thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया जिला के परैया प्रखंड में  दलित परिवार को हत्या के उपरांत लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने


संवाददाता गया राजेश मिश्रा


आज दिनांक 12 जून2021 को लोक जनशकति पार्टी के पूर्व जिला  अध्यक्ष  बीरेंद्र सिंह  ने परैया प्रखंड के वैगोमन गाँव मे कल चन्देश्वर माँझी को पिटकर हत्या कर दिया गया था । लोक जन   शक्ति पार्टी के पूर्व जिला ने परिजनो से मिलकर ढाँढस देते हुए बोले की आज जिस तरह से बिहार मे हत्या लूट एवम अन्य घटनाएं घट रही है  सरकार पर निशाना साधते कहा की आज बिहार मे जंगल राज पार्ट 2 जैसे घटनाएं घटित हो रही है उन्होंने बोला की नीतीश कुमार के शासन मे अपराध बढ़ चुका है। वही बीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा की आज बबेरोजगारी भी काफी बढ़ रहा है आज के सरकार मे किसी भी तरह का विकाश नही हो रहा है उन्होंने यह भी कहा की आज

दलितो को  नौकरी  को नौकरी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है वही आज नौकरी के नाम पर भी पैसा वसूली किये जाते हैं  ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


राष्ट्र स्तरीय गंगा क्वेस्ट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के सरकारी विद्यालयों के  2 विद्यार्थियों और एक अध्यापक ने  विभाग का नाम चमकाया है

National mission for clean Ganga और Tree craze  फाउंडेशन की तरफ से वर्ष 2019 _ 20 की तरह इस बार भी गंगाक्वेस्ट 2021 का आयोजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया । जिसमें प्रतिभागियों को नमामि गंगे की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना था। यह प्रतियोगिता 10 वर्ष से ऊपर के सभी विद्यार्थियों और लोगों के लिए खुली थी ।इस प्रतियोगिता में  चार ग्रेड थे। जिसमें ग्रेड वन में कक्षा 8 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते थे ।Grade-2 में कक्षा नवम और दशम के विद्यार्थी भाग ले सकते थे। ग्रेड 3 में कक्षा  11 और 12 के छात्र भाग ले सकते थे। इसी तरह से ग्रेड 4 में अन्य इच्छुक व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते थे ।इस प्रतियोगिता में कुल 3 राउंड थे। पहले राउंड में  सोचने समझने के तरीके और हावभाव को परखा जाना था ।दूसरे राउंड में ज्ञान को परखा जाना था। और तीसरे राउंड में एक ही बार मौका दिया जाना था जिसमें 8 टीमों में से कोई दो टीम चुननी थी ।यह प्रतियोगिता 22 मार्च 2021 को विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर शुरू की गई थी और 7 अप्रैल 2021 विश्व पृथ्वी दिवस को प्रश्नोत्तरी शुरू की जानी थी l प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 8 मई थी जो कि विश्व प्रवासी पक्षी दिवस था l लेकिन प्रतियोगिता को कुछ और समय के लिए बढ़ाया गया था और 29 मई तक भारत सरकार की तरफ से इसमें सभी को रजिस्ट्रेशन और पार्टिसिपेशन का समय दिया गया था  l विश्व पर्यावरण दिवस तक  यह प्रतियोगिता  संपन्न हुई और इसके लाइव  विजेता घोषित करने की तिथि 20 जून 2021 गंगा दशहरा रखी गई है । अभी तक  भारत के सभी राज्यों के और विश्व के अन्य  देशों के लिए यह प्रतियोगिता ओपन थी। जिला सिरमौर के भी 3360 विद्यार्थियों ने और 997 अध्यापकों ने इसमें भाग लिया है। राज्य परियोजना निदेशक माननीय श्री वीरेंद्र शर्मा जी के निर्देशानुसार जिला परियोजना अधिकारी श्री ऋषि पाल शर्मा ने जिला के सभी पात्र विद्यार्थियों और अध्यापकों को इस में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था। लगातार एक सप्ताह तक सभी खंडों के साथ क्रमवार बैठकें भी की गई थी । जिला भर से विद्यार्थियों के और अध्यापकों के रजिस्ट्रेशन के पश्चात एक सुखद खबर आई है कि जिला सिरमौर के शिलाई खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनी धार के 2 विद्यार्थियों ने और शिक्षा खंड माजरा के एक अध्यापक ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनी धार की 12वीं कक्षा की छात्रा अमृता  राणा  ने Early Bird 🐦 की श्रेणी में विजेता का स्थान प्राप्त किया है । वहीं पर इसी विद्यालय की छठी कक्षा के बालक दिव्यांश राणा ने  वनस्पति जगत, प्रदूषण और जल उपचार ,थीम में टॉप 25 मे विजेता का स्थान हासिल किया है। इसी क्रम में शिक्षा खंड माजरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर खोल के अध्यापक श्री पंकज कुमार  अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता  ने भी इस प्रतियोगिता की इतिहास संस्कृति और सामाजिक आर्थिक थीम  में विजेता का स्थान हासिल किया है। जिला परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए शिक्षा खंड शिलाई के बीआरसीसी  सीताराम पोजटा , बीआरसी  रघुवीर,नैनीधार विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री पंचराम ,अध्यापक श्री रविंद्र पराशर, कार्यकारी  खंड परियोजना अधिकारी श्री मुंशीराम, कार्यकारी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अतर सिंह,शिक्षा खंड माजरा के ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री अनिल , खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी वर्षा ठाकुर, बीआरसीसी माजरा श्री अजय ,   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर खोल के प्रधानाचार्य श्री अरुण जी तथा दोनों बालकों के माता पिता को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं यहां पर बड़ी खबर यह है कि विजेता बालिका अमृता राणा प्लस टू की छात्रा रही है और वह अपने सब भाई बहनों में सबसे छोटी है उसके पिता  उजागर सिंह राणा सन 2006 में एक दुर्घटना में स्वर्गवासी हो गए थे। माता श्रीमती कमला देवी हिमाचल सरकार के कोऑपरेटिव बैंक में एक कर्मचारी हैं। वहीं बालक दिव्यांश राणा के पिता श्री भगत सिंह राणा राजकीय विद्यालय द्राबिल में आईटी के अध्यापक  हैं और उसकी माता  अर्चना राणा नैनी धार क्षेत्र की पूर्व प्रधान रही है। डाइट नाहन की  संस्थान  संवाददाता  डॉ. मुनेश शर्मा प्रवक्ता ने बताया कि संस्थान के प्रधानाचार्य एवं  जिला परियोजना अधिकारी श्री ऋषि पाल शर्मा जिला के दोनों उप शिक्षा निदेशकों  करमचंद और  दयाराम तथा साथ ही साथ संस्थान की  उप प्रधानाचार्य प्रीति तंवर, प्रवक्ता  हिमांशु भारद्वाज, प्रवक्ता  नम्रता जोशी,प्रवक्ता एकता जी ,के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी को प्रेरित कर रहे थे ।इस सफलता के लिए जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा  ऋषि पाल शर्मा ने संपूर्ण जिला को बहुत-बहुत बधाई दी और बताया कि यह सारे कार्य हमारे समग्र शिक्षा निदेशक  वीरेंद्र शर्मा  और सभी उच्चाधिकारियों की प्रेरणा से ही संभव हो पाया है। इस समय श्री वीरेंद्र शर्मा जी  स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश में सभी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए समग्र शिक्षा के तहत जिला परियोजना अधिकारियों को समय-समय पर विशेष निर्देश देते रहते हैं और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए दूरभाष और गूगल मीट के माध्यम से भी प्रोत्साहित करते हैं समय-समय पर वह सभी जिलों में चल रहे समग्र शिक्षा के कार्यों की समीक्षा भी करते हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ओवरलोड ट्रक ने मारी पावर ग्रिड को टक्कर बड़ी दुर्घटना टली


भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया पुल के समीप बीती देर रात एक बालू लदे ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से एक बड़ी घटना होते होते टल गई। दरअसल, गुरुवार की देर रात गुड़हट्टा चौक की तरफ से आ रहा बालू से ओवरलोड ट्रक लोहिया पूल पर चढ़ते ही अनियंत्रित होकर अचानक बिजली के पावर ग्रिड में जा घुसा, और पलट गया। बता दें कि ट्रक जगदीशपुर बौंसी मुख्य सड़क मार्ग से होकर लोहिया पुल की ओर जा रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होने के कारण ट्रक पुल पर बने रेलिंग को तोड़ते हुए पावर ग्रिड कैंपस में जा गिरा, जिससे ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ देर के लिए इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। वहीं इस घटना को लेकर लेकर बिजली विभाग के लाइनमैन विनोद कुमार साह ने बताया कि रात के वक्त सभी कर्मी काम खत्म करके अपने कमरे आराम कर रहे थे, तभी अचानक एक जोरदार आवाज आई और जैसे ही सभी कर्मी बाहर निकले तो देखा की बालू से भरा ट्रक पावर ग्रिड से टकराकर पलट गया। कर्मियों ने कहा कि इसके बाद तुरंत बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया, जिससे बड़ी घटना को टाला जा सके।  कर्मियों ने बताया कि इस दौरान मोजाहिदपुर पावरग्रिड परिसर स्थित 33 हजार के दो ट्रांसफार्मर सहित 108 केवी का डीटीआर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कहा कि इस घटना में यदि ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाती तो ना सिर्फ करोड़ों का नुकसान होता बल्कि आसपास के इलाके में भी जानमाल की भारी क्षति होती। हालांकि कर्मियों की सक्रियता के कारण तुरंत बिजली बंद करने से किसी तरह की बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। इधर इलाके में कई घंटे बिजली सेवा बाधित होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई, जबकि ट्रक के पॉवर ग्रीड से टकराते ही ड्राइवर और खलासी फ़ौरन मौके से फरार हो गए। बहरहाल, इस घटना से जहां चालक की लापरवाही सामने आ रही है, वहीं लोहिया पुल की जर्जर स्थिति भी हमेशा बड़ी घटना को दावत दे रहीं हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब की दवा निर्माता कंपनी यूनिकॉर्न फार्मा में छापामारी कर दवाओं की बड़ी खेप कब्जे में लेने व कंपनी मालिक मोहनीश मोहन को गिरफ्तार करने के मामले को लेकर उनकी पत्नी अर्पिता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उचित जांच की मांग की हैं।

पांवटा में आयोजित पत्रकार वार्ता में अर्पिता ने बताया कि यूनिकॉर्न दवा कंपनी के मामले में हिमाचल प्रदेश व पंजाब पुलिस का रवैया अन्याय पूर्ण रहा है। मामला दूसरे राज्य से जुड़ा है इसलिए हिमाचल सरकार को आगे आना चाहिए। ताकि हिमाचल के कोई भी नागरिक बाहरी राज्य में प्रताड़ित न हो सके।

अर्पिता का कहना है कि पंजाब पुलिस जबसे उनके पति को उठा ले गई हैं, तब से उन्हें मिलने भी नहीं दिया गया हैं। पंजाब पुलिस द्वारा मोहनीश मोहन को कोरोना पॉज़िटिव बोला जा रहा हैं। वह पहले ही गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्हें किस हालात में रखा जा रहा है वह सिर्फ पंजाब पुलिस जानती हैं।

