गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के बजरकर पंचायत के वर्तमान मुखिया गायत्री देवी से खास वार्तालाप।
संवाददाता राजेश मिश्रा
गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के बजरकर पंचायत के वर्तमान मुखिया गायत्री देवी के प्रतिनिधि ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तहत जितना भी कार्य आया हम उस कार्य को बखूबी से निभाए हैं।जहाँ पे चलने के लिए गली नही था नाली का पानी भरा रहता था।उस जगह पे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नली गली, नल जल का लाभ दिलाये। मनरेगा के तहत जितने भी कार्य आया उस कार्य को बखूबी से निभाया।तालाब, पैन, कुप (कुआँ) का सौंदर्यीकरण किया। कई तरह के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधा को लगवाएं।मुख्यमंत्री के तहत गरीब लोगों के लिए आवास योजना आया।उसका लाभ दिलाये। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण।
मनरेगा के तहत बाहर से आए हुए गांव के कई लोगों को रोजगार दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुखिया के तहत जितने भी फंड है सारे लोगों को लाभ दिलाने का काम किया जबकि वही नल जल योजना को पीएचडी को सौंपने के बाद आज उसकी स्थिति जर्जर बनी हुई है जिससे कई जनता लोग नारूस्ट भी है। यह सरकार की दोहरी नीति से ही जनता लोगों का त्राहिमां हो जाती है जिसका जनता लोग विरोध करना शुरू कर देता है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगर जनता को हम काम किए हैं तो जनता इस बार अगर सहयोग करती है तो जितना भी अधूरा पड़ा हुआ काम है सारे लोगों का पूरा कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ वार्ड मे नली गली एवम कई ऐसे काम अधूरा पड़ा है फिर भी जनता पर विश्वास है इस बार के चुनाव भी हमारी जीत पक्की है।


0 comments: