INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
वश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती लंब्बू पासी लाइन में जोरों शोरों से चल रहा नगर निगम कर्मचारी सागर मंडल व जवाहर के घर में अवैध गेसिन का धंधा वैसे तो पप्पू मंडल इस गेसिंग का मालिक है वैसे तो पैसा का लेन देन उदय मंडल करता है चिट्ठा काटने का काम नगर निगम के कर्मचारी बड़े भाई राजेश मंडल उर्फ गंगा मंडल कर रहा है जेसिग में रोज यहां लाखों लाखों रुपए हार कर जाता है जिसमें खेलने वालों की उम्र नहीं देखी जाती 15 वर्ष से 50 वर्ष के लोग इस जुआ को खेलते हैं लोग इसे खेलने कई जगहों से आते हैं जैसे हबीबपुर, लहेरी टोला तातारपुर, पंखा टोली कबीरपुर, हुसैनाबाद, नसरतखानी, नूरपुर, कंपनीबाग, सराय, मंदरोजा, नया बाजार, ऐसे कई अन्य इलाके हैं जब परबत्ती के लोग इनकि शिकायत लेकर थाना जाता है तो उसे कहा जाता है पहले आवेदन दो जब आवेदन दिया जाता है तो कहा जाता है कि जिस जगह जेसिग चल रहा है उसका वीडियो या फोटो बना कर दो जब फोटो वीडियो बना कर दिया जाता है उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती बल्कि शिकायत करने वालों के साथ मारपीट किया जाता है तस्वीर को देखने से खुद पता चल रहा है किस तरह बैठकर चिट्ठा काट रहे दूसरी ओर पैसा का लेन देन चल रहा है इससे समाज के कई वर्ग के लोगों को परेशानी हो रही है परवत्ती समाज एक दलित बस्ती के रूप में जाना जाता है जो मजदूर वर्ग के लोग हैं दिनभर कमाया हुआ पैसा डबल करने के चक्कर में हार जाता है पहले यह परवत्ती में कभी नहीं होता था जब से विश्वविद्यालय थाना प्रभारी श्रीकांत चौहान आया है तब से महुआ दारू व जेसिग का धंधा जोरों शोरों से चल रहा है अब यह देखा जाएगा इस फोटो और वीडियो देखने के बाद प्रशासन द्वारा कितनी कार्रवाई होती है । प्लीज सर इस चीज को पेपर में छाप कर प्रकाशित किया जाए ताकि यह पूरी तरह बंद किया जाए. भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरियाणवी सेंशसन सपना चौधरी फ़िल्म 'लव यू लोकतंत्र' की शूटिंग मुंबई में कर रही है
हरियाणवी सेंशसन सपना चौधरी आज कल निर्देशक अभय निहलानी की अपकमिंग फ़िल्म 'लव यू लोकतंत्र' की शूटिंग मुंबई में कर रही हैं। मुंबई में डांस मास्टर लोंगजी फ़र्नान्डिस के निर्देशन में इस फ़िल्म का एक स्पेशल गाना सपना चौधरी पर फिल्माया गया, जो बेहद धमाकेदार गाना है। गाने की शूटिंग मुंबई में चल रही है न्यूज़ लिखे जाने तक , जहां सपना के हर के ठुमके पर पूरा सेट मदमस्त हो गया।
सपना चौधरी की डिमांड स्टेज शो हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री हर जगह खूब डिमांड है। यही वजह है कि इस गाने में भी सपना चौधरी ही पहली पसंद बनकर उभरी और आज उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ इस गाने शूटिंग में लगी है । इसके बाद उन्होंने कहा कि फ़िल्म ''लव यू लोकतंत्र'' एक बेहतरीन फ़िल्म बन रही है । इसका गाना इतना मजेदार है की हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करेंगे । इस फ़िल्म के टीम के साथ जुड़कर बेहद मजा आया। उम्मीद करती हूं सबों को मेरा परफॉर्मेंस और फ़िल्म दोनों खूब पसंद आएगा ।
आपको बता दें कि फ़िल्म के निर्माता एडवोकेट अमित मेहता और राज प्रेमी हैं। प्रोडक्शन हेड अखिलेश राय हैं। डीओपी नरेंद्र जोशी हैं। कोरियोग्राफर लोंगजी फ़र्नान्डिस हैं। लेखक संजय छैल है। म्यूजिक जतिन ललित का है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार है रवि किशन ,स्नेहा उल्लल ,ईशा कोपिकर राज प्रेमी ,मनोज जोशी ,अली असगर ,दयाशंकर पांडेय ,देव सिंह ,अमित मेहता ,बॉबी खन्ना और सुधीर पांडेय है !
संवाददाता - शाहिद आलम
संक्रमण से बचाव को लेकर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आयोजित की बैठक
भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
एंकर... कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बिहार सरकार के द्वारा आगामी 6 महीनों में प्रदेश के 6 हजार सेंटरों पर प्रदेश के 6 करोड़ व्यस्कों को टीकाकरण कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश के सभी अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ, जदयू कार्यकर्ता भी लक्ष्य को पूरा करने को लेकर काफी गंभीर दिख रहे हैं, जिसको लेकर भागलपुर के पटल बाबू रोड स्थित एक होटल में जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया , बैठक के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जदयू के अलग-अलग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए , इस दौरान कोविड से बचाव को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन और टीकाकरण के लक्ष्य को जन-जन तक पहुंचाएं जाने को लेकर लोगों को जागरूक करने पर चर्चा भी हुई , इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए लक्ष्य को हम लोग समय पर 100% पूरा कर लेंगे ,जिसको लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है, जो गांव -गांव, डगर -डगर जाकर लोगों के मन में जो टीकाकरण के लिए उलझन है , भ्रांतियां है, जो आशंका है, उसको दूर करने को लेकर लोगों को जागरूक करेगी, वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव ने कहां के पूरे प्रदेश में टीकाकरण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है, और पूरा विश्वास है कि सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है ,उसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा , साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के द्वारा तय किए गए लक्ष्य को पूरा कराने में चिकित्सा प्रकोष्ठ का बड़ा योगदान होने वाला है , जिसके तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा आम लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा, और हम सभी टीका लेकर ही अपना ,अपने परिवार ,राज्य और देश को सुरक्षित रख सकते हैं.......
बाइट... डॉ अजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ ,भागलपुर
बाइट... पंचम श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष ,जदयू ,भागलपुर
देसीस्टार समर सिंह के बवाल सांग "गोर देहिया पs बलाऊज करिया जान मारेला' ने उड़ाया गर्दा, हुआ 10 मिलियन पार ....
देसीस्टार समर सिंह के बवाल सांग "गोर देहिया पs बलाऊज करिया जान मारेला' ने उड़ाया गर्दा, हुआ 10 मिलियन पार ....
करोड़ो दिलों पर राज करने वाले देसी स्टार समर सिंह के गाने इन दिनों यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहे हैं। उनका एक और वीडियो सांग "'गोर देहिया पs बलाऊज करिया जान मारेला'" काफी वायरल हो रहा है और महादेव एन फिल्म्स के यूटयूब चैनल पर रिलीज गाने को 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं। भोजपुरी गाने 'गोर देहिया प बलाऊज करिया जान मारेला' का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। गाने को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है और संगीत ऑन पार्टी (आलोक, मनोज) ने दिया है। गीत के बोल हरिंदर हरियाली ने लिखे हैं और
एडीआर आंनद ने इसे मिक्स किया है। गाने का वीडियो बवाल मचा रहा है। काले ब्लाउज़ में समर सिंह की ऎक्ट्रेस बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। भोजपुरी का यह धोबी गीत गांव और हरियाली के माहौल में बखूबी फ़िल्माया गया है।
लिंक
https://youtu.be/udSNRgqU_Pc
इस गाने में समर सिंह और उनकी हीरोइन की जोड़ी व केमिस्ट्री बहुत ग्लैमरस दिख रही है। समर सिंह अपने गानों के जरिये नए कॉन्सेप्ट पर वीडियो लेकर आते हैं। उनका यह नया सांग भी यूनिक है जिसमें वह डबल अवतार में नजर आते हैं।
इसके निर्देशक सुनील बाबा हैं। कोरिओग्राफर संदीप राज, एडिटर पप्पु वर्मा हैं। परिकल्पना पंकज सोनी की है।
गाने में हीरोइन कुछ लम्हों के लिए पीली साड़ी में हैं और फिर लाल साड़ी में, लेकिन दोनों कपड़ों में ब्लाउज़ काला ही है, वो बेहद खुबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं जबकि समर सिंह के साथ उनकी जोड़ी देखने लायक लग रही है। गाने को देखकर उनके फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
हीरोइन का लुक, अदाएं और उनका डांस बहुत ही ग्लैमर से भरपूर है जो दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आउट हुए भोजपुरी फिल्म ‘फाइटर किंग’ के टीजर में एक्टर समर सिंह का सिंघम अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। देखा जाए तो म्यूज़िक वीडियो से लेकर फिल्मों तक समर सिंह अपना मैजिक दिखा रहे हैं।
संवाददाता - शाहिद आलम
भोजपुरी फ़िल्म 'आग और सुहाग' की शूटिंग 15 जुलाई से सिद्धार्थनगर में ......