उन्हें यह भी भय सत्ता रहा है कि उनके पति के साथ कुछ गलत न हो जाये, या उन्हें इस समय उचित देख रेख के साथ अच्छा उपचार न मिले। ऐसे में उन्होंने हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मीडिया के माध्य्म से अपील की हैं कि वह यथाशीघ्र उचित कदम उठाए व उनके पति मोहनीश मोहन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि कंपनी के पास इन दवाओं के निर्माण के लिए प्रदेश ड्रग अथॉरिटी की तरफ से लाइसेंस मौजूद है। जबकि वह आगे जिस मानसी मेडिकोज कंपनी को दवा सप्लाई कर रहे थे उनके पास भी ड्रग अथॉरिटी लाइसेंस मौजूद हैं। छापामारी के दौरान खुद अतिरिक्त दवा नियंत्रक सन्नी कौशल ने इन सब बातो की तस्दीक की हैं।

लेकिन पंजाब पुलिस ने इसे नही माना और वह अनाधिकृत रूप से कारवाई करते हुए दवाओं को सीज कर साथ ले गए। जबकि यहां कि स्थानीय पुलिस ने बचाव की जगह उलटे उन्हें कंपनी गेट से अंदर नहीं जाने दिया। स्थानीय पुलिस का रवैया भी उनके मामले में नकारात्मक रहा हैं। उन्होंने हिमाचल पुलिस द्वारा दर्ज किए गए आईपीसी धारा 420 को लेकर भी जवाब मांगा हैं।



उन्होंने अब हिमाचल सरकार व उच्च न्यायालय पर विश्वास जताया हैं। जिसके चलते अब हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। जिसमें उच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व पुलिस महानिदेशक पंजाब व हिमाचल से जवाब तलब किया है। जिसकी सुनवाई आगामी 14 जून को होनी है।

गौरतलब हो कि पांवटा शहर के देवी नगर में यूनीक फॉर्मूलेशन दवा कंपनी के प्रबंधक को गत दिनों पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर साथ ले गई थी। वहीं कथित तौर पर 15 करोड़ के कीमत की लगभग 30 लाख कैप्सुल व टैबलेट जब्त किए गए हैं।

सनद रहे कि बीते 18 मई को अमृतसर में 50,000 नशे के कैप्सूल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि यह कैप्सूल मानसी मेडिकोज द्वारा आगे जिसे सप्लाई किया गया था, उनसे बरामद हुए हैं।

मामला पंजाब के फत्तेवाल पुलिस स्टेशन में FIR संख्या 51/ 2021 दर्ज किया गया था। पूछताछ में पता चला कि दर्द के लिए बनी दवा जिसका इस्तेमाल पंजाब में नशे के तौर पर किया जाता है वह पांवटा साहिब में तैयार हुई थी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया जिला के  बाराचट्टी प्रखंड के  बजरकर पंचायत के  वर्तमान मुखिया   गायत्री देवी  से खास वार्तालाप। 


संवाददाता राजेश मिश्रा


गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के बजरकर पंचायत के वर्तमान मुखिया  गायत्री देवी के प्रतिनिधि ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तहत जितना भी कार्य आया हम उस कार्य को बखूबी से निभाए हैं।जहाँ पे चलने के लिए गली नही था नाली का पानी भरा रहता था।उस जगह पे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नली गली, नल जल का लाभ दिलाये। मनरेगा के तहत जितने भी कार्य आया उस कार्य को बखूबी से निभाया।तालाब, पैन, कुप (कुआँ) का सौंदर्यीकरण किया। कई तरह के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधा को लगवाएं।मुख्यमंत्री के तहत गरीब लोगों के लिए आवास योजना आया।उसका लाभ दिलाये। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण।

मनरेगा के तहत बाहर से आए हुए गांव के कई लोगों को रोजगार दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुखिया के तहत जितने भी फंड है सारे लोगों को लाभ दिलाने का काम किया जबकि वही नल जल योजना को पीएचडी को सौंपने के बाद आज उसकी स्थिति जर्जर बनी हुई है जिससे कई जनता लोग नारूस्ट भी है। यह सरकार की दोहरी नीति से ही जनता लोगों का त्राहिमां हो जाती है जिसका जनता लोग विरोध करना शुरू कर देता है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगर जनता को हम काम किए हैं तो जनता इस बार अगर सहयोग करती है तो जितना भी अधूरा पड़ा हुआ काम है सारे लोगों का पूरा कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ वार्ड   मे नली गली एवम  कई  ऐसे काम अधूरा पड़ा है फिर भी जनता पर विश्वास है इस बार के चुनाव भी हमारी जीत पक्की है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गया जिला के  बोधगया प्रखंड के  बजकर पंचायत के  वर्तमान मुखिया  संतोष यादव  से खास वार्तालाप। 


संवाददाता राजेश मिश्रा


गया जिला के बोधगया  प्रखंड के बारा  पंचायत के वर्तमान प्रधान संतोष कुमार यादव ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तहत जितना भी कार्य आया हम उस कार्य को बखूबी से निभाए हैं।जहाँ पे चलने के लिए गली नही था नाली का पानी भरा रहता था।उस जगह पे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नली गली, नल जल का लाभ दिलाये। मनरेगा के तहत जितने भी कार्य आया उस कार्य को बखूबी से निभाया।तालाब, पैन, कुप (कुआँ) का सौंदर्यीकरण किया। कई तरह के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधा को लगवाएं।मुख्यमंत्री के तहत गरीब लोगों के लिए आवास योजना आया।उसका लाभ दिलाये। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण।

मनरेगा के तहत बाहर से आए हुए गांव के कई लोगों को रोजगार दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुखिया के तहत जितने भी फंड है सारे लोगों को लाभ दिलाने का काम किया जबकि वही नल जल योजना को पीएचडी को सौंपने के बाद आज उसकी स्थिति जर्जर बनी हुई है जिससे कई जनता लोग नारूस्ट भी है। यह सरकार की दोहरी नीति से ही जनता लोगों का त्राहिमां हो जाती है जिसका जनता लोग विरोध करना शुरू कर देता है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगर जनता को हम काम किए हैं तो जनता इस बार अगर सहयोग करती है तो जितना भी अधूरा पड़ा हुआ काम है सारे लोगों का पूरा कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ वार्ड   मे नली गली एवम  कई  ऐसे काम अधूरा पड़ा है फिर भी जनता पर विश्वास है इस बार के चुनाव भी हमारी जीत पक्की है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका के नवटोलिया गाँव स्थित मदरसा देशी बम विस्फोट में जमींदोज हुआ था- जिला प्रशासन 

बाँका। मंगलवार को बाँका के नवटोलिया गाँव में विस्फोट से जमींदोज हुए मदरसे की जाँच के लिए प्रशासन द्वारा डाॅग स्क्वैड, एफ एस एल टीम आदि द्वारा जाँच कराया गया, कल' डी आई जी  सुजीत कुमार भी घटनास्थल का दौरा किया, पत्रकारों ने उनसे भी कई सवाल किए, लेकिन वे भी कुछ विशेष बताने से इंकार करते रहे। ऐसे में पत्रकारों सहित वहाँ उपस्थित लोगों ने कई तरह के कयास लगाने लगे , लेकिन     'खोदी पहाड़ निकली चुहिया ' वाली कहावत चरितार्थ हुई ।

               डी एम सूहष॔ भगत और एस पी अरविंद कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में आज खुलासा किया कि देशी बम विस्फोट में मदरसा जमींदोज हुआ था। एस पी श्री गुप्ता ने बताया कि बम कंटेनर में रखा हुआ था, किसी प्रकार बम विस्फोट कर गया और मदरसे की दीवार गिर गया साथ में छत भी गिर गया। इन्होंने कहा कि मृतक मौलवी अब्दुल सत्तार के अलमारी से 1.65 लाख रुपये मिले हैं। 

      डी एम श्री भगत ने बताया कि मदरसा रैयती जमीन पर है और गलत है। इसमें 50 बच्चे तालीम लेते थे। मदरसे को सरकारी सहायता नहीं मिलता था। 

         लेकिन गाँव के लगभग तमाम पुरुष और ज्यादातर महिलाएं गाँव छोड़ कर फरार, मृतक मौलवी अब्दुल सत्तार के अलमारी से 1.65 लाख रुपये मिलना, आदि कुछ और ही इसारा कर रहा है। बाबजूद प्रशासनिक तत्परता के कारण माहौल ठीक है। आम लोगों को भी राहत महसूस हो रहा है।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज हज हाऊस मुंबई में हज 2021 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साम्बोधन प्रेस कॉन्फ्रेंस . कहा कि भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर आशंकाओं और अफवाहों को दूर करने के लिए विभिन्न सामाजिक , शैक्षणिक़ संगठनों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा . आज हज हाउस मुंबई में एक बैठक के दौरान श्री नकवी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आशंकाओं और अफवाहों को लेकर राज्य की हज कमेटियां, वक्फ़ बोर्ड, वक्फ़ से जुड़े शैक्षणिक़ संस्थान , केंद्रीय वक्फ़ काउंसिल ,मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन एवं अन्य विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक़ संगठन देश के दूर दराज क्षेत्रों ,गांव आदि में जागरूकता अभियान चलाएंगे .

संवाददाता-




शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

गुंजन सिंह के दर्द भरे गीत ’करोनवा लेता जानवा’ को 20 मिलियन लोगों ने देखा, गुंजन सिंह ने फैन्स से की अपील ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गुंजन सिंह के दर्द भरे गीत ’करोनवा लेता जानवा’ को 20 मिलियन लोगों ने देखा, गुंजन सिंह ने फैन्स से की अपील ....



कोरोना काल में कई लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस महामारी में कई परिवार बिखर कर टूटकर रह गया है। इसी मार्मिक दर्द को गुंजन सिंह ने अपने वीडियो सांग ’करोनवा लेतो जानवा’ के माध्यम से बयां किया है। 

गुंजन सिंह का यह गाना वायरल है। इस गाने को 20 मिलियन अर्थात 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

यह गाना गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में गुंजन सिंह ने कोरोना वायरस से मची तबाही को अपनी गायकी के जरिए पेश किया है। गाने के बोल बेहद भावनात्मक तौर पर लिखे गए हैं। 

गुंजन सिंह इस गाने में ’कईसन समईया आइल बा ए भइया’ जैसे शब्द गाकर एक परिवार की कहानी बताते नजर आ रहे हैं, जिसमें पूरा परिवार बिखर जाता है। गुंजन सिंह ने इस वीडियो के जरिये यह मैसेज देने की कोशिश भी की है कि आप सभी लोग मास्क पहन कर घर से निकलें। 

इस गाने 20 मिलियन व्यूज मिलने पर गुंजन सिंह ने कहा, ’’आप सभी को इस महामारी में सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि बहुत सारे लोगों ने अपने रिश्तेदारों, परिचितों, इंडस्ट्री के कई लोगों को इस महामारी से खोया है।’’ 

इस गाने को अमन अलबेला ने लिखा है जबकि संगीत शिशिर पांडे का है। इस गाने को गुंजन सिंह ने गाया है। वीडियो में गुंजन सिंह के साथ अभिनेत्री निशा सिंह ने अभिनय किया है। इसमें गुंजन सिंह डोम की भूमिका में हैं और चिता जलाते हुए बिलख-बिलख कर रो रहे  हैं। इस वीडियो की परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है।

संवाददाता- शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

समर सिंह, आकांक्षा दूबे का हिट गाना "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" का डबल सेलेब्रेशन, 10 मिलियन पार, इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह, आकांक्षा दूबे का हिट गाना "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" का डबल सेलेब्रेशन, 10 मिलियन पार, इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में ....




देसी स्टार समर सिंह का मैजिक यूट्यूब पर सक्सेसफुली चल रहा है। उनके गाने मिलियन्स पे मिलियंस व्यूज पाते जा रहे हैं। अपने ही सुपर हिट सांग "'ककरी भईल बा कमरिया लपक के' की सुपर सक्सेस के बाद जब वह इसका सेकंड पार्ट "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" दर्शकों के सामने लेकर आए तो दर्शकों ने इसे हाथो हाथ लिया है। इस वीडियो सांग को 10 मिलियन से अधिक लोगों का प्यार मिल चुका है अर्थात यह सांग अब तक एक करोड़ लोग देख चुके हैं। साथ ही यह गाना इंस्टाग्राम रील पर ट्रेंडिंग सांग भी साबित हुआ है। जी हां, इस ब्लॉकबस्टर गाने पर 20 हजार से ज़्यादा इंस्टाग्राम रील बन गई है। समर सिंह ने सोशल मीडिया के अपने अकाउंट पर सभी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है "आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया। ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2 को 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा। ऐसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखिये।" 

समर सिंह का भोजपुरी गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है। गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है। 

इस भव्य वीडियो सांग में समर सिंह के साथ फ़िल्म अदाकारा अकांक्षा दूबे नजर आ रही हैँ और गाने में दोनो की धांसू केमिस्ट्री देखने लायक है। 


लिंक

https://youtu.be/SXX_Y7v89Mk


समर सिंह के इस गाने को 100 लाख से अधिक लोगों ने देखा और पसन्द किया है। लोग इस गीत के बारे में खूब कमेंट कर रहे हैं और काफी शेयर भी कर रहे हैं।

इस गाने के गीतकार इमरान भाई और संगीतकार आशीष वर्मा हैं। विनय पाण्डे सानू और वनराज एंटरटेनमेंट का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। इसके निर्देशक सोनू वर्मा हैं और परिकल्पना हैप्पी सिंह की है। गोल्डी बॉबी ने कोरियोग्राफ किया है। इस जानदार वीडियो के डीओपी संतोष यादव, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। प्रोजेक्ट डिज़ाइन एस के आनन्द यादव ने किया है।

यह सांग समर सिंह का बड़ा धमाका सांग सिद्ध हुआ है। एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़ देता हुआ समर सिंह का यह सांग स्पेशल गीत है जिसमे उनका लुक, स्टाइल कमाल का है। अकांक्षा दूबे इस वीडियो में बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। इस गाने में समर सिंह अपनी को-ऎक्ट्रेस अकांक्षा दूबे के साथ स्मार्ट लुक में दिख रहे हैं और दोनों का डांस लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग सांग बनना कोई आसान काम नहीं होता मगर समर सिंह, आकांक्षा दूबे ने यह कर दिखाया है।

संवाददाता-शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका सदर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मस्जिद परिसर में स्थित मदरसा भयंकर विस्फोट में हुए जमींदोज का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। जबकि घटना को हुए 36 घंटे से भी अधिक हो चुके हैं। 

                समय खिसक रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ विशेष बताने में हिचक रहे हैं। कल डाॅग स्क्वैड और फोरेंसिक टीम भी गहन जांच और पूछताछ किया है। आज भागलपुर से डी आई जी भी घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया, कई जानकारी हासिल कर उपस्थित एस पी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। 

              पत्रकारों द्वारा पूछे सवालों पर डी आई जी सुजीत कुमार ने बताया जाँच सही दिशा में चल रहा है, मामला गंभीर है, इसलिए अभी आप लोगों से साझा करना मुमकिन नहीं है। फोरेंसिक टीम द्वारा भी सैम्पल लेकर लेबोरेट्री भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद सभी जानकारी आप लोगों को दी जाएगी। डी आई जी ने बताया कि उक्त गाँव के ज्यादातर पुरुष फरार हैं जो जाँच का विशेष है। 

               वहीं फाॅरेंसिक टीम के पदाधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से जाँच किया जा रहा है, हमलोग सैम्पल लेकर फाॅरेसिंक लैव भेजे हैं, जाँच के बाद जो फाइनल रिपोर्ट आएगा तब ही इसका सही खुलता हो पाएगा। प्रथम द्रष्टया बारूद का गंध आ रहा है। 

             मृतक मौलवी मो.अब्दुल सत्तार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसके शरीर पर दर्जनों जख्मों के निशान काले पड़ गए थे, जो बारूद होने की ही बात सावित कर रहा है। लेकिन पुलिस पदाधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail

आखिरकार लंबे समय के बाद रिलीज हो गई अभिनेता श्वेत कमल राज की भोजपूरी फिल्म ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आखिरकार लंबे समय के बाद रिलीज हो गई अभिनेता श्वेत कमल राज की भोजपूरी फिल्म।


कुमार शशि की रिपोर्ट

बिहार के एक छोटे से शहर बेगूसराय के रहने वाले श्वेत कमल राज की भोजपूरी फिल्म लंबे समय के बाद आखिरकार रिलीज हो ही गई। फिल्म के रिलीज होते ही भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन अभिनेता का प्रवेश हुआ है जो आने वाले समय में सबके दिलों पे राज करने वाले हैं। बता दें कि इनकी फिल्म *गूंगा* एक पारिवारिक फिल्म है जिसे सपरिवार एक साथ बैठ कर देख सकते हैं। बात करें फिल्म की कहानी कि तो इस फिल्म कि कहानी श्वेत कमल राज ने लिखी है, जिसके निर्देशक  सुब्बू  जी है तो निर्माता  राहुल गोयल हैं । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता श्वेत कमल राज और अभिनेत्री सपना गौतम हैं तो नृत्य निर्देशक ऋतु राज हैं।वही इस फिल्म में आइटम नंबर पर ग्लोरी ने अपने डांस से जलवा बिखेरा है। बताते चलें कि फिल्म के सभी गानों को आलोक कुमार,मोहन राठौड़ ,इंदु सोनाली,प्रियंका सिंह, एवं हिमांशु ने अपनी आवाज़ से सजाया है।म्यूजिक राज कुमार जी ने दिया है। यह फ़िल्म you tube पे रिलीस हुआ है TS Bhojpuri music कंपनी से। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है।

संवाददाता- शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गया में श्री माधव रुद्राणी सेवा धाम का हुआ शुभारंभ


संवाददाता राजेश मिश्रा


मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गया में श्री माधव रुद्राणी सेवा धाम का किया गया प्रारंभ बताते चलें कि गया जिले के अशोक बिहार कॉलोनी स्थित श्री माधव रुदानी सेवा धाम संस्थान का गया शहर में अवलोकन हुआ श्री माधव रुद्राणी सेवा संस्थान के संचालक शिव शंकर प्रियदर्शी का कहना है कि यह संस्था गरीब वह लाचार बुजुर्ग के लिए यह संस्थान खोला गया है इसमें मुख्य रूप से गरीब वाला चार लोगों को निशुल्क में यहां रहने की सुविधा कराई जाएगी उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा हमारे पिता श्री माधव लाल पाठक से मिला मैं आज लोगों को देखता हूं तो तरस आता है कि आज के बाल बच्चे कैसे हैं कि अपने माता पिता को बुजुर्ग होने पर अकेला छोड़ देते हैं और अपने और बाल बच्चों के साथ मग्न रहते हैं मैं ऐसे समाज को कहना चाहता हूं कि जिस तरह से आज समाज में त्रुटियां रखी हुई है उसे हम लोगों को मिलकर के दूर करना है इस उपलक्ष में गया शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पिता के पुण्यतिथि पर श्री शिव शंकर प्रियदर्शी ने गरीब व लाचार लोगों को बीच कराया भोजन और यह संदेश दिया कि जिस किसी को भी मदद की आवश्यकता हो हम हमसे जरूर संपर्क करें

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top