूर्ण है।

आईक्यूएसी सेल के कॉर्डिनेटर प्रो. यूके मिश्रा ने कहा कि सेल का कार्यालय शिफ्ट होने से नैक मूल्यांकन कार्यों में तेजी आएगी। सभी पेंडिंग एक्यूआर को जल्द ही अपलोड किया जाएगा। सेल के सदस्यों के साथ निरन्तर बैठक आयोजित कर कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। नैक के लिए सभी प्रोसेस ऑनलाइन ही किया जाना है। टीएमबीयू के में नैक का पहला मूल्यांकन पूर्व कुलपति प्रो. रामाश्रय यादव के कार्यकाल में हुआ था जबकि दूसरी बार मूल्यांकन पूर्व वीसी प्रो. आरएस दुबे के समय हुआ था। सौभाग्य की बात है कि अब वर्तमान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस बार नैक मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है। सबों के सहयोग से विश्वविद्यालय को अच्छी ग्रेडिंग दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

    कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने किया।

मौके पर प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार, डीएसडब्लू प्रो. रामप्रवेश सिंह, प्रॉक्टर प्रो. रतन कुमार मंडल, सीसीडीसी डॉ केएम सिंह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, आईक्यूएसी के कॉर्डिनेटर प्रो. यूके मिश्रा, को-कॉर्डिनेटर प्रो. एचके चौरसिया, प्रो. पवन पोद्दार, प्रो. कमल प्रसाद, डॉ प्रभात चन्द्रा, डॉ नवोदिता प्रियदर्शी, डॉ गरिमा त्रिपाठी, डॉ जनक श्रीवास्तव सहित सेल के कई सदस्य और विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

यह जानकारी पीआरओ ने दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम।


भागलपुर से शैलेँद्र गुप्ता की रिपोर्ट


एंकर व्यू:-.भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र नीमा गांव के समीप बंधन बैंक कर्मी से चार अपराधियों ने दिनदहाड़े ₹85,720 के छिनतई का घटना को अंजाम दिया है , बंधन बैंक कर्मी जनक कुमार ने बताया कि बैंक सेवा आस्था ग्रुप से पैसा कैलकुलेशन कर आ रहा था जिसके बाद उसे नीमा गांव के कुछ दूर पर उसे चार अपराधियों ने रोका , और पैसे से भरे बैग को छीन लिया कर्मी के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उसे किसी धारदार हथियार से पीट कर फरार हो गया , हालांकि जनक कुमार के माने तो अपराधी कोई और नहीं उनके गांव के ही रहने वाला बताया जा रहा है जबिक एक अपराधी पकड़ाई जोने की भी बात कही है , इधर आनन-फानन में बैंक कर्मी जनक कुमार बाईपास थाना पहुंचे और अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ...


बाइट जनक कुमार , बंधन बैंक कर्मी , पीड़ित


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तिलकपुर गांव के दियरा क्षेत्रों मे अबैध मिट्टी बालु खनन ,माफियाओं द्वारा सरकार के लाखों रुपये का राजस्व का चुना ।।।    



भागलपुर से शैलेँद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


     एंकर व्यू:-भागलपुर सुलतानगंज के तिलकपुर पंचायत के दियारा क्षेत्रों मे अबैध मिट्टी बालु खनन का जोर पकडने लगा हैं।वहीं अबैध मिट्टी बालु खनन कर बालु माफियाओं द्वारा ट्रको का ट्रक अबैध मिट्टी बालु बेची जा रही।जिससे ग्रामीणों को अबैध मिट्टी का बालु घरो मे प्रवेश होने से काफी परेशानी हो रही।इस ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन कि नजर   नहीं पडने  से सरकार के लाखों रुपये  राजस्व का चुना प्रतिदिन अबैध मिट्टी बालु माफियाओं द्वारा लगाया जा रहा हैं।साथ ही ग्रामीणों ने बताया का एक हजार रुपये प्रति टेलर अबैध मिट्टी बालु बेची जा रही हैं।जो प्रतिदिन हजारों टेलर अबैध मिट्टी बालु बेची जाती हैं।जिससे सरकार के लाखों रुपये राजस्व का चुना अबैध बालु खनन माफियाओं द्वारा लगाया जा रहा हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा टेलीफोन सलाहकार समिति के गया जिला के सदस्य प्रेम प्रकाश चिंटू