भोजपुरी फ़िल्म 'आग और सुहाग' की शूटिंग 15 जुलाई से सिद्धार्थनगर में ......
चंबल बॉय रवि यादव की भोजपुरी फ़िल्म 'आग और सुहाग' की शूटिंग अब 15 जुलाई से होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग यूपी के सिद्धार्थनगर में कई जानी है, जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। हालांकि इस फ़िल्म की शूटिंग पहले अप्रैल महीने के 22 तारीख को होनी थी, लेकिन यूपी में पंचायत चुनाव और उसके बाद कोरोना महामारी के दूसरे वेब की वजह से फ़िल्म की शूटिंग एक्सटेंड कर दी गयी, जो अब 15 जुलाई से होगी।
फ़िल्म 'आग और सुहाग' के प्रोड्यूसर राकेश चंद्रा और निर्देशक संजय वत्सल श्रीवास्तव है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म बेहद अच्छी होने वाली है। फ़िल्म की कहानी पर हमने खूब काम किया है। लॉक डाउन की वजह से फ़िल्म की शूटिंग जरूर लेट हुई, मगर हमें कुछ वक्त और तैयारियों के लिए मिल गया। फ़िल्म की पटकथा और स्क्रीनप्ले कमाल की होगी। हम फ़िल्म को व्यापक स्तर से बना रहे हैं। हमें उम्मीद है फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।
उन्होंने बताया कि फिल्म में अवधेश मिश्रा के साथ में चंबल ब्वॉय रवि यादव, श्रुति राव , अनामिका पाण्डे "अन्नू" , जे नीलम, अनिता सहगल , संतोष पहलवान, आयुषी पॉल, खुश्बू यादव, कृष्णा यादव, बंटी तिवारी, एवं बंधू खन्ना जी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के डी. ओ. पी. हैं। जग्गी पाजी, लेखक- शकील नियाज़ी, गीतकार- प्यारे लाल "कवि जी", राजेश मिश्रा, अजय बच्चन, प्रदीप सत्यदेव जी हैं। फिल्म के पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला जी है।
संवाददाता - शाहिद आलम
मुख्यमंत्री वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 76वीं बैठक में हुए शामिल
मुख्य बिन्दु-
हर ग्राम पंचायतों में बैंकों की शाखा खोली जाए।
सी0डी0 रेाियो बढ़ाएं और इसे राष्ट्रीय स्तर के लक्ष्य तक लाने की कोशिश करें।
विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार के विकास में बैंक अपनी सहभागिता और बढ़ायें।
अगले वर्ष के लिए ए0सी0पी0 (एनुअल क्रेडिट प्लान) का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा करें।
एम0एस0एम0ई0 के क्षेत्र में बिहार में काफी संभावनाएं हैं। इसको बढ़ावा देने के लिए बैंकों का सहयोग जरूरी है।
आयोजित बैठकों में निर्धारित किये गये लक्ष्य पर गंभीरता से अमल हो।
बैंकों की शाखा खुलेंगी, बैंकों का विस्तार होगा तो न सिर्फ राज्य और देश का विकास होगा बल्कि बैंकों का खुद का भी विकास होगा।
सभी परस्पर सहयोग से निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें।
बैंकों की सुरक्षा के लिए हमलोग पूरे तौर पर गंभीर हैं। कहीं कोई घटना घटती है तो गंभीरता से कार्रवाई की जाती है।
बैंकों में काम करने वाले और बैंक में आने जाने वाले लोगों को कोविड एपरोप्रियेट विहेवियर का पालन करना चाहिए और समय-समय पर जांच सभी कराते रहें। सभी लोग अपना टीकाकरण अवश्य कराएं।
पटना, 22 जून 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कन्फ्रेंसिंग द्वारा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 76वीं बैठक में शामिल हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज 76वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एस0एल0बी0सी0) की बैठक में शामिल होने का मौका मिला है। हर साल होने वाली एस0एल0बी0सी0 की पहली बैठक में अधिकतर बार मैं शामिल हुआ हूं। पिछले वर्ष 15 जून को एस0एल0बी0सी0 की बैठक में भी शामिल हुआ था। आज की बैठक में एस0बी0आई0 के मुख्य महाप्रबंधक, रिजर्व बैंक के महा प्रबंधक एवं प्रभारी, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने चर्चा के दौरान कई बातों की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है। देश और बिहार में भी कोरोना संक्रमण के दर में गिरावट आयी है। कोरोना संक्रमण के मामले में बिहार देश में 21 वें स्थान पर है जबकि आबादी के ष्टिकोण से तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हमलोग टीकाकरण के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी को इसके लिए विशेषतौर पर बधाई देता हूं कि सबका मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। हमलोगों ने कल से टीकाकरण के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लकडाउन लगाया गया, जिस दौरान गरीब असहाय लोगों को भोजन आदि का प्रबंध किया गया। विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार के विकास में बैंक अपनी सहभागिता और बढ़ायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020-21 में राज्य का क्रेडिट डिपजिट रेाियो 46.40 प्रतिशत रहा है। जबकि पूरे देश का 76.5 प्रतिशत रहा है। इस मामले में लक्ष्य से हमलोग काफी पीछे हैं। राष्ट्रीय स्तर तक सी0डी0 रेाियो के लक्ष्य को लाने की कोशिश करें। यहां के लोगों का पैसा यहां के बैंकों में जमा होता है। जबकि यहां का पैसा विकसित राज्यों में चला जाता है। बिहार के लोगों का बैंकों पर पूरा भरोसा है, जिस कारण वे अपना पैसा बैंकों में रखते हैं। कुछ राज्य ऐसे हैं जिसका सी0डी0 रेाियो 100 प्रतिशत से ऊपर है। बिहार के कई जिलों में लक्ष्य से काफी कम सी0डी0 रेाियो है। राज्य की राजधानी पटना जो काफी एक्टिविटी वाला जिला है जिसका सी0डी0 रेाियो 39.22 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020-21 में एनुअल क्रेडिट प्लान (ए0सी0पी0) का लक्ष्य 1 लाख 54 हजार 500 करोड़ रखा गया था, जिसका 87.86 प्रतिशत, 1 लाख 27 हजार 161 करोड़ रुपये खर्च किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य षि क्षेत्र के लिए 47 हजार 778 करोड़ रुपये जबकि एग्रिकल्चर अलायड क्षेत्र में 917 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जो कि लक्ष्य से कम है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के लिए ए0सी0पी0 का लक्ष्य 1 लाख 61 हजार 500 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। षि क्षेत्र के लिए 51 हजार 500 करोड़ रुपये तथा एग्रिकल्चर अलायड के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हमें उम्मीद है इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि एम0एस0एम0ई0 (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) के क्षेत्र में बिहार में काफी संभावनाएं हैं। हमलोगों के सरकार में आने से पहले राज्य में पुलों, सड़कों, संस्थानों, स्कूलों, कलेजों की क्या स्थिति थी, यह सभी जानते हैं। हमलोगों को जब से काम करने का मौका मिला है, विकास के कई कार्य किए गए हैं। राज्य में उस तरह उद्योग की प्रगति नहीं हुई जैसा हमलोग चाहते हैं, लेकिन राज्य में व्यापार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए आपके सहयोग की जरुरत है। अगले वर्ष के ए0सी0पी0 में एम0एस0एम0ई0 के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है, मेरा निवेदन है कि इसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का जो पैसा यहां जमा है उसी का हिस्सा आपको लगाना है। मेडिकल के क्षेत्र में तथा अक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। इथेनल के उत्पादन के लिए हमलोग वर्ष 2007 से ही प्रयासरत हैं। बिहार में इथेनल उत्पादन की काफी संभावनाएं हैं इसके लिए कई प्रस्ताव आ रहे हैं, जिसमें आपके सहयोग की जरुरत है। राज्य में उद्योंगों को बढ़ावा के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लायी गई। उन्होंने कहा कि लकडाउन के दौरान बाहर से आए श्रमिकों को यहीं पर रहकर काम करने की व्यवस्था की जा रही है। हमलोग इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। पश्चिम चंपारण में कुछ श्रमिक सामूहिक तौर पर बेहतर काम कर एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है और इससे 1 करोड़ 27 लाख परिवार जुड़ चुके हैं। जीविका समूहों की बैंकों द्वारा मदद करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि 5000 हजार की आबादी पर बैंकों की शाखा खोलने की आपलोगों की योजना नहीं पूरी हो पा रही है। हम शुरु से कहते आ रहे हैं कि हरेक ग्राम पंचायतों में बैंकों की एक शाखा खोली जाए। हमारे यहां औसत ग्राम पंचायत की आबादी 11 हजार है जबकि यहां 16 हजार की आबादी पर बैंकों की शाखा है। हमलोग बैंकों की शाखा के लिए पंचायत सरकार भवन में जगह देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आपलोगों की सुरक्षा के लिए हमलोग हमेशा चिंतित रहते हैं। बैंकों की सुरक्षा के इंतजाम में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। कोई भी घटना घटती है तो उसकी सूचना पुलिस को त्वरित दें ताकि तेजी से कार्रवाई हो सके। बैंकों में सास्त्र गार्ड की नियुक्ति करें। उन्होंने कहा कि हाल ही में हाजीपुर के जढ़ुआ के एच0डी0एफ0सी0 शाखा से 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार 777 रुपए की डकैती की गई, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 1 करोड़ 2 लाख 72 हजार रुपए की रिकवरी की है। इस मामले में कई अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। कहीं कोई घटना घटती है तो उसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि बैंकों के अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव, डी0जी0पी0 के स्तर पर एक बैठक आयोजित की जाये जिसमें सुरक्षा संबंधी सुझावों पर गौर कर आगे की कार्रवाई हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की बैठक का जो आयोजन किया जाता है उसमें सिर्फ बातचीत ही न हो बल्कि जो लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं उस पर गंभीरता से अमल हो। बैंकों की शाखा खुलेगी, बैंकों का विस्तार होगा तो न सिर्फ राज्य और देश का विकास होगा बल्कि बैंकों का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि बैंकों में काम करने वाले और बैंक में आने जाने वाले लोगों को कोविड एपरोप्रियेट विहेवियर का पालन करना चाहिए और समय-समय पर सभी को जांच कराते रहना चाहिये। सभी लोग अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होगी कि इस बैठक में जिन बातों की चर्चा की गई है उस पर कार्य किया जाए। इसके साथ ही मुझे विश्वास है कि सभी के परस्पर सहयोग से निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जायेगा।
कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक एस0बी0आई0 श्री सुरेंद्र कुमार राणा, महाप्रबंधक एवं प्रभारी, भारतीय रिजर्व बैंक श्री बृजराज, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ड0 सुनील कुमार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन, षि मंत्री श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सहकारिता मंत्री श्री सुबाष सिंह, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्री मुकेश सहनी, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्रो0 मो0 युनूस हकीम, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव वित्त श्री एस0 सिद्धार्थ, संयुक्त सचिव वित्तीय सेवाएं, भारत सरकार श्री भूषण कुमार सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक एस0बी0आई0 श्री सुरेंद्र कुमार राणा, महाप्रबंधक एवं प्रभारी, भारतीय रिजर्व बैंक श्री बृजराज, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ड0 सुनील कुमार, महाप्रबंधक एवं संयोजक राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति श्री मनोज कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक एस0बी0आई0 श्री मृगांक जैन, सहायक महाप्रबंधक एस0बी0आई0, पटना श्री अजीत कुमार मिश्रा, संबद्ध विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, अन्य वरीय पदाधिकारीगण, सभी जिलों के जिलाधिकारीगण एवं बैंकों के वरीय पदाधिकारी जुड़े हुए थे।
’’’’’’
योग की अहमियत की 177देशों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया अनिल स्वामी*
*योग रहो निरोगयोग एक ऐसी विद्या है जिसे अपना कर जीवन शैली में परिवर्तन लाया जा सकता है- जिलाध्यक्ष*
गया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गया जिला भाजपा के द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन गया जिला के सभी मंडलों में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर गया जिला भाजपा अध्यक्ष धनराज शर्मा ने शेरघाटी मंडल अंतर्गत शेरघाटी अस्पताल के परिसर में योग कार्यक्रम में शामिल रहे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि करो योग रहो निरोगयोग एक ऐसी विद्या है जिसे अपना कर जीवन शैली में परिवर्तन लाया जा सकता है।योग से शरीर के सभी क्रियाओं पर असर पड़ता है। योग के द्वारा मन और तन को स्वस्थ रखने के साथ साथ आर्थिक समृद्धि भी प्राप्त किया जा सकता है।जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो बीमारी से होने वाले खर्च से बचा जा सकता है। इसी योग कार्यक्रम के अंतर्गत गया के भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ के पास उत्सव भवन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, समाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सहित करीब दस लोगों ने भाग लिया है
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उपरोक्त नेता ने कहा कि आज जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है,वह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के अथक प्रयास से संभव हुआ है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के साथ साथ लोगों को निरोग रहने के लिए योग की अहमियत बताने कामयाब हो पाये।योग की अहमियत की 177देशों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया।आज विश्व के पटल पर भारत योग की शिक्षा की अलख जगा रहा है और सभी देशों में योग का आयोजन हो रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई संस्थानों में योगाभ्यास कार्यक्रम
बाँका। जिला मुख्यालय सहित इसके अन्य सभी प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न संस्थाओं में आज योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
बाँका के चांदन तट के समीप, बाँका के पश्चिमी छोर पर ओढ़णी नदी तट के तारा मंदिर, युवा शक्ति पुस्तकालय, नेहरू युवा केन्द्र, एम यू सी सी संस्थान आदि में भी स्थानीय योग गुरु के नेतृत्व में आज योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एम यू सी सी संस्थान में गरिमा भारती के नेतृत्व में योगा के गुर सिखाए गए तथा इससे होने वाले फायदे भी बताए गए। इस मौके पर एम यू सी सी संस्थान के निदेशक राजीक राज ने कहा कि एक मजबूत देश के लिए स्वस्थ समाज का होना बहुत जरूरी है और स्वस्थ समाज के लिए स्वस्थ मस्तिष्क होना अतिआवश्यक है। वहीं स्वस्थ मस्तिष्क एक स्वस्थ मनुष्य में ही पाया जाता है और स्वस्थ रहने के लिए हमें व्यायाम एवं योगाभ्यास आदि करना चाहिए।
वहीं युवा शक्ति पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष राजीव कुमार झा ने अपने संवोधन में कहा कि " योग प्रत्येक कोशिका का नृत्य है जिसमें प्रत्येक सांस का संगीत है जो आंतरिक शांति और सद्भाव बनाता है। " इन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में भी कई लोगों ने योग क्रिया से कोरोना महामारी को मात किया है। योग क्रिया से हम स्वस्थ तो रहते ही हैं हमारे चेहरे पर भी एक अलग निखार आता है। इसलिए हमलोगों नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। * के पी चौहान, बाँका।
भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
आज दिनांक 20 जून 2021 को जदयू की ओर से करोना के खिलाफ जंग में विजय हासिल करने हेतु पार्टी के शीर्ष नेतृत्व करता द्वारा जागरूकता अभियान को गति देने के लिए वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह जी तथा माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी सहित पार्टी के अन्य गणमान्य नेतागण शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया भागलपुर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों सम्मेलन में भाग लिया इस सम्मेलन के बारे में जिला अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ श्री धर्मेंद्र कुमार भगत जी ने कहा कि यह सम्मेलन सफल रहा और इसे जरूर के सभी कार्यकर्ताओं में उमंग की एक नई धारा प्रवाहित हुई सम्मेलन में शामिल होने वाले पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष इंजीनियर सूरज मिश्रा डॉ अभिषेक कुमार जिला महासचिव आशीष कुमार जिला महासचिव कैलाश कुमार जिला सचिव गौरव कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे.
महान एथलीट मिल्खा सिंह के निधन से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में शोक की लहर
बाँका। उड़न सीख मिल्खा सिंह के निधन से जहाँ देश के विभिन्न विधाओं के खिलाडियों, राज नेताओं और खेल प्रेमियों ने अपने-अपने संदेशों में भारी दुःख जताया है। वहीं बाँका में भी कई खेल संघ के अध्यक्ष, सचिव, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने भारी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने दूरभाष पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बाँका जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती ने शोक सभा आयोजित कर उड़न सीख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा किएथलीट में उनका सफर 1956 में मेलबोर्न समर ओलंपिक से प्रारंभ हुआ लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली। 1960 रोम ओलंपिक और 1964 टोकियो समर ओलंपिक में भी हिस्सा लिया, इसमें कुछ सेकंड के कारण पदक से वे चुक गए। उनके नाम कम से कम 10 एशियन गोल्ड हैं।
फुटबाल संघ के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ,वरिष्ठ खिलाड़ी सुवोद कुमार झा, मनोरंजन प्रसाद, अनिल चौधरी, राजीव कुमार झा, सोनू कुमार, प्रीतम कुमार, नीरज कुमार एंव प्रदीप कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को उनके खेल समर्पण से सीख लेनी चाहिए।
अम्बर मुखर्जी ने कहा कि उनका जन्म 1929में गोविन्दपुरा गाँव ( पाकिस्तान) में हुआ था। 91वर्ष की उम्र में कल देर रात चंडीगढ़ के पी जी आई अस्पताल में वे कोरोना महामारी से हार गए । पाँच दिन पहले ही उनकी पत्नी का भी कोरोना से ही मौत हो गयी थी। * के पी चौहान, बाँका।
राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय पटना में कोविड-19 एवं उसके उपद्रव’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
आयुर्वेद सभी चिकित्सा विधाओं की जननी है - डा0 राजीव रंजन, डीन,
सनोवर खान की रिपोर्ट
पटना: राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में ‘‘कोविड-19 एवं उसके उपद्रव विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन सेमिनार कमिटि, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पटना द्वारा किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डा0 राजीव रंजन, डीन, आर्यभट्ट ज्ञान विष्वविद्यालय, पटना ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने सर्वप्रथम आयुर्वेद के प्राचीन इतिहास के ऊपर प्रकाष डालते हुए बताया कि आयुर्वेद सभी चिकित्सा विधाओं की जननी है। कोविड-19 के मैनेजमेंट में प्रारंभिक स्थिति में आयुर्वेद के माध्यम से चिकित्सा करने तथा सही समय पर गंभीरता को देखते हुए एलोपैथी चिकित्सक की सलाह लेना बताया। आयुर्वेद के चिकित्सकों को आधुनिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करने के लिए पूर्व के भाँति पुनः दो वर्ष के षिक्षण एवं प्रषिक्षण को लागु करने का प्रस्ताव रखा। इस वेबीनार में आनलाईन जुड़े श्रोताओं के कोविड-19 एवं पोस्ट कोविड उपद्रव तथा टीकाकरण संबंधी प्रष्नों का निराकरण किया। इन्होंने खास तौर पर समाज में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता लाने एवं लापरवाही न बरतने की सलाह दी। साथ ही साथ डा0 राजीव रंजन ने आयुर्वेद एवं चिकित्सा महाविद्यालय के षिक्षकों तथा चिकित्सकों के बीच समन्वय स्थापित करने एवं नये-नये शोध के लिए साझा प्रयास करने हेतु समन्वय समिति बनाने का प्रस्ताव रखा तथा शासन स्तर से भी जल्द ही इस प्रकार का प्रयास करने का आग्रह किया।
आर्यभट्ट ज्ञान विष्वविद्यालय, पटना के डीन बनने पर महाविद्यालय के प्राचार्य, वैद्य (प्रो0) दिनेष्वर प्रसाद द्वारा डा0 राजीव रंजन का अभिनंदन शाॅल, पाग, औषधीय पौधे गिलोय देकर किया गया। आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के द्वारा समेकित रूप से रोगी के हित में अध्ययन, शोध एवं चिकित्सा करने पर विषेष बल दिया। वेबिनार की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण डा0 चंद्र भूषण सिंह, सहायक प्राध्यापक, रसषास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग द्वारा किया गया। इस वेबिनार में महाविद्यालय के पदाधिकारी, छात्र-छात्रा, सहित देष के कई राज्यों से डेलिगेट्स इस आन-लाईन संगोष्ठी में वेबक्स मीटिंग पर 200 (दो सौ) लोगों ने भाग लिए। उक्त वेबिनार में मंच का संचालन डा0 रमण रंजन, सहायक प्राध्यापक, द्रव्यगुण विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 शम्भु शरण, सहायक प्राध्यापक, शरीर क्रिया विज्ञान, डा0 वीजेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक, प्रसूति एवं स्त्रीरोग, डा0 दीनबंधु कुमार कनौजिया, सहायक प्राध्यापक, अगदतंत्र विभाग एवं डा0 संतोष कुमार विष्वकर्मा आदि षिक्षकों का विषेष योगदान रहा।
