वश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती लंब्बू पासी लाइन में जोरों शोरों से चल रहा नगर निगम कर्मचारी सागर मंडल व जवाहर के घर में अवैध गेसिन का धंधा वैसे तो पप्पू मंडल इस गेसिंग का मालिक है वैसे तो पैसा का लेन देन उदय मंडल करता है चिट्ठा काटने का काम नगर निगम के कर्मचारी बड़े भाई राजेश मंडल उर्फ गंगा मंडल कर रहा है जेसिग में रोज यहां लाखों लाखों रुपए हार कर जाता है जिसमें खेलने वालों की उम्र नहीं देखी जाती 15 वर्ष से 50 वर्ष के लोग इस जुआ को खेलते हैं लोग इसे खेलने कई जगहों से आते हैं जैसे हबीबपुर, लहेरी टोला तातारपुर, पंखा टोली कबीरपुर, हुसैनाबाद, नसरतखानी, नूरपुर, कंपनीबाग, सराय, मंदरोजा, नया बाजार, ऐसे कई अन्य इलाके हैं जब परबत्ती के लोग इनकि शिकायत लेकर थाना जाता है तो उसे कहा जाता है पहले आवेदन दो जब आवेदन दिया जाता है तो कहा जाता है कि जिस जगह जेसिग चल रहा है उसका वीडियो या फोटो बना कर दो जब फोटो वीडियो बना कर दिया जाता है उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती बल्कि शिकायत करने वालों के साथ मारपीट किया जाता है तस्वीर को देखने से खुद पता चल रहा है किस तरह बैठकर चिट्ठा काट रहे दूसरी ओर पैसा का लेन देन चल रहा है इससे समाज के कई वर्ग के लोगों को परेशानी हो रही है परवत्ती समाज एक दलित बस्ती के रूप में जाना जाता है जो मजदूर वर्ग के लोग हैं दिनभर कमाया हुआ पैसा डबल करने के चक्कर में हार जाता है पहले यह परवत्ती में कभी नहीं होता था जब से विश्वविद्यालय थाना प्रभारी श्रीकांत चौहान आया है तब से महुआ दारू व जेसिग का धंधा जोरों शोरों से चल रहा है अब यह देखा जाएगा इस फोटो और वीडियो देखने के बाद प्रशासन द्वारा कितनी कार्रवाई होती है । प्लीज सर इस चीज को पेपर में छाप कर प्रकाशित किया जाए ताकि यह पूरी तरह बंद किया जाए. भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


0 comments: