गया जिला के परैया प्रखंड में दलित परिवार को हत्या के उपरांत लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने
संवाददाता गया राजेश मिश्रा
आज दिनांक 12 जून2021 को लोक जनशकति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने परैया प्रखंड के वैगोमन गाँव मे कल चन्देश्वर माँझी को पिटकर हत्या कर दिया गया था । लोक जन शक्ति पार्टी के पूर्व जिला ने परिजनो से मिलकर ढाँढस देते हुए बोले की आज जिस तरह से बिहार मे हत्या लूट एवम अन्य घटनाएं घट रही है सरकार पर निशाना साधते कहा की आज बिहार मे जंगल राज पार्ट 2 जैसे घटनाएं घटित हो रही है उन्होंने बोला की नीतीश कुमार के शासन मे अपराध बढ़ चुका है। वही बीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा की आज बबेरोजगारी भी काफी बढ़ रहा है आज के सरकार मे किसी भी तरह का विकाश नही हो रहा है उन्होंने यह भी कहा की आज
दलितो को नौकरी को नौकरी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है वही आज नौकरी के नाम पर भी पैसा वसूली किये जाते हैं ।




