सामाजिक कार्यकर्ता सह नेता को पत्नी शोक
बाँका। बाँका के मृदुभाषी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मशहूर ओमप्रकाश गुप्ता की पत्नी शीला गुप्ता का बिमारी के कारण निधन हो गया है। उनके निधन से श्री गुप्ता को शोक संदेश का तांता लग गया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि मुझे आगे बढ़ाने में मेरी पत्नी का अहम योगदान रहा है।26 सितम्बर 1995 को बाँका में आए वो भयंकर बाढ़ जब बाँका के लाइफ लाइन कहा जाने वाला चांदन पुल सहित दर्जनों छोटे-बड़े पुल धराशायी हो गए थे, दो दर्जन से अधिक लोगों सहित सैकड़ों मवेशियों की जानें चली गई थी। गरीब निःसहाय लोगों को भोजन पर आफत आ गया था। हमारे करहरिया मुहल्ले तथा अगल-बगल में भी लोग खाने के तरस रहे थे तो मेरी पत्नी ने लोगों के सहयोग से खिचड़ी- चोखा बनायीं फिर हम हमरा बेटा कुछ मुहल्ले के साथियों के साथ ठेला पर खिचड़ी लेकर जरूरतमंदों के बीच बाँटा करते थे तो दिल को बहुत सुकून मिलता था। उनके निधन के बाद अब जब वो सीन उभरता है तो असहनीय पीड़ा देता है। अब वह मानसपटल पर एक यादगार के रूप में रहेंगे।
शीला गुप्ता अपने पीछे पति ओमप्रकाश गुप्ता, दो पुत्र रोहित उर्फ़ राजा, राहुल, दो पुत्री रजनी एवं रक्षा, दो पुत्रवधु, पोता-पोती, नाती-नतनी सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनकी बड़ी पुत्र वधु सुनीता गुप्ता वार्ड 14 की पार्षद भी हैं। वहीं दोनों दामाद सावन कुमार और सिवान कुमार अपने-अपने कार्यों में व्यस्त हैं। * के पी चौहान, बाँका।
Search Inn News Network
INN NEWS NETWORK
Inn News Network
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे. Hrinnnewsnetwork@gmail.com पर
Inn News Network Marketing Development
Contact form
INN NEWS NETWORK
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे
Marketing Development
Link Building
Easy Steps To Learn Blogging and Digital Marketing.
Follow Us
If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.
Popular Posts
Search Inn News Network
Followers Inn News Network
Wikipedia Inn News Network
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
About Me Inn News Network
Blog Archive
- December 2025 (16)
- November 2025 (5)
- October 2025 (10)
- September 2025 (9)
- August 2025 (20)
- July 2025 (13)
- June 2025 (10)
- May 2025 (31)
- April 2025 (10)
- March 2025 (17)
- February 2025 (8)
- January 2025 (24)
- December 2024 (20)
- November 2024 (27)
- October 2024 (24)
- September 2024 (29)
- August 2024 (35)
- July 2024 (22)
- June 2024 (28)
- May 2024 (23)
- April 2024 (27)
- March 2024 (30)
- February 2024 (41)
- January 2024 (51)
- December 2023 (26)
- November 2023 (161)
- October 2023 (160)
- September 2023 (218)
- August 2023 (243)
- July 2023 (112)
- June 2023 (28)
- May 2023 (15)
- April 2023 (64)
- March 2023 (49)
- February 2023 (27)
- January 2023 (69)
- December 2022 (60)
- November 2022 (46)
- October 2022 (103)
- September 2022 (100)
- August 2022 (75)
- July 2022 (16)
- June 2022 (12)
- May 2022 (8)
- April 2022 (7)
- March 2022 (15)
- February 2022 (17)
- January 2022 (5)
- December 2021 (11)
- November 2021 (35)
- October 2021 (129)
- September 2021 (211)
- August 2021 (174)
- July 2021 (108)
- June 2021 (159)
- May 2021 (173)
- April 2021 (90)
- March 2021 (81)
- February 2021 (34)
- January 2021 (73)
- December 2020 (37)
- November 2020 (73)
- October 2020 (155)
- September 2020 (232)
- August 2020 (271)
- July 2020 (382)
- June 2020 (288)
- May 2020 (248)
- April 2020 (252)
- March 2020 (151)
- February 2020 (133)
- January 2020 (15)
- December 2019 (6)
- November 2019 (4)