 गया के सांसद विजय कुमार मांझी के अनुशंसा पर  भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह नगर पंचायत शेरधाटी उपाध्यक्ष  प्रेम प्रकाश चिंटू को दुरसंचार सलाहकार समिति का  गया जिला सदस्य मनोनीत किया गया है। प्रेम प्रकाश ने दुरसंचार सलाहकार के सदस्य मनोनीत किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद  मांझी  को  धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया है चिंटू ने बताया कि दुरसंचार  विभाग में टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी को पूरी तरह से निभाएंगे। और भारत सरकार के दिशा निर्देश और प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने मे पुरी तत्परता से गया जिला में  टेलीफोन विभाग द्वारा जनहित में उपलब्ध सुविधाएं लोगों तक आसानी से पहुंचे इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा,  प्रेम प्रकाश को टेलीफोन सलाहकार समिति गया के सदस्य मनोनीत किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए सांसद  मांझी एवं भारत सरकार दुरसंचार मंत्री के आभार प्रकट किए हैं प्रेम प्रकाश चिंटू को सदस्य बनने पर पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,अनिल स्वामी,जैन्नद्र कुमार,महामंत्री राजेश सिंह,प्रशांत कुमार,गोपाल यादव,मंत्री संतोष कुमार,जिला प्रवक्ता योगेश कुमार,धीरज रौनियार,शेरधाटी नगर और ग्रामीण के सभी पदाधिकारी ,शेरधाटी की सम्मानित जनता ने बधाई दी है और गया जिला अध्यक्ष ने कहा कि इससे हर गांव और हर कोने कोने तक दुरसंचार की क्रांति दोडेगी!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के बगरी चौक के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की गई है।  नवगछिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 31 के रास्ते मोतिहारी की तरफ एक ट्रक भारी मात्रा में स्पीड लिए जा रही है , नवगछिया एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ नवगछिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां ट्रक से भारी मात्रा में स्पीड की बरामदगी हुई है। 

नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते बताया 10720 लीटर स्प्रिट बरामद हुई हैं। शराब बनाने वाली सामग्री की तस्करी कर रहे मोतिहारी के लड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है , इस दौरान ट्रक का खलासी भागने में सफल रहा है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । छापेमारी टीम में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार एएसआई कृष्णकांत यादव , एससी एसटी थाना नवगछिया के शंभू राम , सिपाही सुमंत कुमार , होमगार्ड जवान देव नारायण यादव ,सिकंदर शाह , अजय कुमार मौजूद थें।


Read More»

thumbnail

समर सिंह का धांसू वीडियो सांग "कमरिया तुरेले राजा जी" को मिला 1 मिलियन का प्यार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह का धांसू वीडियो सांग "कमरिया तुरेले राजा जी" को मिला 1 मिलियन का प्यार .....



भोजपुरी इंडस्ट्री में मिलियन क्लब के किंग देसी स्टार समर सिंह के बहुत से गाने "कमरिया" पर ब्लॉकबस्टर हिट हुए हैं। "नमरिया कमरिया में खोस देब" या

"ककरी भईल बा कमरिया लपक के" हो या इसका सेकंड पार्ट हो, समर सिंह के सभी गाने सुपर डुपर हिट रहे हैं। देसी स्टार समर सिंह अब कमरिया के ऊपर एक और गाना लेकर आए हैं जिसका नाम है "कमरिया तुरेले राजा जी।" यह गाना समर सिंह ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होते ही हंगामा मचा रहा है। यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। यह गाना इतना वायरल हुआ है कि कुछ ही घंटों में 1 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर लिया यह समर सिंह के जादू का ही असर है।


समर सिंह के इस धांसू गीत का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर जबसे आया है उनके फैन्स इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस गाने में समर सिंह और उनकी हीरोइन बेहद रोमांटिक मूड में डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो सांग में समर सिंह के अपोज़िट एक नई सनसनी रानी को लांच किया गया है जो बेहद खूबसूरत और ग्लैमर से भरपूर हैं। गाने में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है इनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। 


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=HYTBnL3L-Z8&feature=youtu.be


इस गाने को बेहद खूबसूरती से लिखा गया है। इसमें समर सिंह कहते हैं "गईल रहलु ए जान ससुराल हो, कईसे करत रहे पियवा प्यार हो, अरे हमके बतावा समाचार ताजा ताजा जी, तब हीरोइन गाती हैं "जइसे टुटेला आम के लकड़िया, वइसे कमरिया तुरेले राजा जी।" गाना काफी भव्य ढंग से बहुत सारे डांसर्स के साथ शूट किया गया है।

आपको बता दें कि इस भोजपुरी गाने को समर सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है और गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं। मधुर संगीत दिया है रौशन सिंह ने। वीडियो डायरेक्टर पवन पाल, मैनेजर अफजल शाह, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद यादव हैं जबकि परिकल्पना मनोज लाल यादव की है।

इस गाने के वीडियो में अदाकारा रानी अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना रही है। लोगों को इस भोजपुरी गाने के वीडियो से प्यार हो गया है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

गुंजन सिंह का बोलबम गीत "दुल्हा चाही ट्रक ड्राईवरवा ऐ बाबा" को सुन रहे हैं लाखों लोग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गुंजन सिंह का बोलबम गीत "दुल्हा चाही ट्रक ड्राईवरवा ऐ बाबा" को सुन रहे हैं लाखों लोग .....




भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ बोलबम गीत "भांग पीके सइयां डोले" काफी लोकप्रिय हुआ है। वहीं अब गुंजन सिंह एक और बोलबम गीत "दुल्हा चाही ट्रक ड्राईवरवा ऐ बाबा" लेकर आए हैं। गुंजन सिंह का यह बोलबम गीत गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल गए हैं। गुंजन सिंह ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गीत का लिंक शेयर करते हुए लिखा है "ये हमारा बोलबम गाना है "दुल्हा चाही ट्रक ड्राईवरवा ऐ बाबा "। आप लोग सुनिये, हर हर महादेव।" इस गीत में गुंजन सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज की सुरीली आवाज है जो दर्शकों को खूब भा रही है।


लिंक

https://youtu.be/3iNvL1WmRE8


गुंजन सिंह का यह 2021 का बोलबम गीत इस कारण से खास है क्योंकि उन्होंने इसे एक भिन्न शैली में गाया है। अभी इसका केवल ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही वीडियो भी रिलीज किया जाएगा।

गाने में भोजपुरी लोकगीत की सुगन्ध महसूस की जा रही है और सुनने में यह बहुत ही भक्तिमय गीत प्रतीत हो रहा है। गुंजन सिंह के इस बोलबम गीत को अमन अलबेला ने लिखा है जिसका मधुर संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है। गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस बोलबम गीत को आप एकबार सुनें, बाबा भोलेनाथ की भक्ति में खो जाएंगे।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

समर सिंह के सांग "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" पर 1 लाख इंस्टाग्राम रील बन गई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह के सांग "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" पर 1 लाख इंस्टाग्राम रील बन गई .....






देसी स्टार समर सिंह के सांग "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" को दर्शकों ने हाथो हाथ लिया है। इस वीडियो सांग को 20 मिलियन से अधिक लोगों का प्यार मिल चुका है और यह गाना इंस्टाग्राम रील पर ट्रेंडिंग सांग भी साबित हो रहा है। इस ब्लॉकबस्टर गाने पर 100k अर्थात एक लाख से अधिक इंस्टाग्राम रील बन गई है। समर सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है "आप सभी का दिल से धन्यवाद। आप का प्यार बरस रहा है। यह गाना इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखिये।" 

वास्तव में समर सिंह का जादू यूट्यूब पर जोर शोर से चल रहा है। उनके गाने मिलियन्स पे मिलियंस व्यूज पाते जा रहे हैं। समर सिंह का भोजपुरी गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है। गाने को समर सिंह और स्टार गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है। 

इस भव्य वीडियो सांग में समर सिंह के साथ फ़िल्म अदाकारा अकांक्षा दूबे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैँ और गाने में दोनो की धांसू केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है।


लिंक

https://youtu.be/SXX_Y7v89Mk


समर सिंह के इस गाने के गीतकार इमरान भाई और संगीतकार आशीष वर्मा हैं। इसके निर्देशक सोनू वर्मा हैं और परिकल्पना हैप्पी सिंह की है। इसमें समर सिंह और अकांक्षा दूबे का बवाल डांस है जिसे गोल्डी बॉबी ने कोरियोग्राफ किया है। इस जानदार वीडियो के डीओपी संतोष यादव, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। यह सांग समर सिंह का धमाका सांग सिद्ध हुआ है। मनोरजंन का भरपूर खज़ाना लिए हुए समर सिंह का यह सांग स्पेशल गीत है जिसमे उनका लुक, स्टाइल कमाल का है। अकांक्षा दूबे इस वीडियो में बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। इस गाने में समर सिंह और अकांक्षा दूबे का डांस लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग सांग बनना और लाखों रील्स वीडियो का बन जाना अपने आप मे एक बड़ा रिकॉर्ड है। समर सिंह, आकांक्षा दूबे की जोड़ी ने यह कमाल कर दिखाया है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

सुपरस्टार रितेश पांडे का दर्द भरा नया सांग "दिल के दरदिया" वेव म्यूज़िक से हुआ रिलीज, लवर्स कर रहे हैं लाइक .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपरस्टार रितेश पांडे का दर्द भरा नया सांग "दिल के दरदिया" वेव म्यूज़िक से हुआ रिलीज, लवर्स कर रहे हैं लाइक .....




भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे ऐसे ट्रेंडिंग सिंगर हैं जिनके गाने रिकार्ड्स क्रिएट करते जा रहे हैं। आजकल उनकी चर्चा उनके बम्पर सांग "लवंडिया लंदन से लाएँगे" की वजह से हो रही है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ यह वीडियो सांग यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है, जिसका शानदार जश्न वारणसी के ताज गंगा होटल में मनाया गया। वहीं उनके मुख्य अभिनय से सजी फ़िल्म सरफरोश का ट्रेलर भी रिलीज होते ही फैन्स को खूब भा रहा है। अब इसी बीच 'हैलो कौन' फेम सिंगर रितेश पांडे का लेटेस्ट दर्द भरा सांग "दिल के दरदिया" वेव म्यूज़िक से रिलीज हो गया है। गाने को कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं।

सोशल मीडिया पर जब से रितेश पांडे के इस सैड सांग का पोस्टर शेयर किया गया है, उनके फैन्स इस गाने का इंतजार कर रहे थे। गाना रिलीज होते ही इसे हाथों हाथ उठा लिया गया है। एक फैन ने कमेंट किया है "ऐसे ही साफ सुथरा गाते रहिये और लोगो के दिलो के राजा बन के रहिये।"

आपको बता दें कि फिलहाल इस गाने का केवल ऑडियो आउट किया गया है लेकिन जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज होगा। 


लिंक

https://youtu.be/miJWjqDLwJs


यह लवर स्पेशल सांग यूथ प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। जब रितेश पांडे प्रेमिका से कहीं और शादी करने की शिकायत करते हैं तो लड़की कहती है "बदन में लग रही है हल्दी मगर दिल का दर्द बढ़ रहा है। मेरी मर्जी से शादी नहीं हो रही है।" गाना लोगों को कनेक्ट कर रहा है।

टूटे दिलों की कहानी बयां करते गाने को रितेश पांडे और रोली राय ने गाया है। इसके दिल को छू लेने वाले गीत लिखे है सोनू सुधाकर ने जबकि संगीत दिया है अभिराम पांडेय ने। अरेंजर बादल खान हैं।

दिल के दर्द को रितेश पांडे ने इस गाने में पेश किया है जो लोगों से तुरन्त कनेक्ट होने की खूबियां रखता है।

गौरतलब है कि भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे के गाने आजकल इंडिया से लेकर लंदन तक गर्दा उड़ाए हुए है। उनका गाना "लवंडिया लंदन से लाएँगे" आजकल यूपी बिहार की हर पार्टी और हर प्रोग्राम में बजाया जा रहा है। वहीं उनका गाना पुरबी बयरिया लगातार 25 दिनों तक ट्रेंडिंग में रह चुका है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अरविन्द अकेला कल्लू का ताज़ा धमाकेदार म्यूजिक वीडियो "राजा अभी बचना बानी" मचा रहा बवाल, हीरोइन महिमा का बोल्ड अंदाज .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अरविन्द अकेला कल्लू का ताज़ा धमाकेदार म्यूजिक वीडियो "राजा अभी बचना बानी" मचा रहा बवाल, हीरोइन महिमा का बोल्ड अंदाज .....



अरविन्द अकेला कल्लू भोजपुरी एंटरटेनमेंट जगत के एक ऐसे सिंगर एक्टर हैं जिन्हें सुपर हिट की गारंटी माना जाता है। चाहे फ़िल्म हो या वीडियो सांग हो, वो अपने फैन्स की उम्मीदों पे हंड्रेड पर्सेंट उतरते हैं। उनके गाने रिलीज होकर यूटयूब पर हंगामा मचाते रहते हैं। फेसबुक पर उनके 3 मिलियन फालोवर्स हैं। अरविन्द अकेला कल्लू का एक धमाकेदार म्यूजिक वीडियो "राजा अभी बचना बानी" रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। अरविन्द अकेला कल्लू का यह नया सूपर हिट सांग यूटयूब पर तहलका मचा रहा है और इसने कुछ ही घँटे में काफी व्यूज़ पा लिया है। म्यूज़िक वाइड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज हुए अरविन्द अकेला कल्लू के इस सांग में उनका लुक काफी डिफ्रेंट है और ऎक्ट्रेस महिमा के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल लग रही है। इस लोकगीत को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। भव्य ढंग से फिल्माए गए सांग को लोग काफी देख रहे हैं।


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=sSJ2OtG0_IQ&feature=youtu.be


अरविन्द अकेला कल्लू ने इस गाने का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है "मेरा बहुत ही जबरदस्त वीडियो सांग राजा अभी बचना बानी म्यूज़िक वाइड द्वारा रिलीज हो गया है। आप अपना प्यार जरूर दें। इसे एक बार अवश्य देखें, आपको मजा आएगा।"

वाकई यह एन्जॉय करने वाला मस्ती और डांस से भरा वीडियो है। 

अरविन्द अकेला कल्लू ने इसे अपनी विशेष शैली में गाया है। गीत आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीत आर्या शर्मा का है। 

इस मस्ती भरे सांग को भव्य ढंग से शूट किया गया है, जिसकी वजह से पब्लिक इस गाने को खूब लाइक कर रही है। इस गाने में अरविन्द अकेला कल्लू ने फैन्स का दिल जीत लिया है। अरविन्द अकेला कल्लू के साथ गाने में काम करने वाली ऎक्ट्रेस महिमा के साथ उनकी केमिस्ट्री गजब लग रही है। 

वीडियो सांग के निर्देशक पंकज सोनी, एडिटर शुभम बाबू हैं। प्रोड्यूसर नीरज सिंह, डीओपी पिन्टू है। परिकल्पना अरविन्द मिश्रा की है। कोरिओग्राफर सिंटू मेहता हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top